उदयपुर, शहर के व्यस्ततम एरिया में एसबीबीजे का एटीएम बैंक कर्मियों की जापरवाही की वजह से तीन घंटे तक खूला प$डा रहा। और अन्दर से सभी मशीनों के बंधे नोट चमकते रहे तीन घंटे बाद अधिकारियों ने मोके पहुच कर मशीन का लॉक किया।

एक तो शहर में वैसे ही इनदिनों चोर, उचक्कों ने आतंक मचाया रखा है और इन चोर उचक्कों को आमंत्रण देने के लिए एसबीबीजे बैंक कर्मियों की घोर लापरवाही सामने आयी। देहलीगेट पर कलेक्ट्री परिसर के पास एसबीबीजे के एटीएम में सुबह ९ बजे बैंककर्मी रूपये डालने के लिये आये और रूपये डालने के बाद बिना लॉक किये एटीएम मशीन को ऐसे ही छो$ड कर ढक्कन लगा कर चले गये। थोडी देर बाद एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे व्यत्ति*यों ने मशीन को खुला पाया जिसमें से निकलने वाली रसीद के रोल उपर ही खुले थे और १००-१०० और ५००-५०० के नोटर भी अलग अलग बण्डल में दिखाई दे रहे थे। पहले तो लोगों को माजरा समझ नहीं आया और धीरे-धीरे एटीएम के बाहर भी$ड जमा हो गई। मौके पर कलेक्ट्री मे तैनात पुलिस कर्मी भी पहुच गये । इस सारे घटनाक्रम के दौरान तीन घंटे तक एटीएम मशीन खूली रही। तब कहीं जाकर एटीएम सर्विस करने वाला भी वहां पहुचा और एसबीबीजे के एटीएम इन्चार्ज राजेश शर्मा भी मौके पर पहुचे। जिन्होंने बताया कि मानवीय भूल के कारण मशीन खुली रह गयी। लेकिन इसमें से पैसे ना किसी ने निकाले है ना ही ऐसे कोई निकाल सकता है। यहां रूपये डालने वाले कर्मचारी एटीएम का ढक्कन जोर से दबाकर बन्द करना भूल गये। एटीएम सर्विस करने के बाद में आकर ढक्कन बन्द किया

Previous articleतरवाडी ने की पत्रकारों को शीघ्र भूखण्ड आवंटन की मांग
Next articleपांच सितारा होटलों की याचिका खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here