कुर्बान करने के संदेश के साथ मनाई ईद-उल अदहा

0

Muslim-Children-greet-each-other-after-offering-Eid-Prayer_zpsb4e54e4cउदयपुर । मुस्लिम समुदाय द्वारा देश भर के साथ साथ शहर में ईदुल ज़ुहा हर्षोल्लास और अकीदत के साथ मनाया जारहा है । सुबह 7.15 से ९ बजे तक शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी । नमाज़ के दौरान शहर और देश की खुश हाली की दुआएं मांगी गयी । और कुर्बानी का सवाब अल्लाह से देश में अम्नो अमान की सूरत में मांगा गया । सभी मस्जिदों में ईद की नमाज़ के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी । और फिर घरों में बकरों की कुरबनानी का सिलसिला चला जो दोपहर तक चलता रहा । कई घरों में बकरों की कुर्बानी की गयी और नियमानुसार कुर्बानी के गोश्त को रिश्तेदारों और गरीबों में तकसीम किया गया ।
यहाँ यहाँ हुई ईद की नमाज़ : अंजुमन तालीमुल इस्लाम की सूचना के अनुसार शहर की विभिन्न मजिस्दों में अलग अलग समय पर ईद की नमाज़ अदा की गयी जिसमे सुबह 7.15 बजे : चिल्ले की मस्जिद , कहारवाड़ी, दरखान वाड़ी, हाथीपोल।
सुबह 7.30 बजे : मदीना मस्जिद लोहार कॉलोनी आयड़ ।
सुबह 7.45 बजे : छोटी मस्जिद सवीना ।
सुबह 8 बजे : मस्जिद 80 फीट रोड सज्जननगर, शोएबुल अौलिया मुर्शिद नगर, खारा कुआं, बड़ी मस्जिद सवीना, रजा कॉलोनी मल्लातलाई, हुसैन मस्जिद धोली बावड़ी, छीपा कॉलोनी मल्लातलाई, दीवानशाह कॉलोनी पटेल सर्कल, खांजीपीर, मस्ताना बाबा, आलू फैक्ट्री, सौदागर वाले बाबा खाई कब्रिस्तान मस्जिद।
सुबह 8.15 बजे : मस्जिद आयड़ ईदगाह, सिलावटवाड़ी, गोसिया कॉॅलोनी, हिरणमगरी सेक्टर-5, जहांगीरी मस्जिद वर्मा कॉलोनी, गरीब नवाज कॉलोनी रूपसागर, सज्जननगर ए-ब्लॉक, कत्ले सात।
सुबह 8.30 बजे : मस्जिद पहाड़ा, रहमान कॉलोनी, अलीपुरा।
सुबह 8.45 बजे : मस्जिद पलटन ईदगाह।
सुबह 9 बजे : मस्जिद मकबरा सूरजपोल, जामा मस्जिद चमनपुरा, ईदगाह पुराना स्टेशन। ईद की नमाज़ अदा की गयी । मस्जिदों में नमाज़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा भी व्यवस्थाएं की गयी थी ।

कुर्बानी पर्व : बकरीद को इस्लाम में बहुत ही पवित्र त्योहार माना जाता है। इस्लाम में एक वर्ष में दो ईद मनाई जाती है। एक ईद जिसे मीठी ईद कहा जाता है और दूसरी है बकरीद। बकरीद पर अल्लाह को बकरे की कुर्बानी दी जाती है। पहली ईद यानी मीठी ईद समाज और राष्ट्र में प्रेम की मिठास घोलने का संदेश देती है।
दूसरी ईद अपने कर्तव्य के लिए जागरूक रहने का सबक सिखाती है। राष्ट्र और समाज के हित के लिए खुद या खुद की सबसे प्यारी चीज को कुर्बान करने का संदेश देती है। बकरे की कुर्बानी तो प्रतीक मात्र है, यह बताता है कि जब भी राष्ट्र, समाज और गरीबों के हित की बात आए तो खुद को भी कुर्बान करने से नहीं हिचकना चाहिए।

