Amazon Great Indian Festival – फेस्टिवल पर अमेज़न भारी डिस्काउंट सेल जानिये कब से और कितना ?

Date:

सेल देखने के लिए फोटो पर क्लिक करिए .

Amazon Great Indian Festival सेल का आगाज़ 10 अक्टूबर से होगा। अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए सेल एक दिन पहले यानी 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। अन्य ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से होगी। Amazon Prime मेंबर्स 9 अक्टूबर को आयोजित Mi TV Pro Series की एक्सक्लूसिव फ्लैश सेल में हिस्सा ले सकेंगे। इसी के साथ सबसे पहले प्राइम मेंबर्स के पास Vivo V9 Pro को खरीदने का मौका होगा। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के अलावा सभी अमेजन डिवाइस (Fire TV Stick, सेकेंड-जेन Echo स्पीकर्स, Kindle e-book) की कीमत में कटौती और शानदार डील्स मिलेंगी।

अमेजन सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी। Vivo V9 Pro की कीमत वैसे तो 19,990 रुपये है लेकिन सेल के दौरान यह हैंडसेट डिस्काउंट के बाद 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा Redmi Y2, Honor 7C, Huawei Nova 3i, Honor Play, Realme 1 और Vivo Y83 की कीमत में भी कटौती की जाएगी। सेल के दौरान वनप्लस 6 पर 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस हैंडसेट को 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 पर अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।

Amazon Pay के जरिए बिल का भुगतान करने पर प्राइम मेंबर को 2,400 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। अमेजन पे को टॉप-अप करने पर अतिरिक्त 300 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। एसबीआई कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट है। 9 अक्टूबर को 32 इंच और 49 इंच वाला Mi TV Pro वेरिएंट पहली बार Prime मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। अमेजन ने प्राइम मेंबर्स को कैशबैक और एक्सक्लूसिव ऑफर देने के लिए Swiggy, Yatra, BookMyShow और Urban Clap से पार्ट्नरशिप की है। अमेजन प्राइम मेंबर्स को स्मार्टफोन, टीवी, एप्लायंसेज, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, होम और किचन प्रोडक्ट, फैशन और अन्य प्रोडक्ट पर शानदार डील्स मिलेंगी। सलाह दी जाती है कि सेल शुरू होने से पहले पता और भुगतान संबंधित जानकारी को दर्ज कर लें। दो प्लान मौजूद हैं, आप चाहें तो एक साल का प्राइम सब्सक्रिप्शन 999 रुपये और प्रति माह वाला प्लान 129 रुपये में ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Finest Online casinos to possess no deposit bonus Fun 50 free spins Betting Postcard from Nathalie Eder

Eyecon’s super struck is the most their preferred online...

Kings Of Premium Bonusów I Dodatków

ContentGdy wypłacić wygrane z darmowych spinów?Darmowe spiny i kasyno...