आईआईएम उदयपुर की ग्राफिटो आर्ट एक्सिबिशन

10402469_397274577096456_2300933989024867135_nआईआईएम.यू में 27 नवंबर से शुरू हुई चित्रकला प्रदर्शनी श्ग्राफिटोश् का आज समापन हुआ। प्रदर्शनी मंं कई प्रतिभागियों ने अपनी कला का नुमायना प्रस्तुत किया और कुल 42 चित्रों को इसमें प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शित चित्रों में स्केचिंगए चारकोलए ऐक्रेलिकए वाटर एवं ऑइल पेंटिंगए कैलीग्राफी और बुक स्कल्पचर विधियों का प्रयोग किया गया था। संस्थान की सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में पेशेवर चित्रकार अदिति बाबेल एवं ईना परिहार के साथ विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जिनमें सब्यसाची दरीपाए रिचा कौशलए सन्नी राजए मेघना जी डीए राहुल पतेलियाए सरिता अग्रवाल एवं जोएल ज़ेवियर की कृतियों को अत्यंत सराहना प्राप्त हुई।

10806401_397275310429716_3716485274687424597_n

10696356_397274407096473_3753553001198874201_nग्राफिटो के माध्यम एवं विद्यार्थियों और संस्थान प्रशासन के सहयोग से कलाकारों को एक मंच प्राप्त हुआ जिससे ना केवल पेशेवर चित्रकारों बल्कि शौकियाना कलाकारों को भी अपने हुनर को आगे बढाने की अभिप्रेरणा प्राप्त हुई। समापन में इस प्रदर्शनी की सफलता को देखते हुए विद्यार्थियों ने भविष्य में ऐसे आयोजन और बड़े रूप में आयोजित करने का वादा किया।

अंजुमन के सदर सेक्रेटरी सहित कार्यकारणी ने ली शपथ

IMG-20141201-WA0011उदयपुर । अंजुमन तालीमुल इस्लाम की नयी कार्यकारणी व् कमिटी मेम्बर्स को सोमवार को साधारण शपथ समारोह के दौरान शपथ दिलाई गयी |
हाल ही में हुए अंजुमन तालीमुल इस्लाम कार्यकारणी के चुनाव के बाद सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमे नवनियुक्त सदर, सेकेट्री व कमेटी मेम्बर्स को चुनाव कन्वीनर एडवोकेट कमर हुसैन ने कुरआन की तिलावत के बाद शपथ दिलाई। जिसमें मौलाना शरफुदीन नूरी व मौलाना जुलकरनैन ने कुरआन की तिलावत की। सदर मोहम्मद खलील सेकेट्री मोहम्मद रिजवान, नायब सदर मुनव्वर अशरफ, जोईन्ट सेकेट्री वकार अहमद शेख, मेम्बर हाजी जंगदाद खान, जहीरूद्धीन सक्का, सैयद मुर्तजा हुसैन नजर, मोहम्मद मोहसीन सिद्दकी, अकीलुद्दीन आदि ने अल्लाह के रसूल को हाजिर नाजिर रखते हुए ईमानदारी से कौम की खिदमत करने की शपथ ली।
इस साधारण शपथ समारोह में पूर्व सदर शराफत खान एवं सेकेट्री फारूक हुसैन ने नवनियुक्त सदर सेकेट्री को चार्ज सुपुर्द किया एवं मुबारकबाद दी। उसके तुरन्त बाद कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें जश्ने ईदमीलादुन्नबी की तैयारियों के बारे में बातचीत कर जश्न का बजट पास किया। जिसके बाद उदयपुर के सभी औलमाएं किराम की मीटिंग भी सम्पन्न हुई। जश्ने ईदमीलादुन्नबी के अवसर पर 7 दिसम्बर एतवार को सुबह 10 बजे जनरल हाउस की मीटिंग भी रखी गई है।

