दस रूपये में दिन भर पकडिये मछली

pals-anglingउदयपुर. एंगलिंग (कांटे और डोर से मछली पकड़ना) खेल भी है।इस लिहाज से इस खेल का रोमांच अब शहरवासी और पर्यटक महज दस रुपए में पास सकेंगे। शहर के करीबी तालाब, पोखरों में एंगलिंग के लिए मत्स्य विभाग मछली पकड़ने के लिए एक दिन और एक साल के लिए लाइसेंस जारी कर रहा है। अब तक 30 लाइसेंस जारी किए गए हैं।

मत्स्य विभाग के उप निदेशक आर.एम. श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग तालाबों से एक दिन और एक वर्ष तक एंगलिंग के लिए लाइसेंस जारी कर रहा है। शौकीन लोगों को लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं।ऐसे लोग कार्यालय में आवेदन कर लाइसेंस ले सकते हैं। यह व्यवस्था होने से पर्यटकों को भी तालाब में एंगलिंग के दौरान नेचर के साथ एंडवेंचर की अनुभूति होगी। चूंकि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में मछलियों को सूची से बाहर करते हुए इसे पकड़ने और शिकार से पाबंदी हटा दी गई है। इसलिए यह खेल अवैध भी नहीं है।

मछली का व्यापार नहीं कर सकते आवेदक : शौक से मछली पकड़ने के लिए एक दिन का 10 रुपए तथा एक वर्ष का 300 रुपए शुल्क जमा कराना होगा। शुल्क के साथ आवेदक को दो फोटो के साथ एक प्रार्थना पत्र देना होगा जिसमें मछली पकड़ना मात्र शौक दर्ज कराना होगा। मछली का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

 

“Hindustan Zinc Announces Next Phase of Growth: 27% Net profit

Operational Performance -[quote_right]“I am pleased to announce that the Board of Directors has approved the next phase of growth projects, which will deliver superior performance in future and create long-term value for stakeholders”.Mr. Agnivesh Agarwal (Chairman, Hindustan Zinc) [/quote_right]

*Mined metal production up 11% at a record 233,000 tonnes

* Lead production up 11% at 32,000 tonnes

* Silver production up 103% at 117 tonnes

Financial Performance –

* Revenue up 14% at Rs. 3,140 Crore

* Net Profit up 27% at Rs. 1,613 Crore

* Strong balance sheet with cash and cash equivalents of Rs. 19,282 Crore

 

Expansion Projects –

hzl Board of Directors approves next phase of growth plan to increase mined metal production capacity to 1.2 mtpa

Hindustan Zinc Limited (“HZL” or the “Company”) today announced its unaudited results for the third quarter (“Q3”) and nine months (“nine months period”) ended 31 December 2012.

 

 

The Zinc metal cost, without royalty, during the quarter was Rs. 44,900 per MT ($829), 11% higher in INR and 6% in USD, compared with the corresponding prior quarter. The positive impact of operational efficiencies and lower coal prices was more than offset by increase in commodity prices, higher excavation & lower by-product credits.

 

Operational Performance

Mined metal production in Q3 was up 11% at an all time high of 233kt, compared with the corresponding prior quarter. This was 22% higher sequentially and we expect to close the year ahead of last year’s production, in accordance with our earlier guidance.

Refined Lead production in Q3 was 32kt up 11% and Refined Silver production was 117t up 103%, as compared with the corresponding prior quarter. This was mainly attributable to higher volume of custom production, as the mined metal production improved progressively during the quarter.

Refined Zinc production in Q3 was down 10% at 171kt, as compared with the corresponding prior quarter. It improved 5% on a sequential basis and we expect higher volumes in Q4.

 

Financial Performance

Revenues for Q3 were up 14% at Rs. 3,140 Crore, compared with the corresponding prior quarter. The increase was primarily due to higher Lead-Silver volumes, further supported by improved LME/LBMA prices & INR depreciation. Net profit for the quarter was higher by 27% at Rs. 1,613 Crore.

 

Expansion Projects

The Board of Directors has approved the next phase of growth plan. HZL has been actively conducting exploration, which increased net Reserve and Resource across all mines to 332.3 million tonnes in FY2012. Based on long-term evaluation of assets and in consultation with mining experts, the Company has finalised the next phase of growth plan, which will involve sinking of underground shafts and developing underground mines. The plan comprises of developing a 3.75 mtpa underground mine at Rampura Agucha and expanding Sindesar Khurd mine from 2.0 mtpa to 3.75 mtpa, Zawar mines from 1.2 mtpa to 5.0 mtpa, Rajpura Dariba mine to 1.2 mtpa and Kayad mine to 1.0 mtpa. It will also involve opening up of a small new mine at Bamnia Kalan in Rajpura Dariba belt. The growth plan will increase mined metal (MIC) production capacity to 1.2 mtpa.

