लक्ष्य के आगे जीत की मंजिल : श्वेता

0

नन्द गंगा मानव सेवा समिति की ओर से शनिवार को समस्त ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मान समारोह आयोजित हुआ इस समाहरोह में संभाग भर के 106 नगद राशी और प्रशशत्री पत्र से सम्मानित किया गया यह सम्मान गत वर्ष दसवी और बहारवी में 75प्रतिशत से ज्यादा अंक लेन वाले छात्रों को दिया गया , इस अवसर पर बिग बोस फेम एवम फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी उन्होंने कहा की हर ज़िन्दगी का एक लक्ष्य होना चाहिए और जिनके सामने लक्ष्य होता हे उनकी मंजिल आसन होती हे , और अगर विधार्थी जीवन मेहनत करने वाले विधार्थियों को सम्मान से उन्हें प्रोत्साहन मिलता हे इससे वो दुगुनी मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने में जुट जाते हे , रियलटी शो में आने वाले बछो के बारे में पूछने पे उन्होंने कहा के अगर किसी बच्चे में कोई एक्स्ट्रा प्रतिभा हे उसको दिखने में कोई बुराई नहीं हे और ये अच्छी के आज कल इन रियलटी शो के जरिये देश के कई प्रतिभावान बच्चे गुमनामी से उठ के देश के लोगो के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदशन कर रहे हे

 

 

पुलिस वाले समझेगे “सिंघम” का सिस्टम

0

पुलिस की ईमानदार छवि उसके कार्य और कर्तव्य तथा पुलिस सिस्टम को ईमानदारी से लागू कर पीड़ित को इंसाफ और अपराधी को उसके ऊँचे ओहदे के बावजूद सजा दिलाने की कहानी वाली फिल्म “सिंघम” ने इन दिनों धूम मचा राखी हे , एक ईमानदार और जांबाज़ पुलिस अफसर के रोल में फिल्म के मुख्य नायक अजय देवगन ने अपने प्रभावी अभिनय से देश के युवाओ का दिल तो झिता ही साथ ही पुलिस विभाग में भी आजकल इस फिल्म की चर्चा बनी हुई हे, इसी के चलते स्थानीय पिक्चर पैलेस सिनेमा प्रबंधन ने उदयपुर के पुलिस विभाग के लिए कल रविवार को एक विशेष शो रखा हे , सिनेमा हाल में कुल 550 सीटे हे , सिनेमा हाल के मेनेजर श्री शेर आलम ने बताया की ये फिल्म पूरी तरह पुलिस पर आधारित हे और इस का विशेष शो रविवार सुबह 10 से 10 .30 के बिच शुरू होगा सिनेमा हाल प्रबन्धन के इस फेसले का स्वागत पुलिस विभाग के सभी अधिकारियो ने किया हे और सभी ने प्रसंसा कर फिल्म देखने की हामी भर ली हे ,

इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक अलोक वशिष्ठ ने कहा की

“सिंघम हिन्दी फिल्म में पुलिस का मूल कर्तव्य् क्या है पुलिस

सिस्टम को किस तरह बेहतर ढंग से लागू कर लोगों की समस्या का

समाधान तथा किन परिस्थितियो में पुलिस को क्या करना चाहिये ,

यह इस फिल्म में दिखाया गया है। सिनेमा प्रबंधन ने स्वय आगे

चलकर पुलिस पर आधारित इस फिल्म के लिये स्थानीय पुलिस के

लिये विशेष शो रखा है। इसे हर पुलिस कर्मी, अधिकारी को जरूर देखना

चाहिये । में स्वयम एवं अधिनस्थ अधिकारी भी इस फिल्म को देखेंगे।””

रिपोर्टर – मोहम्मद लतीफ़

और “वो” पांच हीरे ले उड़ी

2

मोडासा (गुजरात) में हीरे के एक कारखाने से चींटियो ने ट्रे में से पांच हीरे गायब कर दिये ,बुधवार को हिरा व्यवसायी इश्वर सिंह दोपहर के वक़्त घर खाना खाने गए तो ट्रे में 15 हीरे रख के गए थे जब घंन्टे भर बाद खाना खा के वापस लोटे तो पांच हीरे गायब मिले , बोहत तलाशा लेकिन हीरो का कोई पता नहीं चला , इसी बीच कारखाने की दीवार पे चींटियो का एक झुण्ड एक हीरे को घसीट के लेजाता हुआ मीला, बाकि के हीरे का पता लगाने के लिए वही निचे चीनी बिखेरी गयी , चीटियाँ चीनी के दाने को छज्जे के ऊपर दरार में ले जाने लगी तब उस दरार की तलाशी ली तो बाकि के 4 हीरे भी वही मील गए ,

