









sours – BBC
sours – BBC
उदयपुर ,उदयपुर से दिल्ली के लिए अब हवाई यात्राक में और सुविधा जुड़ गयी है सपेस जेट क्राफ्ट ने दिल्ली – उदयपुर – दिल्ली द्वारा अपनी रोज़ की उड़ान प्रम्भा करदी ।
७८ सीटों वाले इस एयर क्ताफ्त का समय शाम सादे पंचा बजे होगा महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक के डायरेक्टर एके वर्मा ने बताया कि स्पाइस जेट की उड़ाने शुरू होने का अच्छा रिस्पोंस मिला है और यात्रियों को भी काफी सुविधा मिली है। उल्लेखनीय है कि अब तक डबोक एयरपोर्ट से अब तक जेट एयरलाइंस और इंडियन एयरलाइंस की ही उड़ाने संचालित हो रही थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर वर्मा ने बताया कि स्पाइस जेट ने 15 दिसंबर से उदयपुर-दिल्ली-उदयपुर के लिए उड़ानें शुरू की है। स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 2436 17.50 बजे उड़ान भरेगी और 19.10 बजे पहुंचेगी और दिल्ली से उड़ान भरने के बाद वापस अगले दिन 17.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
उदयपुर, क्रिसमस को लेकर शहर में तय्यरियाँ जोरों पर चल रही है एक और तो होटलों और शोपिंग माल में क्रिसमस को ले कर ख़ास आयोजनों का इतजाम किया जा रहा है तो दूसरी और इसाई समुदाय भी साज सज्जा और रंग रोगन आदि तय्यारियों में व्यस्त है गिरजा घरों में भी कैरल्स गायन गा कर प्रभि यीशु की प्रर्थ की जा रही है ।
क्रिसमस आते ही सबसे पहले सांता क्लोज की और ध्यान जाता है लाल लिबास पहने सर पे लाल झुमके वाली टोपी लगाये पीठ पर गिफ्ट से भरा ठेला लादे और सांता के प्रति बच्चों का ख़ास लगाव होता है जेसे जैसे क्रिसमस नजदीक आरहा है वैसे वैसे बाजारों में दुकानों पर शोपिंग माल में सन्नता के बड़े बड़े फोटो सांता का लिबास पहने युवक दिख जाते है ।
इसाई समुदाय के लोग इन दिनों बाजारों में सजावटी सामान के केंदल्स आदि चीजों को खरीदने में व्यस्त है और क्रिसमस पार्टी को लेकर अलग अलग आयोजन किये जा रहे है । घरों में क्रिसमस तरी सजाये जा रहे है । बाजारों में भी तरह तरह के क्रिसमस तरी उपलब्ध है जिनकी कीमत १०० रूपये से लगाकर ९०० रूपये तक है ।
घरों में समूह में करोल गायन की प्रेक्टिस हो रही है । तथा शहर के चर्च में भी ख़ास तय्यरियाँ चल रही है और चर्च में खास सज्जा तथा प्रभि यीशु की विशेष प्रार्थना की तय्यरिया की जा रही है ।
क्रिसमस के मौके पर अपनों को गिफ्ट देने का भी चलन है। इसके लिए भी बाजार में बहुत कुछ मौजूद है। सबसे ज्यादा डिमांड है तो आस्ट्रेलिया और बैंकाक के चॉकलेट्स की । चार के गिफ्ट पैक से लेकर दस चॉकलेट के गिफ्ट पैक की ये इंटरनेशनल चॉकलेट्स 80 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक की रेंज में मौजूद है। वहीं सजावट के लिए क्रॉस साइन और मैरी क्रिसमस के कलर फुल गिफ्ट आइटम्स भी लोग खूब पसंद कर रहे है।शहर के
उदयपुर, जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 प्रकरणों में 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर विकास एस.भाले द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार तहसील ऋषभदेव में दुर्घटना में मृतक प्रकाश आत्मज भेरा मीणा निवासी परे$डा, मृतक मुकेश आत्मज दला मीणा निवासी कोजावाडा, मृतक राकेश आत्मज कालू मीणा निवासी भूधर के परिजनों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार इसी तहसील के दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने पर रामलाल एवं गोविन्द को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की है।
जिला प्रशासन ने की आवश्यक तैयारियां