 

The mines will be developed using best-in-class technology and equipment and in consultation with leading global mine experts, ensuring highest level of productivity. The projects will be completed in six years and benefit of growth projects will start flowing in from third year, even as projects will continue till FY18-19. Annual capital expenditures for these projects will average USD 250 million a year over next six years.

राहुल बने कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट, जयपुर से दिल्‍ली तक जश्‍न

74147_412766838801013_1822084882_n (1)जयपुर. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट (उपाध्‍यक्ष) बनाए गए हैं। बिड़ला सभागार में चल रहे चिंतिन शिविर में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल को बड़ी जिम्‍मेदारी देने पर फैसला हुआ है। पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता जनार्दन द्विवेद्वी ने राहुल को वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने के फैसले का ऐलान किया। उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में राहुल की हैसियत नंबर दो की हो गई है। जनार्दन द्विवेद्वी ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्‍व करेंगे। उन्‍होंने बताया कि ए के एंटनी ने राहुल को वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने का प्रस्‍ताव रखा जिस पर कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्‍मति से मुहर लगा दी।

 

राहुल को बड़ी जिम्‍मेदारी दिए जाने के ऐलान से पहले ही चिंतन शिविर के वेन्‍यू बिड़ला सभागार के बाहर युवा कांग्रेस के सदस्‍यों ने जश्‍न मनाना शुरू कर दिया। जयपुर में ढोल-नगाड़े बजने शुरू हो गए हैं। कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे हैं। राहुल के लिए एक रथ भी सजाया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्‍ली में 10 जनपथ (सोनिया गांधी के निवास) और कांग्रेस मुख्‍यालय के बाहर भी जश्‍न मना रहे हैं।

शिविर के आखिरी दिन कांग्रेस नेताओं के बीच 2014 में राहुल गांधी को पीएम पद के उम्‍मीदवार के तौर पर पेश किए जाने की मांग तेज होती दिखी।

 

शनिवार को यहां ‘स्‍ट्रेटजी सेशन’ में 130 से अधिक युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने राहुल गांधी को बड़ी भूमिका दिए जाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, राजीव शुक्‍ला, जितिन प्रसाद सहित सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर और संजय निरुपम ने भी राहुल को बड़ी जिम्‍मेदारी दिए जाने की पुरजोर वकालत की है। इनका मानना है कि बदलते नए भारत की कमान युवा पी‍ढ़ी के हाथ में सौंपनी चाहिए।

 

सीएम के डिनर में इटालियन स्‍टाल
सीएम के डिनर में इटालियन स्‍टाल

यूपी से कांग्रेस सांसद जितिन प्रसाद ने कहा, ‘हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि युवाओं की हिस्‍सेदारी किस तरह सुनिश्चित की जाए। राहुल गांधी निश्चित तौर पर हमारे नेता हैं और 2014 के चुनावों में कांग्रेस और देश का नेतृत्‍व करेंगे।’

 

केंद्रीय मंत्री वीरप्‍पा मोइली ने कहा, ‘राहुल गांधी पहले से ही हमारे नेता हैं। हमारी पार्टी में स्‍थायी नेताओं की कमी नहीं है और हमें इस पर गर्व है। कांग्रेस ने देश को महान नेतृत्‍व दिया है। यदि किसी तरह कोई दिक्‍कत है तो हम उन चिंताओं पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और इसे ठीक करने की कोशिश करेंगे।’

राहुल को बड़ी जिम्‍मेदारी दिए जाने की मांग पर केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्‍ला ने कहा, ‘इस पर आखिरी फैसला सोनिया और राहुल गांधी को करना है। हम केवल मांग कर सकते हैं और मांग कर रहे हैं।’

 

