बाल विवाह को रोकने के लिए कलक्टर की पहल

शादी कार्डों पर दूल्हा-दुल्हन की जन्मतिथि अंकित करने के निर्देश

…तभी मुकम्मिल मानी जाएगी विवाह पत्रिका

बांसवा$डा, शादी-ब्याह के लिए छपवाएं जाने वाले निमंत्रण पत्रों पर अब दूल्हा-दुल्हन की जन्मतिथि अंकित करने के साथ ही बालिग होने का प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा। जिला कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता ने जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए इस आशय के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी कुंजबिहारी गुप्ता ने जिले में बाल विवाहों को रोकने की दृष्टि से जिले के समस्त प्रिन्टिंग पे*स मालिकों को निर्देशित किया है कि वे विवाह कार्ड छापते समय वर एवं वधु की आयु के संबंध में प्रमाण पत्र प्राप्त करें और वर तथा वधु की जन्मतिथि आवश्यक रूप से निमंत्रण पत्र पर अंकित करें। कलक्टर गुप्ता ने इस आदेश के साथ ही देव प्रबोधनी एकादशी, बसंत पंचमी, फुलेरा दूज तथा अक्षय तृतीया पर बाल विवाहों की संभावनाओं को देखते हुए उनकी रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिक यथा पटवारी, गिरदावर, सचिव, बीट कांस्टेबल, हेल्पर, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सहायिका, सहयोगिनी,साथिन, गांव में स्थित किसी भी स्तर के विद्यालय के प्रधानाध्यापक व गांव के किसी भी सरकारी कार्यालय के कर्मचारी को पाबंद किया है कि वे बाल विवाह के आयोजन की सूचना तत्काल प्रभाव से उस क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी को देवें। इसके अलावा उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को विवाह में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को परमिट देते समय इस बात को प्रमाणित करने के निर्देश दिए हैं कि वाहन बाल विवाह में उपयोग में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने विवाह के कार्य करवाने वाले बेण्ड बाजा मालिक, हलवाई, पण्डितों को भी निर्देशित किया है कि वे कत्र्तव्यनिष्ठ रहते हुए इस प्रकार का बाल विवाह नहीं करवाएं। कलक्टर ने बताया कि आदेश की अवहेलना करने वाले दोषी व्यक्ति

युवाओं ने सरहद को प्रणाम किया

उदयपुर, फ़ोरम फॉर इनटीग्रंटेड नेशनल सिक्योरिटी के आव्हान पर आयोजित राष्ट जागरण अभियान में देश के 12000 युवाओं ने ’’ सरहद को प्रणाम’’ कार्यक्रम में भाग लेकर सीमावर्ती क्षैत्रवासियों के साथ संवाद किया।

यह जानकारी फिन्स राष्ट्रीय सचिव सेवानिवृत्त आई ए एस आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि देश में पनप रहे माओंवाद, आतंकवाद, बम , घुसपेठ, एवं पडोंसी देशों के आक्रमण से भारत की सीमा घटी है। जो देश की अखंडता के लिए खतरा बनती जा रही है। देश की सुरक्षा केवल सैना का ही नहीं अपितु देशवासियों की भी जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 2003 में गठित फिन्स संगठन की ओर से 19से 22 नवंबर तक आयोजित ’’सरहद को प्रमणा’’ राष्ट्र जागरण का अभियान में भारत के 800 से अधिक जिलों के 12 हजार युवा अपने क्षैत्र से नदी कर जल लेकर देश की जमीनी सीमाओं पूर्वोत्तर, पंजाब कश्मीर, बिहार में स्थित भारत की सीमाओं सहित देश भर की 151067 किमी सीमाक्षैत्रों पर बनी 589 चोकियों पर पहुचे वहां जाकर शहीदों को श्रद्घाजली दी अभिषेक किया,सैनिकों रक्षा सूत्र बांधा तथा मानवश्रंखला बनाकर देश की एकता एवं अखंडता को प्रदर्शित किया इस दोरान युवाओं ने प्रशासन तन्त्र व आम जनस मुदाय से संवाद किया। 22 नवंबर को देश के युवा वापस अपने अपने स्थानों की ओर लोटकर गांव स्तर तक राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए आम जन में जागृति पैदा करेगे।उन्होंने कहा कहा कि देश की सुरक्षा कटींली बाड व सेना से संभव नहीं है यह देश के आम नागरिकों की जिम्मेदारी सीमावर्ती क्षैत्रों में दुश्मनों के फैले जाल को तोडने के लिए आवश्यक है नागरिक जागरूकता के लिए सरहद पर गये युवाओं ने मोके पर आने वाली समस्याओं को चिन्हींत किया है। जिसे प्रारूप तैयार कर सरकार, सेना, व अन्य संगठनों को भेज कर उन्हें अमल में जाने के लिए सरकार को अवगत करवाया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि देश भर से आये युवाओं को 88 आधार शिविरों में रखकर उन्हें मार्ग में आने वाली चूनौतियों से अवगत करवाया । संभाग से गये 50 युवा 24 नवंबर को इंटरसिटी से शहर पहुचने पर उनका स्वागत किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर 4 दिसंबर को ’’सरहद को प्रणाम’’ कार्यक्रम नगर परिषद प्रांगण में आयोजित किया जाएगा ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार नागरिकों का मार्ग दर्शन करेंगे।

