मांगीबाई सम्मानित

ख्यातनाम मांडगायिका मांगीबाई को ‘‘रूपराम लोकगीत पुरस्कार’’

मांडगायन पुरस्कार के क्षेत्रा में देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान रखने एवं पारम्परिक लोकगीत परम्परा के प्रति पूरा जीवन समर्पित करने वाली उदयपुर की मांडगायिका श्रीमती मांगीबाई आर्य का दिल्ली की राजस्थान रत्नाकर संस्था द्वारा ‘‘श्री रूपराम लोकगीत

पुरस्कार 2011’’ के लिए चयन किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें 11 सितम्बर की शाम चार बजे नई दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम

(राजनिवास मार्ग) पर प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार में 15 हजार नकद, प्रशस्ति पत्रा एवं शॉलभेंट किए जायेंगे।

श्रीमती मांगीबाई महामहिम राष्ट्रपति के हाथों केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी (नई दिल्ली) के राष्ट्रीय पुरस्कार, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, राज्य यस्तरीय पुरस्कार(1994) राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी पुरस्कार, ’’मरुधरा’’ संस्था कोलकाता मुम्बई के सिद्धार्थ मेमोरियल ट्रस्ट पुरस्कार सहित अन्य कई संस्थाओं के पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी है।

कोटिया का स्वागत

उदयपुर,। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गरीबनगर प्रधानाध्यापिका श्रीमती पार्वती कोटिया के राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त कर उदयपुर लौटने पर स्थानीय विद्यालय परिवार के सदस्यों, छात्राओं एवं अभिभावकों ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर आतिशबाजी एवं मालाओं से भव्य स्वागत किया। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के हाथों मिले सम्मान में श्रीमती कोटिया को 11000 नकद, प्रशंसा पत्रा, स्मृति चिह्न, शॉल एवं श्रीफल भेंट किया गया। उदयपुर में स्वागत के अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेलशंकर व्यास, भरत मेहता, कमलेन्द्र सिंह राणावत, रेसा के पदाधिकारी सुरेन्द्र रावल, इकबाल शेख व अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

तनाव फिर शांति (बांसवाडा)

0

 

उदयपुर . आज बांसवाडा में सूरजपोल क्षेत्र स्थित कुम्हारवाडा में एक गणेश प्रतिमा खंडित होने से मामला गरमा गया ,

 

सुबह क्षेत्र के लोग जब गणेश प्रतिमा की पूजा करने के लिए गए तो देखा की गणेश की प्रतिमा खण्डित हे जिसके सूंड और एक पैर टुटा हुआ हे , धीरे धीरे ये बात सारे शहर में फेल गयी और लोग वहां एकत्र होगये और नारे बजी करने लगे और फिर गणेश की प्रतिमा को जुलुस के रूप में गाँधी मूर्ति लाकर मानव श्रंखला बना रास्ता जाम करदिया बाद में वही पूर्व राज्य मंत्री भवानी जोशी , भाजपा नेता हकरू मईडा , और महंत राम स्वरूप महारज भी मोके पर पहुच गए, और बांसवाडा बन्द का आव्हान करने लगे , इन्होने निर्णय लिया की जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा ,पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए भारी पुलिस बल तेनात करदिया.

 

इसी बिच मानव श्रंखला के दोरान एक मोटरसाइकल पर तिन युवक वहां से गुजर रहे तो उनके साथ मारपीट की गयी और इस के बाद तिन दुकानदारों से मारपीट और लुटपाट कीगई जिसकी बाद में पुलिस में ऍफ़.आई.आर. दर्ज करा दी , और ये ऍफ़.आई.आर. आन्दोलन कारियों पर प्रभावी रही .बाद में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक धरनार्थियों के पास पहुचे और समझाइश कर जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया , उसके बाद गणेश प्रतिमा को डायलाब तालाब ले जा कर विसर्जित करदिया ,

