मांगों को लेकर संघर्ष कर रही शालू जैन ने शुक्रवार को सिर मुंडवा लिया।
मांगों को लेकर संघर्ष कर रही शालू जैन ने शुक्रवार को सिर मुंडवा लिया।
उदयपुर. तेजाब कांड पीडि़ता शालू जैन ने शुक्रवार को सिर मुंडवाकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ खुले आंदोलन की चेतावनी दी है। शालू ने कहा कि प्रशासन ने झूठे आश्वासन देकर मुझे परेशान किया। सहयोगी भी सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए पास आकर बैठे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पुलिस, प्रशासन और दूसरे अफसरों ने मुझे घेर लिया तथा सीएम से मिलने तक नहीं दिया। सात दिन भूखे-प्यासे रहकर भी देख लिया, लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस कारण मैंने अनशन तोड़ा और सिर मुंडवाकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है। मेरी लड़ाई जारी रहेगी। तेजाब कांड पीडि़ता के साथ किस हद तक प्रशासन लापरवाही का रवैया दिखा सकता है, इसकी पोल भी खोलूंगी।

एसिड अटैक की 105 पीडि़ताएं आएंगी

शालू जैन ने बताया कि इस मामले को मैंने स्टॉप एसिड अटैक दिल्ली में दिया है। यह संस्था तेजाब कांड पीडि़ताओं के लिए ही काम करती है। वहां से जवाब मिला है कि 15 मार्च तक एसिड अटैक की 105 पीडि़ताएं उदयपुर आएंगी तथा इस मामले में प्रशासन से बात करेंगी। समझाइश से काम नहीं चलेगा तो सभी पीडि़ताएं आमरण अनशन पर बैठेंगी।

Previous articleशिवरात्रि पर जयकारों से गूंजे शिवालय
Next articleप्रोफेसर ने अनशन तोड़ा पेंशनर्स का धरना समाप्त, सरकार से फंड की आस
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here