उदयपुर। सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन – उदयपुर के अन्तर्गत सनराईज प्रिमीयर लीग क्रिकेट कि दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन आरसीए ग्राउण्ड में २२ फरवरी को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन हरीष राजानी, निदेषक हिमांषु जैन, प्राचार्य गजंफर अली एवं सनराईज नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य योगेष उपाध्याय द्वारा किया गया। सेमी फाईनल प्रथम मैच डिप्लोमा मैकेनिकल एवं बीटेक प्रथम वर्श व द्वितीय मैच डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एव ंबीटेक इलेक्ट्रिकल में हुआ । जिसमें विजेता टीम डिप्लोमा मैकेनिकल व डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल रही। फाइनल मैच मे सनराईज प्रिमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता कि विजेता टीम इलेक्ट्रिकल रही। विजेता टीम कि तरफ से विनोद कुमार खोईवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 109 रन बनाये। इलेक्ट्रिकल ने निर्धारित 12 ओवरों में 138 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए डिप्लोमा मैकेनिकल टीम 122 रन पर ही सीमट गई।
आठवां फेरा लेकर दिया ‘बेटी बचाओ का संदेश
परिणय सूत्र में बंधे २१ जोड़े, समाज की तरफ से प्रत्येक जोड़े के नाम कराई १०-१० हजार की एफडी
उदयपुर। तैलिक साहू समाज के २४वें सामुहिक विवाह समारोह में आज क्रबेटी बचाओञ्ज का संकल्प लेते हुए आठवां फेरा लिया गया है। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए इन दिनों सभी समाजों की तरफ से सामुहिक विवाहों में यह परंपरा चल पड़ी है, जिसमें क्रबेटी बचाओञ्ज का संदेश देने के लिए आठवां फेरा दिलवाया जाता है, इससे समाज में जागरूकता के साथ बदलाव भी देखा जा रहा है।
तैलिक साहू समाज पंच महासभा, सेवा समिति की तरफ से 24वां सामुहिक विवाह सम्मेलन आज टाउन हॉल परिसर में हुआ। इस सामुहिक विवाह समारोह में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। आयोजन के दौरान आज सुबह ११ बजे हनुमान चौक, धानमंडी से वर-वधुओं की सामुहिक बिंदोली निकाली गई।
बिंदोली तीज का चौक, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए नगर निगम परिसर में पहुंची, जहां पर दूल्हों ने तोरण की रस्म को पूरा किया। समाज की तरफ से प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप दस-दस हजार की एफडी दी गई। समारोह के दौरान सभी जोड़ों ने बेटी बचाने का संकल्प लेते हुए आठवां फेरा लिया।
आयोजन के दौरान 31 सदस्यीय समिति का गठन करने के साथ ही 30 समितियां बनाई गई हैं। आयोजन में तुलसी विवाह के साथ ही शोभायात्रा भी निकाली गई। साहू समाज में अभी तक सामुहिक विवाह समाराहों में 1400 जोड़ों का विवाह हो चुका है। इनमें 90 जोड़ों का विवाह नि:शुल्क हुआ है।
नाले में मिला युवक का शव
उदयपुर। दुर्गानर्सरी रोड पर यूनिवरसिटी गेस्ट हाउस के सामने सड़क किनारे नाले में एक अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकालकर एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार यूनिवरसिटी गेस्ट हाउस के बाहर नाले में आज सुबह अज्ञात युवक की पुरानी लाश पड़ी होने की सूचना मिली है। इस पर डिप्टी गोवर्धनलाल, भूपालपुरा थाना इंचार्ज मुकेश कुमार, एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया है। मृतक ने ब्राउन कलर का स्वेटर और पेंट पहन रखी है। लाश पूरी तरह से गल चुकी है और पहचान भी नहीं हो पा रही है। मृतक की उम्र करीब ३० से ३५ वर्ष के बीच है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सबको मुफ्त मिलेगा उपचार : राहुल
उदयपुर। पेसिफिक के बेनर तले मेडिकल युनिवर्सिटी का गठन हो जाने से उदयपुर के विकास में एक नया आयाम स्थापित हो गया है। कल राजस्थान विधानसभा में इस बाबत विधेयक पारित हो गया। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पाहेर के सचिव राहुल अग्रवाल पिछले ५ साल से प्रयासरत थे। भीलों का बेदला में इस विश्वविद्यालय का विशाल परिसर आकार ले चुका हैं। वहां के चिकित्सालय में निशुल्क उपचार की प्रसिद्धि भी दूर-दूर तक फैल गर्ई है, जिसमें प्रतिदिन एक हजार से अधिक नये रोगियों को मिलने वाले लाभ ने सरकारी एम.बी हॉस्पीटल को भी पीछे छोड़ दिया है। श्री राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस चिकित्सालय में अमीर-गरीब सभी को सदैव निशुल्क उपचार प्राप्त होगा।
अन्ना आज और कल उदयपुर में