उदयपुर, राजस्थान की महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा की 20 दिसम्बर से दो दिवसीय उदयपुर यात्रा के मध्यनजर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां करली हैं। जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने एक आदेश जारी कर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्यपाल 20 दिसम्बर को प्रात: 6.10 बजे रेल द्वारा उदयपुर पहुचेगी। वे स्टेशन से सर्किट हाउस जायेंगी। राज्यपाल अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान सर्किट हाउस में प्रवास करेगी। राज्यपाल 20 दिसम्बर को प्रात: 11.00 बजे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सातवें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगी। वे दोपहर 12.15 बजे सर्किट हाउस पहुचेगी तथा इसी दिन सांयकाल जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कार्यो की बैठक लेंगी और रात्री विश्राम करेंगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्यपाल 21 दिसम्बर को प्रात: 11.00 बजे मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगी तथा 12.05 बजे सर्किट हाउस पहुचेगी। राज्यपाल सांय 5.30 बजे शिल्पग्राम उत्सव में भाग लेंगी। वे रात्री 9.45 बजे रेल द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
न करेंगी।
उदयपुर, कलक्टर विकास सीतारामजी भाले ने नेहरु युवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गठित युवा मण्डलों के युवाओं को मोताणे जैसी सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम में सक्रिय करने, सामाजिक अंकेक्षण में सहयोग लेने, थाना स्तर पर गठित सीएलजी की समितियों में सदस्य बनाकर सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्टे्रट के सभाकक्ष में जिला युवा बोर्ड एवं सलाहकार समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए नेहरु युवा केन्द्र की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग, खेल विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी.,स्काउट, गाईड व नेहरु युवा केन्द्र से जु$डे युवाओं को जीवन कौशल शिक्षा से जो$डकर सकारात्मक सोच विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं की उर्जा का समाजहित में रचनात्मक सहयोग मिले इसके लिए आवश्यक है कि युवाओं में सकारात्मक सोच का विकास हो।
जिला कलक्टर ने युवाओं को कृषि विभाग की आत्मा परियोजना, चिकित्सा विभाग की एड्स नियंत्रण कार्यक्रम तथा जिला परिषद की मनरेगा एवं ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रमों से जो$डने के निर्देश भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि युवा ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा में मजदुरी उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करें और फार्म नम्बर 6 भरवायें। उन्होंने इस योजना में समूह में मजदूरी दिलाने के लिए युवाओं को विशेष रुप से आगे आने की आवश्यकता बतायी।
नेहरु युवा केन्द्र के जिला समन्वयक पवन अमरावत ने प्रारम्भ में गतिविधियों की जानकारी देते हुए युवा मण्डल सर्वे अभियान कार्यक्रम, मेन्टर क्लब परियोजना, युवा मण्डलों को खेल सामग्री सहायता, जिला युवा सम्मेलन, युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, युवा मण्डल सशक्तिकरण, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं किशोर स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।
उदयपुर वासियों के लिये खुशखबरी का विषय है कि 92.7 बिग एफ एम के सबसे चहेते RJ मन के मीत बिग RJ जीत को उनके सर्वोत्कृष्ट कार्य, बेस्ट RJ और पिछले 5 सालो से उनके निरंतर अथक प्रयासों व सराहनीय कार्यो व RJ के लिये मुंबई के बरसोवा बीच के एक रिसोर्ट में हुए सम्मान समारोह के अंतर्गत कंपनी के CEO श्री तरूण कटियाल द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हे BIG FM 5 अवार्ड से नवाजा इस अवसर पर श्री तरूण ने RJ जीत के पिछले 5 सालों से लगातार अपनी उत्कृष्ट सेवाओ के लिये उन्हें बधाई देते हुए कहा कि बिग FM को जीत पर गर्व है।
बिग FM के स्टेशन र्हड कौस्तुभ शांडिल्य ने बताया कि BIG RJ जीत कंपनी के उदयपुर के सबसे पुराने RJ है जिन्होंने अपने हर शो में उदयपुर का मनोरंजन किया। शुरूआती दौर में उनके नाइट शो ‘’बातो बातों में’’ का उदयपुर वासी अभी तक नहीं भूलें हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि RJ जीत ने अपने हर शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, उनके इस अवार्ड पर उन्होंने RJजीत के साथ-साथ पूरे उदयपुर को भी बधाई दी। RJ जीत ने अवार्ड लेते समय बिग FMके साथ 5 साल पुरानी यादो का जिक्र करते हुए कहा कि ये 5 साल उनकी जिंदगी सबसे यादगार व अहम हिस्सा है जिससे उनकी आवाज को, उनके टैलेन्ट को एक पहचान मिली ।
