उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ. विनोद सहारण ने वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंच द्वारा आयोजित जैव-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र् में प्रगति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन 16-20 मार्च 2013 को सिंगापुर में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में डॉ. सहारण ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुऐ नैनो कणों का पादपों पर अनुप्रयोग विषय पर व्याख्यान दिया।
डॉ. विनोद सहारण ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया
मेवाड समारोह 13 व 15 अप्रैल को
उदयपुर, \ मेवाड समारोह के सफल आयोजन (13 से 15 अप्रेल) की पूर्व तैयारी बैठक 4 अप्रेल की पूर्वाहन 11.00 बजे कलेकट्रेट सभागार में आयोजित होगी। सहायक निदेशक (पर्यटन) दलीप सिंह ने बताया कि बैठक में संबंधित विभागों, होटल व्यवसाय से जुडे प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों, होटल व्यवसाय से जुडे प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे।
4अप्रैल से शुरू होगी सुराज संकल्प यात्रा
उदयपुर )। विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. राजेंद्रसिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट बताया है। उन्होंने कांग्रेस की क्रसंदेश यात्राञ्ज में सरकारी धन तथा मशीनरी के भारी दुरुपयोग की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि महंगाई आज बहुत बड़ी समस्या बन गई है। देश का प्रधानमंत्री बहुत बड़ा अर्थशास्त्री होने के बावजूद विकास दर 9 फीसदी से घट कर 5.47 फीसदी पर आ गई है, जो काफी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 100 दिन में महंगाई घटाने का वादा किया, लेकिन चार साल बाद भी कांग्रेस के 100 दिन अभी पूरे नहीं हुए हैं।
यहां भाजपा कार्यालय में क्रसुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक के बाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस राज में न तो देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, न देश की जनता। बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पूर्वांचल में अस्थिरता पैदा कर दी है।
बजट की राशि में बड़ा भ्रष्टाचार: श्री सिंह ने सवाल खड़ा किया कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद अब तक बजट की राशि का मात्र 54 फीसदी ही खर्च किया है। अब चुनावी वर्ष है, तथा बजट की 44 फीसदी राशि भी बची हुई है। सरकार के पास समय ही नहीं बचा है, फिर मात्र कुछ महीनों में इतनी बड़ी राशि कैसे खर्च करेगी। उन्होंने इस राशि में भारी भ्रष्टाचार होने का अंदेशा जताया है। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जिस सरकार में भंवरी कांड हुआ हो, और दो-दो मंत्री जेल में बंद है, उस सरकार से जनता क्या अपेक्षा करेगी।
चारभुजा से शुरू, उदयपुर में खत्म: श्री सिंह ने बताया कि सुराज संकल्प यात्रा का आगाज 4 अप्रैल को चारभुजा से होगा। पहले चरण में उदयपुर संभाग की यात्रा होगी, जो 13 वें दिन 16 अप्रैल को उदयपुर के गांधी ग्राउंड पर समाप्त होगी। यात्रा 6 अप्रैल को उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में प्रवेश करेगी,यहां सभा भी होगी। इसके बाद वसुंधरा राजे की यात्रा जसवंतगढ़, मालवा का चौराहा, देवला, सुराज, जुड़ा, जोगीवड़ होते हुए कटारिया ने बताया की आदिवासी बाहुल्य कोटड़ा में पहुंचेगी। यहां पर वसुंधरा की सभा होगी। वे रात्रि विश्राम झाड़ोल में करेगी, 7 अप्रैल को उनकी झाड़ोल में सभा होगी। इसके बाद यात्रा बाघपुरा, मादड़ी, पीपलवास, बावलवाड़ा होते हुए खेरवाड़ा पहुंचेगी और यहां पर सभा होगी। रात्रि विश्राम ऋषभदेव में होगा।