उदयपुर। समाजसेवी अन्ना हजारे आज शाम अपने दो दिन के प्रवास पर उदयपुर आएंगे। अन्ना यहां एक उद्योगपति के विवाह में शिरकत करने आ रहे हैं। शादी पीछोला झील के बीच स्थित जग मंदिर में होगी। अन्ना शहर की पांच सितारा होटल ट्राइडेंट में दो दिन तक रूकेंगे। अन्ना किस उद्योगपति के बेटे की शादी में आ रहे हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
आईएफडब्ल्यूजे का राष्ट्रीय अधिवेशन कल से
उदयपुर। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का 67वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार से उदयपुर में होने जा रहा है। अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य पारीख, प्रदेश अध्यक्ष आनंदपाल सिंह तोमर, महासचिव जगदीश नारायण जेमन सहित अन्य पदाधिकारी उदयपुर पहुंच चुके हैं। इस संदर्भ में दोपहर तीन बजे लेकसिटी प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता भी आयोजित की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष आनंदपाल सिंह तोमर ने मददगार से खास बातचीत में बताया कि रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल सुखाडिया रंगमंच पर करेंगे। इस अधिवेशन में देशभर से 400 से अधिक श्रमजीवी पत्रकारों के पहुंचने की संभावना है। संस्था से जुड़े 70 से अधिक पत्रकार तो यहां पहुंच चुके हैं। इनमें उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के श्रमजीवी पत्रकार शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर अकाल मौत मरे पत्रकारों को श्रद्घांजलि देने के साथ होगी। वहीं अखबारों के मालिक, जो व्यवसायी बन बैठे हैं और पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाएं, जो लगातार घटती जा रही है, के खिलाफ केंद्र सरकार को मांग पत्र भी सौंपा जाएगा। दो दिनों में उदयपुर की झीलों का संरक्षण कैसे हो? इस पर गोष्ठी भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि संस्था के 66वें अधिवेशन में जमना बचाआें के लिए संकल्प पत्र भरे गए थे।
वैवाहिक रस्मों के दौरान दुल्हन बनी माँ !
डिंडौरी। जिले में एक दुल्हन वैवाहिक रस्मों के दौरान ही मां बन गई। बात बगैर दुल्हन के लौटने तक जा पहुंची, मगर दूल्हे की जिद के आगे सभी को झुकना पड़ा और बाद में बारात हंसी-खुशी दुल्हन के साथ दहेज में नए मेहमान को लेकर विदा हुई।
डिंडौरी जिले के मान सिंह बारात लेकर बुधवार को अजवार गांव पहुंचे। बारात पहुंचने पर वैवाहिक रस्मों का दौर चल रहा था, तभी खबर आई कि दुल्हन को प्रसव हुआ है। इसके चलते दोनों पक्ष सकते में आ गए। मान सिंह के परिवार के सदस्य बगैर बारात के लौटने की तैयारी करने लगे। इस पर दुल्हन पक्ष ने उनसे काफी मन्नतें की, मगर वे राजी नहीं हुए। दुल्हन के मां बनने से दूल्हा पक्ष के लोग लौटने की तैयारी में थे, तभी दूल्हे मान सिंह ने ऐसा करने से मना कर दिया। मान सिंह का कहना था कि उसे इस बात का पता था कि उसकी होने वाली पत्नी गर्भवती है। दोनों का मिलना-जुलना शादी से एक वर्ष पहले से चल रहा था। दूल्हे की जिद के आगे बारातियों को झुकना पड़ा, मगर वैवाहिक रस्म एक दिन के लिए रोक दी गई। गुरुवार को शेष रस्म पूरी हुई और बारात शुक्रवार को खुशनुमा माहौल में दुल्हन और नवजात शिशु के साथ अपने घर लौटी। मान सिंह के चाचा छोटे लाल का कहना है कि दुल्हन के बच्चे को जन्म देने के बाद भी शादी इसलिए की, क्योंकि यह बात दोनों पक्ष के इज्जत से जुड़ा हुआ था। लिहाजा वे शादी करने के बाद खुश हैं।
अमूमन जनजातीय वर्ग में शादी के तय होते ही लड़के और लड़की के मिलने-जुलने का दौर शुरू हो जाता है। इसे बुरा भी नहीं माना जाता, मगर यह पहला मौका है जब दुल्हन वैवाहिक रस्मों के दौरान ही मां बन गई। वैवाहिक रस्मों के बीच दुल्हन के मां बनने के चलते उपजे विवाद के दौरान दूल्हे मान सिंह की जिद ने एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली और इस कहानी का सुखद अंत हुआ।
गैस सिलेंडर में सब्सिडी के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं
उदयपुर। गैस सिलेंडर में सब्सिडी के लिए अब आधार कार्ड की जरूरत नहीं है, जिन उपभोक्ताओं ने अपना आधार कार्ड नंबर गैस कनेक्शन से नहीं जोड़ा है। उन्हें भी गैस सब्सिडी मिलेगी केंद्र सरकार ने साफ किया है कि आधार कार्ड से गैस कनेक्शन को जोडऩे वाली योजना स्थगित कर दी गई है। जिन लोगों ने अब तक आधार को गैस कनेक्शन से नहीं जोड़ा है, उन्हें आगे भी रियायती सिलेंडर मिलते रहेंगे। आधार कार्ड से गैस कनेक्शन को डी-लिंक करने का आदेश इसी हफ्ते जारी होगा। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि आधार कार्ड और बैंक एकाउंट नंबर गैस कनेक्शन से जोडऩे के लिए केंद्र सरकार ने योजना शुरू की थी, जिससे की सब्सिडी का पैसा सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में आना था।
