111udaypur. हजारों फीट की उंचाई पर विमान से यात्रा करने के बार में सोच रहे हैं तो आपको इससे अच्छा मौका नहीं मिलने वाला है।

सिर्फ 100 रूपये में आप हवाई यात्रा कर देश में कहीं भी पहुंच सकते हैं।

यह शानदार मौका ग्राहकों को विमानन कंपनी एयर इंडिया दे रही है।

एयर इंडिया की इस स्कीम का फायदा आप 27 अगस्त से 31 अगस्त के बीच टिकट बुक कर उठा सकते हैं।

स्कीम का लाभ उठाते हुए ग्राहक 27 अगस्त से 30 सितंब तक की टिकट बुक करा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह कि इस 100 रूपये के टिकट में टैक्स को शामिल नहीं किया गया है।

दरअसल सात साल पहले 27 अगस्त 2007 को ही एयर इंडिया का इंडियन एयरलाइंस में विलय हुआ था।

विमानन कंपनी 27 अगस्त को एयर इंडिया दिवस के रूप में मना रही है। इस अवसर पर कंपनी ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए यह स्कीम जारी की है।

ध्यान रखने वाली बात यह कि कंपनी की वेबसाइट पर इस स्कीम के तहत टिकट की बुकिंग 27 अगस्त से 31 अगस्त तक ही की जा सकेगी।

स्कीम का लाभ उठाकर यात्री 27 अगस्त से 30 सितंबर के बीच की टिकट बुक कराकर यात्रा कर सकेंगे।

इस अवसर पर कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ऎसा पहली बार हो रहा है कि कंपनी एयर इंडिया दिवस मनाने जा रही है।

इस दिन को विशेष बनाने के लिए कंपनी ने कुछ चुनिंदा कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित भी करने वाली है।

कंपनी की वेबसाइट कर रही ग्राहकों को परेशान
यह आप भी जानते हैं कि ऎसे ऑफर कभी-कभी ही आते हैं। ऑफर की जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग एयर इंडिया की वेबसाइट पर विजिट करने लगे।

यूजर्स का लोड वेबसाइट पर इस कदर बढ़ा कि वेबसाइट ही क्रैश हो गई। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि ज्यादा ट्रैफिक आ जाने से वेबसाइट क्रैश कर गई।

वैसे यह ऑफर का पहला दिन था इसलिए ऎसा हुआ। अगले चार दिनों तक यह ऑफर जारी रहेगा, ग्राहक सहजता से अपनी टिकट बुक करा सकेंगे।

विमानन कंपनियों में लगी होड़
बताते चलें कि इन दिनों हवाई यात्रा करने की इच्छा रखने वाले लोगों की चांदी है।

कई विमानन कंपनियों ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए सस्ते टिकट की स्कीम जारी की है। इसमें स्पाइस जेट ने पहला कदम उठाया था और उसके एयर एशिया ने 600 रूपये की स्कीम जारी की थी।

Previous articleडूंगरपुर में अधेड़ ने की आत्महत्या में पार्टनर पर आरोप, पुलिस को मिले सुसाइट नोट
Next articleकेवल 5999 मिलेगा आपके सपनों का स्मार्टफोन….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here