राणाजी मे महिलाओं क किया सम्मान

20140510_172621
उदयपुर। मदर्स डे पर फतहसागर स्थित राणाजी रेस्टोरेंट मे प्ले स्कूल किडजी और राणाजी के संयुक्त तत्वावधान मे 300 से अधिक माताओं का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
किडजी की निदेशिका सुरभि पंवार ने बतया कि माँ का प्यार ममता का प्रतिक माना गया है। और आज के इस दौर में माँ अपने अनेक किरदार को निभाते निभाते खुद के लिये समय ही नहीं निकाल पाती, इसी भावना को ध्यान मे रखते हुए किडजी परिवार ने राणाजी के साथ मिलकर मदर्स डे पर माताओं के सम्मान के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे किडजी स्कूल कि सभी शाखाओं के बच्चों की 300 से अधिक माताओं ने भाग लिया और फतहसागर किनारे राणाजी रेस्टॉरेन्ट के गार्डन में सुहाने मौसम मे मनोरंजन शाम बिताई जिसमे प्रतिभागी माताओं ने कई प्रतियोगिताओं मे भाग लिया उनकी लिये कईं मनोरंजक खेल का आयोजन किया। विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताएं मे बच्चोँ ने अपनी माँ के उत्साह वर्धन के लिए जम कर हूटिंग भि क़ी। प्रतियोगिताएं में विजेता माताओ को पारितोषिक भी दिये गये। राणाजी के निदेशक प्रषान्त जैन ने बताया की माताएं हमेशा अपने परिवार और बच्चों के लिये स्वादिष्ट व्यंजन बनाती है । मदर्स डे पर विशेष तौर पर माताओं के उस स्नेह को ध्यान मे रखते हुए राणाजी ने स्वादिष्ट व्यंजनों को उन माताओं को परोसा जिन्का सभी ने जम कर आनन्द उठाया। कार्यक्रम के अंत मे सभी माताओं को किड्जी की निदेशिका सुरभि पंवार व राणाजी के निदेशक प्रशांत जैन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये । यह सभी स्मृति चिन्ह बच्चों के द्वारा ही बनाये गये थे।

 

20140510_171838

 

राजस्थान 12वीं आर्टस का परिणाम 25 मई को!

rbse result200210-05-2014-02-51-99Nराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का आर्ट्स का परिणाम 25 मई को जारी कर सकता है। इस संबंध में बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा 10वीं कक्षा का परिणाम जून के अंत तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। 12वीं आर्टस का परिणाम पिछले साल भी मई के अंतिम सप्ताह में जारी हुआ था।

12वीं आर्ट्स में इस साल कुल 4 लाख के लगभग विद्यार्थी परीक्षा में बैठक थे। वहीं 10वीं में लगभग साढ़े 11 लाख परीक्षार्थी बैठे थे। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कक्षा का कॉमर्स और साइंस का परिणाम 8 मई को जारी किया था। वहीं साइंस और कॉमर्स के छात्रों की मार्कशीट भेजने का काम शुरू कर दिया है।

सनी लियोन ने शूटिंग के दौरान दूसरी एक्ट्रेस को किया घायल

karishma tanna635210-05-2014-05-56-99Nबॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान साथी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना को घायल कर दिया। इससे करिश्मा के पेट में चोट लगी। हालांकि चोट ज्यादा गहरी नहीं थी इसके चलते शूटिंग शेड्यूल नहीं बदला गया।

sunny leone265310-05-2014-05-56-99Wनिर्देशक देवांग ढोलकिया की अगली फिल्म में सनी ओर करिश्मा साथ काम कर रही है। सैट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेत्रियां बिना बॉडी डबल के शूट कर रही थी। पीछा करने के एक सीन में सनी अचानक से फिसल गई और करिश्मा से टकरा गई। इससे करिश्मा के पेट में चोट आई।

करिश्मा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि,”कुछ घंटों तक मुझे बर्फ से सेक करना पड़ा। मेरे घुटने और पेट में चोट आई। इस तरह की चोटों से आप मजबूत बनते। इस से मुझे आत्मविश्वास मिलता है कि एक्शन सीन मैं खुद कर सकती हूं।” करिश्मा एक दिन के रेस्ट के बाद फिर से शूटिंग के लिए लौट आई।

उत्तराखंड में बस 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, 17 की मौत

