बिजली का कहर

सूरजपोल में लाखों के उपकरण जले

मेडिकल कॉलेज में पेड पर गिरी बिजली

उदयपुर, शहर में मंगलवार को हुई तेज बारिश के दौरान शहर में दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी। हालांकि इस आकाशीय बिजली के कारण जनहानि तो नहीं हो पाई है परन्तु काफी लोगों के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण उड गए। जिससे लोगों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।

सूत्रों के अनुसार शहर के सूरजपोल क्षेत्र में थाने के पीछे मंगलवार दोपहर को बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। थाने के पीछे रहने वाले ओमप्रकाश पानेरी के और कैलाश तोषनीवाल के मकान के पास गिरी इस आकाशीय बिजली से ओमप्रकाश पानेरी के मकान का छज्जा और बाउण्ड्रीवॉल को काफी नुकसान हुआ और कुछ हिस्सा टूट कर पास ही स्थित हरिश शांडिल्य के मकान पर गिर प$डा। हालांकि इस दौरान लोगों के नहीं होने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो पाया।

जिस समय यह आकाशीय बिजली गिरी थी उस समय कैलाश तोषनीवाल के मकान के बाहर कुछ लोग खडे थे जो करीब चार फीट दूर जा गिरी। घटना के काफी देर गुजरने के बाद भी क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना रहा। सूचना मिलने पर क्षेत्रिय पार्षद अर्चना शर्मा भी मौके पर पहुंची। पार्षद के अनुसार तेज बारिश के दौरान क्षेत्रवासी सभी सुरक्षित स्थान पर ख$डे थे इसी कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। केवल ओमप्रकाश पानेरी के मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है और सूरजपोल थाने के क्वाटरों के पीछे की दीवार मलबे में तबदील हो गई है।

पार्षद शर्मा ने बताया कि आकाशीय बिजली के कारण क्षेत्र के कई घरों के इलेक्ट्रोनिक उपकरण जल गए। जिससे क्षेत्रवासियों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है और क्षेत्र में बिजली गुल हो गई है जिस बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर बहाल करने के लिए कहा गया है। वहीं जिला प्रशासन से इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की थी।

इसी तरह आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्यॉज हॉस्टल के पिछवाडे में भी मंगलवार दोपहर को बारिश के दौरान आकाशिय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली पीपल और खाली जगह पर गिरने से किसी तरह की जन-धन की हानि नहीं हुई है।

फिर शर्मशार किया

उदयपुर, शहर की ऐतिहासिक झील फतहसागर जो लबालब होकर छलकने की ओर अग्रसर हो रही है उसमें मंगलवार को फिर से एक भ्रूण मिला। यह शिशु भ्रूण झील में तीसरी छतरी के किनारे तैर रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह फतहसागर झील पर भ्रमण के लिए गए शहरवासियों ने तीसरी छतरी के किनारे पर एक भ्रूण को तैरता हुआ देखा। यह देखकर शहरवासियों ने इस भ्रूण को बाहर निकाला और भ्रूण को थैली में लपेट कर पुलिस को सूचना दी। जिससे मौके पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। यह भ्रूण ८ माह का शिशु भ्रूण है जो कि २४ घंटे पुराना है। पुलिस के अनुसार यह भ्रूण मदार लिंक नहर से भी बहकर आ सकता है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

स्कूली वैन में आग

उदयपुर, शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्कूली वैन की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। हालांकि इस वैन में आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है वहीं बच्चों को भी कुछ नहीं हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार यूनिवरसिटी रो$ड स्थित ईडन इंटरनेशनल स्कूल की वैन का चालक मोहम्मद लतीप* वैन में बच्चों को बैठाकर घर की ओर छो$डने जा रहा था। तेज बारिश् के कारण पानी के बीच में से कई बार वैन के निकलने के कारण वायरिंग में शार्ट सर्किट हो गई और यूनिवरसिटी रो$ड स्थित सरस्वती चिकित्सालय के सामने वैन में आग लग गई। वैन से धुआं उठते हुए चालक ने तत्काल वैन रोक ली तथा बच्चों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद वैन में लगी आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। समय पर आग का पता चल जाने के कारण आग केवल बैट्री तक ही पै*ल पाई थी जो आसानी से काबू में आ गई। सूचना मिलने पर मौके पर थाने से पुलिस पहुंची।

