कानोड़ बना भाजपा के जंग का अखाडा

0

उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बें में भाजपा के दो धड़ों के बीच रविवार को लाठी भाटा जंग हो गई। शहर विधायक कटारिया यहां आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे,लेकिन झगड़े की सूचना मिलते ही वे डबोक के करीब ही अपने समर्थकों के साथ रिसोर्ट में रूक गए।इधर घायल रणधीर सिंह भीण्डर गुट के लोगों को एमबी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।

 

पिछले एक वर्ष से चल रही भाजपा की गुटबाजी रविवार को सिर फुटौव्वल तक पहुँच गई। रविवार को कानोड़ के एक नोहरें में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन था,जिसे शहर विधायक गुलाब चन्द कटारिया सम्बोधित करने वाले थे। ये अलग बात है कि जब भी उदयपुर में कानोड़ मण्डल की सभा हुई है उसमें कटारिया को तव्वजों नहीं दी गई,इतना हीं नहीं मदन दिलावर का भी एक बार तो कायकर्ताओं ने बहिष्कार किया। माना यह भी जा रहा है कि इसी कारण कटारिया जी रविवार को यहां सभा को सम्बोधित करने और पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिण्डर के असर को खत्म होने का संदेश देना चाहते थे। रविवार को कटारिया गुट के करीब 150 से ज्यादा कार्यकर्ता नोहरे के अन्दर पहुँच गए और दरवाजा अन्दर से बन्द कर दिया। कटारिया की बैठक का पता चलते है नोहरे के बाहर रणधीर सिंह समर्थक एकत्रित होने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहंुच गया। साढ़े बारह बज चुके थे कटारिया जी तब तक नहीं पहंुचे । मामला बिगड़ता देख नोहरे के अन्दर बैठे कटारिया गुट के लोगों ने लाल मिर्च का पाउडर बाहर की और फेंकना शुरू कर दिया। रणधीर सिंह भिण्डर के समर्थक और पुलिस कर्मी आंखे मसलने लगे। तभी कटारिया समर्थक नोहरें की छत पर चढ़कर ईंटे और पत्थर बरसाने लगे।जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ दर्जन भर लोग घायल हो गए। गुस्साए रणधीर सिंह भिण्डर के समर्थक नोहरे का दरवाजा तोड़कर अन्दर घुस गए तो सभी कटारिया समर्थक नोहरे की पीछे की दीवार कुद वहां से फरार हो गए।

 

कानोड़ कस्बे का ये नोहरा रविवार को भाजपा का अखाड़ा बन गया। लेकिन ना तो यहां कटारिया आए ना हीं रणधीर सिंह भिण्डर।

 

 

डायन का आरोप लगा के दहकते अंगारों पे फेक दिया

0

उदयपुर , महिला उत्थान एवम महिला अधिकारों का डीडोरा पीटने वाली राजस्थान सरकार राज में आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ पर अत्याचार रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं हे ,

 

राज्य सरकार की कमजोरी का ताज़ा उदाहरण हाल ही में डूंगरपुर एवं पाली जीलो में घटित दो ज्वलंत घटनाये हे , जहा की महिलाओ को डायन कह के प्रताड़ित किया गया और प्रशाशन सांप निकलने के बाद लकीर पिटता रह गया ,

 

डूंगरपुर जीले के दवडा थाना क्षेत्र के पुन्जपूर निवासी जसुकुवर पत्नी गोपालसिंह डाबी को शनिवार तडके 3 बजे गाँव का ही अमरसिंह माँ के पेट के दर्द का बहाना कर उपचार के लिए अपने घर ले गया जहा पर अमरसिंह के परिजनों ने जस्सू को डायन बताते हुए बुरी तरह पीटा , अत्त्याचार की कहानी यही समाप्त नहीं हुई ये लोग उसको बांध कर जीप में दल कर आसपुर ले गए जहा और मारपीट करने के बाद उसे मूत्र पिने पर विवश कर दिया अत्याचारी मारपीट से अचेत जस्सू को पुन्जपूर के बस स्टेंड पर पटक कर फरार हो गए ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस ने जस्सू को अस्पताल में भर्ती करवाकर उसके बयान लिए लेकिन घटना के २४ घंटे बाद भी इस सम्बन्ध में गिरफ़्तारी का कोई जवाब नहीं हे ,

 

वाही दूसरी घटना के रूप पे . पाली में पति ने अपनी पत्नी को डायन निकलने के बहाने दहकते हुए अंगारों पर फेक दिया ,

 