इस मामले में शाम को अंजुमन सदर हुसैन खान ने प्रेस वार्ता बुलाई और कहा की सभी को त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मानना चाहिए , और गणेश प्रतिमा के खंडित होने की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा की असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए , उन्होंने धरने के दोरान तीन छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना और दुकानों में हुई लूटपाट , मारपीट की घटना के आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की , इस अवसर पर नायब सदर गुलाम मोहम्मद ,जनरल से. सोहराब खान , तालीम से. शाफिउर्रेह्मान , नपा उपाध्यक्ष अमजद हुसेन , नवाब खान फोजदार आदि मोजूद थे

 

एक लाख दस हज़ार की रिश्वत

0

 

उदयपुर , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पि.डब्ल्यू .डी. के सहायक अभियंता को एक लाख दस हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ,

 

शिकायत कर्ता C .L . रावल ठेकेदार हे और PWD के ठेके लेता हे उसके करीब 26 लाख के बिल भुगतान के बाकि थे जिसके एवज में 5 % के हिसाब से PWD के सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार जैन ने एक लाख १० हज़ार रूपये की रिश्वत मांगी , जिसकी शिकायत ठेकेदार ने ACB में की मामले का सत्यापन होने के बाद आज दिन में नरेंद्र कुमार को ब्यूरो ने से.11 शाही काम्प्लेक्स में आरोपी के निवास पे रंगे हाथो एक लाख दस हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा,

 

 

छलकता रूप कैमरे की नज़र से

1

फतहसागर के छलकते ही इस झील का रूप एसा निखरा के  मानो  हर उदयपुर वासी के दिल की मुराद पूरी होगई हर शहरवासी को आज जब जेसे वक़्त मिला पुरे परिवार के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ फतेहसागर का छलकता रूप देखने को आगया ,

यहाँ आने से कोई अपने आप को नहीं रोक पाया हर कोई अपने मोबाईल में तो कोई अपने केमरे में इस खूबसूरती को केद करता नज़र आया क्या बुढ़ा क्या जवान और क्या बच्चे हर कोई इस रूप को देखते ही दीवाना होगया , ऐसे ही हमने आज फतेहसागर के इस छलकते रूप को और इस रूप के चाहने वालो के फोटो कैमरे की नज़र से कैद किये


 

 

 

खुशियों की चादर

1
रात 1 बजे फतेहसागर
उदयपुर , हर उदयपुर वासी को जिस घडी का इंतजार था वो घडी आगई रात 10 बजे दुनिया की खुबसूरत झीलों में से एक हमारी फतेहसागर झील छलक गयी ,फतेहसागर भी शहर वासियों को लुभाने के लिए शाम 6 बजे से अपनी शरारत कर रहा था हवा के झोको के साथ पानी ओवरफ्लो गेट के इस पार आने को बेताब था रह रह कर पानी हिचकोलो के साथ इस पार आता और लुभा कर रुक जाता एसा लगता मनो कोई प्रेमिका अपने प्रेमी को जुल्फों में घीरा अपना खुबसूरत चेहरा एक पल के लिए दिखा के फिर जुल्फों ढँक लेती हे , और आखिर लोगो की बेताबी और ख़ुशी झील से देखि नहीं गयी और शहर की ख़ुशी को रात १० बजे झील ने और बड़ा दी और पूरी तरह झील का पानी ओवरफ्लो गेट के इस पार आगया और चादर सी चल गयी, हजारो लोग इस घडी का इंतजार वही घंटो खड़े रह कर कर रहे थे उनके चेहरे ऐसे खिले मनो इस वर्ष का खुदा की तरफ से उन्हें ये अनमोल तोहफा मिला हो , खुशिया जाहिर हुई आतिश बाजी और मिठाइयाँ बाट कर ,पिछले 38 सालों में आज १८ वीं बार ओवरफ्लो हुआ हे फ़तेह सागर , 1976 में आज ही के दिन छलका था फतेहसागर

 

सांप की जान के लाले

0

साँप ने आदमी को काटा, ये ख़बर तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन आदमी ने साँप को काट लिया ये ख़बर शायद आपने नहीं सुनी होगी. ऐसा अमरीका में हुआ है.

