aishwarya collage

उदयपुर । ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के नवआगन्तुक विद्यार्थियों का पाँच दिवसीय अभिनवन कार्यक्रम का शुभारंभ 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2015 तक आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने बताया कि अभिनवन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरली मनोहर शर्मा, सेवानिवृत सह -निदेशक एस.आई.ई.आर.टी. थे। उन्होंने नवआगन्तुक विद्यार्थियों को कहा कि- वह व्यक्तितव का विकास करे एवं उसे अभिव्यक्त करे, अपने उद्देश्यों को स्पष्ट रखे, अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसका सदुपयोग करे। विद्यार्थी स्वयं में परिवर्तन लाए जिससे समाज अपने आप बदलेगा। अपनी प्रतिभा को पहचान कर समाज का नवनिर्माण करें, अवसरों का लाभ प्राप्त करें, निराशा का त्याग करें, सृजनात्मकता लाए, स्वयं में सकारात्मक सोच विकसित कर स्व-सीखने की प्रवृति विकसित करें।
अभिनवन कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र, खोज एवं प्रतिभा सत्र, वाद-विवाद प्रतियोगिता, टेलेन्ट ऑडिशन आदि मनोरंजक कार्यक्रम रखे गए एवं नवाचार तकनीक ;च्च्ज्द्ध का प्रयोग करते हुए छात्राध्यापकों को दो वर्ष तक होने वाले वर्षपर्यन्त शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराया गया।
बी.एड में नवआगन्तुक छात्राध्यापकों का पाँच दिवसीय अभिनवन कार्यक्रम का समापन शुक्रवार 30 अक्टूबर को रखा गया, स्मृति चिन्ह पूर्व छात्र मोहन लाल मीणा ने एवं धन्यवाद की रस्म श्रीमती मोनिका भादवीया द्वारा प्रदान की गई ।

Previous article29 वें राष्ट्रीय कृषि विपणन सम्मेलन का समापन
Next articleउदयपुर से आठ नई उड़ानें शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here