130401090747_comic_laughter_304x171_bbc_nocreditअप्रैल फ़ूल दिवस यानि ‘ऑल फ़ूल्स डे’ पर पेश है इंटरनेट पर लोगों से मज़ाक करने की पांच बेहतरीन कोशिशों का संकलन. पढ़ें और आप भी गुदगुदाएं.

 

गूगल नोस – कंप्यूटर से आएगी सुगंध

 

गूगल ने अपने होमपेज पर एक नया लिंक बनाया है जिसपर लिखा है क्लिक करें गूगल नोज़.

 

वेबसाइट ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें दावा किया गया है कि ये एक ऐसी सुविधा होगी जिसके ज़रिए पाठक जिस चीज़ की महक का अहसास लेना चाहेंगे, ले सकेंगे.

 

यानि गूगल सर्च में टाइप करें अपनी मनचाही सुगंध, मसलन फूल, चाय वगैरह और कम्प्यूटर स्क्रीन से वो महक आप तक आ जाएगी.

 

रुकिए ये मज़ाक है, कहीं आप अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन को तो नहीं सूंघने लगे.

 

बंद हो रहा है यू-ट्यूब

 

वीडियो अपलोड करनेवाली लोकप्रिय वेबसाइट यू-ट्यूब ने 31 मार्च यानि रविवार को ही ऐलान कर डाला कि एक अप्रैल को वेबसाइट बंद हो जाएगी.

 

वेबसाइट पर कहा गया कि आठ साल पहले शुरू किए गए यू-ट्यूब का मक़सद ही ये था कि वो दुनिया का सबसे बेहतरीन वीडियो ढूंढे.

 

क्लिक करें यू-ट्यूब के मुताबिक उन्होंने एक पैनल बनाया है जिसमें दुनिया के जाने-माने फिल्म क्रिटिक हैं, जो अगले दस सालों में अबतक अपलोड किए हज़ारों वीडियो देखेंगे.

 

वेबसाइट के मुताबिक 2023 में बेहतरीन वीडियो के विजेता का नाम घोषित किया जाएगा.

 

चिंता ना करें, यू-ट्यूब अब भी काम कर रहा है.

 

क्लिक करें अप्रैल फूल के दिन सोशल मीडिया पर सावधान

 

ट्विटर पर स्वर (a,e,i,o,u) लिखने पर देने होंगे पैसे

 

ट्विटर ने तो मौके का आर्थिक फायदा उठाने की कोशिश की है और घोषणा की है कि अब ‘ट्वीट’ में अंग्रेज़ी के स्वर (a,e,i,o,u) लिखने पर पैसे देने होंगे, हालांकि व्यंजन लिखना मुफ्त रहेगा.

 

वेबसाइट पर क्लिक करें एक ब्लॉग के माध्यम से लिखा गया है कि प्रति माह पांच डॉलर के शुल्क पर स्वर लिखना मुफ्त हो जाएगा.

 

इस घोषणा की वजह बताते हुए ये कहा गया कि इससे संवाद और बेहतर हो जाएगा.

 

इतना ही नहीं क्लिक करें एक लिंक दिया गया जिसपर पाठक बिना स्वर के अपने ट्वीट लिखने का अभ्यास कर सकते हैं.

 

गार्डियन गॉगल्स – गॉगल्स से मिलेगा समाचार

 

ब्रिटेन से छपनेवाले अख़बार गार्डियन ने ऐलान किया है कि वो ऐसे क्लिक करें गॉगल्स ला रहा है जिन्हें पहनने पर आंख जिधर जाएगी, उस चीज़ से जुड़ी जानकारी और संदर्भ आंखों के सामने लिखा हुआ आ जाएगा.

 

इन गॉगल्स की जानकारी ख़ुद अख़बार के संपादक एक वीडियो में देते हुए देखे जा सकते हैं.

 

वीडियो के आखिर में अख़बार ये भी कह देता है कि ये गॉगल्स किसी स्टोर में उप्लब्ध नहीं हैं, इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा और ये एक साल बाद मिलेंगे.

 

आप सचमुच इंतज़ार मत करने लगिएगा.

 

कुत्ते-बिल्लियों के लिए सोनी का ‘ऐनिमेलिया’

 

इंटरनेट पर एक नए पन्ने के ज़रिए इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली सोनी कंपनी ने कहा है कि वो चार टांगों वाले जानवरों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए खास प्रॉडक्ट्स लेकर आ रहा है.

 

क्लिक करें ‘ऐनिमेलिया’ नाम के इन तीन प्रॉडक्ट्स में से एक है टीवी, जिसके रंग ख़ास तौर पर कुत्तों की आंखों को ध्यान में रखते हुए ट्रांसमिट होंगे. साथ ही पंजों से इस्तेमाल होनेवाला रिमोट भी है.

 

दूसरा है हेडफोन – संगीत पसंद करनेवाली बिल्लियों के लिए. और तीसरा है पिंजरों में लगानेवाले स्पीकर – हैमस्टर्स. ताकि इंसानों की तरह जानवर भी वर्जिश कर सकें.

 

 

सो. बी बी सी

Previous articleगर्मी कि दस्तक के साथ ही F S पर मेहरबान शहरवासी
Next articleसरकार का आया आदेश, परिषद अब उदयपुर नगर निगम में तब्दील
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here