आलीशान बंगले के स्वामित्व की जांच

IMG_1080उदयपुर। हेड कांस्टेबल रूपलाल सालवी के खिलाफ एसीबी ओर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति का खुलासा होने पर जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि शराब तस्करों से साठ-गांठ के चलते हेड क ांस्टेबल रूपलाल सालवी ने सेक्टर 14 में आलीशान बंगला बनवा लिया। हालांकि रूपलाल का कहना हैं कि यह बंगला उनका नहीं है। सूत्रों के अनुसार कल क्रमददगारञ्ज में क्रये आलिशान बंगला किसका है?ञ्ज शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और एसीबी के अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति होने की जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर 14 के जे ब्लॉक में कार्नर पर बना बंगला लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत का है। रूपलाल सालवी ने क्रमददगारञ्ज को बताया कि यह बंगला उनका नही हैं, जिसने भी मेरा बंगला होना बताया है, वह गलत हैं।
हालांकि उन्होंने बंगले की कागजात नहीं बताए। उन्होंने सिर्फ यह बताया कि यह बंगला कुवैत में रहने वाले परिचित का है। उन्होंने क्रमददगारञ्ज को बताया कि पिछले चार साल से वह लगातार बीमार चल रहे हंै।

दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज डांगी समाज ने किया हमला

22221 (1)आठ मकानों में लगाई आग ॥चार बाइक एक ट्रैक्टर भी आग के हवाले ॥हमलावर ले गए एक ट्रैक्टर ॥गांव से तीन युवतियां भी गायब ॥आईजी और कलेक्टर ने लिया जायजा

उदयपुर। निकटवर्ती गांव लकड़वास की कालबेलिया बस्ती पर डांगी समाज के पांच सौ सशस्त्र लोगों ने आज सुबह हमला कर दिया। जमकर लूटपाट की। आठ मकानों, चार बाइक और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। एक टै्रक्टर चुरा ले गए। गांव से तीन युवतियां भी गायब बताई जा रही है। हमलावर अपने समाज की महिला के साथ कालबेलिया समाज के चार लोगों द्वारा किए गए दुष्कर्म के मामले में फौरी पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराज थे। आरोप है कि इस मामले में दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। वारदात के बाद आईजी जीएन पुरोहित और कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर ने घटनास्थल का जायजा लिया।
2221

13सूत्रों के अनुसार लकड़वास में चार दिन पूर्व डांगी समाज की एक महिला के साथ कालबेलिया समाज के चार युवकों ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने हीरालाल और विजयनाथ नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। डांगी समाज का आरोप है कि इस अपराध में चार लोग शामिल थे, जबकि गिरफ्तारी दो युवकों की ही हुई। इससे गुस्साए डांगी समाज के पांच सौ लोगों ने आज सुबह हथियारों से लेस होकर कालबेलिया बस्ती पर हमला कर दिया। हमलावरों ने आठ पक्के मकानों में घुसकर आग लगा दी। चार बाइक और एक ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया। हमलावर एक ट्रैक्टर अपने साथ ले गए। अचानक हुए इस हमले से घबराए कालबेलिया समाज के लोग बस्ती छोड़कर भागकर पहाड़ों में छुप गए। सूचना पर पुलिस पहुंचने के बाद ये लोग बस्ती में लौटे और आपबीती सुनाई। बाद में एएसपी डॉ. राजेंद्र भारद्वाज, प्रतापनगर थानाधिकारी लाभुराम, हिरणमगरी थानाधिकारी वरदीचंद और गोवर्धनविलास थानाधिकारी नरपतसिंह सहित भारी जाब्ता गांव में पहुंचा। कालबेलिया समाज के लोगों की तरफ से रिपोर्ट लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। सूचना पर फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया।
दुष्कर्म का मामला झूठ बताया : कालबेलिया समाज के लोगों का कहना था कि जो महिला दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। वह इस गांव की नहीं है। वह बड़ीसादड़ी की है। यहां पर आरोपियों के साथ उसने पहले शराब पी थी। उसके बाद सहमति से युवकों से संबंध बनाया था।
तीन लड़कियां गायब : कालबेलिया समाज के कृष्णा पुत्र भगवतीलाल ने बताया कि हमलावर आज सुबह गांव में घुसे और हमलाकर उसकी सगी बहन पूनम, कौशल्या पुत्री बाबूलाल और रेखा पुत्री सोहनलाल को उठा ले गए, जिनका समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं चला।
५० वाहन जब्त : वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने डांगी समाज के लोगों के करीब ५० से ज्यादा वाहन जब्त कर लिए हैं, जो हमला करने के बाद मौके पर ही छोड़ गए थे। सभी वाहनों को प्रतापनगर थाने में पहुंचाया गया है।
मारपीट और लूटपाट : सोनिया पत्नी भगवतीलाल ने बताया कि उसके मकान में अनाज की कोठी से २० तोला सोना और पांच किलो चांदी भी हमलावर निकालकर ले गए। उसका आरोप है कि जब वह हमलावरों का विरोध कर रही थी, तो उसके साथ मारपीट की गई। सुनील कालबेलिया ने बताया कि वह घर में सो रहा था, तभी हमलावर घर में घुसे, जिन्हें देखकर वह भाग गया। उसके पीछे हमलावर तलवारें लेकर दौड़ें, लेकिन वह पहाड़ों में जा छुपा।