इसके बाद 8 अप्रैल को सुबह ऋषभदेव से यात्रा रवाना होकर यात्रा परसाद, चावंड होकर सलूंबर पहुंचेगी यहां पर सभा होगी। इसके बाद वसुंधरा करावली होते हुए लसाडिय़ा पहुंच कर यहां पर सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद यात्रा धामनिया होते हुए धरियावद पहुंचेगी। धरियावद में सभा को संबोधित कर वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम धरियावद में करेगी, 9 अप्रैल को धरियावद से प्रस्थान करके सुराज संकल्प यात्रा मानपुर धाम होते हुए डूंगरपुर जिले में प्रवेश करेगी। जिले में जगह-जगह सभाएं होंगी।इसके बाद वसुंधरा की यात्रा 14 अप्रैल को वापस उदयपुर जिले में प्रवेश करेगी। कानोड़ और भींडर में सभा होगी। यहां से यात्रा कीर की चौकी होते हुए चित्तौड़ जिले में प्रवेश करेगी। वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम सांवरियाजी में करेगी। सुराज संकल्प यात्रा 16 को वापस उदयपुर जिले में प्रवेशी करेगी और फतहनगर में सभा होगी। इसके बाद मावली, डबोक, देबारी होते हुए शाम करीब 4.30 बजे वसुंधरा राजे की यात्रा उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर में सभा को संबोधित कर वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम करेगी।यात्रा के संयोजक राजेंद्र सिंह राठोड़ ने बताया की राजस्थान में सुराज लाने की कल्पना के साथ वसुंधरा 33 जिलों में 8458 किमी की यात्रा करेगी यह यात्रा 79 दिनों में सम्पन्न होगी,कांग्रेस की सन्देश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा की सन्देश यात्रा बिन दूल्हें की बारात है ,और इसमें सरकारी मशीनरी का जमकर उपयोग किया जा रहा है
मिली सहयोग राशि
यहां पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान सुराज संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से सहयोग राशि प्रदान की गई। श्री सिंह तथा श्री कटारिया ने बताया कि यात्रा के लिए गिर्वा मंडल की ओर से 2 लाख 51 हजार रुपए की सहयोग राशि दी गई है। इसी प्रकार खेरवाड़ा से करीब डेढ़ लाख रुपए की सहयोग राशि प्राप्त हुई है। इसके अलावा गोगुंदा, सलूंबर सहित अन्य स्थानों से भी सहयोग राशि मिली है।
मोना सिंह के एमएमएस का राज खुला!
मुंबई। पति, पत्नी और ‘वो’ के चक्कर में जहां एक नेता जी को मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी, वहीं एक एमएमएस से बदनाम हुईं टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह के लिए अच्छी खबर आ रही है। हालांकि यह सवाल अभी कायम है कि क्या मोना सिंह का कथित एमएमएस होली की मस्ती लेने के लिए किया गया मजाक था या फिर खुद मोना ने ही लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए यह सब किया था? अब तक की जांच से जो पता चला है उसके मुताबिक असल में वह एमएमएस मोना सिंह का नहीं था।
मोना सिंह के कथित अश्लील एमएमएस का राज आखिरकार खुल ही गया है। मोना सिंह की शिकायत पर साइबर सेल ने इस एमएमएस की जांच की तो पता चला कि इसमें मोना का चेहरा चिपकाया गया है। इस बात को डिजिटल एक्सपर्ट्स ने प्रूव किया है। वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि मोना सिंह इस एमएमएस के कारण बिग बॉस में भी जा सकती हैं। धर्मा प्रोडक्शन की असिस्टेंट डायरेक्टर स्नेहल गांधी ने यह चर्चा छेड़ी है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि बिग बॉस को अपना पहला कंटेस्टेंट मिल गया है। (कैटरीना की बहन से लेकर करीना,प्रिटी का भी बन चुका है MMS)