 

कैलिफोर्निया के नज़दीक सैक्रामेंटो शहर में एक आदमी पर अपने पालतू पाइथन सांप को काटने और उसे घायल करने का आरोप लगा है. गुरुवार की शाम इस इलाके में पुलिस को एक फ़ोन मिला जिसमें एक हमले का बाच कही गई. मौके पर पहुंचने के बाद 54 वर्षीय डेविड सेन्क को ज़मीन पर पड़ा हुआ पाया लेकिन पास ही खड़े एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि इस व्यक्ति ने सांप को दो बार काटा. घटना के बाद सेन्क को सांप को घायल करने और उसे अपाहिज बनाने की कोशिशों के आरोप में गिरफ़्तार किया.

 

याद नहीं’

 

सेन्क ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें बिलकुल याद नहीं कि उन्होंने क्या किया क्योंकि नशे में थे. इस बीच पाइथन को आपात चिकित्सा दिए जाने के बाद उसकी हालत में अब सुधार है. एनिमल केयर सर्विस से जुड़ी जीना नेप्प ने कहा, ”सांप की सेहत अब पूरी तरह ठीक है हमने कल रात उसका आपरेशन किया और उसकी जान बच पाई.”जांच में पता चला है कि सांप की पसली की कुछ हड्डियां टूट गई हैं.

 

 

 

 

 

 

सो.- बी.बी.सी.

 

10 फीट लम्बा अजगर बस्ती में

0

उदयपुर , बारिश का मोसम सुहाना होने के साथ साथ कभी कभी खतरनाक भी हो सकता हे , एसा ही नज़र आया गुरुवार सुबह इन्द्रा नगर बीड़ा में जब करीब दस फिट लम्बा अजगर इस बस्ती में घुस आया ,

 

सुबह सात बजे बस्ती की नाली में ये अजगर दुबक के बेठा हुआ था जब एक महिला वहा से गुजरी तो अजगर ने उस पर झपट्टा मारा , महिला ने बस्ती वालो को बुलाया देखते ही देखते वहा इतना लम्बा अजगर देखने वालो की भीड़ लग गयी , बाद में वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम वहा पहुची और उन्होंने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया एनीमल रेस्क्यू टीम के चमन सिंह ने बताया की इतना बड़ा अजगर शहर की किसी बस्ती में पहली बार आया हे शायद ये अजगर माछला मगर से आया हो ,

 

अब छलकेगा F .S .

0

उदयपुर पर इंद्र देव की मेहरबानी कुछ ऐसी बनी हुई हे की झीले लबालब हो चुकी हे , पिछोल लबालब हो कर छलक चूका हे और स्वरूप सागर पर 5 इंच की चादर चल रही हे , और फतहसागर भी छलकने को तैयार हे सिंचाई विभाग के अधिकारियो के अनुसार फतेहसागर में मदार नहर से ३ फिट पानी की आवक चालू हे अगर ये ऐसे ही चालू रही तो दो तिन दिन में फ़तेह सागर भी छलक जायेगा

मदार नहर से प्रतिदिन 3 फिट के बहाव से 24 घंटो में 15 एम्.सी.ऍफ़.टी.पानी आरहा हे अभी तक फतेहगर में पोने चार सो एम्.सी.ऍफ़.टी. पानी आचुका हे और इसकी कुल भराव क्षमता सवा चारसो एम्.सी.ऍफ़.टी. हे, इस हिसाब से दो तिन दिन में फतेहसागर ओवर फ्लो हो जायेगा , अभी भी फतेहसागर को निहारने के लिए शहर वासियों का पाल पे ताँता लगा हुआ हे , शहर वासियों की भीड़ को देखते हुए आज से ट्राफिक भी एक तरफ़ा करदिया गया हे , फतेहसागर आने वाले कले किवाड़ से हो कर आयेगे और जाने वाले ओवर फ्लो वाले रास्ते से जायेगे