3100 आटे के दीपकों से होगी महाआरती, भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा कल

237795उदयपुर। भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा कल निकाली जाएगी। इसकी सारी तैयारियां कर ली गई है। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा समिति एवं आलोक संस्थान द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ की महाआरती को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। भगवान जगन्नाथ की ३१०० आटे के दीपकों से महाआरती होगी। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ महाआरती के संयोजक डॉ$ प्रदीप कुमावत तथा रथयात्रा समिति के संयोजक दिनेश मकवाना व रमेश ललवानी, लाला वैष्णव, इकबाल अली, भूपेंद्र भाटी व आलोक संस्थान के शशांक टांक, रेणुकला व्यास, आशा भटनागर, पुष्पा शर्मा, बानी मजूमदार, वंदना त्रिवेदी, मनमोहन भटनागर पुष्कर शर्मा, महेश कुमावत, हेमंत शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर लाइट एवं माइक तथा ध्वनि विस्तार व्यवस्था को व्यापक रूप देने तथा नियंत्रण के लिए 10 फीट ऊंचा मचान बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर महाआरती के संयोजक डॉ$ प्रदीप कुमावत ने महाआरती के संदर्भ में कहा कि रथ के आसपास 3100 आटे के दीपक तथा घी से ही आरती की जाएगी तथा अष्ट बटुक विधि विधान से भगवान जगन्नाथ की आरती करेंगे। इसके लिए सिंगल टेंट हाउस की आेर से एक विशेष फ्लाईआेवर बनाया जा रहा है, जिस पर अष्ट बटुक खड़े होकर आरती करेंगे। इस अवसर पर डॉ$ कुमावत ने सभी से अपील की है कि जो जोग श्रद्घा से आटे के दीपक घर से बनाकर महाआरती में शामिल होना चाहते हैं। उनका रथयात्रा में स्वप्रेरित योगदान होगा। इस अवसर पर सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा की गई।

गुड़ की रस्म के साथ तय हुआ मौताणा

सात दिन चली मौताणे की वार्ता, हादसे में हुई थी मौत, दो राज्यों की पुलिस ने की समझाइश
उदयपुर। राजस्थान-गुजरात बार्डर पर सात दिन चली मौताणे की वार्ता कल शाम गुड़ की रस्म के साथ खत्म हो गई। सात दिन पूर्व सड़क हादसे में हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद दोनों पक्ष मौताणे को लेकर अड़े हुए थे। पुलिस ने आज सुबह पास्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
गौरतलब है कि सड़ा कोटड़ा निवासी पोपट (35) पुत्र नाना पारगी उसके रिश्तेदार हूजा (50) पुत्र थावरा पारगी के साथ गुजरात के टोड़ावेरी गांव में स्थित ससुराल गया था। जहां से २१ जून को वह पैदल ही लौट रहा था। उसी दौरान एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोपट के परिजन यहां मुर्दाघर में शव रखकर घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां उन्होंने मौताणे की मांग रखी। हादसा गुजरात के टोड़ावेरी गांव में होने के कारण गुजरात व राजस्थान की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौत के छह दिन तक जाति पंचायत व पीडि़त परिवार के मौताणे की वार्ता चलती रही। मौताणा तय होने पर दोनों पक्ष राजी हुए। गुड़ की रस्म होने पर पीडि़त पक्ष पोस्टमार्टम के लिए राजी हुआ। गुजरात के खेरोज गांव की पुलिस शुक्रवार शाम को परिजनों के साथ उदयपुर पहुंची। यहां पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।
नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। हिरणमगरी क्षेत्र के सवीना स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलानी में सूने मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही से दो बाइक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार सवीना स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलानी निवासी दिग्पाल सिंह पुत्र मोतीसिंह चारण ने रिपोर्ट में बताया कि गत १५ मई को वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। इसी दौरान उसके मकान से नल की टूटियां और घरेलू सामान चोरी हो गया। पुलिस ने इस चोरी में विजयसिंह पथिकनगर सवीना निवासी रिंकू उर्फ पिंकू उर्फ बांठिया पुत्र मोहनलाल मीणा को गिरफ्तार किया, जिसने दो बाइक भी चोरी करना कबूला।