क्या है ईद-उल-अजहा
अल्लाह के हुक्म पर पैगंबर हजरत इब्राहिम (अ.स.) द्वारा अपने प्रिय पुत्र हजरत इस्माईल (अ.स.) को कुर्बान करने की याद में लोग जानवरों की कुर्बानी देकर ईद-उल-अजहा मनाते हैं । इस यादगार परंपरा को पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.अ.) ने मुसलमानों को भी अदा करने का हुक्म दिया। उसके बाद से दुनिया भर के मुसलमान अरबी महीना ‘जिइल हिज्जा’ की दसवीं तारीख को यह पर्व मनाते हैं। इसी दौरान मक्का में हज के अरकान भी अदा किए जाते हैं।
ईदुल ज़ुहा अपने कर्तव्य के लिए जागरूक रहने का सबक सिखाती है। राष्ट्र और समाज के हित के लिए खुद या खुद की सबसे प्यारी चीज को कुर्बान करने का संदेश देती है। बकरे की कुर्बानी तो प्रतीक मात्र है, यह बताता है कि जब भी राष्ट्र, समाज और गरीबों के हित की बात आए तो खुद को भी कुर्बान करने से नहीं हिचकना चाहिए। कोई व्यक्ति जिस परिवार में रहता है, वह जिस समाज का हिस्सा है, जिस शहर में रहता है और जिस देश का वह निवासी है। उस व्यक्ति का फर्ज है कि वह अपने देश, समाज और परिवार की रक्षा करे। इसके लिए यदि उसे अपनी सबसे प्रिय चीज की कुर्बानी देना पड़े तब भी वह पीछे ना हटे।

तीन हिस्से किए जाते हैं कुर्बानी के :
इस्लाम में गरीबों और मजलूमों का खास ध्यान रखने की परंपरा है। इसी वजह से ईद-उल-जुहा पर भी गरीबों का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस दिन कुर्बानी के सामान के तीन हिस्से किए जाते हैं। इन तीनों हिस्सों में से एक हिस्सा खुद के लिए और शेष दो हिस्से समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों का बांटा दिया जाता है।

बस पेड़ से टकराई, दो बच्चों व ड्राइवर की मौत

rpjhonl0310410201410Z40Z32 PMउदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में शनिवार को राजस्थान पथ परिवहन निगम की एक बस के पेड़ से टकरा जाने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो दर्जन व्यक्ति घायल हो गए।

डूंगरपुर डिपो की बस सुबह सलूंबर से रवाना हुई थी। जैताना गांव से करीब एक किलोमीटर पहले टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया। और बस असंतुलित होकर आम के पेड़ से टकरा गई।

झल्लारा थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि हादसे के कारण बस चालक कल्याणसिंह (50) डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा का निवासी तथा जूनूस हुसैन (10) एवं उसका भाई हरफान हुसैन (5) की मौत हो गई। दोनों बच्चे भी बस के केबिन में बैठे हुए थे। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को सलूम्बर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

हादसे में चालक कल्याणसिंह, जुनैद (10) व उसका पांच वर्षीय भाई मोनू की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों भाई अपने माता-पिता के साथ आसपुर जा रहे थे।

ये हुए घायल

हादसे में सलूंबर निवासी गौतम, गोपाल व उसकी पत्नी कमला, सूरता व इसकी बेटी मोनिका, परिचालक भरतपुर के नदबई निवासी पुरूषोत्तम, गायत्री, सूर्या कुंवर व बाराकुंवर, इन्दू व उसके पुत्र हर्षवर्घनसिंह एवं कुंदन, डूंगरपुर जिले के रामगढ़ निवासी टीना कुंवर व इसका पुत्र भूपेन्द्र, गोवना, गणेश व उसकी पत्नी नयना व पुत्र नील सहित करीब 27 यात्री घायल हो गए।

फेसबुक के जुकेरबर्ग अगले सप्ताह आएंगे भारत

0

facebookUdaipur. फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जुबेरबर्ग एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले सप्ताह भारत पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक, जुकेरबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

लोकप्रिय सोसल नेटवर्किग साइट की मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग के जुलाई 2014 में हुए दौरे के तीन माह बाद जुकेरबर्ग भारत पहुंच रहे हैं। भारत फेसबुक का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

अपनी यात्रा के दैरान सैंडबर्ग ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ मुलाकात की थी और कहा था कि अमरीका के बाद भारत में फेसबुक का सर्वाधिक इस्तेमाल हो रहा है। यहां फेसबुक के विस्तार की असीम संभावना है। यह पहले से ही भारत में अत्यंत लोकप्रिय है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी। जुकेरबर्ग यहां दो दिनों तक चलने वाले इंटरनेट डॉट ओआरजी सम्मेलन (9 एवं 10 अक्टूबर) में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इस सम्मेलन का लक्ष्य लोगों तक इंटरनेट पहुंच को साध्य बनाना है।

खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, जमकर करें खरीददारी

0

goldजयपुर। जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सोने व चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही। दीपावली के त्योहार पर लोग आभूषणों की जमकर खरीददारी करते हैं ऎसे में उनके लिए यह खुशखबरी है।

अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी के भावों में चल रही उठा-पटक के कारण त्योहारी सीजन के बावजूद शनिवार को सोने व चांदी के भावों में गिरावट का रूख रहा।