हास्पीटल संचालक सहित 3 के खिलाफ प्रकरण दर्ज

उदयपुर, ।धानमण्डी थाना पुलिस ने उदयपुर हास्पीटल संचालक एवं सीमएचओं व अन्य के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशन नगर रोशन जी की बाडी सविना निवासी अरविन्द पुत्र रोशनलाल शर्मा ने परिवाद जरिये उदयपुर हास्पीटल प्रा लि के चेयरमेन तेजसिंह सरूपरिया, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम एम यादव तथा वर्तमान सीएमएच ओ आर एन बैरवा के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर मानसिक आघात पहुचाने के प्रकरण दर्ज करवाया। कि हास्पीटच चेयरमेन पद पर करने के बाद २३ मार्च ०५ को इस्तीफा दे दिया जिसे बोर्ड बैठक में स्वीकार करने के बाद तेजसिंह सरूपरिया को अध्यक्ष बनाया गया।इसके बावजूद आरोपी तेजसिंह ने फर्जी रजिस्ट्री पमाण पत्र तैयार कर तत्कालीन सीएमएच ओ एम एस यादव के साथ मिली भगत कर प्रमाण पत्र जारी करा हास्पीटल का संचालन करता रहा। कुछ समय पश्चाम पी सी पी एन डी टी एक्ट के तहत फर्म एफ पेश नहीं करने पर वर्तमान सी एम एच ओ आर एन बैरवा प्रकरण दर्ज करवा मुझे आरोपी बना मानसिंग आघात पहुचाया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

अवैध निर्माण तोडा

उदयपुर,। शहर के सज्जननगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में अवैध निर्माण को परिषद टीम ने ध्वस्त किया। सूत्रों के अनुसार सज्जननगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में पांच सौ स्क्वायर फीट भूख्ण्ड पर निर्मित अवैध दो कमरों को राजस्व अधिकारी मन्नालाल मय टीम ने मौके पर पहुंच कर अवेध निमार्एण को ध्वस्त किया। उक्त मकान बद्रीलाल मीणा द्वारा गत दिनों निर्माण किया गया। इससे पूर्व भूखण्ड पर भूखण्ड पर पनघट लगी हुई थी। जिसे हटाकर टंकी अन्यत्र स्थानान्तरित कर दी तथा बोर को मकान की चार दिवारी मे ले लिया। इसकी शिकायत पर पार्षद कमलेश जावरिया की सूचना पर अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने कार्यवाही की। इस दौरान मल्लातलाई चौराहा सेवा भारती चिकित्सालय रोड पर एक अवैध केबिन तथा दो चाय की थेला लारी को हटवाया।

एक शाम काका के नाम

उदयपुर , रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के तहत इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन (आई.एफ.आर.एम.) डिस्ट्रीक्ट 3050 व हॉरमनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 24 नवम्बर 2012 को ऐश्वर्या महाविद्यालय प्रांगण में आजाद अनुरंजनी श्रृंखला का पहला “एक शाम काका के नाम” संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर के रोटे. रमेश गर्ग होंगे।

इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन (आई.एफ.आर.एम.) डिस्ट्रीक्ट 3050 की अध्यक्ष रोटे. डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि रोटरी इंटरनेषनल द्वारा डिस्ट्रीक्ट 3050 में इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन (आई.एफ.आर.एम.) के पहले क्लब की शुरूआत 2011 में यहां की गई है। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा संगीत को बढ़ावा देने के लिए आई.एफ.आर.एम. की स्थापना की गई जिसमें रोटेरियन, रोटरेक्ट व इनरव्हील क्लब के सदस्य इसके सदस्य बन सकते है। इसका मुख्य उद्धेष्य सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए सामाजिक विकास करना है। इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन (आई.एफ.आर.एम.) डिस्ट्रीक्ट 3050 के तहत अभी लगभग 35 सदस्य है जिसमें वृद्धि निरन्तर जारी है।

हॉरमनी म्यूजिक क्लब की समन्वयक श्रीमती शालिनी भटनागर ने बताया कि सुपरस्टार राजेश खन्ना की याद में “एक शाम काका के नाम” संगीतमय कार्यक्रम क्लब तथा इंटरनेशनल फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन (आई.एफ.आर.एम.) डिस्ट्रीक्ट 3050 के सदस्यों द्वारा सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्मों के सुपरहिट गानों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। आजाद अनुरंजनी श्रृंखला के तहत हर माह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

योमे -ए-आशूरा पर जोश-खरोश के साथ निकला मातमी जुलूस

खून से चिराग दीन का जलाया हुसैन ने, रस्म ए वफा को खूब निभाया हुसैन ने।

खुद को एक बूंद भी पानी न मिल सका, कर्बला को खून पिलाया हुसैन ने।।

उदयपुर, दाऊदी बोहरा जमात द्वारा मोहर्रम की १०वी तारीख पर २३ नवम्बर शुक्रवार को बोहरवाड़ी के विभिन्न मोहल्लों में या हुसैन-या हसन के नारों की गूंज के साथ हज़रत इमाम हुसैन की याद में जोश-खरोश के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। जिसमें दाऊदी बोहरा जमात के सैकड़ों की तादाद में पुरूषो-बच्चों ने भाग लिया। योमे-ए-आशूरा के मौके पर समुदाय के सभी लोगों ने शुक्रवार को रोजा रखा और शाम के वक्त एक साथ रोजा इफ्तारी में व नमाज में भाग लिया। शुक्रवार की अलसुबह कुर्बानी की रस्म भी अदा की गई। नोहों और मर्सियाख्वानी में कर्बला में शहीद हुए लोगों को याद किया जा रहा था।

यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि मोहर्रम की १०वी तारीख योमे-ए-आशूरा के मौके पर शुक्रवार निकाले गये मातमी जुलूस की शुरूआत दोपहर बाद करीब २ बजे मोयदपुरा मस्जिद से हुई। तत्पश्चात् जुलूस विभिन्न मोहल्लों में होता हुआ वजीहपुरा मस्जिद जाकर सम्पन्न हुआ। जुलूस के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर दाऊदी बोहरा जमात की महिलाएं काले लिबास में मौजुद रहकर गम का इजहार कर रही थी। जुलूस में सबसे आगे अलम लिये बच्चे चल रहे थे उनके पीछे जमात के लोग थे और मुज्जमिल मुजाहिर पार्टी असगर जावरियावाला पार्टी व मौयज भाई एवं पार्टी जुलुस में मातमी नोहे पढ़ते हुए चल रहे थे। माहौल में जोश-खरोश के साथ गम का आलम भी था। जुलूस वजीहपुरा मस्जिद में पहुंचकर मजलिस में तब्दील हो गया। जहांमुल्ला पीर अली ने हजरत ईमाम हुसैन और कर्बला में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए तकरीर पेश की। इसके बाद सभी ने सामुहिक नमाज अदा की और सामुहिक रोजा इफ्तारी में हिस्सा लिया।

जुलूस के दौरान जगह-जगह बनायी गयी सबीलों में शर्बत, दुध, कॉफी, मिठाई, फल आदि के प्रसाद वितरित किये गये। रात को वजीहपुरा मस्जिद में शामे-ए-गरीबां का आयोजन हुआ।

