उदयपुर। देबारी तिराहे पर एक बार फिर बेकाबू ट्रक के निचे बाइक सवार के आजाने से मौत हो गयी। मोटरसाइकिल सवार ट्रक ट्रोले के पहिये के निचे आगया जिससे उसका सर पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। राह चलते लोगों ने जैसे ही देखा एकाएक उनके मूंह से चीख निकल गयी। कानोड़ निवासी महावीर प्रसाद आज सुबह अपनी बैक से उदयपुर काम से आरहा था। देबारी तिराहे पर सामने से आती तेज गति की ट्रक ने महावीर को चपेट में लेलिया। जैसे ही महावीर निचे गिरा उसके सर पर ट्रक का पिचला पहिया चढ़ गया और सर बीरी तरह बिखर गया। मोके पर सर के तुकडे इधर उधर बिखर गए। शव देखते ही लोगों की चीख निकल पड़ी। लोगों ने तुरंत ही मांस के लोथड़े को एक जगह कर मुंह पर चद्दर डाल दी। कुछ ही देर में मौके पर लम्बा जाम लग गया। कई लोग जाम में फंस गए। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को लोगों की मदद से जीप में रखवाते हुए एमबी चिकित्सालय के मुर्दाघर पहुंचाया। मृतक की जेब से मिले कागजों से उसकी पहचान होने पर परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। परिजन एकाएक समझ नहीं पाए और उदयपुर पहुंच गए।
अस्पताल के मुर्दाघर में शव देखते ही बिलख पड़े। इधर, दुर्घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रोले व मोटरसाइकिल को जब्त कर देबारी चौकी पर रखवाया। और यातायात को बहाल किया। गौरतलब है कि देबारी जिंक चौराहा हादसों का चौराया होने के बाद प्रशासन ने यहां ढ़लान में बैरिकेड्स लगा कर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाई। लेकिन आज भी गुजरने वाले भारवाहक वाहन ढ़लान में बेकाबू होकर भिड़ जाते है।

Previous articleगेहूं, केरोसिन, रसोई गैस नहीं मिले तो वॉट्सएप कर करें शिकायत
Next articleरंग लाया पार्षद देवेन्द्र जावलिया फैसला – वार्ड में 38 लाख के कामों का हुआ शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here