0

bus-accident635210-05-2014-07-37-99Nशनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में एक प्राइवेट बस के गहरी खाई में गिरने की वजह से 7 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गई और अन्य 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि बस के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

bus-accident265310-05-2014-07-37-99Wदोपहर करीब 1 बजे बस ऋषिकेश से घाट जा रही थी तभी नंदप्रयाग घाट के पास 300 मीटर में गिर गई। बस अपनी मंजिल से आधा किलोमीटर दूरी पर ही थी। पांचों घायलों को चमोली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में 22 लोग सवार थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरिश रावत और राज्यपाल अजिज कुरैशी ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि घटना में कई कीमती जानें गई हैं। सीएम ने अस्पताल प्रबंधन को कहा है कि घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध कराएं।

बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर की वारदात लूटे चार पेट्रोल पंप

4622_52उदयपुर. पांच बदमाशों ने बीती रात दो जिलों में एक के बाद एक 4 पेट्रोल पंपों पर लूट की। बदमाश करीब तीन घंटे में ही 70 किमी. के दायरे में वारदात कर 7.90 लाख रुपए लूट ले गए। ये सभी एक लग्जरी कार में सवार थे। इन्होंने सबसे पहले रात करीब 11:45 बजे चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन के पेट्रोल पंप पर वारदात की। अन्य तीनों पेट्रोल पंप उदयपुर जिले के हैं।

पहली घटना- रात 11:45 बजेकपासन
13,000 रु. ले गए
पांच बदमाश पैदल ही गाड़ी पंक्चर होने का बहाना बनाकर पंप पर पहुंचे। पंप पर मौजूद दोनों कर्मचारियों से मारपीट की। हाथ-पैर सेलो टेप से बांध दिए। सभी को कमरे में बंद किया। मोबाइल छीने। गल्ले से 13 हजार रुपए ले गए।

दूसरी- रात 1:30 बजे, मावली
1.40 लाख रु. लूटे
डबोक-चित्तौड़ स्टेट हाईवे पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पांचों बदमाशों ने कर्मचारियों पर रिवाल्वर तान दी। एक ग्राहक से 20 हजार रुपए, कर्मचारियों की जेब व पंप कार्यालय में रखी 1.20 लाख रु. की नकदी लूटी। सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकार्डर ले गए।
टेलीफोन के तार काटे और कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर बाहर फेंक गए।

तीसरी- रात 2:15 बजे घणोली
1.20 लाख रु. लूटे
डबोक-चित्तौड़ वाया मंगलवाड़ नेशनल हाइवे पर घणोली स्थित आरके धाबाई पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की। टेप से मुंह व हाथ-पैर बांधे। 1.20 लाख रु. ले भागे। इस पंप पर सीसीटीवी कैमरा नहीं था।

चौथी- रात 2:30 बजे
भूतपुरा
5.17 लाख रु. लूटे
डबोक क्षेत्र में ही भटेवर के पास भूतपुरा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पहुंचे बदमाशों ने कर्मचारियों पर रिवाल्वर तानी और मारपीट करते हुए मुंह व हाथ-पैर पर टेप चिपकाकर कुर्सी पर बांध दिया। कैश काउंटर तोड़कर 5.17 लाख रु. लूटकर फरार हो गए।
बदमाश यहां से भी डीवीआर मशीन भी काट ले गए।

अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ़्तारो को न्यायालय में पेश किया गया

जेल भेजा: शहर के अम्बामाता थाना पुलिस ने गत दिनों अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ़्तार फारुख आजम नगर निवासी जुबेर उर्फ़ बिट्टू पुत्र मोहम्मद युसूफ तथा मन्जूर शाह पुत्र मोहम्मद ईकबाल शह ऊर्फ झम्मक को न्यायालय में पेश किया। जहां से दानों को जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों पुलिस ने तलाशी अभियार के दौरान रानी रोड एवं चर्च रोड से आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक एक पिस्टलय मय जिंदा कातूस बरामद कर मामला दर्ज कर पुलिस रिमाण्ड लिया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त पिस्टल दो माह पूर्व शहर के आदिल नामक व्यक्ति से १८-१८ हजार रूपये में खरीदने की बात स्वीकार की।

बस चालक की जेब से नकदी चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर नकदी बरामद की।

