भाजयुमो ने डीजल मूल्य वृद्घि के खिलाफ निकाली रैली

उदयपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा देहात के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकालकर डीजल मूल्य वृद्घि, ६ सिलेण्डर संख्या की अनिवार्यता तथा विदेश किराया निवेश के मामले को लेकर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया व चूल्हें पर रोटी बनाकर धरना दिया।

देहलीगेट से कलेक्ट्री तक आयी रैली में देहात युवा मोर्चा हाथों में सिलेण्डर उठाये व कार को रस्सी से खींचकर लाये तथा केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। डीजल मूल्य वृद्घि कम करों, कोल आवंटन खत्म करों, सिलेण्डर संख्या की अनिवार्यता खत्म करों आदि नारे लगाते हुए कलेक्ट्री पहुंचे।

कलेक्ट्री पर महिला मोर्चा की प्रदेश प्रतिनिधि अंजना जोशी व जिला परिषद में प्रतिपक्ष की नेता मणिबेन ने कलेक्ट्री के गेट पर सिलेण्डर के अभाव में चूल्हे पर रोटियां सेंकी जिनको पदाधिकारी मांगीलाल जोशी, चन्द्रगुप्त सिंह आदि ने अचार से खायी।

कार्यकर्ताओ ने सरकार को संबोधित करने की मांग के साथ डीजल में मूल्य वृद्घि कम व रसोई गैस सिलेण्डर की संख्या में अनिवार्यता खत्म करने की मांग की। कलेक्ट्री के बाहर ही प्रधानमंत्री का पुतला पूं*का प्रदर्शन में भाजयुमो के शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, देहात जिला उपाध्यक्ष मोहब्बत सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर आदि मौजूद थे।

विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस ने चलाई लाठियां

उदयपुर, अपनी मांगों को लेकर आंदोलित विद्यार्थी मित्रों द्वारा देहलीगेट पर प्रदश्रन करने पर पुलिस ने लाठाचार्ज कर खदेडा।

सूत्रों के अनुसार अपनी मांगों को लेकर सोमवार सायं टाउनहॉल से रैली के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जनजाति एवं तकनीकी शिक्षामंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया एवं संभागीय आयुक्त सुबोध अग्रवाल का घेराव करने के लिए रवाना हुए। बीच रास्ते आंदोलित विद्यार्थी मित्रों ने देहलीगेट चौराहा पर पहुंचते ही सडक पर लेटकर हुडदंग करते हुए प्रदर्शन किया जिससे चोतरफा यातायात जाम हो गया। इसको लेकर मौके पर मौजूद ट्राफिक पुलिस सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने समझाईश की लेकिन आंदोलनकारियों ने उसे अनसुना कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी आंदोलनकारियों को खदेडा। इस दौरान ४-५ आंदोलनकारियों को मामूली चोटें आई।

शांति भंग करने के आरोप में पांच गिरप*तार: खेमसिंह पिता देवीसिंह बोहरा निवासी चरणों की मदार थाना खमनोर, देवेन्द्र पुत्र उदयलाल व्यास निवासी कानो$ड, बाबूलाल पुत्र नाथूलाल कलाल निवासी परसाद, पहा$ड सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी मानपुरा थाना सायरा, प्रकाश पुत्र जगदीश तम्बोली थाना भदेसर चित्तौ$ड को गिरप*तार किया है।

इस्लाम विरोधी फिल्म के विरूद्घ ज्ञापन दिया

उदयपुर, अमेरिका में बनी फिल्म ’इनोसेंस ऑफ मुस्लिम’ के विरोध में अंजुमन तालीमुल इस्लाम के प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को विदेश मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में उक्त फिल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते हुए फिल्म बनाने वाले को सजा देने के लिए अमेरिका पर दबाव बनाने तथा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में सदर शराफत खान, सचिव फारूक हुसैन, मौलाना मुतीउर्रहमान, मौलाना जुल्करनैन, मुफती बद्रे आलम, मौलाना शाकिरूल कादरी आदि शामिल थे।

 

अध्यापकों की कमी से आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के ताला ठोका

उदयपुर, जिले के सरा$डा एवं लसाडिया पंचायत समिति में दो विद्यालयों के छात्रों ने अध्यापक कमी की मांग को लेकर स्कूल पर ताला जडकर रोड जाम कर दिया। जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाईश कर रवाना किया।