 

शायद चीटियों को इश्वर सिंह के हीरो में मीठास मीली हो और चीटिया चीनी के भ्रम में हीरे लगाई

 

 

सुख सम्रद्धि के लिए महादेव का जलाभिषेक

0

शिव महोत्सव समिति के तत्वावधान में गुरुवार को कावड़ यात्री उबेश्वर महादेव पहुचे जंहा महादेव का जलाभिषेक कर मेवाड़ में अच्छी वर्षा एवं सुख सम्रद्धि की कामना की !

 

गुरुवार सवेरे समिति अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा के नेत्र्तव में 500 महिलाओ सहित 2001 कवाड यात्री महादेव के जयकारों के साथ रवाना हुए ! दोपहर उबेश्वर पहुंचे ! जंहा कावड़िया एवं 11 पण्डितो ने महादेव का जलाभिषेक कर मेवाड़ में अच्छी वर्षा एवं सुख सम्रद्धि की कामना की ! सवेरे गंगुदभव कुण्ड पर पर्त्येक कावड यात्री एवं महंत मिनानंद महाराज,वीरमदेव महाराज,भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी ,मांगी लाल जोशी ,भाजपा प्रदेश महामंत्री पर्मोद सामर ,कांग्रेस नेता के.के.शर्मा सहित भक्तों द्वारा एक एक वृक्ष लगाकर उसको संरक्षित करने का संकल्प लेने के बाद महंत ने समिति अध्यक्ष शर्मा को गंगाजल पात्र भेंट कर यात्रा को रवाना किया ! सबसे आगे जीव संरक्षण का संदेश देने के प्रतीक भगवान शंकर का वाहन बैलगाड़ी, ग्यारह समिति सदस्य एवं 100-100 की वाहिनियों में कावड़ यात्री ढोल ढमाकों व महादेव जयकारों के साथ रवाना हुए ! 23 किलोमीटर दूर उबेश्वर पहुंचे!

कावड यात्री गंगू कुंद से रवाना हुए
उबेश्वर रोड पे कावड़ यात्री
कावड़ यात्रा संचालक यज्ञ नारायण शर्मा भक्तो के साथ
कावड़ यात्रा के दोरान महंत जी ने चैन स्नेचर को रंगे हाथो पकड़ के पुलिस के हवाले किया

 

 

आवाज़ का जादू ऍफ़ ऍम तरंगो के साथ

3

ज़माना अब घीसे पीटे करियर से हट के हॉट एंड ग्लेमरस जोब्स का हो गया है . ऐसे में हर कोई कुछ नया और

क्रेअटिव करने की सोचता है. युवा अब न सिर्फ पैसा कमाने की होड़ में पागल है, साथ ही ज़िन्दगी में रंग भरने की

ललक सभी के सर पे सवार है. अधिकांश युवा ये ही चाहते हैं क उनका पेशन ही उनका प्रोफेशन बन जाये.

टीवी के बाद रेडियो की घटति लोकप्रियता के चलते किसी ने नहीं सोचा था के धड़ल्ले से ऍफ़ ऍम चेनल्स एक नयी

बहार ले के आयेंगे. जो के युवा वर्ग पे इस कदर छा जायेंगे के हर युवा रेडियो जोकि बन ने की ख्वाहिश रखेगा

आवाज़ का कमाल भी इस कदर जादू ले आएगा ये किसी ने सोचा नहीं था . रेडियो जोकि बनने के लिए सिर्फ आवाज़

ही नहीं कुछ और भी खूबियों की ज़रूरत होती है जो कुछ इस तरह है.

१- भाषा और उच्चारण एक दम साफ़ और सटीक होना चाहिए. मुहावरे, शायरियों और कहावतों के जरिया अपने

कथन को प्रभावी बनाने की कला बोहोत ज़रूरी है. कुछ नए और रुचिकारक शब्दों का प्रयोग और साथ ही हिंगलिश

यानि हिंदी और इंग्लिश का मिला जुला उपयोग आपकी स्क्रिप्ट पे चार चाँद लगा देगा.

