बैंककर्मियों की हड़ताल – दसवें वेतन आयोग को लेकर प्रदर्शन

उदयपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर शहर के सभी सरकारी बैकों की शाखाएं व कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रहे। देशव्यापी हड़ताल के तहत सुबह नौ बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी बैंक तिराहे पर एकत्र हुए और वहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। भारतीय बैंक संघ व केन्द्र सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए आक्रोश जाताया। प्रदर्शन के बाद बैंक तिराहे पर सभा का आयोजन हुआ। बैंकों में हड़ताल के चलते व्यापारियों को परेशनियों का सामना करना पड़ा। अनुमान के अनुसार बैंक बंद रहने से करीब तीन करोड़ रुपए के चेक अटक गए।
इससे पूर्व मंगलवार को भोजनावकाश के बाद भ्ज्ञी बैंककर्मियों ने बैंक तिराहे पर प्रदर्शन किया था। बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी वेतन समझौते में अनावश्यक विलम्ब के लिए भारतीय बैंक संघ व केन्द्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोशित थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व डीके जैन, ओपी मूथा, जीएल जोशी, बीएल अग्रवाल, रमन सूद आदि ने किया। प्रदर्शन के बाद हुई सभा को सम्बोधित करते हुए यूनाइटेड फोरम के संयोजक डीके जैन ने कहा कि बैंककर्मियों का दसवां वेतन समझौता 1 नवम्बर, 2012 से लागू होना है, लेकिन भारतीय बैंक संघ व केन्द्र सरकार की हठधर्मिता की वजह से कई वार्ताओं के दौर होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

वार्ड 3 से निर्विरोध आएगा प्रत्याशी?

वार्ड 3 से कांग्रेस व वार्ड 6 से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पेंडिंग
उदयपुर। नामांकन की संवीक्षा के दौरान वार्ड 3 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत श्रीमाली एवं वार्ड 6 से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जावरिया के नामांकन आपराधिक मामलों के चलते संदेह के घेरे में आ गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी छोगाराम देवासी ने फिलहाल दोनों के नामांकन पेंडिंग रखे हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों प्रत्याशियों के अधिवक्ता पैरवी कर रहे थे।
वार्ड 3 में अगर श्रीमाली का नामांकन रद्द होता है तो यहां से भाजपा प्रत्याशी केसरसिंह सिसोदिया का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 6 से यदि कमलेश जावरिया का नामांकन रद्द होता है तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी मोहसिन का मुकाबला निर्दलीय मोहम्मद फारूख एवं सुनील राठौड़ से होगा।

उदयपुर नगर निगम चुनाव के लिए 222 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