स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी रिफाइनरी व चांदी 999 के भावों में 700 रूपए किलो की गिरावट आई, जबकि सोना-999 के भावों में 400 रूपए व सोना जेवराती में 300 रूपए प्रति दस ग्राम की मंदी रही।

चांदी में आई गिरावट का असर चांदी कलदार के भावों पर भी पड़ा और इसके भाव एक हजार रूपए प्रति सैकड़ा टूट गए। कारोबारियों का कहना है न केवल ग्राहकों ने बल्कि निवेशकों ने भी अपना हाथ खेंच रखा है।

बंद भाव इस प्रकार रहे
चांदी रिफाइनरी 37,900, चांदी [999] [प्रति किलोग्राम] 38,400 रूपए, चांदी कलदार [प्रति सैकड़ा] 78,000 रूपए, जेवराती सोना [प्रति दस ग्राम] 25,600 रूपए, 22/22 वापसी सोने का भाव 25,000, सोना [995] [प्रति दस ग्राम] 26,900 रूपए।

अभी नहीं होंगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले!

teacherउदयपुर। रोक हटने के बाद से तबादलों के लिए हाथ-पांव मार रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों को निराश होना पड़ सकता है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि इन शिक्षकों के तबादले इस सत्र में नहीं बल्कि स्थानीय निकाय और पंचायत राज चुनाव के बाद ही होंगे।

सरकार ने शनिवार को जयपुर में शिक्षा विभाग की बैठक में उक्त संकेत दिए। सरकार के रूख का हवाला देते हुए सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण फिलहाल नहीं होंगे।

हाल ही विधानसभा उप चुनाव में वैर, नसीराबाद और सूरतगढ़ सीटों पर हुई हार के मद्देनजर सरकार निकाय व पंचायत राज चुनाव को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। ऎसे में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नवम्बर-दिसम्बर में स्थानीय निकाय व पंचायत राज चुनाव के बाद ही होंगे।

एक पक्ष यह भी
तृतीय श्रेणी शिक्षक पंचायत राज विभाग के अधीन आते हैं। ऎसे में इनके स्थानांतरण का अधिकार इसी विभाग का बनता है। पूर्व में शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण कर दिए तो पंचायत राज के अधीनस्थ शिक्षकों को न्यायालय से स्थगन आदेश मिल गया था। इसके मद्देनजर भी सरकार फिलहाल कोई विवाद नहीं चाहती।

हादसों ने छीनी 11 जिंदगियां

RPKGONL011051020146Z06Z11 AMउदयपुर । जिले व आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार का दिन हादसों के नाम रहा। अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो मासूम बçच्चयां भी शामिल हैं। सलूंबर से बड़ौदा जा रही रोडवेज बस झल्लारा थाना क्षेत्र के जैताना गांव के निकट पेड़ से जा टकराई। इसमें तीन की मौत हो गई। उदयपुर में नेला बाईपास पर बेकाबू ट्रोला बाइक सवार दो युवकों को रौंद कर पलट गया। बेड़वास मादड़ी इण्डस्ट्रीज एरिया में रेलवे लाइन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया वहीं देवगढ़ थाना क्षेत्र के तीखी गांव के पास बंद पड़ी खदान में भरे बरसाती पानी में नहाने गई एक महिला दो मासूम बच्चों के साथ डूब गई।

बस पेड़ से टकराई, तीन की मौत
शेषपुर . सलूंबर से बड़ौदा (गुजरात) जा रही रोडवेज बस शनिवार को उदयपुर-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर झल्लारा थाना क्षेत्र के जैताना गांव के निकट आम के पेड़ से जा टकराई जिससे तीन की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गए। मृतकों में दो मासूम भाई व चालक शामिल है। हादसा बस का टायर फटने से हुआ। टक्कर के बाद आम का पेड़ बस की सभी सीटों को चीरता हुआ अंदर जा फंसा। घायलों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां से अधिकांश को उदयपुर व डूंगरपुर रैफर कर दिया गया।