पाली निवासी नारंगी मेघवाल अपने पीहर गयी हुई थी वहा से शुक्रवार की रात उसका पति चुन्नीलाल अपने भाई पुखराज के यहाँ पाली ले के आगया जहा पर नारंगी को कहा की कुछ महिलाओ और बालिकाओ में डायन की चाय आई हे जिसमे एक तू भी हे . ये बात कह के उसको डायन निकलने की बात कह के उसके भाई और उसने मिलकर नारंगी को दहकते हुए अंगारों पे फेक दिया , जिसे नारंगी बुरी तरह झुलस गयी , बाद में पुलिस ने नारंगी के बयानों के अधर पे आरोपियों को गिरफ्तार किया ,

 

उक्त दोनों घटनाओ ने सिद्ध कर दिया की राजस्थान में महिलाओ की सामाजिक स्थति क्या हे और महिला उत्थानो के नरो का दिन्डोरा पीटने वाली सरकार एवं पुलिस प्रशासन अज भी खपा पंचायतो के सामने बोने हे

 

 

मैं भगवान की कथा नहीं, जीवन की व्यथा सुनाने आया हूं : मुनिश्री तरूणसागर

0

उदयपुर, 7 अगस्त। बीएन कॉलेज ग्राउंड में बने भव्य पांडाल में चलित पुष्पक विमान में खचाखच भरे हजारों श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ देने हुए क्रांतिकारी राष्टï्रसन्त मुनिश्री तरूण सागर ने दैनिक जीवन में व्यावाहारिक तौर पर छोटी-छोटी एवं सहज रूप से घटित घटनाओं से जीवन की विसंगतियों से जूझ रहे मनुष्य को सच्चाई से रू-ब-रू होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यहां मैं भगवान की धर्मकथा सुनाने नहीं आया हूं बल्कि अपने कड़वे प्रवचनों के माध्यम से जीवन की व्यथा सुनाने आया हूं।

चलित पुष्पक विमान से श्रद्धालुओं को संबोधित करते मुनिश्री तरूणसागर।

 

प्रवचन शृंखला के प्रथम दिन मुनिश्री ने कहा कि जो प्रथम यानी पहला और एक है इक्का, वही सबसे महत्वपूर्ण है। जैसे नहले को दहला, दहले को गुलाम, गुलाम को बेगम, बेगम को बादशाह और बादशाह को इक्का हरा देता है किंतु इक्के से ऊपर कोई नहीं जो उसे परास्त कर सके। यह इक्का ही मनुष्य खुद है। आत्मा है और वही परमात्मा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में तीन वृत्ति के लोग मिलते हैं। प्रथम दुर्योधन की वृत्ति के लोग जो अपना खुद का ही भला चाहते हैं। दूसरे युधिष्ठिर वृत्ति के लोग जो अपनों का भला चाहते हैं और तीसरे श्रीकृष्ण वृत्ति के लोग जो सबका भला चाहते हैं। केवल अपना भला चाहने वाला पापात्मा है। अपनो का भला चाहने वाला पुण्यात्मा है जबकि सबका भला चाहने वाला परमात्मा है।

 

मुनिश्री ने अपनी व्यंगात्मक किंतु प्रभावपूर्ण ओजस्वी शैली में कहा कि आदमी इतना स्वार्थी हो गया है कि भगवान के प्रति उसकी प्रार्थना भी तामसिक हो गई है। वह हाथ जोड़े आंख बंद कर प्रार्थना करता है कि मैं सुखी और मेरे बीबी-बच्चे भी सुखी रहें बाकी दुनिया जाए भाड़ में। व्यथा यही है कि जो व्यक्ति जीता है वह कभी मरेगा ही नहीं और मरता है तो ऐसा कि जैसे कभी जीया ही नहीं। सच्चाई तो यह है कि न तो आदमी को जीना और न मरना ही आता है। उसे तो केवल टाइम पास करना आता है। इसलिए मैं समाज के बीच में अपनी अंजुरी में ठंडा पानी लेकर आया हूं ताकि मैं लोगों पर छिडक़ सकूं जिससे वे अपने क्रोध को, ईष्र्या को, द्वंद्व को, अहंकार को कम करते हुए अत्यंत ठंडा कर सके।

समारोह में सांसद रघुवीर मीणा, शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, बड़ीसादड़ी विधायक प्रकाश चौधरी, सभापति श्रीमती रजनी डांगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इससे पूर्व 10 अगस्त को मुनिश्री के सान्निध्य में सांसद श्रीमती मेनका गांधी को उनके द्वारा जीव दया व शाकाहार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप तथा समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने के लिए कर्नाटक के पद्मविभूषण डॉ. वीरेन्द्र हेगड़े को तरूण क्रांति अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही प्रथम तरूण सागर साहित्य पुरस्कार राजस्थान पत्रिका ग्रुप के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी को प्रदान किया जाएगा।