उच्च शिक्षा पर गहन मंथन की आवश्यकता : प्रो. पीके दशोरा

IMG-20140628-WA0006-नेशनल वर्किंग कमेटी की बैठक
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ वाइस चांसलर्स एंड एकेडमिशियंस की नेशनल वर्किंग कमिटी की बैठक में उच्च शिक्षा पर गहन मंथन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरपीएससी सदस्य प्रो. पीके दशोरा ने उच्च शिक्षा को उचित मोड़ देने की आवश्यकता पर बल दिया। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रो. एसएस सारंगदेवोत सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस बैठक में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए छह प्रस्तावों को पारित किया जाना है। इन प्रस्तावों में एसोसिएशन का केंद्र व राज्य के शिक्षा निकायों में प्रतिनिधित्व, शैक्षिक तथा संवेधानिक पदों पर आयु सीमा को समाप्त करना, विश्वविद्यालयों एवं अन्य शोध आधारित उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता, यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा तथा शोध में गुणवत्ता को कायम रखना तथा राजस्थान एवं भारत के अन्य प्रदेशों की पौराणिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक तथा राज-रजवाड़ों की गौरवमयी समृद्ध विरासत की ग्रामीण व क्षेत्रीय स्तर पर खोज, अनुसंधान किए जाने, उन्हें आलेख, दस्तावेज, पुस्तकों तथा वृत्र-चित्र द्वारा विश्व-स्तर पर प्रदर्शित करना तथा एकीकृत एवं अंतरक्षेत्रीय अकादमिक व शोध कार्यक्रम को आरंभ करना शामिल हैं। इस अवसर पर प्रो. लोकेश कुमार शेखावत, वाइस चांसलर, भागवंत विश्वविद्यालय, प्रो. बीएन पांडेय, वाइस चांसलर, मगध विश्वविद्यालय, प्रो. प्रेमा झा, वाइस चांसलर, भागलपुर विश्वविद्यालय, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. जी. गोपीनाथ, उपाध्यक्ष प्रो. श्यामलाल तथा प्रो. प्रेमा झा, ओर्गेनाइसिंग सेकेट्ररी डॉ. मुकेश यादव तथा संरक्षक डॉ. रामावतार शर्मा उपस्थित थे।

विद्युत विभाग के ठेकेदार ने धराशायी किए हरे पेड़

mavli-1मावली। तहसील के वागरोदी गांव के निकट विद्युत विभाग द्वारा डाली जा रही विद्युत लाइन के लिए ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। मावली से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित वागरोदी की बावड़ी गांव के पास स्टेट हाइवे नौ पर विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा हरे पेड़ों की कटाई करवाई जा रही है, जो गैर कानूनी है। ठेकेदार ने इन पेड़ों को काटने के लिए कोई प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त नहीं की है।
मावली। वागरोदी गांव के निकट विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा कराई गई हरे पेड़ों की कटाई।

इस मकान का मालिक कौन ?