पार्षद प्रत्याशी ढोल नगाडे व नारेबाजी करते समर्थकों के साथ पहुंचे जिला कलेक्ट्री
IMG-20141111-WA0009
उदयपुर । निकाय चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन, कडकडाती धूप और रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे के बाहर प्रत्याशियों की लगी लम्बी लाइन मानों किसी राशन की दुकान के बाहर लगी लाइनों का आभास करा रही थी। नामांकन के आखरी दिन मंगलवार पर पार्षद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से जिला कलेक्ट्री सुबह से शाम तक आबाद रही दिन में १० से ४ बजे तक कलेक्ट्री के बाहर का रोड पार्षद प्रत्याशियों से जाम रहा। मंगलवार को आखरी दिन तक 55 वार्डों के लिए 222 प्रत्याशियों ने 329 फार्म दाखिल किये
जिला कलेक्ट्री पर नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन भरने के आखरी दिन पार्षद प्रत्याशी सुबह 10 बजे बाद से ही शुभ मुहूर्त में ढोल नगाडों बाजे गाजों के साथ नारबाजी करते अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्री आ पहुुंचे। पंडितों के अनुसार 11 से 12 बजे तक शुभ मुहूर्त होने के कारण पसीने से लथपथ, फूलमालाएं पहनेे प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्री पहुंचे, जहां उन्हें उनके वार्ड के रिटर्निंग अधिकारी के यहां लाइन में लगना पडा।
दोनों पार्टियों द्वारा युवाओं को अच्छी भागीदारी देने के कारण भी कलेक्ट्री में युवाओं की खासी संख्या रही। महिला प्रत्याशियों के साथ खासी संख्या में उनके समर्थक उम$डे तो कुछ प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्री तक पांच समर्थक भी नहीं पहुंचे। प्रत्याशियों ने कलेक्ट्री पहुंचकर वहां ख$डे नेताओं के चरण छू कर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान महापौर रजनी डांगी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडि$या, कमल मित्र मंडल, दिलीप सुखाडि$या, केके शर्मा, उपमहापौर महेन्द्रसिंह शेखावत, रवीन्द्र श्रीमाली, विजय प्रकाश विप्लवी सहित कई नेता मौजूद रहे।
IMG-20141111-WA0010
मंगलवार को १८८ पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। चुनाव अधिकारी के अनुसार आज तक ५५ वार्डों के लिए २२२ प्रत्याशियों ने नामांकन भरे है। आज नामांकन दाखिल करने वालों में वार्ड नं.१ महेन्द्र कुमावत (निर्दलीय), अतुल चण्डालिया (भाजपा), हर्षवर्धन ङ्क्षसह (कांग्रेस), वार्ड २ रमेश चंदेल (भाजपा), सुनिल नकवाल (कांग्रेस) किशन मेघवाल (निर्दलीय), खुबीलाल पहाडिया (निर्दली) वार्ड ३ केसर ङ्क्षसह सिसोदिया (भाजपा) प्रशान्त श्रीमाली (कांग्रेस), वार्ड ४ चन्द्र ङ्क्षसह कोङ्गारी (भाजपा), अजय पोरवाल (निर्दलीय), अब्बास अली भालमवाला (कांग्रेस), मदन लाल हरिजन (निर्दलीय), वार्ड ५ गणपत लाल सोनी भाजपा, प्रदीप सेन (कांग्रेस), यशवन्त वैष्णव (निर्दलीय), योगेश धाबाई (निर्दलीय) अशोक सोनी (निर्दलीय), वार्ड ६ कमलेश जावरिया (भाजपा), मोहसीन खान (कांग्रेस), मो.प*ारूख (निर्दलीय) वार्ड ७ कमला मीणा (कांग्रेस), बाबु लाल कटारा (भाजपा), वार्ड ८ सरिता शर्मा (कांग्रेस), चांदनी गौड (भाजपा, नूर बानो निर्दलीय, आभा आमेटा (निर्दलीय), डालीबाई (निर्दलीय), वार्ड ९ रेखा पालीवाल (भाजपा), सुमनलता (कांग्रेस), कांता पालीवाल (निर्दलीय), वार्ड १० दामोदार दिवाकर निर्दलीय, गीता देवी पालीवाल (निर्दलीय), देवेन्द्र जावलिया भाजपा, राजेश वैष्णव (निर्दलीय), पंकज पालीवाल (कांग्रेस), वार्ड ११ सुनिल सनाढय (कांग्रेस), विजय मेहता (निर्दलीय), पंकज कुमार भण्डारी भाजपा, भरत रामानुज (निर्दलीय), वार्ड १२ राधा सालवी (भाजपा), आरती वसीटा (भाजपा बागी), विमला सालवी (कांग्रेस), रमा जेसवार (निर्दलीय), वार्ड १३ रेखा कुंवर चौहान (भाजपा), पूनम कंवर राङ्गौड (कांग्रेस),वार्ड १४ मो.कलीम (कांग्रेस), मो.