बहरहाल, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि एमएमएस का कहां से लिंक है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस एमएमएस को दिल्ली के किसी इलाके से अपलोड किया गया था। पुलिस का कहना है कि हम उस स्थान और व्यक्ति का पता लगाने में जुटे हैं। हमने दो ऐसी क्लिप पाई है। लेकिन यह पांच से छह साल पुरानी हैं।
टेलीविजन एक्ट्रेस मोना सिंह के कथित एमएमएस से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री सकते में थी। बताया जा रहा था कि यह एमएमएस मोना का नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल का है और किसी ने मोना को बदनाम करने के लिए यह अश्लील वीडियो लीक कर दिया है। मोना ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई थी। आपत्तिजनक एमएमएस के सिलसिले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ सीरियल से पहचान बनाने वाली मोना ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस अभी भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।
बॉलीवुड में अफवाह ऐसी भी है कि एमएमएस लीक करना मोना सिंह का पब्लिसिटी स्टंट है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि जल्द ही मोना के ब्वॉयफ्रेंड विद्युत की फिल्म ‘कमांडो’ रिलीज होने वाली है। इससे ऐन पहले एमएमएस के जरिए असल में फिल्म को प्रचार दिलाने की कोशिश हो रही है। हालांकि, मोना इन अफवाहों को बकवास करार दे चुकी हैं।
इच्छा का किरदार उतरन को अलविदा कहेगा
कलर्स का लोकप्रिय शो, उतरन हमेशा से ही अपने किरदारों, कहानी और इच्छा तथा टप्पू के बीच के उतार-चढ़ाव भरे संबंधों के कारण जाना जाता रहा है। दोस्ती और रिश्तों की मिसाल पेश करने के बाद इच्छा और तपस्या की कहानी इस शो में आकर्षण का केन्द्र रही है। मगर अब किस्मत उनकी जिंदगियों में एक ठहराव लेकर आएगी और इच्छा के लोकप्रिय किरदार की इस शो से विदाई होगी। एक बड़ा मोड़ जो इस कहानी को आगे ले जाएगा, जिसमें तपस्या को अपनी बेटी को बचाते हुए गोली लग जाती है और उसकी हालत काफी गंभीर हो जाती है। जब तपस्या अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही होती है, उसी दौरान इच्छा का भी एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी हालत भी गंभीर हो जाएगी। अपनी सहेली की बिगड़ती हालत को देख कर इच्छा अपना दिल तपस्या को दान करने का फैसला करती है क्योंकि वह मृत्युशय्या पर पड़ी होती है। इधर इच्छा अपनी अंतिम सांस लेती है और उधर इच्छा जी उठती है मगर इच्छा के दिल के साथ।
प्रशासन से मांगे मनवाने के लिए विधायक चढ़े टावर पर
लिखित में आश्वास के बाद नीचे उतरे विधायक
प्रशासन ने माना इसे अप्रैल फूल
टावर नही हटने पर दी जान देने की धमकी
चित्तौडगढ, बडीसादडी के सत्तासीन कांग्रेसी विधायक को अपनी ही मांग मनवाने के लिए मोबाईल टावर पर चढना पडा। एक बारगी प्रशासन ने इसे अप्रैल फूल समझा, लेकिन हकीकत जानने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। विधायक पिछले कई समय से अपने निवास स्थान के नजदीक लगे मोबाईल टावर को हटाने की मांग करते आ रहे है।
जिले की बडीसादडी विधानसभा के विधायक प्रकाश चौधरी अपनी मांगो को मनवाने के लिए सोमवार सुबह सवेरे ही मोबाईल टावर पर चढ गए। जिनके साथ अन्य ११ लोग भी शामिल थे। विधायक की मांग थी कि कस्बे में लगे मोबाईल टावर से लोगो को परेशानियां उठानी पड रही है। जिसकी शिकायत विधायक ने मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय प्रशासन तक कई बार की, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नही हो पाई। रविवार रात्री को विधायक चौधरी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि जल्द ही यह टावर नही हटे तो मैं इन्ही टावर पर चढ कर अपनी जान दे दूंगा, लेकिन प्रशासन ने इसे अप्रैलफूल मान कर काफी हल्के में लिया। सोमवार सवेरे विधायक प्रकाश चौधरी और मोहल्ले के अन्य ११ जने मोबाईल टावर पर चढ गए। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पांच फूल गए। पुलिस जाप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होने काफी मिन्नते की, लेकिन विधायक टस से मस नही हुए। आखिरकार विधायक द्वारा लिखित आश्वासन मांगे जाने पर प्रशासन ने उन्हे जल्द से जल्द मोबाईल टावर हटाने की लिखित में आश्वास दिया तब जाकर विधायक टावर से नीचे उतरे।