युवा नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘शिविर में इस बात पर राय बन रही है कि युवाओं को सशक्‍त होना चाहिए।’ कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्‍य संजय निरुपम ने कहा है कि उनकी पार्टी अगला आमचुनाव राहुल गांधी के नेतृत्‍व में लड़ेगी। निरुपम ने कहा, ‘राहुल गांधी पार्टी में पीएम पद के लिए बेस्‍ट उम्‍मीदवार हैं और उन्‍हें पीएम प्रोजेक्‍ट करने में पार्टी के भीतर किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।वह 2014 चुनावों के बाद पीएम पद के लिए हमारे उम्‍मीदवार होंगे।’

 

लक्षद्वीप से आए कांग्रेस सांसद हमीदुल्‍ला सईद ने कहा कि राहुल गांधी अभी पार्टी की चुनाव समन्‍वय समिति की अगुवाई कर रहे हैं लेकिन पार्टी उन्‍हें सभी मोर्चों पर ‘लीड रोल’ में देखना चाहती है। वहीं, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी को आरएसएस की कठपुतली करार देते हुए कहा है कि भाजपा कांग्रेस की तरह चिंतन शिविर कर ही नहीं सकती है।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी को आरएसएस की कठपुतली करार देते हुए कहा है कि भाजपा कांग्रेस की तरह चिंतन शिविर कर ही नहीं सकती है।

 

अय्यर ने कहा, ‘बीजेपी को अपने नेता के नाम का ऐलान करना चाहिए। बीजेपी ने नेता कुत्‍तों और बिल्लियों की तरह झगड़ रहे हैं। हम यहां अपना चिंतन शिविर कर रहे हैं लेकिन बीजेपी इस तरह का शिविर नहीं कर सकती है क्‍योंकि उसके नेता आरएसएस की कठपुतली हैं।’

 

आगामी चुनावों के मद्देनजर युवाओं पर खास फोकस किए जाने की पैरवी पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्‍ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को नौ वर्षों के बाद युवा क्‍यों याद आ रहे हैं? उन्‍होंने कहा कि सोनिया, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए 2014 में कोई वैकेंसी नहीं है।

 

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी समेत चिंतन शिविर में मंत्रियों और कांग्रेस पदाधिकारियों के सम्मान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से रात्रि भोज दिया गया। इस भोज में राजस्थानी, पंजाबी और भारतीय व्यंजनों के साथ इटालियन स्टाल भी विशेष रूप से सजाई गई थी। सोनिया, मनमोहनसिंह और राहुल गांधी रात्रि 8.30 बजे सीएम हाउस गए। वहां गहलोत और उनके परिजनों के साथ राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, निगम, बोर्ड के चेयरमैन आदि लोगों से मिले। बाद में सीएम ने सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह और राहुल गांधी के साथ भोजन किया।

 

राज्यपाल नहीं दिखीं रात्रि भोज में: सीएम के यहां रात्रि भोज में राज्यपाल मारग्रेट अल्वा नहीं दिखीं। बाद में इस बारे में सीएम हाउस से बताया गया कि प्रोटोकॉल के कारण राज्यपाल इस भोज में शामिल नहीं हुईं।

20 मिनट अटके रहे चिदम्‍बरम

 

चिंतन शिविर में शामिल होने आए कई कांग्रेसी नेता बदइंतजामी के कारण परेशान हुए। होटल से रवाना होते समय किसी को गाड़ी के लिए इंतजार करना पड़ा तो किसी को एस्कॉर्ट के लिए। यही नहीं, एस्कॉर्ट करने वाले कुछ अफसर तो नेताओं को भी ढूंढते रहे। कई नेताओं को पास भूल जाने के कारण दुबारा से पास बनवाने की मशक्कत करनी पड़ी।

 

सुबह 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय वित्त मंत्री चिदंबरम और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री केसी वेणुगोपाल को बाहर निकलने पर पता ही नहीं चल पाया कि किस गाड़ी में जाना है। गाड़ी मिली भी तो वे लालबत्ती वाली गाडिय़ों के जाम में फंसे रहे। प्रोटोकॉल अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, सीआईएसएफ और एयरपोर्ट डायरेक्टर व एयरपोर्ट प्रबंधन उनकी कार को 20 मिनट बाद निकलवा पाए।

चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र में युवा नेताओं की टीम छाई रही। पहली बार चिंतन शिविर में 100 से ज्यादा युवा नेताओं को शामिल किया गया है। शिविर के लिए 18 से 27 आयु वर्ग के युवाओं को चुना गया है। चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र में युवाओं की टीम एक साथ बैठे दिखाई दी। इन युवा नेताओं को उनकी रुचि के हिसाब से पांचों समूहों में लिया गया है।

तीसरे वनडे में भारत की शानदार जीत

0

2139_12भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है. इस तरह पांच मैचों की सिरीज़ में भारत दो-एक से आगे हो गया है.

