उदयपुर में भारी बारिश बाड़ जेसे हालात ,
बस्तियों में पानी घुसा .
गोवर्धन विलास , बसंत विहार कोलोनी में लोग घरो के बाहर,
आलू फेक्ट्री कच्ची बस्ती पर आज की रात कहर का साया ,
उदयसागर के 8 फिट , स्वरुप सागर के 4 फिट गेट खोले .
फतह सागर गेट पे लगा पाटिया टुटा ,
आयड़ उफान पर ,
शहर की हर सड़क पर पानी ही पानी ,
सेना को सतर्क कर दिया गया हे ,
उदयपुर , आज सुबह से रुक रुक कर बारिश का दोर चल रहा था , शाम करीब 5 बजे बादलो ने अपना रंग बदला काली घटाए आसमान पर छाई और बिजलियों की कड़ कडाहट के साथ काले घने बदलो ने उदयपुर पर बरसना शुरू किया तो देर रात तक जारी रहा , बारिश इतनी तेज थी की मात्र २ घंन्टे में 4 इंच बारिश रिकार्ड हुई , सीसारमा नदी अपनी पूरी जोर से 12 फिट बहने लगी ,
हर तरफ हर बस्ती कोलोनी में अफरा तफरी का माहोल होगया हर सड़क पे पानी ही पानी ,
गोवर्धन सागर का नाला उफान पर आया तो बसन्त बिहार कोलोनी के घरों में पानी घुस गया , लोग सडको पे आगये , इधर आलू फेक्ट्री कच्ची बस्ती के घरो में भी पानी घुस गया , बोहरा गणेश जी के आसपास के इलाके में भी पानी घुस गया , मंदीर में भी पानी ने अपना रास्ता बना लिया ,
भारी बारिश के चलते उदयसागर के गेट 8 फिट तक खोलने पड़ गए और वहा के आस पास के इलाके में बाड़ की चेतावनी देदिगयी , इधर सीसारमा 12 फिर ऊपर चल रही हे , स्वरूप सागर के गेट 4 फिट खोल दिएगये हे , गुमानिया वाला नाला की सड़क पूरी तरह से जलमग्न हे , और आवाजाही बन्द हे ,
इधर आयड़ नदी में सब तरफ से पानी की आवक होने से नदी उफान पर हे और किनारे के सभी मकानों में पानी भर गया हे ,
इनसब हालातों को देखते हुए प्रशासन ने चेतावनी देदी हे , पूरा प्रशासन अमला जहा जहा पानी भरा हे वहा लगा हुआ हे और बचाव कार्य में जुटा हे , सेना को भी सतर्क रहने की सुचना देदिगयी हे , क्यों के हर तरफ अगर पानी की आवक ऐसे ही बनी रही तो 2006 जेसे बाड़ के हालात हो सकते हे ,
उद्यापोल पर बारिश के दोरान ही एक युवक की करंट लगने से मोत होगई , वही उमरडा गाँव में एक माकन के चारो तरफ पानी भरने से 4 लोग फंस गए थे जिनमे से तिन को बचा लिया और एक को बचाने की कोशिश जारी हे
अपडेट आप की इसी पोस्ट पे जारी रहेगा सभी उदयपुर वासियों से अनुरोध हे , अपना ख्याल रखे कोई समस्या या कोई सुचना हो तो हमे जरूर बताये आप की खबर और फोटो हम यहाँ प्रकाशित करेगे , और संम्बन्धित अधिकारियो को इसकी सुचना देगे , हमारा मेल आई डी udaipurpost@gmail.com और न. 09413007662 .सुचना और फोटो भेजे धनंयवाद