छलक उठा माही बांध, सौलह गेट आधा-आधा मीटर खुले

बांसवाडा, । ऐराव नदी से पानी की भारी आवक के चलते शुक्रवार को अपराह्न दो बजे संभाग क ा सबसे बडा माही बांध छलक उठा और बांध के सभी सौलह गेट खोले गए है जिससे निकलने वाली अथाह जल राशि के नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड उमड पडी। माही बांध में सांय पांच बजे तक १३८४ क्यूमिक्स पानी की आवक को देखते हुए सभी सोलह गेट आधा-आधा मीटर खोले गए थे। शाम को पानी की आवक ज्यादा होने पर सभी सोलह गेट तीन-तीन मीटर खोले गए वहीं शाम साढे सात बजे तक आठ गेट बंद कर दिए गए, आठ गेट आधा-आधा मीटर खुले रहे। जिले में उमस के चलते अनेक स्थानों पर वर्षा हुई है जिसमें जिले के बागीदौरा में झमाझम वर्षा हुई वहीं अन्य स्थानों पर छुटपूट वर्षा दर्ज की गई है और जिले के कुल बीस बांधों में से पन्द्रह बांध पूर्ण भर चुके है।

बागीदौरा में करीब पांच इंच वर्षा: जल संसाधन खण्ड, बांसवाडा के बाढ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घंटो में सर्वाधिक वर्षा बागीदौरा तहसील मुख्यालय पर करीब पांच इंच (१४० मिमी.) वर्षा दर्ज की गई जबकि कुशलगढ में ३० मिमी., घाटोल व गढी में १८-१८ मि.मी., एवं बांसवाडा में ७ मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई। वहीं बाजना में १८.२ मिमी., साबला में ४५ मिमी., गलियाकोट में २६ मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक १०४९ मिमी. वर्षा बांसवाडा तहसील मुख्यालय पर, बागीदौरा में ९५७ मिमी., कुशलगढ में ९२१ मिमी., घाटोल में ८८० मिमी. एवं गढी में ८६० मिमी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वहीं माही बांध स्थल पर अब तक कुल ८४१.४ मिमी. वर्षा दर्ज की गई है।

पन्द्रह बांध पूर्ण भरे: जल संसाधन खण्ड,बांसवाडा के बाढ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में १०० एम.सी.एफ.टी से अधिक भराव क्षमता वाले पांचों बांध, ५. से १..एम.सी.एफ.टी भराव क्षमता वाले कुल नौ बांधों में से छ: बांध बोरीवानगढी, वगेरी, गोयकाप्रसाद,छोंटी टाण्डी, हिम्मतगढी,बख्तोड तथा ५. एम.सी.एफ.टी. से कम भराव क्षमता वाले छ: बांधों में से चार गोपालपुरा, पंचाल, कालीधाटी एवं नवाखेडा बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता पूर्ण कर चुके है। इसी प्रकार ५० से १००एम.सी.एफ.टी भराव क्षमता वाले दो तथा ५० एम.सी.एफ.टी. से कम भराव क्षमता वाले दो बांध आंशिक भरे हुए है।

हाजियों का प्रशिक्षण कल

उदयपुर, आगामी २ सितम्बर को अलीपुरा मस्जिद में हज ट्रेनिंग केम्प का आयोजन किया जाएगा। अलीपुरा मस्जिद के सेकेट्री जमील अहमद खान के अनुसार आगामी २ सितम्बर को अलीपुरा मस्जिद में हज ट्रेनिंग केम्प का आयोजन किया जाएगा। केम्प में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा वर्ष २०१२ में हज जाने वाले हाजियों को हज के अराकान आदि की जानकारी दी जाएगी। खान ने बताया कि प्रात: ९ से सायं ५ बजे तक चलने वाले केम्प में हज ट्रेनिंग जुल्पि*कार कुरैशी, मुप*ती बद्रेआल आदी ट्रेनिंग देगें।

 

भाजपा के चारों बोर्ड ने अब तक राजकीय विद्यालयों में १२ करोड के कार्य करवाए : कटारि

