कलर्स ने अनिल कपूर फिल्म कंपनी को पुरस्कार विजेता अमरीकी टीवी सीरीज 24 के भारतीय संस्करण को प्रसारित करने के लिए भागीदार के रूप में चुनने की घोषणा की है। यह अमरीकी धारावाहिक दुनिया भर में जबरदस्त कामयाब हुआ है।

इस साझेदारी के साथ कलर्स और अनिल कपूर फिल्म कंपनी नई पीढ़ी के हाइब्रिड मनोरंजन का रास्ता साफ करेंगी जो कल्पना और हकीकत का गजब का संगम है। प्रतिभावान उत्कृष्ट निर्देशक अभिनव देव ने इसका निर्देशन किया है और 24 के भारतीय रूप का लेखन सृजनात्मक हस्ती रेनेल डी सिल्वा करेंगे जो मनीषा शर्मा के नेतृत्व में कलर्स की प्रोग्रामिंग टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। भारतीय टेलीविजन पर मौजूदा अपराध थ्रिलर से आगे बढ़त नजर आएगा और अनोखा रीयल टाइम फार्मेट उपलब्ध कराने वाला धारावाहिक बनेगा जिसमें एक्शन, थ्रिल, रहस्य, ड्रामा और 24 घंटे में जटिल मामलों को हल करने का उल्लास होगा। इसके भव्य सेट, अब से कभी न देखे गए स्टंट, गजब के संपादित अनुक्रम और हाई डेफिनिशन रिकार्डिंग भारतीय दर्शकों के लिए अनोखा एवं भव्य अनुभव उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। यह धारावाहिक दुनिया भर में बेहद सराहना बटोर चुका है तथा पूरी दुनिया में लाखों दर्शक इसे देख चुके हैं। भारत में यह 2013 की गर्मियों में प्रसारित होगा तथा भारत में भी इसे दुनियाभर की तरह गजब की कामयाबी मिलने की उम्मीद है।

24 अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर तले अनिल कपूर फर्स्ट टेलीविजन प्रोडक्शन की पहली पेशकश है। यह धारावाहिक अनिल कपूर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिला चुका है क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल सीरीज के सीजन 8 में उमर हसन की भूमिका निभाई थी। धारावाहिक के भारतीय अवतार में अनिल कपूर ने जटिल असाइनमेंट में प्रमुख भूमिका निभाई है जो वह 24 घंटे में हल करता है।

 

 

Previous articleगधों को खिलाए गुलाब जामुन
Next articleदुनिया की तस्वीर पिछले 24 घंटों में,4-12-2012
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here