खलील (भाजपा),राशीद मोहम्मद (एनसीपी), वार्ड १५ राजेश वैरागी (भाजपा) वार्ड १६ संदीप वागडी (भाजपा) कस्तूर चंद सिंगारिया (निर्दलीय), चन्द्र प्रकाश सालवी (कांग्रेस) जगदीश मेघवाल (कांग्रेस), वार्ड १७ मनोहर लाल गुर्जर (कांग्रेस),जगदीश सुहालका (भाजपा), वार्ड १८ चंदनपुरी गोस्वामी (कांग्रेस) विजय प्रजापत (भाजपा), वार्ड १९ गिरीश कुमार वैष्णव (निर्दलीय), भंवर लाल जैन (निर्दलीय), महेश द्विवेदी (भाजपा) वार्ड २० आसीप* मोहम्मद (निर्दलीय), शंभु ङ्क्षसह देवडा (निर्दलीय) सुरेश ङ्क्षसह (भाजपा), शाहीद हुसैन (कांग्रेस), वार्ड २१ मीरा कुमारी मीणा (भाजपा), प्रतापी बाई (कांग्रेस) वार्ड २२ शंभू लाल जैन (भाजपा), नंद लाल (कांग्रेस), वार्ड २३ मांगी लाल सालवी (निर्दलीय), सत्यनाराण मोची (भाजपा), लक्ष्मी नारायण मेघवाल (कांग्रेस) विमलेश छापरवाल (निर्दलीय),वार्ड २४ कामिनी (कांग्रेस), आशा (निर्दलीय), सीमा साहू (भाजपा) वार्ड २५ गजेश शर्मा (भाजपा), बाबु लाल खारोल (निर्दलीय), चांद मल साहू (निर्दलीय), भगवती लाल तेली (कांग्रेस) वार्ड २६ दिनेश राव (निर्दलीय), ललित मेनारिया (कांग्रेस), किशन कंडारा (निर्दलीय) लोकेश नागदा (निर्दलीय),
वार्ड २८ सुनिता पालीवाल (भाजपा) अनिता गौड (कांग्रेस) वार्ड २९ आशा बोर्दिया (भाजपा), मीरा (कांग्रेस), वार्ड ३० गोपीचंद माथुर (कांग्रेस), प्रवीण मारवाडी (भाजपा) वार्ड ३१ ज्योति बाजवा (भाजपा), प्रमीला चौधरी (कांग्रेस), वार्ड ३२ विजय राजपाल (कांग्रेस), जगदीश सालवी (निर्दलीय), खानचंद मंगवानी (भाजपा), वार्ड ३३ वेणीराम सालवी (भाजपा), विक्रम खटीक (कांग्रेस), अशोक कुमार (निर्दलीय), राजीव शर्मा (निर्दलीय), दीपक शर्मा (निर्दलीय) दीपक गांधी (निर्दलीय), विनोद (निर्दलीय) वार्ड ३४ हंसा माली (भाजपा), मुकेश गुर्जर (कांग्रेस), वार्ड ३५ हर्षित नागदा (निर्दलीय) गोपाल मुंदडा (निर्दलीय), जगत नागदा (भाजपा), वार्ड ३६ ताहीर खान (निर्दलीय), शोएब हुसैन (कांग्रेस), ओम प्रकाश चित्तौ$डा (निर्दलीय), वार्ड ३७ नाना लाल वया (भाजपा), एन के जैकप (निर्दलीय), सूर्य प्रकाश (कांग्रेस),रमेश दोशी (निर्दलीय), नोहर लाल पालीवाल (निर्दलीय), वार्ड ३८ शकीला बानू (निर्दलीय), हेमा भावसार (भाजपा), शाहीना छीपा (कांग्रेस), रमा वैष्णव (निर्दलीय), राबिया बी मुल्तानी (निर्दलीय), रजिया बानो (निर्दलीय), वार्ड ३९ लोकेश चौधरी (कांग्रेस), दीपक चौधरी (निर्दलीय), गब्बर ङ्क्षसह रावत (निर्दलीय), वार्ड ४० राकेश पोरवाल (भाजपा), पूरण मेनारिया (कांग्रेस), हेमराज लौहार (निर्दलीय), वार्ड ४१ विवेक सामर (निर्दलीय), प्रशान्त भण्डारी (कांग्रेस),वार्ड ४२ संत लाल अग्रवाल (निर्दलीय), दिनेश कुमार (कांग्रेस), लोकेश द्विवेदी (भाजपा), वार्ड ४३ चंदा देवी अग्रवाल (कांग्रेस), टीनू जैन (भाजपा), संगीता अरो$डा (कांग्रेस), वार्ड ४४ जय भण्डारी (भाजपा), पारस मल चित्तौ$डा भाजपा), झमक लाल जैन (भाजपा),नजमा मेवाप*रोश (निर्दलीय), रंजन साहू (कांग्रेस), सुशील (निर्दलीय), नारायण लाल माली (निर्दलीय) वार्ड ४५ अनिता पोरवाल (कांग्रेस), रेखा जैन (भाजपा), वार्ड ४६ जुबैदा बैगम (निर्दलीय), साहिबा शेख (निर्दलीय), गरीमा पङ्गान (भाजपा),रेहाना बानू (कांग्रेस), वार्ड ४७ समीना सिद्दिकी (कांग्रेस), रेश्मा सौलंकी (निर्दलीय),रेहाना जर्मनवाला (भाजपा), सिद्दिका (निर्दलीय), रजिया (निर्दलीय), वार्ड ४८ अनिल कुमार माली (निर्दलीय), कपिश भल्ला (निर्दलीय) दिनेश भोई (कांग्रेस), नरेन्द्र टांक (भाजपा),शब्बीर हुसैन (निर्दलीय) वार्ड ४९ बाबू लाल माली (निर्दलीय), सिद्घार्थ शर्मा (भाजपा), जावैद खान (निर्दलीय), हर्षद बानू (निर्दलीय), शाहीद खान (निर्दलीय), राकेश जोशी (कांग्रेस), मोहम्मद इम्तियाज (निर्दलीय), वार्ड ५० पूनम खोखर (निर्दलीय), सपना पूर्बिया (भाजपा),दूर्गा नवल (कांग्रेस), वार्ड ५१ नमिता टांक (भाजपा), पूर्णिमा सुहालका (कांग्रेस), वार्ड ५२ शोभा मेहता (भाजपा), चन्द्र कला सोनी (कांग्रेस), कैलाशी देवी (निर्दलीय), वार्ड ५३ लाला राम गमेती (निर्दलीय), लक्ष्मण गमेती (भाजपा), सुरेश मीणा (कांग्रेस) भंवर गमेती (निर्दलीय), वार्ड ५४ कुसुम कुमावत (कांग्रेस), मंदाकिनी धाबाई (भाजपा), वार्ड ५५ भगवान खारोल (भाजपा), अजीत ङ्क्षसह (कांग्रेस), अरूण टांक (निर्दलीय) उम्मीदवार हे।
IMG-20141111-WA0011

पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा

RPJHEDT027111120141Z56Z14 PMउदयपुर। कैलाशपुरी में बाघेला तालाब के निकट सोमवार शाम पेट्रोल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद काफी देर तक पेट्रोल रिसता रहा। पुलिस ने आग लगने की आशंका के चलते क्षेत्र की बिजली बंद करवा दी और यातायात रोक दिया। मौके पर बचाव दल व दमकल वाहन भी मंगवा लिया। देर रात तक टैंकर को हटाने के प्रयास जारी थे।

पुलिस ने बताया कि डूंगरपुर के सैय्या ऑटोमोबाइल का टैंकर अजमेर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो से पेट्रोल भरकर डूंगरपुर जा रहा था। बाघेला तालाब के निकट अचानक अनियंत्रित होने से टैंकर गड्डे में जाकर पलट गया। क्षेत्रवासियों ने मौके पर पहुुंचकर चालक को बाहर निकाला तथा एंबुलेंस से उदयपुर एमबी चिकित्सालय पहुंचाया।

टैंकर पलटने के बाद आग लगने की आशंका के चलते नाथद्वारा व उदयपुर से आने वाले वाहनों को काफी दूरी पर रोक दिया गया। इसके चलते रात तक वाहनों की कतारें लग गई। जाम लगने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

