L-R  Mr.  Joe King, Head-Audi India , Mr. Aditya Kasliwal, MD, Audi Udaipur at Audi Udaipur inauguration

उदयपुर। जर्मन लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने आज उदयपुर में अपना शोरूम खोला, जयपुर के बाद राजस्थान में यह कंपनी का दूसरा षोरूम है। इस नए ऑडी षोरूम में ऑडी इंडिया की पूरी मॉडल रेंज बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। इस विष्व स्तरीय शोरूम का उद्घाटन ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग तथा ऑडी उदयपुर व ऑडी जयपुर (कमल ऑटोटैक प्रा. लि.) के प्रबंध निदेषक आदित्य कासलीवाल ने किया।
इस अवसर पर ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा कि ’’एक ब्रांड के तौर पर ऑडी में भी वही समृद्धि और वैभव परिलक्षित होता है जो उदयपुर और राजस्थान की पहचान है। ऑडी इंडिया एकमात्र जर्मनी लक्जरी कार निर्माता है जिसने राजस्थान में दो शोरूम खोले हैं। इससे जाहिर होता है कि राजस्थान के बाजार के लिए हम कितने गंभीर हैं;’
अहमदाबाद रोड पर स्थित ऑडी उदयपुर 10,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला है जिसमें शोरूम व सर्विस फैसिलिटी है। डिस्प्ले एरिया में भारत में उपलब्ध सभी ऑडी मॉडल दर्षाए जा सकते हैं। इसके अलावा, ऑडी उदयपुर में ऑडी शॉप भी होगी जहां से उपभोक्ता विभिन्न ऑडी ब्रांडेड मर्चेंडाइज़ खरीद सकेंगे।
इस मौके पर ऑडी उदयपुर व ऑडी जयपुर (कमल ऑटोटैक प्रा. लि.) के प्रबंध निदेषक आदित्य कासलीवाल ने कहा, ’’जयपुर में सफल भागीदारी के बाद अब उदयपुर में भी ऑडी के साथ अपने रिष्ते को जारी रखने पर हम बहुत उत्साहित हैं। जयपुर व उदयपुर में विष्व स्तरीय षोरूमों के साथ हमें विष्वास है कि राजस्थान में हमारी लीडरषिप और पुख्ता होगी।
ऑडी उदयपुर के ऐक्सक्लुसिव ऑडी सर्विस फैसिलिटी भी, उसी भवन में, रहेगी। सर्विस फैसिलिटी में एक दिन में, सिंगल षिफ्ट में 5 कारें सर्विस करने की क्षमता है।
ऑडी इंडिया की योजना 2014 के अंत तक अपनी डीलरषिप का नैटवर्क 40 करने की है। इस साल कंपनी ने विषाखापट्नम और नासिक में अपने नए षॉप खोले हैं।

Previous article‘विश्व जीवंत विरासत महोत्सव-2014’, प्रतिमा वीथी का उद्घाटन
Next articleमनीषा का गायन, मालिनी की थिरकन खूब जमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here