उदयपुर, ३१ अगस्त । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन विलास में नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे दो कमरों के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री एवं शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया ने कहाकि नगर परिषद उदयपुर में भाजपा के चारो बोर्ड ने राजकीय विद्यालयों में अब तक कुल १२ करोड रूपये के निर्माण कार्य करवाए है। जो अपने आप में एक रिकार्ड है। नगर परिषद में भाजपा के बोर्ड ने राजकीय विद्यालयों के विकास एवं शिक्षा को बढावा देने में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समारोह में प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, मांगी लाल जोशी, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, मण्डल अध्यक्ष भंवर पालीवाल, सचेतक पारस सिघंवी एवं रजनी डांगी उपस्थित थी। समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय पार्षद डा.श्रीमती किरण जैन ने बताया कि गोवर्धन विलास के इस राजकीय विद्यालय में १२ लाख रूपये की लागत से बनने वाले २ बडे कमरों का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा हो जाएगा।

शमशान की बुरी हालत

उदयपुर। समीपवर्ती ग्राम एकलिंगपुरा में अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी के गिर्वा ब्लॉक मुख्य संगठक विष्णु पटेल द्वारा दौरा किया गया व जन अभाव अभियोग की जनसुनवाई की और शमशान घाट रास्ते का निरीक्षण किया। मोके पर ग्रामीणें ने बताया कि शमशान घाट का रास्ता इतना खराब है कि वहां लाश ले जाना तो दूर की बात है अकेला व्यत्ति* नहीं जा सकता। इस पर तनवाडी ने कहा कि आपकी समस्या का शीघ्र ही समाधान करवा दिया जायेगा और एकलिंगपुरा वासियों ने ज्ञापन देकर स्कूल को भी माध्यमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने की मांग भी रखी।

जनसुनवाई में गांव के प्रताप ङ्क्षसह, रामलाल लौहार, नारायण दास वैष्णव कुबेर लाल डांगी, हरीश पटेल, राकेश सेन, दुर्गा बाई, मीरा बाई, शंभु लाल पटेल, शंकर डांगी, भगवान, गीता बाई आदि ग्रामीण उपस्थित थे। उत्त* जानकारी ब्लाक संगठन रामलाल लौहार ने दी।

मधुमेह युनिट की मांग

उदयपुर, उदयपुर संभाग में हाई ब्लड प्रेशर मधुमेह पर काबू न पाने के चलते मेवाड में किडनी की बीमारी महामारी का रूप लेती जा रही है वहीं राज्य सरकार की इच्छा शत्ति* की कमी एवं संभाग के जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता एवं उदासीनता के कारण संभाग के गुर्दा रोगी दर दर की ठोकरे खाते हुए पडौसी राज्य में अपना इलाज करवा रहे है। संभागीय आरएनटी मेडिकल कालेज में सन २००७ एवं २००९ मे गुर्दाप्रत्यारोपण इकाई की स्थापना हेतु प्रस्ताव बना कर भेज रखा है जिसे आज तक मंजुरी नहीं मिली है। स्थानीय लेकसिटी कीडनी केयर एण्ड रिलीफ फाउण्डेशन इस युनिट की स्थापना को लेकर पिछले ५ वर्ष से संघर्षरत है।

राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर संभाग का पहला एवं राजस्थान का सबसे बडा चिकित्सालय का दर्जा हांसिल होते हुए यहां गुर्दा प्रत्यारोपण इकाई की स्थापना नहीं से पीडित दरबदर भटक रहे है।

 

इंटरसिटी में एक एसी चेयर कार व एक प्रथम श्रेणी कोच बढेगा

उदयपुर, उच्च श्रेणी के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में १ सितंबर से एक एसी चेयरकार और एक फस्र्ट क्लास का कोच बढाया जाएगा। इन दो कोच के बढने के बाद इस ट्रेन में डिब्बों की संख्या १५ से बढकर १७ हो जाएगी।

इंटरसिटी में उच्च श्रेणी यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उच्च श्रेणी के कोच बढने से मावली, फतहनगर, चित्तौड, भीलवाडा तथा अजमेर के यात्रियों को भी लाभ होगा। वर्तमान में उच्च श्रेणी में एसी चेयर कार का एक कोच चल रहा है। इंटरसिटी में एक एसी चेयरकार बढाने व फस्र्ट क्लास का कोच चलाने की मांग जन प्रतिनिधियों ने की थी।

