उदयपुर। उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर बलीचा बाईपास पर नेला गांव के पास शनिवार प्रात: तीर्थयात्रियों से भरी वीडियोकोच बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी गई। हादसे में 9 गुजराती तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्‍य गंभीर घायल हो गए है। मृतकों के नाम और पते पुलिस निकालने की कोशिश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बलीचा बाईपास पर नेला गांव के पास शनिवार सुबह तीर्थयात्रियों की वीडियोकोच बस 2 मोटरसाइकलों को चपेट में लेते हुए पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा 15 से अधिक घायल हो गए।

सभी तीर्थयात्री अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे, बलीचा बाइपास पर मोटरसाइकल को बचाने के प्रयास बस सड़क से उतरकर पुलिया से नीचे जा गिरी। अधिकांश लोग बस में सोये हुए थे। हादसे के बाद कुछ लोग बस में दब गए जिन्हें लोगों ने मशक्कत कर बस के कांच फोड़ कर बाहर निकाला। मौके पर भारी संख्‍या में स्‍थानीय लोग पहुंच कर घालयों का अस्‍पताल पहुंचाने में मदद की।

Previous articleहिन्दुस्तान जिंक को 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Next articleCerebral Palsy – Dr. Kajal Verma

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here