ऑल इण्डिया सी.ए. कांफ्रेंस सम्पन्न

आम करदाताओं की समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

उदयपुर, ऑल इण्डिया सी.ए. कांफ्रेंस के दूसरे दिन सोमवार को आयोहित तकनिकी सत्रों में आयकरदाताओं के रोजमर्रा प्रभावित करने वाले विभिन्न कर प्रावधानों पर दिल्ली, मुम्बई, जयपुर व कोयम्बटूर से आये कर विशेषज्ञों ने सरल साधारण भाषा में समस्या के समाधान प्रस्तुत किये।

कांप्रे*स सलाहकार सी.ए. वी.एस. नाहर ने बताया कि प्रात:कालीन प्रथम सत्र में मुम्बई के सी.ए. अतुल सी. भेडा ने आयकर दाताओं की कई भ्रांतियां दूर करते हुए आयकर सर्वे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

सी.ए. अतुल भेडा ने स्पष्ट करते हुए बताया कि आयकर सर्वे केवल व्यवसायिक स्थान पर ही किया जा सकता है घर पर नहीं। सर्वे के दौरान नगद, स्टॉक आदि जब्त नहीं किया जा सकता केवल उनकी सूची बताई जा सकती है। करदाता सर्वे के दौरान अपने अधिकारों से अनभिज्ञ हडबडाहट व मानसिक दबाव में बयान दे देते हैं वे ऐसी स्थिति से बचें। सर्वे की आड में धोखे या डाके से सुरक्षा के लिये अधिकारियों से पहचान पत्र व विभागीय अनुमति पत्र प्रस्तुत करने का आग्रह करना चाहिए। व्यवसाय स्थल बंद होने पर उसका ताला तोडकर सर्वे नहीं किया जा सकता। करदाताओं को अपना व्यवहारिक स्टॉक, रोकड व बहीखाता आदि घर पर नहीं रखना चाहिए व घर के पते को व्यावसायिक स्थल और गोदाम में नहीं दर्शाया जाना चाहिए। सर्वे को विशेष परिस्थितियों में आयकर अधिकारी विशेष अनुमति द्वारा ही छापे में बदल सकते है। करदाता अपना व्यवसाय व दिनचर्या चालू रखते हुए भी आयकर अधिकारियों को पूरा सहयोग कर सकते है, आयकर अधिकारी व्यवसाय को रोकने, बंद करने का दबाव नहीं डाल सकते। सर्वे के दौरान खाता बही आदि की कॉपी ही ली जा सकती है, लेकिन मूल खाता बही अधिकतम १० दिनों तक ही जब्त किया जा सकता है। इससे अधिक के लिये उच्चाधिकारियों से अनुमति की आवश्यकता होती है। निजी व्यक्तिगत जांच तलाशी नहीं की जा सकती है।

प्रवक्ता मुकेश बोहरा ने बताया कि द्वितीय सत्र में दिल्ली से आये सी.ए. संजय अग्रवाल ने हिन्दू अविभाजित परिवार की आयकर अधिनियम की अवधारणा विषयक नये प्रावधानों पर चर्चा करते हुए बताया कि हिन्दू अविभाजित परिवार (एच.यू.एफ.) में कर्ता सहभागी व सदस्य अभिन्न अंग होते है जिसमें परिवार का मुखिया पुरूष कर्ता होता है व उसके पुत्र-पुत्री, पौत्र व पडपौत्र सहभागी होते हैं, इसके अतिरिक्त पत्नी, पुत्रवधु इत्यादि महिला सदस्य हो सकते है। एच.यू.एफ. का विभाजन की मांग कर्ता व सहभागी ही कर सकते हैं, सदस्य नहीं। लेकिन सभी जनों को संपत्तिा में समान हिस्से का अधिकार है। एच.यू.एफ. आयकर अधिनियम अन्तर्गत एक अलग यूनिट माना जाता है जिसकी पृथक हैसियत है व इसका कर्ता से भिन्न आयकर संख्या (पेन नं.) होता है व इसको आयकर की सारी छूटें अलग से प्राप्त होती है अत: इसके द्वारा कोई भी व्यवसाय कर संचालन किया जाकर आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत कर नियोजन किया जा सकता है।