सूत्रों के अनुसार सोमवार सवेरे सराडा पंचायत समिति क्षेत्र में सूरखण्ड खेडा गांव में स्थित नवक्रमोन्नत राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषयों के अध्यापकों की कमी को लेकर छात्रों ने स्कूल पर ताला लगाकर बाहर निकाल कर सेमारी -सराडा रोड जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सराडा रूपराम खोड, नायब तहसीलदार नारायणलाल मौके पर पहुंचे। जहां छात्रों की मांग सुनने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सीता शर्मा से वार्ता कर ७ दिन में अध्यापकों की पूर्ति करने का आश्वासन देने पर छात्र रोड छोडकर स्कूल पहुंचे। इसी तरह लसाडिया पंचायत समिति क्षेत्र के कालीभीत में स्थित सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के छात्रों ने जनरल विषयों के अध्यापकों की कमी के विरोध में ताला जडकर रोड पर आ गये। इसकी सूचना मिलने पर लसाडिया तहसील के आर.आई. मुबारिक एवं लूणदा विद्यालय के प्रिंसीपल मौके पर पहुंच कर जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर ७ दिन में अध्यापकों की कमी की पूर्ति करने का आश्वासन देने के बाद छात्र पढने के लिए पुन: विद्यालय पहुंचे।

सफाई कोई भी करे, झीलों में गन्दगी का ठेका तो हमारा ही है -उदयपुर की जनता (पोस्ट का पंच)

उदयपुर , एक सुहानी सुबह फतह सागर की ठंडी हवा के झोके और लबालब भरा हुआ फतह सागर का पानी हवा के साथ हिचकोले खाता बादलों से अटा हुआ आसमान मानो एसा लग रहा हो जेसे किसी शायर ने अभी अभी कोई ताज़ा दिलकश ग़ज़ल लिखी हो ,और इस सारे माहोल में चार चाँद लगाते , हमारे शहर के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा सन्डे की शाम को खा कर फेके गए भुट्टों के ठुट्टे और कोल्ड ड्रिंक की खली बोतलें चाय कोफ़ी के खाली ग्लास जो पूरी पाल पर बिखरे हुए , कुछ पानी में तैरते हुए अपनी एक अलग ही खूबसूरती बयान कर रहे थे और इस शहर के नागरिकों की छवि बिना कहे बता रहे थे | ऐसा लग रहा था मानों दुनिया की सबसे खुबसूरत कालीन में ऐसे धब्बे जो अपनों ने ही लगाये थे , पानी के हिचकोलों के साथ ये भुट्टों के ठुट्टे अपनी अलग ही कहानी कह रहे थे अगर फतह सागर की फिजा उसकी खूबसूरती का एहसास करा रही थी तो ये भुट्टों के ठुट्टे , बोतलें और खाली प्लास्टिक के ग्लास कह रहे थे के प्लीज हमें कुछ मत कहो हम तो आप ही के शहर के जिम्मेदार नागरिको द्वारा बड़ी बेरहमी से फेके हुए है | अब जनता भी बिचारी क्या करे उसको इतनी समझ कहाँ है के अगर सन्डे की शाम हमने फतह सागर किनारे सुहानी गुजारी है तो हम अपना एक छोटा सा कर्तव्य निभाए की जेसे घर में कोई चीज़ खा कर एक डस्टबीन में डालते है यहाँ भी एसा ही करे अरे भाई नगर परिषद् है न साफ़ करने के लिए फेको कहीं भी बड़ा मजा आता हे और पानी में तैरते भुट्टों के छिलके और बोतले कितनी खुबसूरत लगती है | आखिर इस खूबसूरती को बनाने में हम योगदान नहीं देगे तो कोन देगा |

बेचारे हमारे संभागीय आयुक्त हाथ जोड़ जोड़ के थक गए के इन अनमोल झीलों को संभाल के रखो इनकी सफाई में योगदान दो अब यार संभागीय आयुक्त को कोन समझाए के के सफाई तो तब होगी जब हम गन्दगी करेगे तो लो साहब अब सफाई का ठेका आप किसी को भी दो गन्दगी का ठेका तो हम उदयपुर की जनता ने ले लिया है | और हम अब मानने वाले भी नहीं है आखिर भगवान् ने हमे इतना बड़ा तोहफा बिना मांगे ही दिया है उदयपुर की झीलें लबालब भर दी है तो अब इनको गन्दा करने का हक तो हमारा बनता है न | ………………………..क्यों साहब आप क्या सोचते है

 

भगवान महावीर स्वामी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

उदयपुर, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक समाज ने पर्यूषण महापर्व के पांचवे दिन भगवान महावीर स्वामी का जन्मवांचन महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। भगवान के जन्म पर सभी ने एक दूसरे के कुम-कुम के थापे लगाकर मिश्री व गोला खिलाकर गले मिल कर बधाईयां दी।