डूंगरपुर डिपो की बस सुबह सलूंबर से रवाना हुई थी। जैताना गांव से करीब एक किलोमीटर पहले टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया। हादसे में चालक कनबा क्षेत्र के अतरसोमा निवासी कल्याणसिंह (55) पुत्र देवीसिंह राजपूत, सलूंबर के बाहर का शहर निवासी जुनैद (10) पुत्र हुसैन खान व उसका पांच वर्षीय भाई मोनू की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों भाई अपने माता-पिता के साथ आसपुर जा रहे थे। इधर हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच बस की खिड़कियां तोड़ और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त पुर्जो को अलग कर बुरी तरह फंसे घायलों को बाहर निकाला और सलूंबर, आसपुर व जैताणा के अस्पतालों में भर्ती करवाया। सूचना पर झल्लारा थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत, तहसीलदार गणेश पंचाल, डीप्टी एसपी अभयसिंह भाटी सहित डूंगरपुर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ट्रोले ने दो बाइक सवारों को रौंदा
. नेला बाईपास पर शनिवार शाम बेकाबू ट्रोला बाइक सवार दो युवकों को रौंद कर पलट गया। बाइक के परखच्चे उड़े गए। दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गोवर्घन विलास थाना पुलिस ने दोनों युवक के शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। एसआई भूपाल सिंह ने बताया कि हादसा शाम करीब पौने पांच बजे हुआ था। हादसे के बाद ट्रोला को छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने ट्रोला को सीधा करके आवागमन चालू कराया। हादसे के शिकार बाइक सवार युवकों की उम्र करीब 35- 40 साल के बीच है।

दोनों के पास एक मोबाइल भी मिला है लेकिन मोबाइल डिसचार्ज होने से बंद है। एक मोबाइल नम्बर से बात की तो वह गुजरात में लगा था। युवक से बात हुई तो दोनों युवक को आमेट (राजसमंद) का होना बताया है। वह भी दोनों के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। युवकों की बाइक भी राजसमंद की है। पुलिस ने आमेट थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी है।

मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, युवक की मृत्यु
देवगढ़. भीलवाड़ा रोड़ पर दोलपुरा व तीखी के बीच शुक्रवार रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पारडी निवासी बन्शीलाल पुत्र गोपीलाल सालवी अपने दोस्त सोलंकियो का गुड़ा निवासी भैरूलाल पुत्र नारायण सालवी व पाली निवासी मदनलाल पुत्र कालूराम मेघवाल के साथ बाइक पर सवार होकर पाली से पारडी की ओर आ रहे थे। रात करीब साढे 10 बजे आंजना की ओर से बाइक पर आ रहा पसून्द निवासी कमलेश पुत्र भगवती लाल गुर्जर की मोटरसाइकिल से टकरा गए, जिससे बन्शीलाल (32) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को देवगढ़ चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद राजसमंद रेफर किया गया। मृतक का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया।

दो बच्चों के साथ मां खदान में डूबी
देवगढ़. थाना क्षेत्र के तीखी गांव के पास बंद पड़ी खदान में भरे बरसाती पानी में नहाने गई एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ डूब गई। अपराह्न करीब चार बजे जब चरवाहे खदान में अपने मवेशियों को पानी पीलाने लाए तो किनारे पर पड़े कपड़े व पानी में तैरती तगारी को देखकर मामले की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार मीरा (25) पत्नी श्रवणसिंह निवासी तीखी अपने चार वर्षीय बेटे दिलीप व ढाई साल की बेटी ललिता के साथ शनिवार सुबह करीब नौ बजे गांव के बाहर स्थित खदान पर कपड़े धोने के लिए गई थी।

महिला जब पानी के किनारे एक चट्टान पर कपड़े धुल रही थी। इस दौरान उसका बेटा दिलीप खेलते-खेलते अचानक गहरे पानी में जा गिरा, जिसे बचाने के लिए महिला पानी में कूद गई। दोनों की डूबने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि वहीं किनारे बैठी ललिता भी अनजाने में पानी में जा गिरी, जिससे उसकी भी डूबने से मौत हो गई। गांव निवासी अर्जुनसिंह सिंह वहीं पास में जंगलों में अपनी बकरियां चरा रहा था। शाम करीब चार बजे जब वह अपनी बकरियों को पानी पिलाने लाया तो उसने किनारे पर कपड़े व चप्पल पड़े देखे। वहीं तगारी पानी में तैरती देखकर उसे शक हुआ। उसने खदान में झांक कर देखा तो पारदर्शी पानी में महिला व बच्चे की लाश नजर आई। तुरंत उसने घटना की सूचना गांव में दी। इधर, थानाधिकारी करणसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।

परिजन व ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाए गए, जिन्हें देवगढ़ स्थित राजकीय चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया। मृतकों का रविवार सुबह पोस्मार्टम किया जाएगा।

अपनों को नहीं लगी खबर
मीरा के सास-ससुर गांव में ही नवरात्रि विसर्जन के कार्यक्रम में व्यस्त थे। वहीं पति उदयपुर गया हुआ था। इस लिए शाम तक महिला व बच्चों की ओर किसी का ध्यान नहीं दिया। सास-ससुर जब विसर्जन से वापस घर लौटकर आए तो बहू घर पर नहीं मिली। उन्होंने पड़ोस में पूछताछ शुरू ही की थी तब तक महिला व बच्चों के डूबने की खबर आ गई।

बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचला,
परसाद. परसाद थाना अन्तर्गत मुख्य बस स्टैण्ड पर एक बेकाबू ट्रक ने पीछे से टक्कर मार कर महिला को कुचल दिया। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया और पाटिया के निकट जाबला में ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मालिक को सूचना दी व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परसाद थानाधिकारी मांगीलाल तेली ने बताया कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। भीड़ भरे बाजार से ट्रक को तेज गति से लेकर निकला, जिससे स्टेरिंग पर नियंत्रण नहीं रहा और राह चलती परसाद निवासी सुन्दरी देवी (40) पत्नी सुन्दरलाल कलाल को पीछे से टक्कर मार दी। सुन्दरी देवी ट्रक के साथ 20 फीट तक घसीट गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों ने तत्काल अपने निजी वाहन से परसाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डाक्टरों की अनुपस्थिति के चलते उसे करीब 25 मिनट तक उसे कोई प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया और महिला की मृत्यु हो गई।

ट्रक छोड़ भागा चालक
ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से ट्रक से पीछा किया, लेकिन चालक उसे भगा कर हाईवे पर उदयपुर की तरफ चला गया। पाटिया टोल पर नाका बंदी करवाने पर पता चला कि ट्रक टोल तक नहीं पहुंचा। तब पाटिया के समीप जाबला की तरफ जाने वाले मार्ग पर पुलिस व ग्रामीण ने खोज की। इस पर पता चला कि ट्रक चालक जाबला में गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।

नहीं ठहरते है यहां डाक्टर
परसाद में हाईवे की दुर्घटनाओं को देखते हुए यहां सामुदायिक चिकित्सालय है लेकिन यहां अक्सर रात्रि में डाक्टर नहीं मिलते हैं। जिससे हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों का समय पर इलाज नहीं हो पाता है। कई बार आला अधिकारियो को सचित किया गया उसके बाद भी यहां स्टाफ का कोई प्रबन्ध नहीं हो पाया। यहां के सामुदायिक अस्पताल में पहले तीन डाक्टरों की नियुक्ति थी लेकिन उन्हें वहां से हटा कर कहीं ओर लगा दिया गया ।

ग्रामीण करेगे अस्पताल का घेराव
अस्पताल में डाक्टरों कि अव्यवस्था के चलते समाज के लोग व ग्रामीण अस्पताल का घेराव करेंगे। मौके पर ब्लॉक चिकित्साधिकारी को बुला कर डाक्टरों के ठहराव के लिए पाबन्द करवाएंगे।

…एम्बुलेंस ड्राइवर नदारद
दुर्घटना जानकारी मिलते ही करीब 200 लोग अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए लेकिन वहां उसे उदयपुर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी। एम्बुलेन्स परिसर मे खड़ी थी लेकिन ड्राइवर अस्पताल में मौजूद नहीं था। जिससे समय पर सुविधा नहीं
मिल पाई।

ट्रेन की चपेट से अज्ञात की मौत
उयहां बेड़वास मादड़ी इण्डस्ट्रीज एरिया में रेलवे लाइन पर शनिवार सुबह आठ बजे एक युवक का शव मिला। प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन के चपेट में आकर मौत का है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है पर उसके पास पर्स में एक कार्ड मिला है, जिसमें पलवारा (बासंवाड़ा) का महेन्द्र मीणा नाम लिखा है। साथ ही डोडाबली (नाई) रोजगार सेवा केन्द्र की महिलाओं के कार्ड मिले हैं। प्रतापनगर थाने के एसआई भैरों सिंह ने बताया कि युवक की उम्र करीब 35-40 वर्ष है। उसके शरीर पर धारीदार सफेद रंग की शर्ट और नीले रंग का जींस है। पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

यूआईटी ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया

uitउदयपुर। अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाने का यूआईटी का अभियान शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। राजकीय अवकाश के बावजूद यूआईटी के दस्ते ने शहर में सुबह से शाम तक कई जगह सरकारी जमीन से कब्जे हटाए। यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता के नेतृत्व में तहसीलदार बाबूराम मीणा, पटवारी चिरंतन शर्मा, राजेश मेहता, दुलीचंद शर्मा, भरत हथाया आदि सुबह दक्षिण विस्तार योजना में बाइपास किनारे पहंुचे। वहां एंट्री वाले 100 फीट रोड का बोटलनेक ध्वस्त किया। वहां पंकज सरूपरिया ने अपने भूखंड के साथ 100 फीट रोड पर आगे की तरफ 5-6 हजार वर्गफीट क्षेत्र में टिनशेड लगा रखे थे।