फिर एक मासूम को छोड़ गए लावारिस

उदयपुर । कहने को भले ही हम बेटी बचाओ के नाम पर रैलियां निकाल लें, जागरूकता का दावा कर लें लेकिन आज भी स्थिति यथावत ही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है सोमवार सुबह एक निजी लैब में छोड़ी गई तीन माह की अबोध बालिका जिसको उसके अपने ही लावारिस छोड़ कर चले गए जो बाद में महेशर्शर्म में पहुचाई गयी।
अम्बामाता थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि न्यू अहिंसापुरी स्थित अरावली लेबोरेट्री के स्टाफ ने सूचना दी कि तीन माह की बच्ची को कोई लेबोरेट्री के बाहर छोड़ गया है। सूचना पर थाने से जाब्ता पहुंचा। आंचलिया बच्ची को लेकर एमबी चिकित्सालय के बाल चिकित्सा वार्ड पहुंचे जहां उसकी स्वस्थता की जाँच की गयी। उधर महेशाश्रम के निदेशक देवेन्द्र अग्रवाल भी मौके पर पहुंंच गए । बच्ची को अस्पताल पहुंचा कर जाँच करवाई गयी देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया की जाँच के बाद बच्ची स्वस्थ पायी गयी जिसको महेशाश्रम के सुपुर्द की गयी है | इधर अंबामाता पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पीसीसी कार्यकारिणी में उदयपुर जिले को पूरा प्रतिनिधित्व

sachin pilotउदयपुर | दो दिन पहले भांग की गयी गयी राज्य कांग्रेस कमेटी आज नयी गठित कर घोषित की जिसमे उदयपुर को भी पूरा प्रतिनिधित्व दिया गया है | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आज घोषित की गई प्रदेा कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी में पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा को उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, पूर्व संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, इंटक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली को महासचिव बनाया गया है | खबर आते है उदयपुर के कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया।
देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, जिला प्रमुख मधु मेहता, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, नगर निगम पूर्व प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, शहर महामंत्री दिनेश दवे, देहात प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली,सहित जिले के सभी कांग्रेसी नेताओं ने उदयपुर को प्रतिनिधित्व देने पर प्रदेश कांग्रेस सचिन पायलट व पूर्व महामंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि उदयपुर जिले को पूर्ण प्रतिनिधित्व देने से जिले में कांग्रेस मजबूत होगी व युवाओं में नये जोश का संचार होगा।

संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता में अधिकारियों ने दिखाया दम ख़म

IMG-20141129-WA0004

उदयपुर | राजस्थान राज्य अन्तर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2014-15 का शुभारंभ महाराणा भूपाल स्टेडियम, गाँधी ग्राउण्ड, उदयपुर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर कला केन्द्र के महानिदेशक श्री उमराव सालोदिया ने सभी संभागों से आए खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाए तथा छोटे-बड़े का भेद नहीं रखा जाए और पूर्ण जोश के साथ सभी खिलाड़ी अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों को शपथ दिलाते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की।
इस अवसर पर महानिदेशक श्री सालोदिया, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर छोगाराम देवासी, मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे सहित अन्य अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया।
जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर तथा जोधपुर संभाग के खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस अवसर पर टेबल टेनिस, टेनिस, कबड्डी, क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, बेंडमिंटन खेलों की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थानों पर तीन दिवस तक आयोजित की जाएगी।

29-11-14-2

सूचना केंद्र में पासपोर्ट शिविर का शुभारम्भ

IMG-20141129-WA0001
उदयपुर | सूचना केंद्र में दो दिवसीय पारपोर्ट शिविर का शुभारम्भ शनिवार को सांसद अर्जुन मीणा द्वारा किया गया | दो दिवसीय इस शिविर में ३०० पासपोर्ट आवेदन कर्ताओं के कागजातों की जाँच की जायेगी | १५० की शनिवार को और १५० आवेदन कर्ताओं के कागजातों की जांच रविवार को की जायेगी इसके लिए ३०० आवेदन कर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन पहले ही करवा लिया है | जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था वह आवेदन करता भी शिविर में सुबह से जमे हुए रहे जिन्हे बाद में निराशा के साथ लोटना पड़ा |
आज सुबह से सूचना केंद्र में पारस्पोर्ट आवेदन कर्ताओं की भीड़ लगी हुई है | आज से शुरू हुए दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा शिविर में आज शाम तक १५० आवेदन कर्ताओं के कागजातों की जाँच की जायेगी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि शिविर में उन्हीं अभ्यर्थियों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर लिया है और जिन्हें उदयपुर के लिए आँनलाइन अपॉइंटमेंट भी दिया जा चुका है।
IMG-20141129-WA0002