 

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा है.

लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

 

भारत की जीत में अहम भूमिका निभानेवाले बल्लेबाज़ विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाए. जबकि युवराज सिंह ने 30 और अजिंक्य रहाणे ने 33 रन का योगदान दिया.

 

भारत ने ये जीत 28.1 ओवर के खेल में ही हासिल कर लिया.

 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शहर के प्रशंसकों से भरे स्टेडियम में नाबाद 10 रन बनाए.

 

नाबाद 77 रन की शानदार पारी के लिए विराट कोहली को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया.

 

इंग्लैंड की पारी

 

इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा था.

 

भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण के सामने इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सका. जे रूट ने अधिकतम 39 रन बनाए.

इंग्लैंड की तरफ़ से विकेटकीपर कीज़वेटर, समित पटेल और डर्नबाग खाता भी नहीं खोल सके.

 

इंग्लैंड की शुरुआत से लड़खड़ाई पारी में कप्तान कुक ने 17, बेल ने 25, पीटरसन ने 17, मॉर्गन ने 10 और ब्रेस्नन ने 25 रन बनाए.

 

पूरी टीम 42.2 ओवर में 155 रन पर आउट हो गई.

 

अच्छी गेंदबाज़ी

 

भारत की तरह से सबसे अच्छी गेंदबाजी रविंद्र जडेजा ने की. उन्होंने 6.2 ओवर में मात्र 19 रन देकर इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को पैविलियन का रास्ता दिखाया.

 

जबकि आर अश्विन और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.

 

भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, शमी अहमद और सुरेश रैना ने भी इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.

 

आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

 

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में खेला जा रहा ये पहला वनडे मैच है.

 

पांच मैचों की वनडे सिरीज़ में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं. राजकोट में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को जीत मिली थी जबकि कोच्चि में खेले गए दूसरे वन डे में भारत जीता था.

सो. बी बी सी

सीरिया में नरसंहार के सुबूत मिले

0

130118184802_homs_blood_304x171_bbcसीरिया में इस हफ़्ते हुए नरसंहार के साक्ष्य मिले हैं जिसमें कम से कम सौ लोगों की हत्या कर दी गई थी और उनके घरों को जला दिया गया था.

होम्स शहर के पास हासविया गांव का एक दल ने दौरा किया और वहां एक घर के बाहर शवों को पाया जो जले हुए थे.

बीबीसी संवाददाता लूइस डयूसेट शुक्रवार को जब हासविया गांव पहुंची तो सैनिकों ने कहा कि सभी शवों को हटा दिया गया है.

लेकिन उन्होंने वहां देखा कि ”एक घर के बाहर तीन शव जली हुई हालत में पड़े हुए थे. सीमेंट पर ख़ून ही ख़ून था. रसोईघर में एक दर्जन से अधिक गोलियों के निशान थे और फ़र्श पर ख़ून फैला हुआ था. एक अन्य कमरे में टूटे पलंग के पास दो और जले हुए शव पड़े थे.”

 

एक ग्रामीण ने बताया कि इन लोगों की मौत के समय सेना वहां मौजूद थी.

 

हासविया में नरसंहार की ख़बरें गुरुवार को सामने आई थीं. विपक्ष और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस ओर ध्यान दिलाया था. लेकिन तब फ़ौरी तौर पर इन ख़बरों की पुष्टि नहीं हो पाई थी.

 

संयुक्त राष्ट्र से जांच की मांग

 

सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि राष्ट्रपति बशर अल असद की वफ़ादार सेना ने जिन 106 लोगों की हत्या की, उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

 

सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रमी अब्दुल रहमान का कहना है, ”इस मामले की जांच संयुक्त राष्ट्र से कराने की ज़रूरत है.”

 

लेकिन राजधानी दमिश्क़ स्थित एक सरकारी अधिकारी ने नरसंहार की ख़बरों से इनकार किया है.

 

एक अन्य घटनाक्रम में, विपक्षी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बेल्जियम में जन्में फ्रांस के एक पत्रकार की उत्तरी शहर एलेप्पो में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

 

इस पत्रकार का नाम येवेस डिबे है. कुछ लोगों ने डिबे की मौत के लिए सेना को ज़िम्मेदार बताया है, वहीं एक कार्यकर्ता का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

 

इसबीच एलेप्पो में एक इमारत पर रॉकेट दागा गया है. सरकारी मीडिया ने इसके लिए चरमपंथियों को जिम्मेदार बताया है. दक्षिणी शहर डेरा में भी दो कार बम हमले हुए हैं.