गैस एजेंसियों की हड़ताल
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन ऑफ राजस्थान ने छह सूत्री मांगों को लेकर 25 फरवरी से हड़ताल की घोषणा की है। संचालक राज्य में नई एजेंसियों व सख्त गाइड लाइन का विरोध कर रहे हैं। उदयपुर शहर में एचपी इंडियन और भारत गैस की 14 एजेंसियां हैं। हड़ताल के दौरान न तो गैस की सप्लाई की जाएगी और ना ही गैस मंगवाई जाएगी। हालांकि एलपीजी गैस फेडरेशन के उदयपुर संभाग के अध्यक्ष आनंदलाल मेहता ने कहा है कि 25 फरवरी से हड़ताल संभव है, लेकिन अभी राज्य फैडरेशन से कोई निर्देश नहीं आए हैं। अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तो हड़ताल संभव है।
विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
पति व ननद पर हत्या का आरोप
उदयपुर। ओगणा क्षेत्र के पड़ावली खुर्द गांव में एक विवाहिता ने अज्ञात करणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी तरफ पीहर पक्ष ने मृतका के पति व ननद पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार पड़ावली खुर्द, ओगणा निवासी मंजू (25) पत्नी भंवरलाल प्रजापत गुरुवार शाम से किसी को बताए बिना चली गई। परिजनों से उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बाद में उसका शव उसके घर के पास ही खाले पड़े एक मकान में फंदे में लटका मिला। इसकी सूचन परिजनों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को मुर्दाघर में रखवाया और पीहर पक्ष को सूचना दी। पीहर पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचने के बाद मृतका के पति और ननद पर मंजू को प्रताडि़त करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने समझाइश के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराया और शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। मंजू की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। उसका पति भंवरलाल सूरत में काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंग्रेजी भाषा में संप्रेषण कौशल के विविध आयामों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी २४ से
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा अंग्रेजी में संप्रेषण कौशल के विविध आयामों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन आगामी 24 व 25 फरवरी को किया जाएगा।
संगोष्ठी निदेशक व विभागाध्यक्ष डॉ$ मुक्ता शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो$ भवानीशंकर गर्ग होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो$ शिवसिंह सारंगदेवोत करेंगे। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा स्थापित संकेत भाषा संस्थान के निदेशक प्रो$ पीआर रामानुजम तथा मुख्य वक्ता विख्यात शिक्षाविद् एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षण विशेषज्ञ तारारत्नक होंगी।
संगोष्ठी व कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ$ शारदा वी$ भट्ट के अनुसार स्टेट विश्वविद्यालय ऑफ एरिजोना, संयुक्त राज्य अमरीका के पूर्व प्रोफेसर जेम्स मायर्स का विशेष व्याख्यान इस दो दिवसीय आयोजन का विशेष आकर्षण होगा। संगोष्ठी दो सत्रों में संपन्न होगी।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त विद्घान सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो$ एसएन जोशी होंगे तथा अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ$ सुमन पामेचा करेंगी।
समापन उद्बोधन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रो$ एसके अग्रवाल होंगे। डॉ$ शारदा भट् के अनुसार 25 फरवरी को भाषा संप्रेषण के व्यवहारिक पक्षों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के निदेशक, एकडेमिक प्लानिंग, मोनिटरिंग एण्ड आईक्यूएसी प्रो$ जीएम मेहता होंगे तथा अध्यक्षता रजिस्ट्रार प्रो$ देवेंद्र जौहर करेंगी।
कार्यशाला चार सत्रों में संचालित होगी। कार्यशाला के समापन सत्र के मुख्य अतिथि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर शरद श्रीवास्तव होंगे तथा अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ$ सुमन पामेचा करेंगी। संगोष्ठी निदेशक डॉ$ मुक्ता शर्मा के अनुसार संगोष्ठी के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से शोध पत्र प्राप्त होने प्रारंभ हो गए हैं।