मीरा कन्या महाविद्यालय का शपथ ग्रहण

उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आई.वी.त्रिवेदी ने कहा कि मीरा कन्या महाविद्यालय में क्षमता संवद्र्घन एवं व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाएंगे ताकि छात्राएं प्रतिद्वंद्विता के दौर में हर क्षेत्र में श्रेष्ठ साबित हो सके।

डॉ.त्रिवेदी मंगलवार को मीरा कन्या महाविद्यालय सभागार में छात्रा संघ कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह पर मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्राएं रचनात्मक कार्य से जुडने के साथ ही परस्पर नवाचारों को भी जीवन में अपनाएं यही समय की मांग है। समारोह के विशिष्ट अतिथि नन्दगंगा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष भरत शर्मा ने महाविद्यालय में केन्टीन हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने तथा महाविद्यालय के विकास में सत्त सहयोग करने की बात कही। समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सविता जोशी ने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की आवश्यकताओं की और ध्यान आकर्षित किया। छात्रा संघ अधिष्ठाता डॉ.निर्मला मेहता ने छात्रा संघ कार्यकारिणी का परिचय दिया। इस मौके पर छात्रा संघ कार्यकारिणी को बेज धारण करा शपथ दिलाई गई। छात्रा संघ अध्यक्ष चन्दा कुमावत ने महाविद्यालय विकास के लिए प्रतिबद्घता जताई। आभार कुसुम चौबीसा ने जताया जबकि संचालन मंजु त्रिपाठी ने किया।

नि:शुल्क कुश्ती प्रशिक्षण

उदयपुर। कोटा, राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर पर चंबल केसरी टूर्नामेन्ट की तैयारी हेतु १२ से २७ अक्टूबर तक श्री चतुर्भुज् हनुमान राष्ट्ररीय व्यायामशाला में नि:शुल्म कुश्ती एवं शस्त्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। कुश्ती का प्रशिक्षण ओम प्रकाश सेन द्वारा एवं शस्त्र प्रशिक्षण राधेश्याम कसारा एवं रमेश सेन द्वारा किया जायेगा।

विवाहिता के साथ दुष्कर्म

उदयपुर, । कुराबड थानान्र्तगत निवासी महिला ने पडोसी के खिलाफ घर में घुस कर दुष्कर्म करने का प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज करवाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार झाली का गुडा निवासी विवाहिता ने पडोसी मांगीलाल पुत्र माना मीणा के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया। कि १९ अगस्त को दुधमुहे पुत्र के साथ घर पर अकेली थी। इस दौरान शराब के नशे में आये आरोपी ने घर में घूस के दुष्कर्म किया। आरोपी ने २६ अगस्त को दुबारा घर में घूसकर दुष्कर्म का प्रयास किया विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी देते हुए प*रार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

 

पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राज. ने चार पदक जीते

उदयपुर, कालीकट (केरल) के जुबली हॉल में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर पाव लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत व तीन कॉस्य पदक जीते।

यह जानकारी देते हुए राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के महासचिव विनोद साहू ने बताया कि राजस्थान के अजय धामेजा ने १२० किलो से अधिक भार वर्ग में कुल ५९७$ ५ किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, १०५ किलोभार वर्ग में सौरभ मेहता ने कुल ५८७$ ५ किलो वजन उठााकर कॉस्य पदक जीता। वहीं ६३ किलो भार वर्ग में इन्दु ओभ*ा ने कुल २८० किलो वजन उठाकर कास्य पदक जीता। जबकि इन्टर स्टेट में अजय धामेजा ने १२० किलो से अधिक भार वर्ग में कुल ६६५ किलो वजन उठाकर कॉस्य पदक जीता। राजस्थान टीम का नेतृत्व राजस्थान पुलिस के भूपेन्द्र व्यास ने किया।

 

आठ बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार

उदयपुर, गोगुन्दा थाना पुलिस ने पिकनीक मनाने आये ८ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ८ बाइक बरामद की।

जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने उदयपुर में मोटर साईकल की बढती वारदातों को रोकने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एवं अताउर्ररहमान पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गिर्वा उदयपुर के निर्देशन में टीम गठित की गयी। जिसमें थानाधिकारी थाना गोगुन्दा हनुवन्त सिंह राजपुरोहित, शंकर लाल ए.एस.आई. एवं कानि. राधाकिशन, माधाराम, जितेन्द्र कुमार, प्रभुलाल, दिनेश कुमार, भवर लाल, महिपाल, किशन सिंह, वर्दी चन्द, शंकर लाल प्रेम सिंह, ईश्वर सिंह को टीम में सम्मिलित कर योजनाबद्घ तरीके से मोटर साईकल चोर गिरोह की धरपकड की कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर टीम जामुडियां की नाल रामा रोड किनारे चल रहे बरसाती नाले पर पहुची। जहां खडी बाइकों पर स्पष्ट नम्बर नहीं हो सन्दिग्ध होने पर थानाधिकारी गोगुन्दा मये जाप्ता को देख नाले में नहा रहे ८ व्यक्ति रोड व पहाड की तरफ भागने लगे। जिन्हे पुलिस ने पिछा कर धरदबोचा

राज्य सरकार ने बिजली श्रमिकों की मांगे मानी

मजदूरों में खुशी की लहर

उदयपुर, प्रांतीय विद्युत मजदूर फैडरेशन, इंटक द्वारा लंबे समय से मांग किये जाने पर राज्य सरकार ने तकनीकी श्रमिकों को भी मंत्रालयिक कर्मचारियों के समान उपार्जित अवकाश देने के आदेश जारी कर दिये गये है। इससे पूर्व तकनीकी श्रमिको को २४ उपार्जित अवकाश मिलते थे अब उपार्जित अवकाश ३० दिन प्रति वर्ष एवं संचय करने की पूर्व निर्धारित सीमा १८० से बढाकर ३०० दिवस करने के आदेश जारी कर दिये है। वेतन शृंखला १ से ६ तक के विद्युतकर्मियों को वर्तमान में दिये जा रहे १० रूपये प्रतिमाह विद्युत भत्ते की राशि को तुरंत प्रभाव से बढाकर १०० रूपये प्रतिमाह के आदेश जारी किये गये। विद्युतकर्मियों की मांगे मंजूर करने पर उदयपुर संभाग के इंटक श्रमिकों ने सभी उपखण्डों में मिठाईयां बांटी एवं राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेकसिटी की लाइफ लाइन फतहसागर-पिछोला हुई लबालब

उदयपुर,पिछोला और फतह सागर में पानी की आवक लगातार बनी रहने से सोमवार को पिछोला और फतह सागर का जल स्तर ११ – ११ फिट बराबर लेवल पर आगया । दोनों झीलों का जल स्तर बराबर लेवल पर आजाने से स्वरुप सागर लिंक चेनल बंद कर दिए गए । सोमवार को बारिश तो कही नहीं हुई लेकिन मोसम में भरी उमस के चलते तेज बारिश की संभावना एक बार फिर बन गयी है ।

फतह सागर के ओवर फ्लो होने की संभावना बढ गयी पिछोला में सीसारमा नदी से और फतह सागर में मदार नहर से पानी लगातार आने से दोनों झीलों का जल स्तर ११-११ फिट हो गया फतह सागर का पानी पिछोला में न जाए और बाकि दो फिट भी भर जाए इसके लिए स्वरुप सागर का लिंक चेनल बंद कर दिया गया है पिछोला की भराव क्षमता ११ फिट है जो पूरी हो गयी है अब आने वाला पानी स्वरुप सागर से ओवेर्फ्लो हो कर आयद नदी होता हुआ उदयसागर में जा रहा है । इधर फतह सागर की भराव क्षमता १३ फिट है तथा एक फिट के पटिये लगा कर १४ फिट कर दी जाती है फतह सागर का छलकता रूप देखने के लिए अभी दो तिन का इंतज़ार करना पड़ेगा मदार नहर से आवक लगातार जारी है । । पानी की आवक होने से झील का निखरा स्वरूप देखने सोमवार को भी सुबह से झील किनारे लोगों का तांता लगा रहा। इधर बड़ी तालाब के जलस्तर में करीब आधा फीट की बढ़ोतरी होने से इसका जलस्तर 15 फीट 6 इंच हो गया है। बड़ी तालाब ओवरफ्लो होने पर इसका पानी भी फतहसागर में आना शुरू हो जाएगा। जिले में स्थित जयसमंद, उदयसागर, देवास प्रथम बांध सहित कई जलाशयों में पानी की आवक लगातार बनी रहने से जलस्तर में बढ़ोतरी का क्रम बना हुआ है।

सोमवार को मोसम शुष्क रहा लेकिन भरी उमस के चलते एक बार फिर तेज बारिश की सम्भावना बन गयी है इधर पिछोला और चिकलवास फीडर से पानी आने से आयड नदी पुरे वेग से बह रही है ।