Udaipur. सरपंच  बनने पर भी कुर्सी पर नहीं बैठूँगा ,वो भी पुरे पांच साल बल्कि कुर्सी संभालेंगे लोकदेवता बाबा रामदेव.ये कहना है पाडलों का चौरा के सरपंच बने बाबूलाल गमेती का .गोगुंदा पंचायत समिति की नवगठित ग्राम पंचायत पाडलों का चौरा के सरपंच बने बाबूलाल गमेती का पदग्रहण कार्यक्रम सोमवार को हुआ। सभी को यही पता था कि सरपंच बाबूलाल शुभ मुहूर्त में कुर्सी पर बैठेंगे, लेकिन हर कोई देखता रह गया क्युकी सरपंच बाबूलाल कुर्सी के बजाय जमीन पर बैठ गए।कुर्सी पर लोक देवता रामदेव बाबा की तस्वीर रखी गई। इसी दौरान सरपंच ने सार्वजनिक रूप से घोषणा कर दी कि वे पूरे कार्यकाल तक कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। कुर्सी पर रामदेव बााब की छवि ही विराजित रहेगी, जबकि वे कुसी के पास ही जमीन पर बैठकर पंचायत के कार्य निबटाएंगे।शपथ लेने का कारण बताते हुए बाबूलाल ने कहा कि वे पहले भी दो बार सरपंच पद के लिए अम्बावा व पडावली ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद आराध्य देव रामदेव के समक्ष शपथ ली कि सरपंच चुनाव जीतने पर वे कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जबकि कुर्सी पर आराध्य देव की ही तस्वीर स्थापित रहेगी।इस बार दोनों ग्राम पंचायतों से अलग गठित हुई पाडलों का चौरा से चुनाव लड़े और जीत हासिल हुई। पदग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, लेम्पस अध्यक्ष हीरसिंह मादेरचा मौजूद रहे। पंचायतीराज चुनाव के बाद पदभार ग्रहण करने का सिलसिला जारी है। और इसीके चलते कुछ रोचक किस्से भी सामने आ रहे है .सराड़ा क्षेत्र की खरबर ग्राम पंचायत में कुछ अलग ही वाकया सामने आया। यहां पति ने पत्नी को सरपंच की कुर्सी सौंपी। खरबर-ए ग्राम पंचायत में रेखा मीणा सरपंच बनी। पूर्व में उनके पति मुकेश कुमार मीणा सरपंच थे। सोमवार को पदभार ग्रहण के मौके पर पत्नी ने पति से सरपंच कार्यभार लिया।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/W8BYRZc8yco

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

Previous articleडूंगरपुर पुलिस लाइन मै मनाया पुलिस शहीद दिवस , वागड़ की साक्षी बनी एलीट मिस राजस्थान 2020 || Wagad Post Bulletin || 21-10-2020 || Cbc News Rajasthan
Next articleबामनिया कलां में वृक्षारोपण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here