दिल से निकला “ईद मुबारक “

0
उदयपुर की पलटन मस्जिद में ईद की नमाज़ के वक़्त चेतक चोरेहे तक नमाजियों की सफे लगी हुई थी
उदयपुर , रहमतो और इबादतों का महिना रमजान के अलविदा होने के साथ आज उदयपुर संभाग में में ईद बहुत ख़ुशी और अकीदत के साथ मनाई गयी , सभी मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की गयी ,
मंगलवार को आसमान में बादल होने की वजह से उदयपुर में चाँद नहीं दिखा लेकिन शहर से चालीस किलोमीटर दूर मावली में चाँद दिखने की खबर आई और मुस्लिम सरियत के हिसाब से अगर आस पास के गांवो या शेहरो में चाँद दीखता हे और इस की तस्दीक (गवाही ) हो जाती हे तो ईद मना ली जाती हे इसीलिए मावली से चाँद की तस्दीक आने के बाद शहर में एलान किया गया की ईद बुधवार को मनाई ही जाएगी , एलान के साथ ही शहर के मुस्लिम में ख़ुशी की लहर दोड़ गयी , क्यों के ईद रोज्दारो के लिए खुदा का वोह तोहफा हे जो 30 दिन के रोज़े रखने और खुदा की इबादत के बाद बन्दों को मिलता हे और ,
इस दिन हर दिल नफरत से दूर मोहब्बत से भरपूर रहता हे , हर कोई अपने गिलेशिकवे सब दूर कर इस दिन दिल से गले मीलता हे , और ये नज़ारा देश के हर कोने में ईद की चांदरात से देखा जा सकता हे , एसा ही नजारा हमारे उदयपुर में और पुरे सम्भाग में चाँद दिखने की खबर के साथ चलता रहा , संभाग की हर मस्जिद उदयपुर , डूंगरपुर , बांसवाडा , चित्तोड़ में ईद की नमाज़ सुबह 8.30 से 9 .30 के बिच हुई , सुबह सब मुस्लिम भाई अपने घरो से शीर खुरमा खा के ईद की नमाज़ के लिए निकले , ईद की नमाज़ के बाद सबने एक दुसरे को गले मीलके ईद की मुबारकबाद दी दिन भर बच्चे बूढ़े जवान हर चेहरे पे ईद की ख़ुशी चमकती रही ,गरीबो और मजलूमों को दिल खोल के जकात और खेरात बांटी गयी , मुस्लिम बस्तियों में मेले सा माहोल रहा बच्चे नए नए कपडे पहन के अपने बड़ो से ईदी ले के अपनी पसंदीदा चीजे खरीदते नज़र आये तो महिलाओं ने एक दुसरे के घर जा कर ईद की मुबारकबाद दी, हिन्दू भाइयो ने भी सभी मुस्लिम भाइयो को ईद की बधाई दी किसी ने गले मिलके तो किसी ने कॉल कर के तो किसी ने एस.एम्.एस. के जरिये अपने मुस्लिम भाइयो को मुबारकबाद दी ,
शाम को कब्रस्तान जा कर अपने बुजुर्गो को भी याद किया गया ,
उदयपुर वासियों के लिए ये ईद दुगुनी ख़ुशी लेके आई क्यों की शहर की जान पिछोला छलक गयी और खूबसूरती की मिसाल फतहसागर झील लबालब हे और छलकने को तैयार हे शाम होते ही दोनों झीलों पर मेले सा माहोल रहा हर कोई अपनी इस झील को देखने के लिए उत्साहित रहा लगा मनो कुदरत की तरफ से ईद का ये तोहफा मिला हो