भीतर ऑयल, मशीनों के आइटम, टैंकर आदि रखे जा रहे थे। सौ फीट रोड पर बोटलनेक ध्वस्त करने के दौरान सरूपरिया ने गोवर्द्धन विलास क्षेत्र की जमीन का पट्टा और उस पर स्टे होना बताया। लेकिन, कब्जे वाली जगह सवीनाखेड़ा राजस्व ग्राम में आने से यूआईटी ने बोटलनेक तोड़ दिया।

हटे कैबिन, तोड़ी दुकानें
हिरणमगरी में मेनारिया गेस्ट हाउस के पास लगभग 40 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन के दोनों तरफ रोड पर बनी दुकानें ध्वस्त की गई। वहां रखे कैबिन खाली कर ले जाने के लिए कहा गया, जिस पर दुकानदारों ने कैबिन हटा लिए। वहां पक्की दुकानों सहित कार धुलाई का कारखाना भी ध्वस्त किया गया।

दोबारा कब्जा, फिर तोड़ा
नगर विकास प्रन्यास के दल ने हिरणमगरी सेक्टर-3 में बीएसएनएल ऑफिस वाली 100 फीट रोड के मुहाने पर हाल ही कब्जे ध्वस्त कर बोटलनेक खोला था। वहां पीछे हटी दुकानों के आगे फिर से 2 फीट तक कब्जा कर निर्माण कर लिया गया। इसे शनिवार को प्रन्यास के दल ने फिर तोड़ दिया। वहीं, गायत्रीनगर में बंजारा बस्ती के सामने मुख्य 120 फीट रोड किनारे घोड़े खड़े करने के लिए कब्जा कर बनाया गया चबूतरा, टिनशेड आदि ध्वस्त किया गया। यहां घोड़े बांधने के लिए जमीन पर अरसे से कब्जा किया हुआ था।