सी.ए. सुधीर ने बताया कि तृतीय तकनिकी सत्र में आई.सी.ए.आई. के पूर्व अध्यक्ष सी.ए. जी. रामास्वामी (कोयम्बटूर) ने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर लगने वाले आयकर प्रावधान को विस्तार से बताया तथा इस पर प्रतिभागी सी.ए. द्वारा पूछे गये प्रश्नों के समाधान दिये। उन्होंने बताया कि डवलपमेंट एग्रीमेंट का प्रारूप इस प्रकार बनाया जाये ताकि आयकर का दायित्व सरकार को सही समय पर चुकाया जा सके और पेनाल्टी प्रावधानों से छूटकारा मिल सके।

संगोष्ठी के समापन पर स्थानीय शाखा के अध्यक्ष गौरव व्यास ने दो दिवसीय कांप्रे*स का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि अंत में सचिव दीपक एरन ने सभी का आभार जताया।

जिला क्रिकेट की लड़ाई अब सड़क पर

महेन्द्र शर्मा का पुतला फूंका

उदयपुर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव रविन्द्रपाल ङ्क्षसह कप्पू व कई पुराने क्रिकेटर्स ने जिला क्रिकेट संघ के सचिव महेन्द्र शर्मा से इस्तिफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्हें खुद ही इस्तिफा दे देना चाहिए उनके ऐसा न करने पर सोमवार को सुबह ११ बजे एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया व ११.३० बजे चेतक सर्कल पर महेन्द्र शर्मा का पुतला फूंका। कप्पू ने आरोप लगाया कि खुद ही आरसीए का कोषाध्यक्ष होने के नाते उदयपुर में बेठे बेठे ही अपना लाखों रूपये का टीए व डीए बना कर खुद ही चेक पर साईन करके लाखों रूपये उठा लिये है इसकी एक जांच कमेटी बेठाई जाये जो कि निष्पक्ष जांच करें। इससे पहले भी पूर्व अध्यक्ष विवेकभान ङ्क्षसह आरसीए में पोस्ट पाने के लिए उदयपुर के कोषाध्यक्ष बन गये। कुलदीप माथुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष से कार्यकारिणी मेम्बर बन गये। उदयपुर क्रिकेट की किसी को पहरवा नहीं है सब अपने हितों को बचाने में लगे है पिछले तीन यह चौथा साल सुखाडिया लीग के क्वालीफाईग मेच नहीं करवा रहे है महेन्द्र शर्मा को पता है कि सुखाडिया लीग के सी डिविजन की दो टीमें बाहर जाती है व क्वालीफईग मैच जीतकर दो नई टीमे अंदर आती है। यानि की आठ टीमे नई आ जाती है तो उनकी वोटिंग क्लब कम हो जाती है और वह चुनाव हार सकते है फीर अपने फायदे के लिए नये खिलाडियों को बलि का बकरा बनाया जाता है क्यों कि क्वालिफाईंग मैचो में ज्यादा से ज्यादा खिलाडी ही होते है। सुखाडिया लीग के ए डिविजन के कई मैच नहीं हुए उससे उदयपुर की टीम बनती है। टीन बनने के लिए सुपर लीग मैच होते है। टीम का पन्द्रह दिन का कैम्प लगता है लेकिन आजकल तो एक फील्ड क्लब का कोच खुद के खिलाडियों को लेकर उदयपुर की टीम बना देता है वहीं टीम मैच खेलकर आ जाती है जिसे सचिव महेन्द्र शर्मा का पुरा सपोर्ट है क्यों कि उसने करीब छह टीमे बना रखी है जिससे उसके छह वोट है उसी वजह से महेन्द्र उससे दबता है ओर वह चाहता है कि जिसको टीम में रखवा देता व जिसे नहीं चाहता उसे टीम से बाहर करवा देता है तथा सरेआम चेलेंज देता कि जो उसकी एकेदमी से खेलेगा वहीं उदयपुर टीम मे होगा। उदयपुर क्रिकेट को तीन एम ने अपने शिकंजे में ले रखा है महेन्द्र शर्मा, मनोज चौधरी, मनोज भटनागर इन तीनों ने अपने फायदे व अपने पद बचाने के लिए कई क्रिकेटरों की बलि दे दी है। ऐसे आदमियों को तुरन्त पद से हटाना चाहिए। अब उदयपुर के क्रिकेटर जाग गये है खिलाडियो को ब्लेक मेल किया जाता है व क्लब वालों को भी ब्लेकमेल व लालच दिया जा रहा है। पुराने क्रिकेट के.जी.मूदडा, चन्द्रशेखर माथुर, हरिश खैरादी,पंकज भारद्घाज आदि कई खिलाडियों ने संविधान में छेडछाड करने की कडी भत्र्सना की है।

 