राजसमंद में निवस्त्र की गई महिला ने बयां की दर्दनाक दास्तां

rajsamandRPJHONL004111120148Z12Z29 AMराजसमंद/चारभुजा। मैं शनिवार की दोपहर अपनी झोंपड़ी में बैठी थी। बाहर बस्ती और आसपास की ढाणियों के लोगों का जमावड़ा लगा था।

शोर-शराबा, आरोप, सबक सिखाने की बातें चल रही थीं। अचानक कुछ लोग ऊपर आ गए। मुझे कहा, तू हत्यारी है। वरदी सिंह को तूने मारा है। इतना कहते ही उन्होंने मेरे पैर पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया। सीढियों से खींचकर ले गए।
मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, चिल्लाई, रोई पर वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। मेरे पति को पीटा, बेटे को छत से नीचे फेंक दिया। चौपाल में ले जाकर खड़ा किया। पूरी जमात जमी थी। तमाशबीन उत्सुक थे मेरी इज्जत को तार-तार होते देखने के लिए।

वहां हंसी-ठिठोली हो रही थी। कैंची, कालिख और गधे का इंतजाम पहले से किया हुआ था। उन्होंने मेरे बाल काटे, फिर बदन से सारे कपड़े उतारे। वे हंसते जा रहे थे, मैं शर्म से मरती जा रही थी।

मुझे गधे पर बैठा दिया, कालिख पोत दी। मेरी आंखों से बहते आंसुओं को कालिख छिपा गई। मेरी आवाज भीड़ के कोलाहल में दब गई। थोड़ी देर बाद मैं खामोश हो गई।

बस्ती-सड़क पर घुमाया
प हले गांव के चौराहे पर, फिर वहां से पूरी बस्ती में होते हुए मुख्य सड़क पर आ गए। चारों तरफ पुरूष ही पुरूष। महिलाएं कुछ बोली ही नहीं। करीब ढाई किमी दूर थुरावड़ बस स्टैण्ड तक ले गए। वहां एक घण्टे तक रोके रखा। मुझे कह रहे थे, सच बताऊं।

पर मुझे नहीं पता, वे कौनसा सच जानना चाह रहे थे। मुझे कुछ पता हो तो बताऊं। मैं कुछ नहीं जानती। गिड़गिड़ाने, रोने के बावजूद उन पर कोई असर नहीं हुआ। भीड़ अपने उन्माद में थी।

मुझे फिर बस्ती की ओर ले जाया जा रहा था। लगभग पांच घण्टे हो चुके थे। घर से कुछ दूरी पहले ही पुलिस की कोई गाड़ी आई। लोगों को खबर हो गई। मुझे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मुझे कपड़े ओढ़ाए। फिर सीधे थाने ले गए।

महिला को न्यूड कर घुमाने के मामले में 26 को भेजा जेल

rpjhonl031101120145Z36Z52 PMराजस्थान के राजसमंद जिले के एक गांव में महिला को निर्वस्त्र करने एवं बाल काटकर घुमाने के मामले में अदालत ने सोमवार को 26 आरोपियों को जेल भेज दिया तथा चार को पुलिस हिरासत में में सौंपने के आदेश दिए।

राजसमंद पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड के अनुसार जिले केथुरावड गांव में गत शनिवार को जातीय पंचायत के लोगों के महिला को निर्वस्त्र करने, बाल काटकर गधे पर बैठाकर घुमाने के आरोप में पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि कार्यवाही का विरोध करने पर अन्य नौ लोगों को भी गिरफ्तार कि या गया। गिरफ्तार लोगों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप शर्मा के समक्ष पेश किया गया जहां 26 लोगों को जेल भेज दिया जबकि चार लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में सौंपा।

उन्होंने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई और फिलहाल गांव में शांति हैं। जिला कलक्टर के सी वर्मा ने बताया कि मामले में पीडिता की बात सुनने एवं उसे पूरी मदद करने के लिए महिला अधिकारी का भी सहारा लिया जा रहा हैं।