२- जेनेरल अवेयरनेस-रेडियो सिर्फ मनोरंजन तक ही सिमित नहीं, न्यूज़ और इन्फोर्मशन भी उपलब्ध करता है .

इसीलिए एक रेडियो जोकि को साडी खबर रखनी चाहिए. समाचार पत्र और मेग्ज़िन्स पढ़ते रहना चाहिए.

३-सकारात्मक सोच और फ्रेंडलीनेस- रेडियो जोकि हमेशा एनर्जी से भरपूर रहते हैं, जो के उनको पसंदीदा रेडियो

जोकि की लिस्ट में शामिल करता है.

४-म्यूजिक लवर- एक रेडियो जोकि का संगीत प्रेमी होना उतना ही ज़रूरी है जितना के मछली का पानी में रहना.

५-रचनात्मकता- यानि क्रेअतिविटी के बिना एक रेडियो जोकि अपनी स्क्रिप्ट को रुचिकारक और प्रभावी नहीं

बना सकता. हर रेडियो जोकि की अपनी अपनी प्रेसेंटेशन स्टाइल होती है. उस स्टाइल को बनाने और कायम रखने

के लिए लगातार और अथक प्रयास ज़रूरी हैं.

५-कमुनिकेशन स्किल्स-एक आर जे को आम आदमी से ले के बड़े सलेब्रितीस से भी बात करनी होती है.

कमुनिकेशन स्किल्स का होना बोहोत ज़रूरी है.

ऍफ़ एम् में दो करियर ओपशंस हो सकते हैं:

१-प्रोग्रामिंग

२-सेल्स

प्रोग्रामिंग में दो अंग हैं – पहला प्रोडूसर और दूसरा रेडियो जोकि . प्रोडूसर का कम रेडियो जोकि की स्क्रिप्ट

लिखना और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना होता है. कुछ रेडियो चेनल्स में ये दोनों काम (प्रोडूसर और रेडियो

जोकि ) एक रेडियो जोकि ही कर लेता है.

प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान-

जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन्स, नोयडा

ईयान स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन्स, नई दिल्ली

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास मीडिया, नई दिल्ली

ऑल इंडिया रेडियो,

चंडीगढ़/ जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई

द टेक-वन एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग, चंडीगढ़।

 

 

भाग्यश्री बनी “बिंद्नी लहरिया”

0

4 अगस्त गुरुवार को श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से जैन समाज की महिलाओ के लिए “बिंद्नी का लहरिया ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सचिव विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया की इस अवसर पर जैन समाज की करीब 250 महिलाये मोजूद थी ,

लहरिया बिंद्नी भाग्यश्री गन्ना चुनी गयी अन्य प्रतियोगिताओ में निम्न प्रतिभागी विजेता रही, बेस्ट डांस -हेमलता जैन ,कविता बोहरा, बेस्ट गाना – सीमा भूतालिया , बेस्ट मेहँदी – विंकल मोगरा , बेस्ट ड्रेस अप -शिल्पा रही अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया ,

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सभापति रजनी डाँगी थी , और अध्यक्ष जिला प्रमुख मधु मेहता ने की ,

 

 

 

लेकसिटी पे बादलो की मेहरबानी

0

बोहत इंतजार के बाद बुधवार को लेकसिटी में बदलो की मेहरबानी हुई ,

बुधवार दिन भर उमस और गर्मी बनी रही शाम ५ बजे मोसम ने अपना मिजाज़ पलटाऔर २ घंन्ते की खंड वर्षा के बाद शाम 7 बजे से मुसलाधार बारिश का दोर शुरू हुआ तो रात देर तक चलता रहा ,

शाम 7 बजे बाद बदलो ने तेज बारिश की झड़ी लगा दी शहर की सड़कों पे पानी बहने लगा देहली गेट , सूरजपोल , हाथीपोल , दुर्गा नर्सरी रोड , में खासा पानी भर जाने से ट्राफिक जाम होगया ,

bapu bazar me sadko pe bhara pani
बापुबज़ार में सडको पे भरा पानी
देहली गेट .....
सूरजपोल ....
कलेक्ट्री रोड पे भरा पानी

कॉर्पोरेट के गुरु मंत्र .