‘महास्थविर मुनि ताराचंद का स्मृति दिवस समारोह 26 को’

उदयपुर , । युग पुरुष महास्थविर मुनि श्री ताराचंद के 56 वें स्वर्गारोहण (स्मृति) दिवस पर यहाँ गुरु पुष्कर मार्ग स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रन्थालय में दिनांक: 26 नवम्बर 2012 सोमवार रात्रि 7.00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि, डॉ. द्वीपेन्द्र मुनि व डॉ. पुष्पेन्द्र मुनि के पावन सान्निध्य में रात्रि में आयोजित होने वाले समारोह में उनके स्वर्गारोहण दिवस पर श्रावक – श्राविकाओं की उपस्थिति में सामूहिक रुप से नवकार महामंत्र महाजाप होगा। एक घंटे तक चलने वाले महाजाप के पश्चात् लक्की कूपन निकाले जाएगें एवं उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जाएगा।

महास्थविर मुनि ताराचंद के बारे में –

मूलतः उदयपुर के सन्निकट बम्बोरा गांव में जन्में महास्थविर ताराचंद ने 10 वर्ष की अल्पायु में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार की। श्रमण परम्परा का 64 वर्षों तक पालन करते हुए देश के विविध अचंलों में नग्न पांव पदयात्रा कर सत्य, प्रेम, अहिंसा व महावीर के सिद्धान्तों का प्रचार प्रसार करके लाखों मनुष्यों को व्यसन मुक्त बनाया। उल्लेखनीय है कि उपाध्याय पुष्कर मुनि ने अपने गुरु महास्थविर ताराचंद जी म. के नाम से वर्ष 1966 में उदयपुर शहर में श्री तारक गुरु जैन ग्रन्थालय की स्थापना की। साहित्यिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, दार्शनिक और कथा साहित्य का सर्वश्रेष्ठ प्रकाशक ग्रन्थालय से 500 से भी अधिक ग्रन्थों का प्रकाशन हुआ है। साधना और सभा – संगोष्ठी के लिए स्थानक, कमरें और स्वाध्याय के लिए समृद्ध पुस्तकालय की स्थापना यहाँ की गई है।

फ्री मे करें कुंवारी लडकी से शादी!

0

पेइचिंग। अगर आप किसी लडकी शादी करे और शादी के कुछ दिन बाद वो आपको छोडकर चली जाए तो आपकी तो परेशानी बढ जाएगी। लेकिन चीन में ऎसे परेशान लोगों के लिए अलग ही तरीका निकाला है। चीन के मैरिज ब्यूरो ने वहां के लोगों को लुभाने के लिए विज्ञापनों के जरिये अजीब तरह की कवायद शुरू किया है।

विज्ञापनों के द्वारा यहां के मैरिज ब्यूरो ने कहा है कि अगर कोई चीनी पुरूष किसी वियतनाम की महिला से शादी करता है और वह भाग जाती है तो बदले में वें उसकी वियतनाम की कुंवारी लडकी से मुफ्त में शादी करवाएंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार मैचमेकिंग एजेंसियों ने अपने नए विज्ञापन में कहा है कि चीनी पुरूष वियतनाम की कुंवारी लडकी से 3 महीनों में शादी कर सकते हैं, बस इसके लिए उन्हें 32 हजार डॉलर देने होंगे। इसके साथ ही विज्ञापन में इस बात का भी भरोसा दिलाया गया है कि लडकी कुंवारी होगी और अगर वह शादी के बाद भाग जाती है तो एक साल के भीतर दूसरी शादी करवाई जाएगी। चीन में महिलाओं को खरीदने की खबर के खुलासे के डर से लोग पत्नी के खोने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते। चीन में सेक्स रेश्यो असंतुलित होने के कारण कई चीनी पुरूष वियतनाम की महिलाओं से शादी कर रहे हैं।