उल्लेखनीय है कि पीडित महिला पर पिछले दो नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में वरदी सिंह की मौत का आरोप लगाया गया था और गत आठ नवम्बर को गांव में उसकी शोक सभा के बाद इन लोगों ने इस आरोप में महिला को निर्वस्त्र कर दिया और उसके बाल काटकर घुमाया। इसके बाद गत रविवार को महिला ने मामला दर्ज कराया था।

बचपन के ब्याह को युवती ने नकारा

0

briRPJHONL023111120142Z01Z18 AMमल्लाणा गांव निवासी एक युवती ने बचपन में हुए ब्याह को नकारते हुए सोमवार को ससुराल जाने से इंकार कर दिया। लड़की का कहना था कि उसका बाल विवाह हुआ था, लेकिन अब वह बालिग हो चुकी है।

बाल विवाह के कारण मिले ससुराल में वह नहीं जाना चाहती। युवती ने रविवार सुबह 5 बजे मोबाइल पर बाल कल्याण समिति की सदस्य सुशीला राठौड को घटना की जानकारी दी।

युवती ने बताया कि ससुराल वाले उसे जबरन ले जाना चाहते हैं। समिति सदस्य की सूचना पर टहला पुलिस मौके पर पहुंची।

समिति सदस्य सुशीला ने बताया कि युवती की शादी बडी बहन के साथ-साथ हुई थी। शादी के समय उसकी उम्र 6 साल की उम्र में उसकी शादी बड़ी बहन के साथ एक ही घर में हुई थी।

वह भी एक बार ससुराल गई थी लेकिन उसके साथ पति व ससुराल वालों ने बुरा बर्ताव किया। इसलिए वह वहां जाना नहीं चाहती। एमए, बीएड कर चुकी यह युवती अभी अलवर में प्राइवेट जॉब कर रही है।

पंचों ने महिला पर लगाया भतीजे की हत्या का आरोप, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

HUSBANDRPJHONL009101120144Z06Z31 AMउदयपुर. कुंभलगढ़ के चारभुजा क्षेत्र की थुरावड़ पंचायत के ठाली का तालाब में शनिवार रात कुछ पंचों ने एक महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसे गांव में घसीटा, इसके बाद उसे निर्वस्त्र व काला मुंह कर गधे पर बैठाया और करीब एक घंटे तक गांव में घुमाते रहे। चालीस साल की इस महिला पर अपने ही भतीजे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ऐसा किया गया। पुलिस ने रविवार दोपहर इस आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला पर जिस युवक की हत्या का आरोप लगाया गया है, उसने 2 नवंबर को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

थानाधिकारी योगेश चौहान के अनुसार, ठाली का तालाब निवासी वरदीसिंह (20) ने 2 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार के लोग पिछले कुछ दिनों से युवक की काकी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। शनिवार को गांव में समाज की पंचायत बुलाई थी। इसमें पंचों ने महिला को भी बुलाया। उस पर भतीजे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गधे पर घुमाने का फरमान सुना दिया।

सैंकड़ों आधार कार्ड कचरे में कैसे पहुंचे ?

RPJHONL001101120149Z06Z07 AMउदयपुर. विधायक (उदयपुर ग्रामीण) फूलसिंह मीणा के गृहक्षेत्र के वांशिदों के नए आधार कार्ड पुरोहितों की मादड़ी क्षेत्र में बगीचे में कचरे के ढेर में पड़े मिले। सैंकड़ों कार्ड कचरे में कैसे पहुंचे, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
वार्ड 31 के पुरोहितों की मादड़ी क्षेत्र के लोगों नेे बताया कि अहम सरकारी दस्तावेज माने जाने वाले आधार कार्ड बनाने के लिए पूर्व में शिविर लगाए गए थे।