पासपोर्ट शिविर का शुभांरभ आज सुबह उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के मुख्यातिथ्य में हुआ। श्री मीणा ने उदयपुर जोन के लिए इस पासपोर्ट कैम्प को एक सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न विद्यार्थी, हजयात्री एवं खाड़ी देशो में कार्य करने हेतु जाने वाले कुशल नागरिकों को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है, इसके लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के कैम्प लगाकर पासपोर्ट प्रक्रिया को पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद मीणा ने इस अवसर पर आश्वस्त किया कि पासपोर्ट की अधिकता को देखते हुए उदयपुर संभाग के लिए पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित किया जाये इसके लिए वे प्रयासरत है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जेफ ने अतिथियों एवं आमजन को पासपोर्ट शिविर की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर इंडियन फोरेन सर्विस की दीप्ति जारवाल, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
रविवार को भी भी बनेंगे पासपोर्ट :
जेफ ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में रविवार को उन्हीं अभ्यर्थियों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे जिन्होंने 26 नवम्बर को ऑनलाईन आवेदन कर लिया है और जिन्हें उदयपुर के लिए ऑनलाईन अपोईंटमेंट भी दिया जा चुका है। उन्होंने अन्य अभ्यर्थियों को यहां नहीं आने का आग्रह किया है। यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग की सुविधा लवकुश इंडोर स्टेडियम के सामने स्थित मैदान पर की गई है।
कई लोग बेरंग लोटे : जानकारी के अभाव में पासपोर्ट का आवेदन लेकर कई आवेदनकर्ता सुबह ७ बजे से ही आना शुरू हो गए थे ये वह लोग थे जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था | उनका कहना था की हमे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी नहीं है, हम तो बस शिविर की जानकारी सुन कर यहाँ पहुंचे है | यही नहीं कई आवेदन करता उदयपुर के आसपास के शहरों नाथद्वारा, राजसमन्द, डूंगरपुर, खेरवाड़ा क्षेत्र के लोग भी थे जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं था | बाद में पासपोर्ट अधिकारियों ने साफ़ किया की यहाँ पर उन्ही १५० लोगों के कागजातों की जांच की जायेगी जिनका २३ नवम्बर को रजिस्ट्रेशन हुआ है और कल उन १५० आवेदन कर्ताओं के कागजातों की जांच की जायेगी जिन्होंने २६ नवम्बर को रजिस्ट्रेशन करवा लिया है | उल्लेखनीय है की उदयपुर केम्प के लिए २३ और २६ नवम्बर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए खोला गया था जो महज एक से डेड मिनिट में रजिस्ट्रेशन पुरे हो गए |
एजेंटों ने भी रखा धोखे में : सूचना केंद्र पहुंचे कई लोगों ने बताया की उन्हें एजेंटों ने भी धोखे में रखा और रजिस्ट्रेशन के रुपये पहले ही लेलिये जबकि उनका नंबर ही नहीं आया है | जब की पासपोर्ट कार्यालय के तरफ से पूरी पारदर्शिता निभाई गयी है, कि जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है वही यहाँ रुकेगा उन्ही के कागजों की जांच की जायेगी इसमे एजेंटों का कोई रोल नहीं है |

एमएमपीएस में हिन्दी कार्यशाला

PHoto-1
उदयपुर। मधुबन एज्यूकेशनल बुक्स और महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को किया गया। इस कार्यशाला में 30 स्कूलों के 75 अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार जैन मॉडर्न स्कूल, दिल्ली ने किया। जिन्होंने भाषा कौशल के सात सूत्र, हिन्दी लेखन हेतु आवश्यक वैज्ञानिक तकनीक, भाषा में आई.सी.टी. के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए हिन्दी शिक्षण में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