IMG_1080हेड कांस्टेबल रूपउदयपुर। हिरणमगरी सेक्टर 14 में छह जे ब्लॉक का आलीशान बंगला किसका है? इस सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि यह मकान हेड कांस्टेबल रूपलाल सालवी का है, जबकि रूपलाल कहता है कि यह मकान उसका नहीं है। जब उससे यह पूछा जाता है कि-क्रफिर किसका है?ञ्ज तो वह मालिक का नाम नहीं बता पाता है। यह अलग बात है कि रूपलाल रहता इसी इमारत में हैं। इसमें किराएदार भी है, जिसने एक दुकान में बिल्डिंग मटेरियल बेचने का कारोबार शुरू किया है। वह भी रूपलाल को ही मकान मालिक जानता है, क्योंकि वह किराया रूपलाल को ही देता है। वैसे रूपलाल सालवी नाम का यह हेड कांस्टेबल अभी जिला बदर है। उसको एक साल पहले पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने शराब तस्करों से मिलीभगत साबित होने पर तड़ीपार किया था। श्री शर्मा ने पुलिस फोर्स के आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें रूपलाल भी एक है। इसे राजसमंद लाइन में हाजिरी देने का आदेश दिया गया। यह अलग बात है कि बीमारी के बहाने वह उदयपुर नहीं छोड़ रहा है। बताया जाता है कि हेड कांस्टेबल रूपलाल सालवी तीन साल पहले इसी सेक्टर 14 में तीन हजार रुपए तक का किराए का मकान ढूंढ रहा था लेकिन आज वह तीन करोड़ के मकान में मालिक बनकर रह रहा है। प्रोपर्टी बिजनेस में दखल रखने वालों का तो यही कहना है कि यह बिल्डिंग कम से कम तीन करोड़ रुपए की है।
तीन प्लाट मिलाए: सेक्टर 14 में छह-जे ब्लॉक का यह बंगला करीब चार हजार स्क्वायर फीट भू-भाग पर बनाया गया है। यह 100 फीट रोड के कॉर्नर पर पूर भव्यता के साथ सिर उठाए खड़ा है। बंगले के बाहर खड़ी तीन लग्जरी गाडिय़ा भी मकान मालिक की संपन्नता की चुगली करती है।
किराएदारी मालिकाना
क्रमददगारञ्ज को छानबीन में कुछ स्थानीय युवकों ने बताया कि यह मकान हेड कांस्टेबल रूपलाल सालवी का है। रूपलाल का ट्रांसफर जब गोवर्धनविलास थाने में हुआ तो उसने तीन हजार रुपए प्रतिमाह का मकान ढूंढना शुरू किया। तब हमने उन्हें हाउसिंग बोर्ड का एक क्वार्टर दिलवाया था। शिव चक्की वाला ने बताया कि मकान तो रूपजी का ही है, लेकिन उन्होंने अभी तक नांगल नहीं किया है। मौके पर मकान के नीचे चार बड़ी-बड़ी दुकानें निकाली गई है, जिनमें से दो में बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार चल रहा है। किराएदारों का कहना है कि उन्होंने दुकानें मकान मालिक रूपलाल से ही किराए पर ली है।
कौन है रूपलाल
खेरवाड़ा की एक झोंपड़ी में रहने वाला रूपलाल सालवी गोवर्धनविलास थाने में नियुक्ति के बाद उस समय सुर्खियों में आया जब उसने शराब की तस्करी करते एक के बाद एक कई ट्रक पकड़वाए। उसकी खूब प्रशंसा हुई। पुलिस और आबकारी विभाग ने उसे सम्मानित भी किया। बताया गया है कि बाद में उसने तस्करों से सांठ-गांठ करके बड़े-बड़े पुलिस अधिकारियों तक को अपने जाल में फंसा लिया। शराब तस्करी का कारोबार व्यवस्थित रूप से होने लगा। कहते हैं कि इस रैकेट ने खूब चांदी कूटी लेकिन सालभर पहले भेद खुल गया। एसपी हरिप्रसाद शर्मा ने इसे तड़ीपार करते हुए राजसमंद भेज दिया, जहां पुलिस लाइन में पोस्टिंग है। लेकिन यह हेड कांस्टेबल छुट्टी लेकर यहां अपना कारोबार कर रहा है।

मैंने सुना है कि क्रजेञ्ज ब्लॉक में रूपलाल सालवी ने बड़ा आलीशान मकान बनवाया है।
-चंदा राव, क्षेत्रीय पार्षद
मैं रूपलाल जी का पुत्र हूं। उनकी तबीयत खराब है, इसलिए वह अभी बात नहीं कर सकते। यह मकान हमारा नहीं है। कुवैत में रहने वाले एक व्यक्ति का है। हम तो किराए पर रहते हैं।
जिग्नेश सालवीलाल सालवी का कहना है कि यह मकान उसका नहीं और किरायेदार कहते हैं रूपलाल ही है इस मकान का मालिक

सिद्धार्थ मल्होत्रा वेजिटेबल प्फ टेस्ट में फेल हुए!