स्वच्छ भारत अभियान की हुई शानदार शुरूआत

विभिन्न संगठनों ने की सहभागिता
बापू व शास्त्री को भी किया नमन

IMG-20141002-WA0014उदयपुर । गांधी जयंति पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारी सरकारी कर्मचारियों ने सप*ाई के अभियान की शुरूआत कर स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में पहला कदम बढाया।
शहर में स्वच्छ भारत के लिए सप*ाई अभियान की शुरूआत पंचायती राज मंत्री व शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने जगदीश चौक में स$डक पर झाडु लगाने के साथ की। साथ में सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक पू*ल ङ्क्षसह मीणा, नगर निगम महापौर रजनी डांगी साथ में कई भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि पार्षद ने सडक पर झाडु लगाकर सप*ाई अभियान की शुरूआत की। कटारिया और अर्जुन मीणा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे वहां पर भी कटारिया ने झाडु लगाकर रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने का संदेश रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों को दिया।
इधर सरकारी दप*तरों में भी सप*ाई अभियान की शुरूआत हुई जिसमें दप*तर के कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने चेम्बर और कमरों की सप*ाईIMG-20141002-WA0015 कर अभियान का शुभारम्भ किया।
जिला कलेक्ट्री में सभी कर्मचारी अधिकारियों द्वारा अपने अपने कमरों की डस्टिंग की गई जिसका बाद में निरीक्षण जिला कलेक्टर अति.जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। कई पुलिस थानों में भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत थाना परिसर, जिला कलेक्ट्री में एसपी ऑपि*स में धुल मिट्टी झाड कर अभियान का आगाज किया। जिसका जायजा लेने बाद में एसपी अजय कुमार लांबा हरेक कमरे में जाकर निरीक्षण किया। अन्य कई सरकारी दप*तर, जिला परिषद, रसद विभाग, नगर निगम, यूआईटी, बिजली विभाग के आपि*स, सीएमएचओ आपि*स अन्य कई दप*तरों में सरकारी कर्मचारियों द्वारा अभियान को शुरू किया।
स्वच्छ भारत की परिकल्पना के तहत गांधी जयंती पर गुरुवार को सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक कार्यालय/परिसर की साफ-सफाई करने हेतु प्रात: १० बजे संभागीय आयुक्त एवं आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग वैभव गालरिया द्वारा स्वयं सफाई अभियान की शुरुआत आयुक्त कार्यालय से झाडू लगा कर की गई। उनके अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारी भी सफाई कार्य में जुट गए तथा अपने-अपने कमरों, कार्यालय परिसर, गार्डन आदि की साफ-सफाई की । स्वच्छता अभियान को आगे बढाने के उद्देश्य से संभाग के समस्त जिलों में जिला कलक्टर्स के सानिध्य में स्वच्छता अभियान हर वर्ष IMG_3886१० घन्टे यदि हर सप्ताह २ घन्टे श्रमदान कर स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ किया जायेगा।
इस मौके पर संभागीय मुख्यालय पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, अतिरिक्त आयुक्त (टीएडी-प्रथम) जमील अहमद कुरैशी, अतिरिक्त आयुक्त (द्वितीय) जगमोहन सिंह व समस्त प्रकोष्ठाधिकारी व कर्मचारियों ने सफाई अभियान में सहयोग किया।
बार एसोसिएशन, उदयपुर के करीब २०० अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर पर एकत्रित होकर देश को साफ सुथारा बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत के तहत न्यायालय परिसर की साफ सफाई में भाग लिया एवं श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया। इस अभियान में बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, महासचिव गगन कुमार सनाढ्य, उपाध्यक्ष अनिल पालीवाल, सचिव कुलदीप चौबिसा, वित सचिव देवी लाल जाट, पुस्तकालय सचिव महेन्द्र सिंह राजपूत सहित काफी अधिवक्ताओं ने भाग लिया। यह जानकारी बार एसोसिएशन, उदयपुर के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी ने दी।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने भी सफाई कर अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। आज प्रात: साढे नौ बजे विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं संबंधित चिकित्सकों ने कॉलेज परिसर में सफाई अभियान की शुरूआत की। अभियान के तहत चिकित्सकों ने हाथ में झाडू पकड कॉलेज परिसर में साफ-सफाई कर आम जन को सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। अभियान में मुख्य रूप से IMG_3973कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, पीएसएम के विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल बुनकर, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनिता भार्गव, बायोकैमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक वर्मा के साथ डॉ. सुरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. आभा पाटनी, डॉ. नौरतन जटिया सहित कई चिकित्सकों ने सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।
उदयपुर पर्यावरण समिति की ओर से वार्ड २७ में पार्षद मीनाक्षी जैन के झण्डारोहण से अभियान की शुरूआत हुई। क्षेत्र के नागरिकों एवं स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई गई। अभियान का शुभारंंभ जनसमुदाय ने बसंत विहार पार्क से स्वैच्छिक श्रमदान कर ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर पॉलीथिन व प्लास्टिक का कचरा साफ किया गया। सचिव केएल चोटरानी ने बताया कि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।
शिल्पग्राम में कलाकारों ने बुहारा आंगन ‘‘स्वच्छ भारत अभियान‘‘ के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के मुख्यालय बागोर की हवेली तथा हवाला गांव स्थित ग्रामीण कला परिसर शिल्पग्राम में केन्द्र के अधिकारियों व कलाकारों ने चौक व आंगन बुहारा बागोर की हवेली में सुबह केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा के नेतृत्व में केन्द्र के अधिकारियों ने कुआं चौक की सफाई कर धोकर साफ किया। इसी स्थान पर दशोरा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘‘स्वच्छता शपथ‘‘ दिलाई।
गांव शहर मेरा स्वच्छ हो सारा देश नारे के तहत इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के चीप* ऐरिया मैनेजर अमर ज्योति बारदोलाई के निर्देशानुसार इण्डियन ऑयल कॉर्पोरशन के सहायक प्रबंधक राकेश तिवारी एवं अरावली गैस सर्विस की प्रोपराइटर श्रीमती सूरज शर्मा एवं स्टाप* द्वारा सुरो का प*ला में सप*ाई अभियान शुरू किया गया।
आकाशवाणी उदयपुर में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यालय परिसर में केन्द्राध्यक्ष राजेन्द्र नाहर एव कार्यक्रम प्रमुख एन.आर.मीणा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान की शुरूआत हुई। परिसर एवं विभिन्न कक्षों में साफ-सफाई के पश्चात नाहर द्वारा शपथ दिलाई गई।
IMG_3886राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा श्रमदान कर विद्यालय परिसर में साफ सफाई के साथ पौधारोपण भी किया गया।
भाजपा सरदार पटेल मण्डल के कार्यकर्ताओं ने सहयोग करते हुए प्रात: ८ बजे सेक्टर ११ स्थित पशुपतिनाथ मन्दिर परिसर से सफाई अभियान का आगाज किया । उसके बाद कार्यकर्ताओं ने मण्डल महामंत्री महेश त्रिवेदी के नेतृत्व में सिख कोलोनी, श्री राम मन्दिर, आलोक परिसर के बाहर, जैन मन्दिर तथा पशुपतिनाथ पार्क में प्लास्टिक की थैलिया, गिलासे, गाजर घास, आदि की साफ सफाई की।
अलर्ट संस्थान, जलग्रहण क्षेत्र विकास समिति वागडा एवं के.एफ. डब्ल्यू-आईजीडब्ल्यूडीपी नाबार्ड द्वारा सुयुक्त रूप से गोगुन्दा के अवाणी गांव में गुरूवार को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत हुई।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय एवं स्थानीय संघ उदयपुर के संयुत्त* तत्वावधान में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंति के अवसर पर प्रात: सर्वधर्म सभा विद्या भवन रूरल इंस्टीटयूट बेदला में रोवर स्काउट की गई। उसके पश्चात नगर निगम परिसर में नेहरू बाल उद्यान में स्काउट गाइड ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत उद्य$ान की सप*ाई की एवं जन चेतना रैली निकाली।
सी.ओ.स्काउट एम.आर.वर्माने बतायाकि स्वच्छता जन चेतना रैली को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रथम उदयपुर कृष्णा चौहान एवं मण्डल उपप्रधान डा.सुजान ङ्क्षसह पार्षद राखी माली ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर निगम परिसर से रवाना होकर सूरजपोल चौराहा, बापू बाजार देहलीगेट होते हुए शास्त्री सर्कल पहुंची और स्काउट गाइड ने शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत अधिकारियों कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेते हुए सप*ाई कार्य आंरभ किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.एस.आर.मालू ने बताया कि ९ बजे से महाविद्यालय के एक एक कर विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागाध्यक्ष के साथ सप*ाई अभियान में भाग लिया।