0

कॉर्पोरेट जगत की पकड़ सारी दुनिया पे इस कदर बढती जा रही हे के कोई “कॉर्पोरेट” शब्द से अनजान नहीं हे. इसमें काम करने वाले लोगों में कुछ लोग कॉर्पोरेट सफलता को इतनी तवज्जो देते हैं के इसे अपनी जीवन की सफलता मान बैठ ते हैं. कॉर्पोरेट जीवन रोज़गार का एक तरीका है पर साथ ही ये एक नशा बनता जारहा है नोजवानो के लिए. सुविधाए और आराम के चक्कर में नोजवान कॉर्पोरेट वर्ल्ड की पोलिटिक्स समझ नहीं पाते और counfused हो क खुद को ही टेंशन में डाल बैठ ते हैं .

आईये इसी कॉपोरेट वर्ल्ड की उचाईयों और गहराईयों से अवगत हो.पेश है कुछ तरीके ऑफिस पोलिटिक्स में survival के .

गुरु मंत्र :एक गुरु या सलाहकार हमेशा आपके पास रहे, एक कॉल पे उपलब्ध हो ,सलाह मशविरे के लिए .कोई विश्वास पात्र दोस्त भी गुरु हो सकता है.जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं उसी कंपनी में भूल से भी किसी को विश्वास पात्र समझ के अपने राज़ शेयर करने या सलाह लेने की कोशिश न करे .याद रखे !आप कॉर्पोरेट में काम करने आये हैं दोस्त बनाने नहीं.

कंपनी कल्चर मंत्र :कंपनी के कल्चर को जान ने की कोशिश करें कंपनी के मिशन और एम्स .वहा काम करने वालो की भाषा ,ड्रेसिंग स्टाइल. जो लोग कंपनी में सफल या प्रसिद्ध हे उनकी पेर्सोनालिटी और काम करने का ढंग ओब्सेर्वे करें.

डोक्युमेंट मंत्र :अगर आपको कोई भी मामला संदिग्ध लग रहा हे तो हर मेटर के लिखित डोक्युमेंट प्रूफ के लिए तैयाररखें .लिखित प्रूफ आपको भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचाएगा और आपकी कॉर्पोरेट इमेज को मज़बूत करेगा .

नो गोस्सिप मंत्र :गोस्सिपिंग या इधर की बात उधर करना आपको टाइम पास लग सकता हो ,पर ये बड़ा आसन तरीका हे कंपनी इमेज में धूमिल करने का .इसीलिए “नो गोस्स्पिंग”का मंत्र अपनाइए और बेफिक्र रहिये.

टीम वर्क मंत्र :टीम के साथ काम करना और सफलता के बाद टीम को क्रेडिट देना न भूले . ये रामबाण तरीका हे अपने साथियों को को खुश और संतुष्ट रखने का.टीम के लीडर अगर हैं तो टीम की पर्सोनल ज़रूरतों का थोडा ध्यान रखें.हेल्पिंग स्वभाव रखें

.रेडी फॉर चेंज मंत्र :परिवर्तन ज़िन्दगी का नियम हे. तोकॉपोरेट में क्यों न हो .हमेशा दिल को उतार चढाव के लिए तैयार रखिये .मेंटली प्रिप्रेयर रहिये .

अपडेट रहने का मंत्र :चाहे कितना ही निराश हो पर कंपनी के होने वाले चेंज और विरोधी कंपनी के प्लान्स से अपडेट रहिये.इससे आपको सकारात्मक सोच मिलेगी और कांफिडेंस भी बढेगा

नो अल्कोहल मंत्र :कंपनी क भूल भुलैयां भरे रास्तों में कही भी किसी भी प्रॉब्लम से घबरा के किसी नशे की तरफ रुख कभी मत कीजिये,नहीं तो आगे चल के ये आपके लिए ही हानिकारक साबित होगा .

कंपनी को एक फॅमिली की तरह मान के चलिए जहा सब साथ में किसी एक लक्ष्य को ले के आगे बढ़ते जाइये .