विधायक प्रकाश चौधरी ने टावर पर चढ दो युवको की मौत के लिए प्रशासन से एक करोड रूपसे के मुआवजे की मांग तथा अतिशीघ्र टावर हटाने की मांग करते रहे। बताया जाता है कि कोलोनी में पंच मोबाईल टावर लगे है। इनके आसपास पांच स्कूल पडते है। इन टावर के करीब रहने वाले लोगो को रेडिएशन के चलते खासी परेशानियां उठानी पड रही है। हाल ही में एक व्यवसायी की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी कुछ लोग रेडिएशन से पीडित होकर जान गंवा चुके है। खद विधायक को गले का ऑपरेशन कराना पडा। उनकी पत्नि भी बीमारी हालत में है।
उल्लेखनीय है उक्त टावरो में से दो मोबाईल टावर विधायक प्रकाश चौधरी के भुआ के लडके बिहारीलाल चौधरी के भूखण्ड में है। बिहारीलाल चौधरी पूर्व में विधायक के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन किन्ही कारणो से इनकी टिकट नही मिल पाया। बिहारीलाल चौधरी पूर्व में नगर पालिका चैयरमेन रह चुके है और छ: बार पार्षद का चुनाव जीत चुके है।
सरपंच एवं पटवारी ने जीवित व्यक्ति का म्रत्यु प्रमाण जारी कर दिया
उदयपुर,हिरणमगरी थाना पुलिस ने सरपंच ग्रामपंचायत कानपुर एवं पटवारी हलका उमरडा सहित अन्य के खिलाफ फर्जी तरीके से जीवीत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर जमीन विक्रय करवाने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी थानान्र्तगत उमरडा निवासी भैरा पुत्र खेमा मीणा ने उमरडा निवासी गांगा पुत्र भैरा, गोटू पुत्र भैरास, सोहनी, गुलाबी पुत्री भैरा, उदी बाई पत्नी स्वभैरा, भैरूलाल पुत्र देवा मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत कानुर वरदी देवी, उपरडा पटवार हलका पटवारी मोहनसिंह पटवारी, कातरवास खैरवाडा निवासी सतीश कुमार पुत्र रमेश कुमार मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपियों ने षडयंत्रपूर्वक १५ मई ०२ को पटवारी एवं सरपंच की मिली भगत से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा आरोपी गांगा, गोटू, सोहनी, गुलाबी, उदीबाई ने वारिस नहीं होने के बावजूद फर्जी शपथ पत्र जरिये मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा अपने नाम का नामांतरण खुलवा दिया। आरोपियों ने पटवारी व सरपंच के साथ मिलकर उक्त भूमि का विक्रय भी करवा दिया। जबकि आज दिनांक तक मैं जीवित हु तथा आरोपी न तो मेरी जमीन के वारिस है और नहीं वे हकदार है। आरोपियों ने जीवित होने के बावजूद षडयंत्रपूर्वक दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी की।
चरित्र पर संदेह कर पत्नी को कुल्हाड़ी से मार दिया
उदयपुर, चरित्र पर संदेह के चलते पति कुल्हाडी से हमला कर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पिहर पक्ष ने चढोतरा कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटडा थानान्र्तगत कोल्या गांव निवासी वसू पुत्र होमा खेर चरित्र पर संदेह के चलते कुल्हाडी से हमला कर पत्नी मजी (२४) की हत्या कर फरार हो गया। चार माह पहले सगाई होने के बाद से मजी पति वसू के पास ही रह रही थी। रविवार को पति पत्नी गांव में गये थे। जहां पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर होने के बीच कहासूनी हो गई। बीच रास्ते कोल्या नदी किनारे वसू मजी के सिर पर कूल्हाडी से हमला कर फरार हो गया। रविवार को घटना की सूचना मिलने पर कोटडा थानाधिकारी योगेश चौहान मय जाप्ता ने मोके पर पहुच मृतक का शव कोटडा चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। इस पर हादसे की सूचना मिलने पर मृतका के पिता मियटा थाना माण्डवा रविया बूमडिया व परिजनों ने चढोतरा कर दिया। जहां दोनों पक्ष के बीच वार्ता जारी है। समाचार लिखे जाने तक कोई सुहल नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।