लोक कला मण्डल में इन न्यूज़ द्वारा भव्य कवि सम्मेलन ५ को, कुमार विश्वास आएंगे

उदयपुर। इन न्यूज़ द्वारा आयोजित पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के साझा प्रयास से ५ अक्टूबर को लोक कला मण्डल में unnamedअखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षण देश के प्रसिद्घ कवि एवं आप नेता कुमार विश्वास होंगे।
लोक कला मण्डल में आगामी रविवार को आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रसिद्घ गीतकार और पेरौडी किंग उदयपुर के पंडित विश्वेश्वर शर्मा को प्रथम काव्यांगन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास के हाथों पंडित जी को यह पुरस्कार दिया जाएगा। काव्यांगन का पुरस्कार प्रति वर्ष उन व्यक्ति को दिया जाएगा जिन्होंने राजस्थान की माटी से निकल कर देश भर में अपनी छाप छोडी है।
पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के साझा प्रयास से प्रायोजित कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि लक्ष्यराज ङ्क्षसह मेवाड, विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, सांसद अर्जुन लाल मीणा और पेसेफिक विवि के राहुल अग्रवाल होंगे। कवि सम्मेलन के प्रवेश शहरवासियों के लिए निशुल्क रखा गया है। शाम ७ बजे से आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास के अलावा देश के जाने माने सायरा शबीना, अदीब कानपुर, राज कुमार बादल शक्करगढ, अशोक चारण जयपुर, दिनेश दोशी इंदौर और सूत्रधार राव अजात शत्रु उदयपुर सहित कई कवियों से रविवार की शाम गुलजार होगी।

भाजपा नेता लिखारी का निधन

ns likhariउदयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र ङ्क्षसह लिखारी की गुरूवार को हृदयघात से मृत्यु हो गई। वे ८९ वर्ष के थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर विकास प्रन्यास के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र ङ्क्षसह लिखारी को गुरूवार दोपहर हृदयघात हुआ तथा कुछ ही क्षणों में उन्होंने अंतिम सांस ली। लिखारी भाजपा के वरिष्ठ चिन्तक एवं पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिह शेखावत के घनिष्ठ रहे है। शेखावत ने ही वर्ष १९९० से १९९३ तक लिखारी को उदयपुर नगर विकास प्रन्यास का अध्यक्ष मनोनेीत किया था। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर अशोक नगर स्थित मोक्ष धाम पर किया जाएगा।
भाजपा ने लिखारी के निधन पर षोक व्यक्त करते हुए लिखारी के निधन को पार्टी की क्षति बताया। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि संगठन को लिखारी द्वारा दी गई सेवाएं चिरस्मरणीय रहेगी। निश्चित रूप से वे संगठन के सच्चे सिपाही थे। शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, देहात जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष षांतिलाल चपलोत, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, महापौर रजनी डांगी, शहर जिला उपाध्यक्ष कुन्तीलाल जैन, राजेन्द्र बोर्दिया, ने लिखारी के निधन पर शोक प्रकट किया।
पूर्व सांसद भानुकुमार शास्त्री, राज्य क्री$डा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, पूर्व विधायक शिवकिशोर सनाढ्य, दूल्हेसिंह सारंगदेवोत, पूर्व पार्षद दिग्विजय श्रीमाली, विजय प्रकाश विप्लवी, नरेश पंवार, गोविन्द दीक्षित ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर उदयपुर नगर विकास प्रन्यास के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह लिखारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा में लिखारी की सेवाएं स्मरणीय व सराहनीय रही है।