AKHILESH JOSHI 6माईनिंग इंजीनियरिंग एसोसियषन ऑफ इण्डिया (डम्।प्) ने दिया
‘अभिराज बाल्दोता मेमोरियल गोल्ड मेडल अवार्ड-2012’
उदयपुर ।दी माईनिंग इंजीनियरिंग एसोसियषन ऑफ इण्डिया (एम.ई.ए.आई..) ने खनन उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय तथा अति विषिष्ट कार्य एवं योगदान के लिए श्री अखिलेष जोषी, हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रतिष्ठित ‘अभिराज बाल्दोता मेमोरियल गोल्ड मेडल अवार्ड-2012’ (माईनिंग इंजीनियर ऑफ दी ईयर) से सम्मानित किया है। यह सम्मान एम.ई.ए.आई. के प्रेसीडेन्ट श्री एस.के. सरगनी ने खनन क्षेत्र व्यवसाय में प्रतिष्ठत व्यक्तियों की उपस्थित में माईनिंग इंजीनियरिंग एसोसियषन ऑफ इण्डिया की 40वीं वार्षिक आम बैठक हैदराबाद में 23 जून, 2013 को आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया। इस अवसर पर देष के खनन व्यवसाय में ख्याति प्राप्त गणमान्य उपस्थित रहे।

खनन क्षेत्र में अपनी प्रतिभा तथा उल्लेखनीय कार्य के लिए श्री अखिलेष जोषी को सन् 2008 में भी प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार-2006’ से तथा मई 2013 में इण्डियन माईनिंग इंजीनियरिंग जर्नल (आई.एम.ई.जे.) ने ‘‘स्वच्छ खनन तकनीक’’ के क्षेत्र में उल्लेखनीय तथा अति विषिष्ट कार्य एवं योगदान के लिए श्री अखिलेष जोषी प्रतिष्ठित ‘लाइफ टाइम् एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित हो चुके है।

Previous articleF S पर चलता है “गुंडाराज” और होती है खुलेआम शराब पार्टियां
Next articleउदयपुर की अनुराधा के फोटो की प्रदर्शनी स्ट्रॉसबर्ग में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here