इस अवसर पर उन्होने अपने समस्त श्रोताओं के दिये गये असीम प्यार, आर्शीवाद व दुआओ के लिये आभार जताते हुए अपने उदयपुर के नाम ये अवार्ड समर्पित किया क्योकि 5 सालो तक उदयपुर शहर ने जो प्यार व स्नेह दिया उसके बिना इतना लम्बा और कामयाब सफर मुमकिन नहीं था।
जीत ने भरोसा दिलाया कि बिग FMके जरिये आने वाले समय मे भी वो इसी तरह सबका मनोरंजन करते रहेंगे।
उदयपुर, मौताणा जैसी कुरीति जोर जबरदस्ती से समाप्त नहीं की जा सकती है, क्योंकि इससे जनजाति समाज हिंसक प्रतिक्रिया कर सकता है।
यह विचार मंगलवार को यहां पुलिस लाइन सभागार मेें मौताणा विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन अवसर पर जिला कलेक्टर विकास भाले ने व्यत्त* किए। सुखा$िडया विश्वविद्यालय एवं लोक प्रशासन विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबेाधित करते हुए जिलाधीश ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अमले को सावधानी पूर्वक कार्यवाही करनी होगी। उन्होने विष्वास दिलाया की संगोश्ठी में आये सुझावों पर कार्य योजना निर्मित होगी। विशिष्ट अतिथि प्रो. एन.एस.राठौड ने कहा कि जनजाति समाज की जीवन शैली प्रकृति के समीप होती है। अत: उनका समाधान उसी परिवेष में होना चाहियें । मुख्य अतिथि टी.सी. डामोर महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर ने पुलिस अधिकारियों से आह्रवान किया कि वह मौताणा, चढोतरा जैसे प्रकरणों को पूर्णत: वैज्ञानिक पद्घति से वर्णित करे तथा शोध कार्य हेतु विष्वविद्यालय के सहयोग लें। जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि पूरे विष्व में मानव स्वभाव एक जैसा है। किसी भी समाज का पतन भले लोगों की निश्क्रियता के कारण होता है। आज समाज का नेतृत्व नकारात्मक लोग कर रहे हैं। अत: हमे खुद के गिरेबान में झाक कर सुधारों की षुरूआत स्वयं से करनी होगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने सुझाव दिया की मौताणा जैसी घटनाओं का विस्तृत डेटा-बेस तैयार होना चाहियें व इन प्रकरणों मे सहायता करने वालों को पुरूस्कार मिलना चाहियें तथा केस ऑफिसर स्कीम का सहारा लेकर व विस्थापित लोगों का पुर्नवास कर इस समस्या से मुक्ति पायी जा सकती है।
सुबह के सत्र में विषिश्ट आंमत्रित वक्ता इतिहासकार डॉ. सुरेन्द्र डी. सोनी ने कहा कि जिन आदिवासियों को हम असभ्य मानते हैं वह हमसे अधिक शिक्षित, स्वावलम्बी, तथा संस्कारवान होते है। बंद समाज होने के कारण व हमेशा सामुदायिक असुरक्षा के भाव से ग्रस्त रहते हैं। आज संगोष्ठी में दो दर्जन शोध पत्र पढे गये।
रतनपुर बोर्डर पर दो ट्रकों से जब्त हुई २ हजार पेटी शराब
डूंगरपुर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राहुल जैन के निर्देशानुसार अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे संघन अभियान के तहत बिछीवाडा पुलिस को मंगलवार को बडी सफलता हासिल करते हुए एक दिन में सबसे बडी कार्यवाही करते हुए १ करोड की अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की। तथा इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बिछीवाडा थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि मुखबीर के जरिये सूचना मिलने पर रतनपुर चौकी प्रभारी पुष्पराजसिंह मय जाप्ते ने नाकाबंदी कर एक ट्रक को देर रात्रि तथा दूसरी ट्रक को भौर में पकडने में सफलता प्राप्त की। दोनो ट्रकों में पंजाब निर्मित विभिन्न ब्राण्डों की अंग्रेजी शराब की १-१ हजार पेटियां भरी हुई थी। जिनकी बाजार लागत लगभग १ करोड रूपया है। बरामद करने में सफलता प्राप्त की। डूंगरपुर पुलिस की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही है। पुलिस ने इस मामले में पुला जिला तरणताल निवासी सुखविन्दरसिंह पुत्र बलवंतसिंह जाट, भतेहवाला जिला फिरोजपुर निवासी सरजीतसिंह पुत्र गगेन्द्रसिंह जाट, आसल जिला तरणताल निवासी रणजीतसिंह पुत्र अमरजीतसिंह, तथा किमेवल जिला फिरोजपुर निवासी रधुवीरसिंह पुत्र सादासिंह को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है।