आर पार हुई हमारी झीलों की लाईफ लाइन “देवास मुख्य सुरंग “

0

स्ट्रीप

कंट्रोल ब्लास्ट के जरिए अंतिम ढाई मीटर की चट्टान ढहाई

उदयपुर , 2 अगस्त । मोहन लाल सुखाडिया जल अपवर्तन परियोजना के तहत मंगलवार को प्रदेश की सबसे लम्बी 11.05 किलोमीटर लम्बी सुरंग आर पार हो गई। जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिति में सुरंग की खुदाई में जुटे कोस्टल इण्डिया प्रा.लि.कंपनी के तकनीकी कर्मचारियो ने कंट्रोल ब्लास्टिंग के जरिए शेष बची ढाई मीटर चट्टान को ध्वस्त कर इस सुरंग को आर पार कर दिया ।

इस तरह पिछले करीब चार सालो से चल रहा इस सुरंग की खुदाई का कार्य पूरा हो गया ।

इस सुरंग के जरिए आगामी वर्ष से गुजरात की ओर व्यर्थ बहकर जाने वाला पानी उदयपूर की झीलों में लाया जा सकेगा।

इससे झीलों की नगरी उदयपूर की झीलों को सदैव पानी से लबालब रखा जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर उदयपूर व आस पास के 104 गांवो में पिने के पानी की कमी पूरी तरह से दूर हो जाएगी ।

मुख्य सुरंग के नाम से जाने जानी वाली इस 11.05 लम्बी सुरंग से आकोदडा बांध का पानी उदयपूर की झीलों तक पहुँच ने का मार्ग साफ हो गया है।

परियोजना के तहत निर्मित आकोदडा बांध की भराव क्षमता 302 फीट एम् सी ऍफ़ टी है।

लिंक टनल का काम बाकी:हे मोहन लाल सुखाडिया अपवर्तन परियोजना के तहत अब मादडी बांध से 1.21 किलोमीटर की लिंक टनल का काम अभी अधूरा पडा है। परियोजना के तहत आकोदडा बांध के अलावा मादडी बांध का निर्माण भी कराया गया था। लिंक सुरंग के जरिए मादडी बांध का पानी भी मुख्य सुरंग तक पहुचाने की योजना है। मादडी बांध की भराव क्षमता 85 एम सी ऍफ़ टी है। इस टनल का कार्य भी पचास प्रतिशत पूरा हो चुका हैं।

इस परियोजना पर अब तक करीब 237.19 करोड रूपये खर्च हो चुका है।

परियोजना का सत्तर प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। शेष बचा काम भी आगामी चार पांच माह में पूरा होने की उम्मीद ह

 

 

 

कम्प्रेशर में चार घंटे तक धधकती रही आग

0

उदयपुर , 2 अगस्त । शहर के निकट औद्योगिक क्षेत्र् में स्थित एक फेक्ट्री परिसर में चल रहे काम के दौरान वहां एक ट्रक में आग लग गई। करीब साढे चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया ; पुलिस व दमकलकर्मिय्ाों की मेहनत व सुझ् बूझ के चलते जलते ट्रक के पास ही खडे एक दुसरे वाहन व सामान को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया

मिली जानकारी के अनुसार रीको औद्योगिक क्षेत्र्ा में स्थित एमजी डेरी प्लांट में वाटर हार्वेस्टिम संबंधी काम चल रहा था। इस दौरान पै€क्ट्री परिसर में कुएं खोने वाले दो कम्प्रेशर गाडिया भी वहां खडी थी। इसी दौरान शार्ट सर्किट के कारण गिरी चिंगारी से एक वाहन ने आग पकड ली। इस कम्प्रेशर वाहन में करीब ढाई हजार लीटर डीजल भरा था, जिससे वह धूµधू कर जलने लगा। आग के कारण फेक्ट्री परिसर में खडे अन्य वाहनों व सामान तक भी आग पहुँच गई। सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना प्रभारी दिनेश सिंह रोहदिया य्दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब पच्चीस गाडी छिडकाव के बाद भी आग पर काबू नहीं होते देख उन्होंने उच्चाधिकारियो को सूचित किया । इस पर चित्तौड से फोम छिडकने वाला वाहन मंगवाया गया । यह वाहन उदयपुर पहुंचता उससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया । इससे पूर्व पुलिस ने सूझ् बूझ का परिचय्ा देते हुए आग की पलटों के बीच गिरे एक अन्य कम्प्रेशर वाहन पर लगातार पानी का छिडकाव कराते हुए उसे सुरक्षित तरीके से वहां से हटवा दिया