सात निष्कासित कार्यकर्ता फिर भाजपा में शामिल
उदयपुर, । भाजपा देहात जिलाध्यक्ष सुंदरलाल भाणावत ने पिछले पंचायत चुनावों के समय पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण भाजपा से निष्कासित सात कार्यकर्ताओं को पुन: भाजपा में शामिल करने का निर्णय लेकर प्रदेशाध्यक्ष को इस बाबत अनुशंसा प्रेषित कर दी है।
भाजपा देहात प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि २०१० में पंचायत चुनावों के समय निश्कासित सात कार्यकर्ताओं हुंसाराम गरासिया गोगुन्दा विधानसभा प्रत्याशी २००८ (निवासी मेवाडों का मठ), श्रीमती गवरीदेवी वर्तमान प्रधान पंचायत समिति कोटडा (निवासी जोगीवड), बाबुलाल गमेती पंचायत समिति सदस्य (निवासी जेड), जमनालाल भील (निवासी कोटडा ), निर्मलकुमार गरासिया(निवासी जोगीवड), मुरारीलाल गरासिया (निवासी झाडोल), वेणीराम गमेती पुर्व पंचायत समिति सदस्य (निवासी गोगुन्दा) द्वारा पिछले कुछ समय से भाजपा के प्रति पुर्ण निष्ठा व समर्पण दर्षाने व उनकी कार्यक्षमता के कारण पुन: भाजपा की मुख्य धारा में सम्मिलित करने का निर्णय लेते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया को इस बाबत अनुशंसा प्रेषित कर दी है।
‘‘शुभलक्ष्मी’’ की सौगात से माँओं के खिले चेहरे
उदयपुर, , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणानुरूप सोमवार से आरंभ हुई मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के चैक सोमवार को संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने तीन नव प्रसूताओं को सौंपे तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा का लाभ एवं एक अप्रेल से ही मिलना आरंभ हुआ था। राजकीय पन्नाधाय चिकित्सालय में सोमवार को जन्मी तीन बालिकाओं की माताओं वोरिया(भींडर) की श्रमती देऊ बाई, गणियागडा (गोगुन्दा) की नॉनी बाई एवं ढेलाणा(खेरवाडा) की श्रीमती रेणुका को बेटी के जन्म पर बधाई देते हुए श्री शक्तावत ने मुख्यमंत्री जी की सौगात को उन तक पहुंचाया। सभी को 2100-2100 राशि के चैक प्रदान किए और बताया कि ठीक एक वर्ष बाद 2100 रुपये का दूसरा चैक इस योजना के तहत देय होगा जबकि तीसरा चैक कन्या के पांच वर्ष की होने पर स्कूल प्रवेश के उपलक्ष्य में दिया जायेगा।
श्री शक्तावत ने सभी नवप्रसूता माँओं को पुत्री जन्म की बधाई पर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन भी किया। सभी महिलाओं ने सरकार का इस कल्याणकारी योजना के लिए आभार जताया।
शक्तावत ने कहा कि कन्याओं के जन्म पर सभी को गर्व महसूस होना चाहिये। सरकार ने कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की सुदृढ नींव तैयार की है इससे अभिभावकों को भी सम्बल मिलेगा और सभी समाजों में कन्याओं के शिक्षण पालन पोषण के प्रति और जागरूकता आयेगी। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी पंकज शर्मा, श्रीमती नीलिमा सुखाडिया , राजसिंह झाला, जिला कलक्टर विकास सीताराम जी भाले, पन्नाधाय चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. राजरानी शर्मा, उपाधीक्षक डॉ. पूनम पोसवाल, सीएमएचओ डॉ. आर.एन. बैरवा सहित बडी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं चिकित्सकगण मौजूद थे।