बोहरा समुदाय के दो गुट भिडे, चार जने घायल

उदयपुर, बोहरवाडी स्थित मस्जिद में नमाज अता करने के विवाद में समुदाय के दो गुटों में आपसी मारपीट एवं पत्थरबाजी हो गई जिससे चार जने घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर बोहरवाडी स्थित मोयदपुरा मस्जिद मे वायज के बाद अजान होने पर समुदाय के शबाब गुट लोग नमाज के लिए जा रहे थे इस दौरान १५-२० युथ गुट के अजान होते ही मस्जिद में जा पहुंचे जहां दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढने पर दोनो गुटों के बीच हाथापाई, पत्त्थरबाजी शुरू हो गई। जिससे हातिम भाई एवं शब्बीर भाई सहित ४ जने घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर एडीएम सिटी शहर मोहम्मद यासिन पठान, अति.पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज ङ्क्षसह, पुलिस उपअधीक्षक पश्चिम दयानन्द सारण, गिर्वा अताउर्रहमान, सूरजपोल थानाधिकारी, धानमण्डी थानाधिकारी दिनेश ङ्क्षसह रोहडिया मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग कर समुदाय के लोगो को तितर बितर कर माहौल को शांत किया। इस मामले में पुलिस में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक अपरान्ह की घटना के विरोध में समुदाय के शबाब गुट समर्थक जिला कलक्ट्री कार्यालय पहुंच कर युथ गुट समर्थको के खिलाप* कार्यवाही की मांग पर अडे हुए है। पि*लहाल एहतियात के तौर पर बोहरवाडी में पुलिस बल तैनात है।

photo by- www.udaipurtimes.com

छात्रावास से किशोरी का अपहरण

अपहरणकर्ता किशोरी के पिता को दे रहे है धमकी

युवती का अभी तक सुराग नहीं

उदयपुर, अनुसूचित जनजाति छात्रावास से लापता किशोरी के अपहर्ताओं ने पुलिस एवं पंचायत में कार्यवाही करने पर पिता को जान से मारने की धमकी दी।

सूत्रों के अनुसार ऋषभदेव कस्बे के वरणा गांव निवासी दिनेश कुमार मीणा ने ऋषभदेव कस्बे के वरणा गांव निवासी एवं जनजाति अंकेक्षण विभाग प्रतापनगर में कार्यरत अविनाश कुमार उर्प* बंटी पुत्र नानालाल मीणा, भीलू राणा कॉलोनी निवासी रमेश पुत्र धूला मीणा के खिलाफ जनजाति छात्रावास में अध्ययनरत पुत्री का अपहरण कर ले जाने के बाद उक्त मामले को पुलिस एवं पंचायत तक ले जाने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत हाथीपोल थाना पुलिस को दी। रिपोर्ट में दिनेश ने बताया कि २७ जुलाई को जनजाति छात्रावास से पुत्री के लापता होने पर आरोपियों के खिलाप* पुलिस में रिपोर्ट दी। अपहरण के ८ दिन बाद आरोपी अविनाश ने ५ अगस्त को घर आकर लापता पुत्री के राजस्थान सीमा से बाहर बताते हुए तलाश नहीं करने एवं उत्त* मामले को आगे बढाने पर जान से मारने की धमकी दी।

 

आजम के नाम से फीरौती मांगने वाला गिरफ्तार

उदयपुर, शहर के पंचवटी क्षेत्र स्थित कपडा व्यवसायी को मोबाइल पर संदेश भेजकर एक लाख रूपये फीरौती मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया।

हाथीपोल थाना पुलिस ने भुवाणा निवासी कपडा व्यवसायी मनोज पुत्र रामचन्द्र छाबडा को मोबाइल पर संदेश भेजकर एक लाख रूपये फीरौती मांगने एवं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी पानी की टंकी सज्जननगर निवासी सिकन्दर पुत्र अनवर हुसेन को गिरफतार किया। पूछताछ में पता चला कि मनोज का पंचवटी में रामाकृष्णा शोरूम है। आरोपी ने शनिवार को मोबाइल पर सदेंश भेज स्वयं को आजम बताते हुए एक लाख रूपये फीरौती मांगी। नहीं देने पर पत्नी व बच्चों की हत्या करने की धमकी दी। रविवार को दुबारा आरोपी ने संदेश भेजकर फीरौती मांगी नहीं देने पर आज ही फायर कर पत्नि व बच्चों की हत्या करने की धमकी दी। इस पर मनोज ने हाथीपोल थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज ङ्क्षसह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनिकी अनुसंधान कर गिरफतार आरोपी मनोज के शो रूम पर काम करता था छह माह पूर्व उसने नौकरी छोड दी थी।