सो. बी बी सी

मंदबुद्घि मासूम से रेप के बाद की हत्या

चॉकलेट दिलाने के बहाने ले गया था आरोपी

घटना पर बढा जनाक्रोश

जलचक्की चौराहा पर रहा पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन

व्यापारियों ने स्वत: बंद किए प्रतिष्ठान

राजसमंद, शहर के आरके चिकित्सालय-हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से गुरुवार को एक मंदबुद्घि मासूम बालिका का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म करने के बाद देर रात पत्थर से वार कर बेरहमी से हत्या करने का मामला उजागर होने पर शहर में जनाक्रोश छा गया। कांकरोली थाना पुलिस ने देर रात ही कुकर्मी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया था। कुकर्मी हत्यारे युवक को सरेआम फांसी देने की मांग को लेकर राजसमंद शहर के जलचक्की चौराहे पर मृतका का अर्थी पर सजा शव रख आमजन ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मासूम मृतका के साथ हुए कुकर्म की जानकारी मिलने पर हर व्यक्ति का दिल भर आया और उसने भी कुकर्मी को फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राजसमंद व कांकरोली शहर के व्यापारियों ने स्वत: अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। शाम साढे चार बजे प्रशासनिक समझाईश के उपरांत आमजन कुछ शांत हुए और मृतका के शव को प्रदर्शन स्थल से हटाते हुए अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। हालांकि दुष्कर्मी के प्रति जनाक्रोश अब तक बरकरार है। इधर देर शाम मृतका के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रुपए का चैक दिया गया।

u18janph-11

कांकरोली थानाधिकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड-आरके चिकित्सालय क्षेत्र में सब्जी-फल का ठेला लगाने वाली एक महिला ने गुरुवार रात को पुलिस को सूचना दी कि शाम को उसकी आठ वर्षीय बेटी को बाइक सवार मूलत: गोरखपुर उत्तरप्रदेश निवासी तथा हाल हाउसिंग बोर्ड में रहने वाला मनोज सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह धोइंदा में चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया जो अब तक लेकर नहीं आया। पुलिस के अनुसार मनोज सिंह चोरी के मामले में कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर आजाद हुआ तथा उसके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए तथा हाल ही में बालिकाओं व युवतियों के साथ हो रही घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए मनोज सिंह की तलाश में वृत्ताधिकारी, कांकरोली थानाधिकारी व टीम लग गए। मनोज सिंह के लिए जगह-जगह दबिश दी लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। देर रात करीब साढे ११ बजे पुलिस टीम कांकरोली बस स्टेण्ड पर घूम रही थी। इसी दोरान कमल तलाई की ओर से मनोज सिंह आता नजर आया। इस पर पुलिस ने उसे धरदबोचा और उससे मासूम बालिका के बारे में पूछताछ की लेकिन वह बालिका के बारे में अनभिज्ञ बनता रहा। पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर उसने मासूम बालिका के साथ कुकर्म करने के बाद सिर तथा शरीर पर पत्थर से वार कर हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस पूछताछ में मनोज सिंह ने मृतका का शव कमल तलाई-धोइंदा मार्ग पर शमशान में पडे होने की बात कही। जिस पर देर रात करीब तीन बजे पुलिस का दल मौके पर पहुंंचा और शव को कब्जे में लिया और आरके चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया।

u18janph-12

फैला जनाक्रोश : सुबह आठ वर्षीय बालिका के साथ कुकर्म के उपरांत पत्थर वार कर हत्या करने की खबर फैलती गई वैसे-वैसे जनाक्रोश बढता गया। मृतका का शव आरके चिकित्सालय के शवगृह में होने की जानकारी मिलने पर शहर के कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और मासूम के साथ हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की समझाइश के उपरंात मेडिकल बोर्ड से शव पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा दिया।