 

 

 

 

गीतांजली अस्पताल से चोर करोड़ रूपये ले उडे

0

 

 

उदयपुर।शहर के सबसे बडेनिजी अस्पताल गीतांजली हॉस्पीटल से शनिवार देर रात अज्ञात चोर 1,1,64,459 रूपये   रूपयेचुरा कर ले गए।

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरन मगरी  थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनवा खेडा स्थित गीतांजली हॉस्पीटल के प्रशासनिक भवन का मेन गेट  तोड कर चोर अन्दर प्रवेश कर गए तथा  वहांस्थित कोषागार का ताला खोल कर वहां रखी तिजोरी में से लगभग  1,1,64,459 रूपये  चुरा कर ले गए । यह राशि मेडीकल छात्रो की फीस केरूप मे एक दिन पूर्व ही जमा हुई थी।

पोलिस का मानना हे की , मेन गेट समेत रुपयों तक पहुचने के लिए कुल 4 लोक थे जिसमे से सिर्फ एक लोक ही टुटा बाकि खोले गये इस का मतलब रूपये चुराने वाला कोई अस्पताल का ही जानकर था उसके पास मेन गेट के अलावा बाकि तिन दरवाजो की चाभी थी जिनको वो खोल के अन्दर गया और जिसको ये भी जानकारी थी के तिजोरी में कब कितने रूपये होंगे इसलिए चुराने वाले ने पूरी प्लानिंग से रूपये चुराए हे ,

इतने बड़े अस्पताल और मेडिकल कोलेज में सुरक्षा की नज़र से देखा जाये तो लापरवाह सुरक्षा कर्मी हे , और कही भी C C केमरे नहीं लगे हुए हे .अस्पताल प्रशासन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया हैं।

पुलिस अधीक्षक चोरी की जानकारी लेते
वह तिजोरी जिसमे से रूपये चुराए

 

 

लक्ष्य के आगे जीत की मंजिल : श्वेता

0

नन्द गंगा मानव सेवा समिति की ओर से शनिवार को समस्त ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मान समारोह आयोजित हुआ इस समाहरोह में संभाग भर के 106 नगद राशी और प्रशशत्री पत्र से सम्मानित किया गया यह सम्मान गत वर्ष दसवी और बहारवी में 75प्रतिशत से ज्यादा अंक लेन वाले छात्रों को दिया गया , इस अवसर पर बिग बोस फेम एवम फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी उन्होंने कहा की हर ज़िन्दगी का एक लक्ष्य होना चाहिए और जिनके सामने लक्ष्य होता हे उनकी मंजिल आसन होती हे , और अगर विधार्थी जीवन मेहनत करने वाले विधार्थियों को सम्मान से उन्हें प्रोत्साहन मिलता हे इससे वो दुगुनी मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने में जुट जाते हे , रियलटी शो में आने वाले बछो के बारे में पूछने पे उन्होंने कहा के अगर किसी बच्चे में कोई एक्स्ट्रा प्रतिभा हे उसको दिखने में कोई बुराई नहीं हे और ये अच्छी के आज कल इन रियलटी शो के जरिये देश के कई प्रतिभावान बच्चे गुमनामी से उठ के देश के लोगो के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदशन कर रहे हे

 

 

पुलिस वाले समझेगे “सिंघम” का सिस्टम

0

पुलिस की ईमानदार छवि उसके कार्य और कर्तव्य तथा पुलिस सिस्टम को ईमानदारी से लागू कर पीड़ित को इंसाफ और अपराधी को उसके ऊँचे ओहदे के बावजूद सजा दिलाने की कहानी वाली फिल्म “सिंघम” ने इन दिनों धूम मचा राखी हे , एक ईमानदार और जांबाज़ पुलिस अफसर के रोल में फिल्म के मुख्य नायक अजय देवगन ने अपने प्रभावी अभिनय से देश के युवाओ का दिल तो झिता ही साथ ही पुलिस विभाग में भी आजकल इस फिल्म की चर्चा बनी हुई हे, इसी के चलते स्थानीय पिक्चर पैलेस सिनेमा प्रबंधन ने उदयपुर के पुलिस विभाग के लिए कल रविवार को एक विशेष शो रखा हे , सिनेमा हाल में कुल 550 सीटे हे , सिनेमा हाल के मेनेजर श्री शेर आलम ने बताया की ये फिल्म पूरी तरह पुलिस पर आधारित हे और इस का विशेष शो रविवार सुबह 10 से 10 .30 के बिच शुरू होगा सिनेमा हाल प्रबन्धन के इस फेसले का स्वागत पुलिस विभाग के सभी अधिकारियो ने किया हे और सभी ने प्रसंसा कर फिल्म देखने की हामी भर ली हे ,

इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक अलोक वशिष्ठ ने कहा की

“सिंघम हिन्दी फिल्म में पुलिस का मूल कर्तव्य् क्या है पुलिस

सिस्टम को किस तरह बेहतर ढंग से लागू कर लोगों की समस्या का

समाधान तथा किन परिस्थितियो में पुलिस को क्या करना चाहिये ,

यह इस फिल्म में दिखाया गया है। सिनेमा प्रबंधन ने स्वय आगे

चलकर पुलिस पर आधारित इस फिल्म के लिये स्थानीय पुलिस के

लिये विशेष शो रखा है। इसे हर पुलिस कर्मी, अधिकारी को जरूर देखना

चाहिये । में स्वयम एवं अधिनस्थ अधिकारी भी इस फिल्म को देखेंगे।””

रिपोर्टर – मोहम्मद लतीफ़

और “वो” पांच हीरे ले उड़ी

2

मोडासा (गुजरात) में हीरे के एक कारखाने से चींटियो ने ट्रे में से पांच हीरे गायब कर दिये ,बुधवार को हिरा व्यवसायी इश्वर सिंह दोपहर के वक़्त घर खाना खाने गए तो ट्रे में 15 हीरे रख के गए थे जब घंन्टे भर बाद खाना खा के वापस लोटे तो पांच हीरे गायब मिले , बोहत तलाशा लेकिन हीरो का कोई पता नहीं चला , इसी बीच कारखाने की दीवार पे चींटियो का एक झुण्ड एक हीरे को घसीट के लेजाता हुआ मीला, बाकि के हीरे का पता लगाने के लिए वही निचे चीनी बिखेरी गयी , चीटियाँ चीनी के दाने को छज्जे के ऊपर दरार में ले जाने लगी तब उस दरार की तलाशी ली तो बाकि के 4 हीरे भी वही मील गए ,

 

शायद चीटियों को इश्वर सिंह के हीरो में मीठास मीली हो और चीटिया चीनी के भ्रम में हीरे लगाई

 

 

सुख सम्रद्धि के लिए महादेव का जलाभिषेक

0

शिव महोत्सव समिति के तत्वावधान में गुरुवार को कावड़ यात्री उबेश्वर महादेव पहुचे जंहा महादेव का जलाभिषेक कर मेवाड़ में अच्छी वर्षा एवं सुख सम्रद्धि की कामना की !

 

गुरुवार सवेरे समिति अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा के नेत्र्तव में 500 महिलाओ सहित 2001 कवाड यात्री महादेव के जयकारों के साथ रवाना हुए ! दोपहर उबेश्वर पहुंचे ! जंहा कावड़िया एवं 11 पण्डितो ने महादेव का जलाभिषेक कर मेवाड़ में अच्छी वर्षा एवं सुख सम्रद्धि की कामना की ! सवेरे गंगुदभव कुण्ड पर पर्त्येक कावड यात्री एवं महंत मिनानंद महाराज,वीरमदेव महाराज,भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी ,मांगी लाल जोशी ,भाजपा प्रदेश महामंत्री पर्मोद सामर ,कांग्रेस नेता के.के.शर्मा सहित भक्तों द्वारा एक एक वृक्ष लगाकर उसको संरक्षित करने का संकल्प लेने के बाद महंत ने समिति अध्यक्ष शर्मा को गंगाजल पात्र भेंट कर यात्रा को रवाना किया ! सबसे आगे जीव संरक्षण का संदेश देने के प्रतीक भगवान शंकर का वाहन बैलगाड़ी, ग्यारह समिति सदस्य एवं 100-100 की वाहिनियों में कावड़ यात्री ढोल ढमाकों व महादेव जयकारों के साथ रवाना हुए ! 23 किलोमीटर दूर उबेश्वर पहुंचे!

कावड यात्री गंगू कुंद से रवाना हुए
उबेश्वर रोड पे कावड़ यात्री
कावड़ यात्रा संचालक यज्ञ नारायण शर्मा भक्तो के साथ
कावड़ यात्रा के दोरान महंत जी ने चैन स्नेचर को रंगे हाथो पकड़ के पुलिस के हवाले किया

 

 

आवाज़ का जादू ऍफ़ ऍम तरंगो के साथ

3

ज़माना अब घीसे पीटे करियर से हट के हॉट एंड ग्लेमरस जोब्स का हो गया है . ऐसे में हर कोई कुछ नया और

क्रेअटिव करने की सोचता है. युवा अब न सिर्फ पैसा कमाने की होड़ में पागल है, साथ ही ज़िन्दगी में रंग भरने की

ललक सभी के सर पे सवार है. अधिकांश युवा ये ही चाहते हैं क उनका पेशन ही उनका प्रोफेशन बन जाये.