 

डॉ. गिरिजा व्यास संसदीय समिति में सभापति नियुक्त

उदयपुर, लोकसभा सदस्यों के साथ सरकारी अधिकारियों द्वारा नयाचार प्रतिमान का उल्लंघन और अपमानपूर्वक व्यवहार संबंधी समिति में चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र की सांसद डॉ.गिरिजा व्यास को सभापति नियुक्त करते हुए १५ सदस्यों की एक हाइपॉवर समिति का गठन किया गया है। समिति में टी.आर.बालू, कल्याण बनर्जी, दारासिंह चौहान, ए.एच. खान चौधरी, के.जयप्रकाश हेगडे, सैयद शाहनवाज हुसैन, पी.करुणाकरन, एम. कृष्णास्वामी, अनंत कुमार, ए.साईप्रताप, प्रेमदास राय, यशवंत सिन्हा, धमेन्द्र यादव एवं शरद यादव को सदस्य नियुक्त किया गया है।

यह समिति संसद सदस्यों के साथ पदीय व्यवहार के संबंध में समय-समय पर निर्धारित नयाचार प्रतिमानों का उल्लंघन, प्रशासन ओर संसद सदस्यों के बीच व्यवहार के संबंध में सरकार द्वारा जारी निर्देशों अथवा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन और पदीय व्यवहार के दौरान सरकारी सेवकों द्वारा किसी सदस्य के साथ अशिष्ट व्यवहार के संबंध में अध्यक्ष द्वारा उसे भेजी गई प्रत्येक शिकायत की जांच करने संबंधी कार्य करेगी।

सिघंवी तीसरी बार अध्यक्ष एवं लसोड पांचवी बार महामंत्री बने

चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

उदयपुर, चेम्बर ऑफ कामर्स उदयपुर डिवीजन के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमें पारस सिघंवी को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बाद अध्यक्ष एवं किरणचन्द्र लसोड को लगातार पांचवी बार महामंत्री बनाया गया।

उदयपुर संभाग की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था चेम्बर ऑफ कामर्स उदयपुर डिवीजन की चुनावी साधारण सभा की बैठक पारस सिघंवी की अध्यक्षता में चेम्बर भवन में हुई जिसमे महामंत्री किरण चन्द्र लसोड ने द्विवार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कोषाध्यक्ष दिनेश चावत ने आय व्यय का समस्त ब्यौरा दिया। अध्यक्ष पारस सिघंवी ने सभी का स्वागत करते हुए कहाकि चेम्बर को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाते हुए शीघ्र ही बहुउदेश्यीय चेम्बर भवन बनाना है। चेम्बर के सत्र २०१२-१४ के चुनाव चेम्बर भवन में चुनाव अधिकारी प्रवीण खण्डेलवाल एडवोकेट की देखरेख में निर्विरोध सम्पन्न हुए। किरण चन्द्र ने अध्यक्ष पद हेतु पारस सिघंवी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सुखचैन ङ्क्षसह कण्डा, गणेश डागलिया एवं सम्पूर्ण सदन ने करतलध्वनी के साथ पुरजोर समर्थन किया। अध्यक्ष पद हेतु कोई नाम नहीं आने पर चुनाव अधिकारी प्रवीण खण्डेलवाल ने अध्यक्ष पद पर पारस सिघंवी के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पारस सिघंवी ने गणेश डागलिया को लगातार तीसरी बाद संरक्षक बनाया। अध्यक्ष एवं सरंक्षक ने मिलकर संविधान के अनुसार नई कार्यकारिणी बनाई जिसमें प*तहलाल जैन को मुख्य सलाहकार जानकीलाल मुंदडा, अम्बालाल बोहरा,शब्बीर के मुस्तप*ा,किरण चन्द्र सावनसुखा एवं सुखचैन ङ्क्षसह कण्डा को सलाहकार बनाया तथा किरण चन्द्र लसोड को महामंत्री मनोनीत किया। नवीन कार्यकारिणी की घोषणा होते ही उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष पारस सिघंवी एवं महामंत्री को पू*ल मालाओं से लाद दिया।

 