बाद में आमजन व शहर के जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को शहर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अर्थी पर सजे शव को लेकर जलचक्की चौराहे पहुंचे और ससम्मान मृतका का शव रखते हुए कुकर्मी युवक को सरेआम फांसी की मांग करते हुए धरना दिया व प्रदर्शन किया।

u18janph-14

हजारों की संख्या में जुटे महिला-पुरूष: जलचक्की पर मृतका के शव को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर मौके पर कई लोग जमा हो गए। आठ वर्षीय मासूम के साथ हुई घटना पर मौके पर जमा सभी लोगों के दिल भर आए। लोगों ने एक स्वर में हत्यारे को फांसी देने की मांग में अपनी आवाज बुलंद की। धरना स्थल पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं राजसमंद विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, नगर परिषद सभापति श्रीमती आशा पालीवाल, नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन महेश पालीवाल, पार्षद प्रदीप पालीवाल, अशोक टांक, जयदेव कच्छावा, हिम्मत मेहता, शंकर सचदेव, दिलीप जोशी, बार एसोसिएशन राजसमंद अध्यक्ष प्रजीत तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इधर पुलिस व प्रशासन ने भी एहतियात के तौर जाप्ता तैनात कर रखा था। वहीं विभिन्न थानाधिकारियों व जाप्ता को भी राजसमंद बुलवाया गया। करीब चार से पांच घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के उपरांत प्रशासनिक समझाईश के आमजन शांत हुए और मृतका के अंतिम संस्कार को शव ले जाया गया। इधर शाम को प्रशासनिक तौर पर मृतका के परिजनों कों मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रुपए का चैक सौंपा गया।

मुम्बई भागने की फिराक में था : पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात बालिका से कुकर्म व उसकी हत्या करने के उपरांत आरोपी मनोज सिंह देर रात कांकरोली से भाग कर मुम्बई जाने की फिराक में था। इसी को मद्देनजर रखते हुए कमल तलाई से बस स्टेण्ड की ओर आया लेकिन पुलिस पूर्व में ही उसकी तलाश में जुटी हुई थी और उसे देखते ही तत्काल धरदबोचा। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही मनोज सिंह चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था। दो-तीन दिन पूर्व ही वह जमानत पर आजाद हुआ था। इधर पुलिस निरीक्षक गणेशनाथ ने बताया कि आरोपी मनोज सिंह को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने ले जाया जाकर तीन दिन का रिमाण्ड मांगा गया।

u18janph-13

अपराधी को तुरंत सजा मिले : भारतीय जनता पार्टी ने जिला मुख्यालय पर नाबालिग लडकी के साथ हुए बलात्कार और हत्या की कडे शब्दों में निंदा करते हुए कहा की ऐसी घिनोनी हरकत करने वाले को कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, महामंत्री महेश पालीवाल, मीडिया जिला संयोजक मधुप्रकाश ने कहा कि ऐसे कुकृत्य अपराध की पराकाष्ठा है। भाजपा ने सरकार से पूरे मामले में त्वरित कार्यवाही कर फास्ट ट्रेक अदालत के माध्यम से अपराधी को तुरंत सजा दी जाए।

लेकसिटी में ठंडी हवाओं से सहमे शहरवासी

उदयपुर, उदयपुर शहर में अलसुबह से चली सर्द हवाओं ने लोगों को झकझोर कर दिया। पिछले दिनों तापमान में लगातार वृद्घि के चलते जहां लोगों को तापमान में गर्माहट महसूस होने लगी थी वहीं आज प्रात: ठंडी बयार ने लेकसिटीवासी सहम से गए। गुरूवार की अपेक्षा शुक्रवार को शहर के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

1426_sukhna-lake

मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर को अधिकतम तापमान 19.9 व न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया। वहीं गुरूवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया था। ठंडी बयार एवं अधिकतम तापमान में आई 5 डिग्री की गिरावट ने अचानक सर्दी को बढा दिया। सर्द हवाओं की थपेडों से दिनभर शहरवासी सहमे रहे। वहीं शाम होते ही गली-मौहल्लों में लोगों ठंडी बयार से बचने के लिए अलाव जलाकर बैठ गए।

लेकसिटी के तापमान में विगत चार-पांच दिनों से वृद्घि दर्ज की जा रही थी। जिससे मौसम में गर्माहट महसूस की गई और कई लोग ने ऊनी वस्त्र भी उतार रख दिए थे। आज प्रात: से ही चल रही हवाओं ने लोगों को पि*र ऊनी वस्त्र पहनने को मजबूर कर दिया। दिल्ली व जयपुर में ओले गिरने व हिमाचल में बर्प*बारी के चलते आने वाले दिनों में शहर में सर्दी बढने की संभावना व्यत्त* की जा रही है।