लाठीचार्ज और छात्र संघ चुनाव रद्द करने के विरोध में एएबीवीपी का विरोध

IMG-20141129-WA0009
उदयपुर | छात्र संघ चुनावों को रद्द करने के फैसले के विरोध में जयपूर में विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्च करने को लेकर शनिवार को जिला कलेक्ट्री पर एबीवीपी के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है |
गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव निरस्त के हाईकोर्ट के आदेश के बाद जयपुर में छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया | उसी के विरोध में आज यहां जिला कलेक्ट्री पर एबीवीपी के छात्रों में प्रदर्शन किया और छात्र नेताओं ने कहा की छात्रों पर पुलिस द्वारा हमला किया गया है | और पुलिस महानिदेशक द्वारा हलफमाने में जो बाते कही गयी वह निराधार है | यदि पुलिस कमिशनर अपना हलफनामा वापस नहीं लेते तब तक एबीवीपी के छात्र प्रदर्शन करते रहेंगे साथ ही चुनाव रद्द होने से जो हज़ारों छात्र नेताओं के साथ अन्याय हुआ है उसका भी विरोध जारी रहेगा | साथ ही छात्र नेताओं ने जयपुर में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है |

एंजल गुरू सेवा संस्थान द्वारा दो दिवसिय निःशुल्क चिकित्सा शिविर शनिवार से

20141128_140945उदयपुर | एंजल गुरू सेवा संस्थान द्वारा आर.के. मॉल पंचवटी मे दो दिवसिय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। इस शिविर मे मुम्बई के प्रख्यात न्यूरोथेपिस्ट डॉ प्रशांत शैंडगे विभिन्न प्रकार की बीमारियो जैसे अस्थमा, गठिया, सर्वाईकल, स्लीपडीस्क, पारकीनसन, थाईराइड,रक्तचाप, मंगोल, सीपी चाईल्ड, माईग्रेन एवं महिलाओं संबंधी बीमारियों की जांच एव उपचार करेंगे। इस शिविर मे अधिकाधिक रोगी निःशुल्क उपचार का लाभ ले सकेेगें।

जयपुर की पहली महिला ऑटो चालक हिम्मतवाली हेमलता

hemlataRPJHONL0022811201411Z32Z00 AMहिम्मतवाली हेमलता…। जयपुर की पहली महिला ऑटो चालक हेमलता के लिए के लिए यह कहना गलत नहीं होगा। पहले पति का साथ छूटा और बाद में ससुराल वाले ताने मारने लगे ।

इन सबके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और बच्चे की परवरिश के लिए ऑटो चलाने जैसा जोखिम भरा काम करने से भी पीछे नहीं हटी। एक संस्था के सहयोग से उसने वाहन चलाना सीखा और फिर राजधानी में ऑटो चलाने लगी।

आज हेमलता की दिनचर्या ऑटो से अपने बच्चे को स्कूल पहुंचाने के साथ शुरू होती है और देर शाम तक वह यात्रियों को अपने मुकाम तक पहुंचाने में लगी रहती है। दिनभर भागदौड़ से अपनी दो वक़्त की रोटी जुगाड़ कर रही हेमलता अपने बच्चे की परवरिश की खातिर अपने सारे दुख भूला चुकी है।

अचानक फूट पड़ा दर्द
संवाददाता से बातचीत करते वक्त उसका दर्द अचानक ही फूट पड़ा। वह कहती है, दुनिया बदल रही है लेकिन महिलाओं को लेकर आज भी वही पुरानी सोच है। खुद तो वह ( पति ) तीन हजार रूपए कमाता और मेने खुद नौकरी करने को कहा तो आरोप लगाने लगा।

कभी मैं भूखी रही तो कभी बच्चा। जब कोई चारा नहीं बचा तो अलग हो गए। अब जिंदगी बेहतर लगती है। खुद कमाती हूं। बच्चे को पाल रही हूं और अच्छे स्कूल में पढ़ा रही हूं।

पहले शौक में बाइक चलाती थी और अब जिंदगी के लिए ऑटो। इसके लिए पहले कार चालक की नौकरी की। फिर माता-पिता के सहयोग से 30 हजार रूपए देकर लोन पर ऑटो खरीदा।

तोड़ा ऑटो और करवाया चालान
ऑटो में बैठने वाली सवारियां तो उत्साहवर्घन करती हैं लेकिन साथ के ऑटो चालक पता नहीं क्यों द्वेष्ा रखते हैं। अभी छह माह पुराने ऑटो को ही कई बार क्षति पहुंचा चुके हैं। ऑटो चलाना शुरू किया था तो पता नहीं था कि ऑटो कहां खड़ा करें ।

स्टैंड पर ले गई तो ऑटो चालकों ने पहले भगा दिया और बाद में पुलिस को बुलाकर चालान कटा दिया। हालांकि यातायात पुलिस बहुत सहयोग करती है। –