Mission Sapne - Siddharthसिद्धार्थ ने अपने लिए जो लक्ष्य तय किया उसे हासिल किया मगर यही एक्टर एक दिन की कड़ी मेहनत के बाद भी मिशन सपने के स्टूडियो में एंकर सोनाली बेंद्रे को अपना वेजिटेबल प्फ दिखाने में असमर्थ रहे। जब सिद्धार्थ से उनके द्वारा दिनभर बेची गई सब्जियों के नाम और दाम के बारे में पूछा गया तो सिद्धार्थ की बोलती बंद हो गई! जाहिर है कि इस ‘स्टूडेंट‘ को अपना वेजिटेबल प्फ बढ़ाने के लिए बंहुत कुछ सीखना होगा!
जब शर्मीले और कम बोलने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मिशन सपने पर सब्जी बेचने वाले का रोल स्वीकार करने का फैसला किया तो इससे कई लोगों को भारी आश्चर्य हुआ था। हरियाणा का जवान, राम लाल माउंट एवरेस्ट पर फतह करने के अपने सपने को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है। अपने परिवार के लिए वह अपने इस सपने को हकीकत में बदलना चाहता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा आज जिस मुकाम पर हैं, वो उन्होंने कई संघर्षों से गुजर कर पाया है, इसीलिए उनकी युवा राम लाल के साथ पूरी सहानुभूति है और इसलिए सिद्धार्थ मल्होत्रा उनकी मदद करने के लिए जरा भी नहीं हिचकिचाए।
हालांकि इस युवा अभिनेता में इस चुनौती को लेकर भरपूर जोश था और उन्होंने खुद को इस रोल के लिए तैयार भी कर लिया था मगर अफसोस की बात है कि वह सब्जी बेचने की पूरी जानकारी हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाये! अंधेरी मुंबई में एक सब्जी विक्रेता के स्टॉल पर बैठकर इस धंधे की शब्दावली उन्हें परेशान करती रही। लेकिन शायद सिद्धार्थ के दिमाग में राम लाल की मदद करने के लिए इससे भी बड़ा एजेंडा था ताकि वह राम लाल को उसके सपने के और करीब ले जा सकें। स्मार्ट पॉवर ने जल्द ही उनके स्टार पॉवर और शानदार व्यक्तित्व का इस्तेमाल करके इतना पैसा कमा लिया कि राम लाल और उनके परिवार को पर्याप्त मदद मिल सकें।

बोहरा समुदाय के रोजे कल से

उदयपुर, बोहरा समुदाय का रोजे, नमाज व कुरान शरीफ की तिलावत की ईबादतों का महिना रमजान शनिवार 28 जून से प्रारम्भ हो रहा है जिसमें समुदाय के स्त्री, पुरूष, बच्चे पुरे महिने रोजे, नमाज और कुरान शरीफ की तिलावत में लीन रहेंगे। अल सुबह सामुहिक सेहरी और शाम के वक्त सामुहिक रोजा अफ्तार में समाज के लोग हिस्सा लेंगे।
यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया कि पवित्र माह रमजान शनिवार से शुरू हो रहा है, इसके तहत समुदाय की विभिन्न मस्ज़िदो – वजीहपुरा में मुल्ला पीर अली, चमनपुरा में हातिम अली चाचुलिया व मुज्जमिल, खांजीपीर में हाजी फखरूद्दीन घांसावाला व अब्बास अली पलानावाला, खारोल कॉलोनी में सज्जाद खारागुरावाला व आकीब पलाना, रसूलपुरा में मुद्दसर जरी, सज्जाद खारागुरावाला एवं अली खिलौनावाला तथा खानपुरा मस्जिद में जाहिद आर.वी, शब्बीर हुसैन होटलवाला व हाजी असगर अली जावरिया वाला रमजान की पांचों की वक्त की नमाजे़ अदा करवायेंगे।

BIMLA IS NO MORE AN ORDINARY RURAL WOMEN…

ATT00001

Her husband Baldev did not have a proper land… her three children were struggling with education and not getting proper guidance. Bimla for the whole day was into her house-hold work and used to get tired.

Bimla always wanted to do something good in life. She always thought of doing something of her own, her own small business. She would think and smile and cherish her dream. Days passed. She got married and has 3 children now. Her dream remained unfulfilled.

Her husband Baldev never encouraged her rather he insisted Bimla should only do house-hold work.

One day Bimla met with her old friend, Meena. Meena was well dressed and had a mobile in her hand. She came in auto-rickshaw. She was carrying some home-furnishing items like bedsheets, pillow covers and other decorative items. When Bimla asked Meena how this all change happened, Meena narrated her story.

Meena told her that she with the help of Hindustan Zinc became member of “Sakhi” self-help-group and Hindustan Zinc provided her training in home-furnishing, tailoring and cutting and other creative items. The training gave her a lot of knowledge and confidence. She now has a small rural enterprise and earns about Rs. 4500/- per month.

Bimla decided to do the same. Meena introduced her to her group where Hindustan Zinc gave her training in stitching and tie & dye.

Today, Bimla runs her own “Sakhi” group which has about 13 members and she has tied-up with market vendors to sell her products. She has a mobile phone and runs all modern application to get in touch with the purchasers of the products her group makes. She is now planning to buy a ‘scooty’.

Bimla is an independent woman, a rural entrepreneur and a confident person who is supporting her family, children and house.