टीवी के बाद रेडियो की घटति लोकप्रियता के चलते किसी ने नहीं सोचा था के धड़ल्ले से ऍफ़ ऍम चेनल्स एक नयी

बहार ले के आयेंगे. जो के युवा वर्ग पे इस कदर छा जायेंगे के हर युवा रेडियो जोकि बन ने की ख्वाहिश रखेगा

आवाज़ का कमाल भी इस कदर जादू ले आएगा ये किसी ने सोचा नहीं था . रेडियो जोकि बनने के लिए सिर्फ आवाज़

ही नहीं कुछ और भी खूबियों की ज़रूरत होती है जो कुछ इस तरह है.

१- भाषा और उच्चारण एक दम साफ़ और सटीक होना चाहिए. मुहावरे, शायरियों और कहावतों के जरिया अपने

कथन को प्रभावी बनाने की कला बोहोत ज़रूरी है. कुछ नए और रुचिकारक शब्दों का प्रयोग और साथ ही हिंगलिश

यानि हिंदी और इंग्लिश का मिला जुला उपयोग आपकी स्क्रिप्ट पे चार चाँद लगा देगा.

२- जेनेरल अवेयरनेस-रेडियो सिर्फ मनोरंजन तक ही सिमित नहीं, न्यूज़ और इन्फोर्मशन भी उपलब्ध करता है .

इसीलिए एक रेडियो जोकि को साडी खबर रखनी चाहिए. समाचार पत्र और मेग्ज़िन्स पढ़ते रहना चाहिए.

३-सकारात्मक सोच और फ्रेंडलीनेस- रेडियो जोकि हमेशा एनर्जी से भरपूर रहते हैं, जो के उनको पसंदीदा रेडियो

जोकि की लिस्ट में शामिल करता है.

४-म्यूजिक लवर- एक रेडियो जोकि का संगीत प्रेमी होना उतना ही ज़रूरी है जितना के मछली का पानी में रहना.

५-रचनात्मकता- यानि क्रेअतिविटी के बिना एक रेडियो जोकि अपनी स्क्रिप्ट को रुचिकारक और प्रभावी नहीं

बना सकता. हर रेडियो जोकि की अपनी अपनी प्रेसेंटेशन स्टाइल होती है. उस स्टाइल को बनाने और कायम रखने

के लिए लगातार और अथक प्रयास ज़रूरी हैं.

५-कमुनिकेशन स्किल्स-एक आर जे को आम आदमी से ले के बड़े सलेब्रितीस से भी बात करनी होती है.

कमुनिकेशन स्किल्स का होना बोहोत ज़रूरी है.

ऍफ़ एम् में दो करियर ओपशंस हो सकते हैं:

१-प्रोग्रामिंग

२-सेल्स

प्रोग्रामिंग में दो अंग हैं – पहला प्रोडूसर और दूसरा रेडियो जोकि . प्रोडूसर का कम रेडियो जोकि की स्क्रिप्ट

लिखना और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना होता है. कुछ रेडियो चेनल्स में ये दोनों काम (प्रोडूसर और रेडियो

जोकि ) एक रेडियो जोकि ही कर लेता है.

प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान-

जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन्स, नोयडा

ईयान स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन्स, नई दिल्ली

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास मीडिया, नई दिल्ली

ऑल इंडिया रेडियो,

चंडीगढ़/ जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई

द टेक-वन एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग, चंडीगढ़।

 

 

भाग्यश्री बनी “बिंद्नी लहरिया”

0

4 अगस्त गुरुवार को श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से जैन समाज की महिलाओ के लिए “बिंद्नी का लहरिया ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सचिव विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया की इस अवसर पर जैन समाज की करीब 250 महिलाये मोजूद थी ,

लहरिया बिंद्नी भाग्यश्री गन्ना चुनी गयी अन्य प्रतियोगिताओ में निम्न प्रतिभागी विजेता रही, बेस्ट डांस -हेमलता जैन ,कविता बोहरा, बेस्ट गाना – सीमा भूतालिया , बेस्ट मेहँदी – विंकल मोगरा , बेस्ट ड्रेस अप -शिल्पा रही अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया ,

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सभापति रजनी डाँगी थी , और अध्यक्ष जिला प्रमुख मधु मेहता ने की ,