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक श्रीसंघ के तत्वावधान में आचार्य दर्शन रत्न एवं गणिवर्य भावेश रत्न विजय जी की निश्रा में पर्यूषण महापर्व के पांचवे दिन माता त्रिशला को आये चौदह सपनों का प्रदर्शन किया गया। श्रीसंघ के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि चोदह स्वप्न हाथी, वृषभ(बेल), सिंह, लक्ष्मीजी, माला, सूर्य, चंद्र, मंगल कलश ,ध्वजा, जहाज, पद्मसरोवर, देव विमान, रत्नों की राशी, अग्नि शिखा का प्रदर्शन कर हजारों श्रावक श्राविकाओं को दर्शन कराये और इनके च$ढावे बोले गये। इस दौरान संगितकार द्वारा प्रभू भत्ति* गीतों से माहोल को भत्ति*मय बना दिया। श्रीसंघ के अध्यक्ष गोतम बी मुर्डिया,मंत्री कुलदीप नाहर एवं अंकुर मुर्डिया ने च$ढावे बोले। भगवान का मुनिम बनने का लाभ समाज रत्न किरणमल सावनसुखा ने लिया। इसके बाद १४ स्वप्नों की बोलियां हुई। बोलियों के पश्चात शुभ मुहुर्त में आचार्य दर्शन रत्न ने भगवान का जन्मवांचन किया तत्पश्चात पूरे परिसर में मौजूद हजारो श्रावक श्राविकाओं की मौजूदगी में भगवान को चांदी के पल्ले में विराजमान किया। चारों तरप* से चांवल की वर्षा हुई एवं भगवान के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। नीति जैन नवयुवक बैण्ड मंडल ने $ढोल नंगा$डों से वातावरण को गुजायमान किया बैण्ड की धुन पर श्रावक श्राविकाएं झुम उठे। सभी ने एक दूसरे को कुम कुम के थापे लगाये और गोले व मिश्री खिलाकर मुंह मीठा करा एक दूसरे को गले मिलकर भगवान के जन्म दिन की बधाईयां दी। तत्पश्चात भगवान का पालना बोली लेने वाले श्रावक के घर गाजे-बाजे के साथ ले जाया गया। श्रीसंघ के सहमंत्री संजय खाब्या ने बताया कि समारों में ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन सकल समाज ने बहुमान किया। इन च$ढावों से हुई आय का मेवा$ड के जैन मंदिरों के जिर्णोद्वार पर व्यय किया जाएगा।

संघ के प्रवत्त*ा रविप्रकाश देरासरिया ने बताया कि इसी तरह श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक थोब की वा$डी,हिरणमगरी सेक्टर४ स्थित जैन मंदिर, मानबाई मुर्डिया भवन सेक्टर १३ एवं रात्रि में तपोगच्छ की उदगम स्थली आय$ड मंदिर पर चोदह स्वप्नों को कार्यक्रम धूम धाम से आयोजित किया गया। आज सभी को गोले व मिश्री की प्रभावना वितरित की गई। सभी मंदिरों में भगवान की आकर्षक अंग रचना की गई। आज घरों में विषेश रूप से खीर पू$डी के व्यंजन बनाये गये।

फिर बेटी को फेंक गए

चित्तौडगढ, कोतवाली थाना क्षैत्र में महिला एवं बाल चिकित्सालय में स्थित टैक्सी स्टेण्ड के पीछे झाडियो में एक दिन के नवजात शिशु के मिलने की जानकारी मिली है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सवेरे महिला एवं बाल चिकित्सालय के सामने की ओर स्थित टैक्सी स्टेण्ड पर एक शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर लोगो ने टैक्सी स्टेण्ड के समीप झाडियो में जाकर देखा तो एक नवजात बालिका दिखाई दी। लोगो ने तुरन्त पुलिस को फोन किया पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बालिका को चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया जहां वह उपचाररत है। पुलिस ने बताया कि एक दिन की नवजात बालिका को अज्ञात महिला झाडियों में फैंक कर चली गई थी। इस संबंध में अज्ञात महिला के विरूद्व ४१७ भादस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया।

हिन्दी गजल ने बनाया उर्दू के साथ सौहार्द का पुल: चतुर्वेदी

उदयपुर, प्रसंग संस्थान एवं वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवारको डॉ. गोपाल बुनकर ’राजगोपाल’ के सद्य प्रकाशित गजल संग्रह का विमोचन एवं साहित्यक चचा्र विवि के सभागार में हुई।

