DSC00471उदयपुर। शहर कि विश्व प्रसिद्ध झीलों में लोगों द्वारा नाना प्रकार की गन्दगी डालकर इसकी सुन्दरता को खराब कर जल को दूषित किया जा रहा है, लोगों को झीलों में गन्दगी नहीं डालना चाहिये। यह विचार इण्डिया वाटर पोर्टल न्यू देहली से आई अमीता भादुरी ने व्यक्त किये। भादुरी ने कहा कि झीलों एवं पानी के स्त्रोतों को साफ रखने का दायित्व आम नागरिकों का है।
झील हितैषी नागरिक मंच के द्वारा रविवारीय श्रमदान चांदपोल स्थित अमरकुण्ड पर किया जिसमें हाजी सरदार मोहम्मद, कमलेश पुरोहित, सोहनलाल कल्याणा, प्रकाश परिहार, इस्माईल अली दुर्गा, बदरीलाल, जुल्फीकार अहमद शेख, भंवर भारती, हाजी नूर मोहम्मद, किशोर गहलोत, सागरानन्द सरस्वती, भंवरलाल शर्मा, ए.आर. खान, जमनालाल दशोरा, प्रकाश तिवारी, अरबाज खान ने भाग लिया।

हाजी सरदार मोहम्मद
09660567568

Previous article‘‘इल्म (शिक्षा))’’ की कार्यशाला
Next articleराज्यपाल को भेंट की पुस्तक वुमन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here