अमेरिकन हॉस्पीटल की घोर लापरवाही से युवक की मौत

Date:

main1उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में घोर लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यहां पर एक हादसे में घायल हुए युवक के सिर की बजाय उसकी कमर में ऑपरेशन कर दिया गया। तबीयत बिगडऩे पर उसे अहमदाबाद के सिविल हॉस्पीटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि पहले सिर का ऑपरेशन करना जरूरी था, लेकिन कमर का ऑपरेशन कर दिया, जब तक मरीज होश में नहीं आता, तब तक ऑपरेशन नहीं किया जा सकता। इसके तीन दिन बाद घायल की बेहोशी की हालत में ही अहमदाबाद में मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार देवगढ़ (राजसमंद) निवासी नारायणलाल (२६) पुत्र ताराचंद लोहार वहां पर खादी भंडार में लोहे की चद्दर बनाने का काम करता था। २० नवंबर को वह काम करते समय एक मंजिल से गिर गया। इससे उसके सिर और कमर में चोट आई। नारायणलाल के चाचा शंकरलाल लोहार ने बताया कि नारायण को घायल हालत में जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में भर्ती कराया, जहां २१ नवंबर को उसकी कमर का ऑपरेशन कर दिया गया। इस ऑपरेशन के बाद नारायण को होश नहीं आया और हालत और बिगड़ गई। शंकरलाल ने बताया कि बाद में उसे अहमदाबाद के सिविल हॉस्पीटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कहा कि नारायणलाल की कमर का ऑपरेशन जितना जरूरी नहीं था। उतना उसके सिर का ऑपरेशन जरूरी था। उसके सिर के एक हिस्से में सूजन आ गई थी और खून जम गया था।
डॉक्टरों ने बताया कि जब तक नारायणलाल होश में नहीं आता है, तब तक उसके सिर का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता। इसी बीच २४ नवंबर को नारायणलाल की मौत हो गई। शंकरलाल ने आरोप लगाया है कि अमेरिकन हॉस्पीटल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसके भतीजे की मौत हुई है। उसने बताया कि अमेरिकन हॉस्पीटल में उपचार के दौरान ढाई लाख रुपए खर्च हो गए थे। फिर भी उनका भतीजा नहीं बच पाया। इसके बाद अहमदाबाद में भी काफी खर्च आया।
: इस पेसेंट को २० नवंबर को अमेरिकन हॉस्पीटल में लाया गया था। उसके सिर में और स्पाइन में चोट थी। स्पाइन में फे्रक्चर होने के कारण उसके दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे। तब सबसे पहले स्पाइन की सर्जरी करना जरूरी था, जो किया गया। इसके बाद २३ नवंबर को डॉक्टर्स की रॉय के विपरित पेशेंट को उसके परिजन अपनी जिम्मेदारी पर अस्पताल के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करके अहमदाबाद ले गए। पेसेंट के भाई उदयलाल ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं। पेसेंट के परिजनों के आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है।
-आनंद झा, सीईओ, जीबीएच अमेरिकन

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Best-in-class dating services for billionaires: why select united states?

Best-in-class dating services for billionaires: why select united states?regarding...

1xBet Remark 2025 The best Philippines Sportsbook Analysis Supply

Concurrently, when placing for this extra, participants discover a...

1xBet Aviator Gameplay Online from the Certified Web site inside the Asia

Collaborations with greatest https://downloadlagu9.com/twin-casino-thuong-100-cho-lan-gui-tien-dau-tien-danh-cho-nguoi-choi/ application developers intensify the newest...