download (1)उदयपुर, बस चालक की जेब से नकदी चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर नकदी बरामद की।
हिरणमगरी थाना पुलिस ने गत दिनों रेती स्टेण्ड स्थित गेस्टहाउस में ठहरे बस कंडक्टर मजाऊ थाना गुडा जिला झून्झनू निवासी इन्दर राज सिंह पुत्र हरजी राम जाट की जेब से ८५ हजार रूपये नकदी चोरी करने के आरोपी बस चालक शाहपुरा थाना सिंघाना झूुझनू निवासी पवन कुमार पु. उमराव सिंह जाट को गिरफ्तार कर इसकी निशान देही से चोरी की गई नकदी मेसे ६२ हजार ७०० रूपये बरामद किए। प्रकरण के अनुसार ६ मई को बस कंडक्टर इन्द्रराजसिंह राजस्थली ट्रावेल्स की बस के साथ आया तथा रेती स्टेण्ड स्थित मेवाड गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहरा था। सांय निंद खुलने पर जेब से नकदी गायब होने का पता चला। इस पर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डा. राजेश भारद्वाज के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक पूर्व गोवर्धन लाल, थानाधिकारी वृद्घि चंद गुर्जर मय टीम ने अनुसंधान कर इन्द्रराज के कमरे के पास वाले कमरे में ठहरे आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासम में लिया। जिससे गहनता से की गई पूछताछ में उसने वारदात करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी निशानदेही से सबसिटी सेन्टर मे गन्दे कुडा कचरा के ढेर के पास मिटृी मे गड्डा खोदकर प्लास्टिक की थेली मे छिपा कर रख रखे ६२ हजार ७०० रूपये बरामद किये गये। आरोपी से शेष रूपये की बरामदगी के बारे मे पुछताछ की जा रही है।

अम्बामता एवं गोवर्धन विलास क्षेत्र में सूने मकान से चोरी

images (2)उदयपुर, शहर के अम्बामता एवं गोवर्धन विलास क्षेत्र में सूने मकान से चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अम्बामाता थाना क्षेत्र सहेली नगर निवासी राजेश पुत्र उदयलाल शर्मा गुरूवार को मकान पर ताला लगा कर शादी समारोह में गए थे। वापस लोटे तो मकान की खिडकी की ग्रील टूटी हुई एवं कमरों में सामान बिखरा पडा था। तलाशी करने पर सोने के दो जोडी टॉप्स, चांदी के पायजेब दो जोडी तथा २५ हजार की नकदी गायब थी। इसी तरह सिक्ख कॉलोनी थाना सूरजपोल निवासी गुरमीतसिंह पुत्र त्रिलोचनसिंह गांधी ने अज्ञात चोर के खिलाफ़ गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र सेक्टर १४ बी ब्लॉक स्थित बहन के मकान का गुरूवार रात में चोर ताला तोड कर नकदी व जेवरात चुरा ले गए। किराएदार की सूचना मिलने पर पुलिस थाने में गुरमीत ने मामला दर्ज करवाया।बहन के आने पर चोरी गए माल की जानकारी देने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बाइक चोरी: शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र सेक्टर १४ निवासी हिम्मत पुत्र चुन्नीलाल ने अज्ञात चोर के खिलाफ़ २८ मार्च को धानमण्डी क्षेत्र में खडी की बाइक चुरा ले जाने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया।

भजन संध्या का समापन

DSC_0564 copyDSC_0599उदयपुर ,नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय वैषाखी भजन संध्या का गुुरूवार को समापन हुआ। संस्थान निदेषक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि आस्था चैनल पर अपराह्न 3 से 6 बजे तक देष भर में प्रसारित इस भजन संध्या में वृन्दावन के भजन गायक धीरज बावरा व उनके ग्रुप ने प्रस्तुतियाँ दी।
भजन संध्या का निःषुल्क पोलियो ऑपरेषन के लिए देष के विभिन्न राज्यों से आये निःषक्तजन व उनके परिजनों ने खुब आनन्द उठाया।

विद्या भवन पॉलिटेक्निक के अध्ययनरत विद्यार्थियों को 2.58 लाख का पैकेज

Arun CheepaVikas Kumar Singh

Chetan Sharma

Pawan kumar Gujar उदयपुर: -विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी के पोस्ट डिप्लोमा में अध्ययनरत विद्यार्थी पवन कुमार गुर्जर, अरूण छीपा, चेतन शर्मा एवं विकास कुमार सिंह को गुजरात के भुज स्थित ठज्ञज् (बालकृष्ण टायर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड) कम्पनी में प्रत्येक विद्यार्थी को 2.58 लाख का पैकेज मिला है। संस्था के प्राचार्य अनिल मेहता तथा रबर टेक्नोलॉजी के विक्रम सिंह कुमावत ने बताया कि इन्जीनियरिंग के किसी भी संकाय में डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में प्रवेष के पात्र हैं। देष में एक मात्र विद्या भवन में संचालित पोस्ट डिप्लोमा इन पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में रोजगार के सौ फीसदी अवसर उपलब्ध हैं।
इस पोस्ट डिप्लोमा के साथ-साथ विद्यार्थी आई.आई.टी. खड्गपुर द्वारा संचालित आई.आर.आई. परीक्षा के भी पात्र होते हैं। इस प्रकार यह ड्यूल डिग्री कोर्स है।