इन शिविरों में कार्ड बनाने सम्बन्धी औपचारिकताएं पूरी की गई थीं। इसके बाद कुछ लोगों के कार्ड तो बनकर आ गए लेकिन अनेक लोगों को अब तक कार्डो का इन्तजार है। वंचित लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क किया लेकिन आधार कार्ड नहीं मिले। टेका-बा के देवरे में पानी की नई टंकी के पास रविवार सुबह करीब 150 कार्ड कचरे के ढेर में पड़े मिले। बाग में खेलते बच्चों ने देखा तो कई कार्ड खेल-खेल में फाड़ डाले।
बाद में क्षेत्रवासी प्रभुलाल खटीक, मोहित वारी, हरीश मेघवाल आदि ने बच्चों को हटाया और बचे हुए कार्ड संभालकर राजस्थान पत्रिका कार्यालय पहुंचाए।
पत्रिका व्यू
आ मजन ने घण्टों तक लम्बी कतारों में लगकर आधार कार्ड बनवाए। बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों तक को कई-कई दिन चक्कर काटने पड़े।
दिनभर कतार में लगने के बावजूद अपनी बारी नहीं
आने पर दूसरे दिन फिर शिविर स्थल पर पहंुचकर कतारों में लगना पड़ता। इसके बावजूद अनेक लोगों को अब तक आधार कार्ड नहीं मिले। अब उनके कार्ड कचरे में पड़े मिले तो उन पर क्या बीती होगी? आखिर ऎसी लापरवाही क्यों?

यदि यह कारनामा डाकियों का है तो क्या उन्हें लोगों की परेशानी की जरा भी चिन्ता नहीं हुई? क्या कार्डो की वितरण व्यवस्था पर प्रशासनिक और डाक विभाग के उच्चाधिकारियों का जरा भी नियन्त्रण नहीं है? कार्ड जारी हो जाएं, सैकड़ों कार्ड लम्बे समय तक गायब रहें, न वापस लौटें और न सम्बन्घित व्यक्ति तक पहंुचें,
फिर किसी कचरे के ढेर में 150 कार्ड पड़े मिलें तो क्या समूची व्यवस्था पर ही सवालिया निशान खड़ा नहीं होता? लापरवाही की गम्भीरता और आधार कार्ड जैसे अहम दस्तावेज के मद्देनजर प्रशासन और डाक विभाग को चाहिए कि मामले की पूरी जांच कराए।
दोष्ाी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। ताकि, आइन्दा ऎसी लापरवाही का दोहराव न हो।

मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय बेडमिंटन प्रतियोगिता

IMG-20141109-WA0056मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय बेडमिंटन (पुरूश) टीम ने पष्चिम क्षेत्र अंतर विष्वविद्यालय बेडमिंटन (पुरूश) प्रतियोगिता में उप विजेता होने का गौरव पाया।

राजीव गॉंधी प्रोद्यौगकीय विष्वविद्यालय भोपाल द्वारा 6, नवम्बर 2014 से10 नवम्बर 2014 तक आयोजित पष्चिम क्षेत्र अंतर विष्वविद्यालय बेडमिंटन (पुरूश) प्रतियोगिता 2014-15 में अपना श्रेश्ठ प्रर्दषन जारी रखते हुए कल सांय और आज हुए लीग दौर के पहिले मुकाबले मुकाबले में अमरावती विष्वविद्यालय महाराश्टा को 3-1 तथा दूसरे मुकाबले मुकाबले में डॉ.बी.आर.अम्बेडकर विष्वविद्यालय,औरंगाबाद महाराश्टा को 3-0 हरा लीग दौर के अतिंम मुकाबले में पुणे विष्वविद्यालय पुणे से कड़े संर्घश में 3-1 से हार कर पष्चिम क्षेत्र अंतर विष्वविद्यालय बेडमिंटन (पुरूश) प्रतियोगिता में उप विजेता होने का गौरव पाया।विष्वविद्यालय क्रीड़ा मण्ड़ल प्रभारी डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि गत वशर््ा राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय,कोटा द्वारा आयोजित पष्चिम क्षेत्र अंतर विष्वविद्यालय बेडमिंटन (पुरूश) प्रतियोगिता में भीउप विजेता होने का गौरव पाया था। टीम मेनेजर डॉ.सुरेन्द्र सिंह चौहान व डॉ.हेमन्त पंड़या ने टीम खिलाड़ियों के साथ उप विजेता ट्राफी प्राप्त की।