साहित्यिक चर्चा में गजल संग्रह ’जख्म जब दो-चार भरते है’ पर समीक्षा डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ. चन्द्रकला बंसल एवं डॉ. प्रेम भण्डरी, डॉ. फारूख बक्शी ने प्रस्तुत की। डॉ. देवेन्द्र हिरण ने गजल संग्रह से चुनी एक गजल को सस्वर प्रस्तुत किया। शायर डॉ. गोपाल बुनकर’राजगोपाल’ ने अपनी रचना प्रक्रिया एवं गजल लेखन पर विचार प्रकट करते हुए संग्रह की कुछ गजले सुनाई। प्रसंग संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. इन्द्रप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि प्रसंग संस्थान साहित्यिक, शैक्षिक, सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भों से सुसंबद्घ साहित्यिक समारोह आयोजित करने वाली अग्रणी संस्था है।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. नरेश दाधीच ने कहा कि ’जख्म जब भी दो-चार भरते है’’ संग्रह में शायर ने समाज में व्याप्त व्यवस्था पर सटीक शेर लिखे है। उन्होंने इस अवसर पर अपने गीत का भी सस्वर वाचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. नंद चतुर्वेदी ने कहाकि विचारों के संप्रेषण में गजल एक प्रजातांत्रिक सशत्त* काव्य विद्या है जिसमें राजगोपाल सिद्घहस्ता है।

विशिष्ठ अतिथि डॉ. भगवती लाल व्यास एवं किशन दाधीच ने पुस्तक का सारगर्भित विवेचना की एवं लेखन को गजल संग्रह के लिए बधाई दी।

 

खौफ के साए में भविश्य की तलाश

उदयपुर, सामान शिक्षा की अधिकार की बात करने वाली सरकार के राज में शहर बीचोबीच एक ही भवन में दो सरकारी स्कूलें इसी चल रही है । जहाँ बच्चे अपनी जान जोखिम दाल कर पढाई कर रहे है और मिड डे मिल में मिलने वाले खाने के साथ मिटटी भी खाने पर मजबूर है ।

 

शहर के गारियावास में एक ही भवन में दो सरकारी स्कूलों का संचालन हो रहा है। यह भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में आ चुका है। इस भवन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमल का कांटा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में षिवाजी नगर संचालन हो रहा है। जर्जर हो चुके इस भवन में बच्चों को अपनी जान जोखिम में डालकर ज्ञान प्राप्त कर करना पड़ रहा है।गारियावास में छगनलाल मेनारिया के मकान को काफी वर्शों पूर्व षिक्षा विभाग ने किराए पर लिया था। इसके बाद से ही इस भवन में एक साथ दो स्कूलों का संचालन षुरू हो गया। क्षेत्रिय पार्शद राजकुमारी मेनारिया ने बताया कि इस विद्यालय में बच्चें मिड डे मिल और रेत दोनों एक साथ खा रहे है। स्कूल की दीवारें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और स्कूल परिसर में घास उग गई है। 11वें वित आयोग में इस स्कूल को 1 लाख 63 हजार रूपए मिले थे इसके बाद 2 लाख 50 हजार इस तरह से कुल 4 लाख 50 हजार रूपए की राषी पड़ी है। क्षेत्रिय पार्शद मेनारिया ने यूआईटी के अधिकारियों ने जमीन देने की मांग की है और जमीन नहीं दिए जाने पर आंदोलन तक करने की चेतावनी दी है।

गीतांजलि को दवाइयों का पैसा लोटाना पड़ेगा

0

उदयपुर , मरीज बी.पी.एल है फिर भी उसका निशुल्क इलाज़ नहीं कर के उससे हज़ारों रूपये दवाइयों के वसूल लिए और मरीज की मौत भी हो गयी इस घटना को उपभोक्ता संरक्षण मंच ने एक इलाज नहीं मान कर अनुचित व्यापार माना और गीतांजलि हॉस्पिटल के प्रबंधन को मृतक की पत्नी को दवाइयों की राशि और इलाज़ में होने वाले सरे खर्च को वापस लौटाने के आदेश दिए है ।

उपभोक्ता मनचा में गीतांजलि हॉस्पिटल के खिलाफ दुर्गा देवी तम्बोली ने परिवाद दर्ज कराया था उनके पति चाँद मल को इलाज के लिए 23 जून 2010 को भर्ती कराया गया था। चांद मल बीपीएल कार्ड धारी थे। इसके बावजूद इलाज सामान्य केटेगरी में किया गया। दो दिन बाद 25 जून सुबह 5.30 बजे मरीज की मृत्यु हो गई थी। मौत के एक घंटे बाद 1221 रुपए की दवाई उपयोग का बिल जारी कर उसकी पत्नी से राशि वसूली गई थी।

उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष शिवसिंह चौहान, सदस्य वाहिद नूर कुरैशी व संगीता नेपालिया ने गलत तरीके से वसूला गया इलाज खर्च और दवाइयों की राशि मिला कर 15 हजार रुपए मुआवजा देने के आदेश दिए। दूसरी ओर, गीतांजलि अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी चंचलेश भट्ट ने कहा कि उन्हें तथा संस्थान के रजिस्ट्रार नितिन शर्मा को इस केस की जानकारी नहीं है।