शहर के कई स्कूलों में आज गुरू गोविंद सिंह जयंति की अवकाश होने के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को अलसुबह की सर्दी से राहत मिली है।

 

मुस्लिम महासभा का युवा महासम्मेलन बांसवाडा में कल

उदयपुर, मुस्लिम महासभा राजस्थान का युवा महासम्मेलन बांसवाडा में रविवार को आयोजित किया जाएगा।

मुस्लिम महासभा राजस्थान के प्रवक्ता इरफ़ान मुल्तानी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि महासम्मेलन में मुस्लिमों के आरक्षण पर चर्चा की जाएगी। वहीं राज्य सरकार द्वारा पिछले 4 साल में मुसलमानों के हित में हुए कार्यों पर मंथन किया जाएगा। सम्मेलन में गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं उदयपुर संभाग के युवा भाग लेंगे।

सम्मेलन को राष्ट्रीय संयोजक के.आर. सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष एस.के. पठान, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद सद्दीक नूरी, संभागीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष और उदयपुर संभाग, मध्प्रदेश एवं गुजरात के वकता चर्चा करेंगे।

पुलिस ने शहर से हटवाये अतिक्रमण

सात व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही

उदयपुर, शहर पुलिस ने भीड भाड के क्षेत्र में रोड पर सामान रखने वाले व्यापारियों के अतिक्रमण हटाये तथा 7 व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही की।

जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के निर्देश पर शहर के प्रमुख मार्गो पर सामर रख कर यातायात बाधिक करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शुक्रवार को यातायात सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक अतार्उरहमा, प्रशिक्षु आरपीए सुभाष मिश्रा, प्रतापनगर एवं भूपालपुरा थानाधिकारी, यातायात सब इस्पेक्टर हेमन्ट मय टीम ने गुलाबबाग से रंग निवास, जगदीश चोक, हाथीपोल तक एवं अतिरित्त* पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुधीर जोशी के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम दयानंद सारण, अम्बामाता हाथीपोल, घण्टाघर,धानमण्डी थानाधिकारी,यातायात पुलिस सब इस्पेटक्टर मय टीम ने धानमण्डी, मार्शल तिराहा, तीज का चोक, मण्डी की नाल क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा रो$ड पर सामन रख कर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाप* अभियान शुरू किया। अभियान से एक घंटा पहले पुलिस ने सम्पूर्ण क्षेत्र के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। कुछ समय पश्चात अपने क्षेत्र में गई टीम ने अतिक्रमण हटावाये तथा इस दौरान पालना नहीं करने वाले व्यापारी धानमण्डी थाना पुलिस ने किराणा व्यापारी रामकृष्ण तेली, शुत्रुघ्न तेली तथा घण्टाघर थाना पुलिस ने जगदीश चोक क्षेत्र में हेण्डीक्राप*ट व्यवसायी रमेशचन्द्र तंबोली, जगदीश चोक स्थितपनवा$डी मीठालाल, किराणा व्यवसायी शंकरलाल जैन, सुधा जनरल स्टोर कि खिलाप* ६० पुलिस एक्ट में कार्यवाहीं की गई। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक सप्ताह पश्चात भी अभियान समय समय पर जारी रहेगा।

गेस्ट हाउस से जेवर चोरी

उदयपुर, शहर के रानीरोड स्थित गेस्ट हाउस से चोर जेवर चुरा ले गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मानसरोवर जयपुर निवासी रोहीत त्यागी पुत्र संतराम त्यागी 25 दिसंबर को अपनी पत्नी अभिनिति की परीक्षा में उदयपुर आकर रानी रोड स्थित एस बी बी जे गेस्ट हाउस में ठहरा।वहां से वापस जयपुर लोटने पर समान की तलाश में बैंग से सोने की अंगूठी गायब थी। इस पर रोहीत ने गेस्ट हाउस केयर टेकर जितेन्द्र के खिलाफ अम्बामाता थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया।

शराब तस्कर रिमाण्ड पर: गोगुन्दा थाना पुलिस ने गुरूवार को इसवाल तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान 40 लाख रूपये की अवैध शराब से भरे टर्बो को जब्त कर चालक जेन्जपुरी भरतपुर निवासी रईस खां पुत्र शहब खां, खलासी जज्जर हरियाणा निवासी दिपक कुमार पुत्र लीलाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को 21 जनवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।