छडी जुलूस के दौरान माहौल गर्माया

पुलिस ने किया बल प्रयोग्

15 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

सिर में चोट लगने से एक घायल

उदयपुर, चेटक स्थित पलटन मस्जिद पर ताजियों से सलामी के दौरान हुई झडप में एक अधेड घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने भीड को तीतर-बीतर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने १५ जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार शहर में आज मोहर्रम की सातवीं तारीख पर छड़ियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान कुछ युवक पलटन पर रखे ताजिये के एक कठरा उठाकर ले गये। मेम्बर फैजे हुसैन कमेटी (बडा ताजिया), पलटन मस्जिद कमेटी के एक सदस्य ने जब इसका विरोध किया और उसे जगह पर लाकर रखने के लिए कहा। इसी दौरान युवकों और कमेटी के सदस्यों में तनातनी हो गई। भीड में से एक युवक ने खूखरी से कमेटी के सदस्य पर हमला कर दिया। हमले में सज्जननगर निवासी मशकूर अहमद (५०) पुत्र अकबर मोहम्मद के सिर में चोट लग गई। घायल मशकूर को एम.बी. चिकित्सालय ले जाकर उसका उपचार करवाया गया। इस दौरान भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया।

घटना को लेकर पुलिस ने अस्थल मंदिर सूरजपोल निवासी सरवर खान पुत्र नजीर खां की रिपोर्ट पर कुंजरवाडी निवासी मोहम्मद हुसैन कुंजडा, फिरोज, हैदर, खालिद, भूरिया सहित करीब 15 जनों के खिलाप* नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जोशो खरोश से निकला छडी जुलूस

उदयपुर, हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की सातवी तारीख को छड़ियों का जुलूस जोशो खरोश के साथ निकाला गया और बडी पलटन के ताजियों की सलामी के बाद मन्नते उतारी गयी।

हजरत ईमाम हुसैन और उनके 72 जांनिसारों को शहादत की याद में शहर के मुस्लिम मौहल्लों में छडियों का जुलूस निकला सुबह 9 बजे से ही लोहा बाजार स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ जो अलीपुरा होता हुआ रहमानिया कॉलोनी पहुंचा तथा शास्त्री सर्कल होते हुए धोलीबावडी जहां जुलूस का जोरदार स्वागत हुआ। काली बावडी, कोठियों की गवाडी अंजुमन, कुंजरवाडी पहुंचा । खेरादीवाडा मे जुलूस का पारम्परिक तौर पर स्वागत किया गया। वहां से सिंधी सरकार की हवेली,मोची बाजार,नागानगरी, कल्लेसात,महावत वाडी,काजीवाडा, दरवान वाडी, सिलावट वाडी, कारवाडी होते हुए चेटक स्थित पलटन मस्जिद पहुंचा। जहां बडे ताजियो से सलामी की रस्म करायी गयी। छडियों के जुलूस में 17अलग अलग मौहल्लों की छडिया थी तथा 24 अलम शामिल थे। हजारों की संख्या में अकीदत मंद युवा ढोल नंगाडो के साथ एक मौहल्ले में पहुंचे हर मौहल्ले में छडियों के जुलूस का जोरदार स्वागत किया गया तथा पू*ल मालाएं छडियों पर चढाई गयी। छडियों पर नीबंू उतारे गये कई अकीदतम मंदी ने अपनी मन्नते उतारी। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात रहा। चेटक पर बडी पलटन के ताजियों से सलामी के दौरान हजारों की संख्या मे अकीदतमंद पहुंचे हाथीपोल से चेटक सर्कल तथा खचाखड भरा माहौल रहा। शाम करीब ५.३० बजे सलामी के बाद बडी पलटन के ताजियों का मुकाम वहीं रखा गया और मन्नते उतारने का दौर शुरू हुआ। पलटन मस्जिद के बाहर जियारत के लिये रखे गये ताजिये मौहर्रम की दसवीं तारीख को जुलूस के साथ रवाना होगें। छडियों के जुलूस के बाद हरवेन जी के खुर्रे से बेड वादकों द्वारा हसन हुसैन की नातों के साथ मेंहदी निकली गयी जो भडभूजा घाटी स्थित लंका पति बाबा की दरगाह तक गयी रात 8 से 11 बजे तक चलनेवाली इस रस्म में नात शरीफ , मनकबर,हम्द व मासिया ख्वानी पढी गयी।