4616_4th

उदयपुर। अग्रवाल समाज की और से अराध्य देव महाराज अग्रसेन की जयंती बड़े धूम धाम और पारंपरिक तरीके से मनाई गयी । इस मोके पर शहर भर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे हजारों समाज जनों ने भाग लिया जगह जगह स्वागत द्वार लगे थे to हर जगह शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर वासी खड़े हुए थे।

मुख्य संयोजक आर.पी. गुप्ता ने बताया कि आरएमवी परिसर में हवन, पूजन, आरती और झंडारोहण के बाद 9 बजे शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा सिंधी धर्मशाला, सारंग मार्ग, अग्रसेन बाजार, सूरजपोल, अस्थल चौराहा, झीणीरेत चौक, लखारा चौक, बापू बाजार, सूरजपोल चौराहा से गुजरी।शोभायात्रा में कई तरह की झांकियां सजाई गई, वहीं बैंड धुनों पर युवा और बच्चे झूमते हुए चले। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी मौजूदगी रही। महिला, पुरुष विशेष परिधानों में नजर आए।
इधर, प्रवासी अग्रवाल समाज समिति द्वारा शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सुखाडिय़ा रंगमंच टाउन हॉल पर आयोजित करने की तैयारियां की गई है। मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि हर साल अग्रसेन जयंती पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के बच्चों, युवाओं द्वारा जोरदार प्रस्तुतियां दी जाती है। आयोजन में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाना तय किया गया है।

Previous articleचुनावी घमासान शुरू : उदयपुर जिले में कांग्रेस का पलड़ा भारी
Next articleविषानागर नवयुवक समिति का वार्षिक समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here