चार भू व्यवसायियों के विरूद्घ धोखाधडी का मामला दर्ज

उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने चार प्रोपर्टी डीलर्स के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग चित्रकूट नगर निवासी आशा पत्नी सतीश जैन ने पुष्कर डांगी, प्रभू प्रजापत सहित ४ प्रोपर्टी डीलर्स के खिलाफ धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपियों द्वारा दिव्यांशु इन्प्र*ा प्रोजेक्ट नाम से डबोक एयरपोर्ट के समीप भूखण्ड विक्रय का समाचार पत्र में विज्ञापन देन ेपर सम्पर्क करने पर २१ हजार रूपये जमा करा कर भूखण्ड बुक करवाया निर्धारित शर्तो के अनुसार विभिन्न किश्तों का भुगतान कर ५७हजार रूपये जमा कराये। कुछ समय पश्चात आरोपियों ने न तो भूखण्ड का कब्जा दिया न रकम लौटाई।

मारपीट कर आभूषण लूटे: मावली थानान्तर्गत पलाना कला निवासी कैलाश चन्द्र पुत्र गोपी लाल खटीक ने परिवाद जरिए देलवाडा निवासी सोहन लाल पुत्र राम लाल,भैरू,प्रवीण पुत्र सोहन लाल, शांता पत्नी सोहन लाल, मंजू पत्नी कैलाश कुंवर, शंकर पुत्र हिरालाल के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवायाकि ३१ जुलाई को घर आये आरोपियों ने मारपीट की तथा इस दौरान सोने की चैन, नेकलेस, तुलसी छिन कर प*रार हो गए।

अमानत में खयानत : घंटाघर थाना पुलिस ने लकडवास निवासी शंकर पुत्र घासीराम नाई की ओर से पेश परिवाद बडा बाजार स्थित तलेसरा ज्वैलर्स मालिक विजय ङ्क्षसह के खिलाप* प्रकरण दर्ज किया कि पुत्री के विवाह के लिए वर्ष २००८ में बडे भाई पन्ना लाल ने आरोपी को सोने व चांदी के आभूषण दिये भाई की मृत्यु के बाद आरोपी ने आभूषण लौटाने से इंकार कर दिया।

जेसीबी का टायर फटने से युवक की मृत्यु

पंचर निकालने के दौरान हुई घटना

उदयपुर, जेसीबी का टायर फटने से एक युवक की मृत्यु हो गई तथा एक युवक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतापनगर थानान्तर्गत मादडी सेलोनी काटे के समीप रविवार दोपहर में जेसीबी का टायर फटने से बिछीवाडा कालीघाटी डबोक निवासी हरि ङ्क्षसह (३०) पुत्र रूप ङ्क्षसह की मौके पर मृत्यु हो गई तथा जयेश गुजराती गंभीर घायल होगया। सूचना पर पुलिस ने घायल को गीताजंलि चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपूर्द किया। आटो चालक हरिङ्क्षसह जेसीबी का टायर का पंचर ठीक करवाने आया पंचर ठीक करने के बाद हवा भरते समय टायर प*टने से हरि ङ्क्षसह २०प*ीट दूरी पर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

युवती का अपहरण कर मांगी फिरोती

उदयपुर, मावली थाना पुलिस ने १३ जनों के खिलाफ युवती का अपहरण कर उसे लौटाने के एवज में फीरौती की मांग करने का प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मावली निवासी व्यत्ति* ने परिवाद जरिए प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर ५ निवासी रोना राय पत्नी सुजीत कुमार चौधरी, सुजीत पुत्र भोलानाथ चौधरी, कांकरोली निवासी अभिषेक पुत्र प्रदीप चक्रवर्ती , संजय पुत्र अमल चक्रवर्ती,अशोक नगर जावरमाइंस निवासी अमित पुत्र अपांग चक्रवर्ती एवं सचिव सरपंच, वार्ड पंच ग्राम पंचायत मालडिया काली बाडी सराडा के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया कि प*तह नगर स्थित सेंट थामस स्कूल में पुत्री नौकरी करती थी उसका संजय से परिचय हुआ ३०जुलाई को आरोपी रोना साईबाबा दर्शन के बहाने पुत्री को घर से कार में डालकर अपहरण कर ले गये जिसकी तलाश करने पर पता नहीं चला। ३१ जुलाई को आरोपी ने घर आकर पुत्री की तलाश करने से इंकार करते हुए कहा कि पुत्री हमारे घर है। १०अगस्त १२ तक ५ लाख रूपये दे दो ११ अगस्त को पुत्री मिल जाएगी। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रांरभिक अनुसंधान में संजय व युवती द्वारा १४ अप्रेल को सराडा में शादी करने की जानकारी सामने आई है।