इनका कहना है

इन दो कोच के बढने से उच्च श्रेणी के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।*

हरफूल सिंह चौधरी, एरिया मैनेजर

 

तीसरे दिन मिले तीन ही ग्राहक

उदयपुर, यूआईटी में भूखंडों की नीलामी में तीसरे दिन सिर्फ तीन ही ग्राहक आये जब की दो दिन से चल रही भूखण्डों की बोली में यूआईटी को साढे पांच करोड रूपये की आय हो चुकी है ।

शुक्रवार को यूआईटी ने हिरणमगरी सेक्टर-९ स्थित ७ व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी रखी। नीलामी में ७ भूखंड के लिए ३ बोलीदाता ही बोली के लिए पहुंचे। यूआईटी ने बोली प्रक्रिया के तहत कुछ देर ग्राहक आने का इंतजार भी किया, मगर बोलीदाताओं की संख्या तीन से आगे बढ ही नहीं पाई। लेखाधिकारी बीपी शर्मा ने बताया कि बोलीदाताओं की संख्या कम होने से नीलामी बोली निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि यूआईटी ने बुधवार को भुवाणा स्थित मीरांनगर बी-ब्लॉक स्थित तीन आवासीय भूखंडों की नीलामी से करीब दो करोड की कमाई की थी। उसके बाद गुरुवार को हिरण मगरी सेक्टर-९ स्थित ८ आवासीय भूखंडों की नीलामी बोली रखी गई। जिसमें सभी भूखंड नीलाम हो गए।

विभव, शुभानी, मोनिका राज्य टीम में

नेशनल जूनियर बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता

उदयपुर, अजमेर में अजमेर शतरंज संघ की मेजबानी में व ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में होने वाली नेशनल जूनियर बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता हेतु लेकसिटी के शातिरों का राज्य टीम में चयन हुआ।

प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में सेन्ट एन्थोनीज के विभव पामेचा, सेन्ट मेरिज की शुभानी कपूर व राजस्थान महिला विद्यालय की मोनिका साहू घोषित टीम का हिस्सा बनेंगें। साथ ही लेकसिटी के हरफनमौला शतरंज खिलाडी राजेन्द्र तेली प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में होंगे। इन खिला$िडयों के अलावा राजस्थान से जयपुर की सोनाक्षी राठौड, आयुश गर्ग, अजमेर की कृतिका शेखावत भाग लेंगे।

 

होमगार्ड जवान की मृत्यु

उदयपुर, डयूटी से घर लोटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होमगार्ड जवान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तडके प्रतापनगर टोल नाका के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार देबारी रामदेव जी का वाडा निवासी रतनसिंह(२९) पुत्र मनोहर सिंह देवडा को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। जिसे घायल अवस्था में राजकीय एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पूछताछ में पता चला की रतनसिंह राजस्थान होम गार्ड में जवान था। गुरूवार रात में प्रतापनगर थानान्र्तगत आकाशवाणी कोलोनी क्षैत्र में डयूटी पर था। त$डके डयूटी पूरी कर बाइक पर वापस घर लोट रहा था। इस दौरान टोल नाका के समीप अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया।

वृद्घा के गले से चेन छिनी

उदयपुर, शहर के हिरमगरी क्षैत्र में बाइक सवार बदमाश वृद्घा के गले से सोने के चेन छिन ले गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर ४ सेवानगर चाणक्यपुरी निवासी सुमित्रा(६२) अपने पति रतनलाल जैन शुक्रवार सवेरे घर से सेक्टर ४ चौराहा पर स्थित जैन मंदिर पूजा करने गई। वापस लौटते समय सामने से आये बाइक पर सवाद दो बदमाश सुमित्रा के गले से झपट्टा मार कर ढाई तोला सोने की चेन छिन के सेवाश्रम की तरफ फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी कराई। समाचार लिखे जाने तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया। पूछताछ में पता चला कि काली बाइक पर पिछे बैठा बदमाश कालीधारीदार टी शर्ट पहने था।