उदयपुर पोस्ट . जहाँ एक तरफ पुरे देश में पद्मावती फिल्म को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन किये जारहे है वही राजस्थान के बदनोर राज घराने के रणजय सिंह की पत्नी अर्चना सिंह ने पद्मावती  फिल्म के विरोध कोतमाशा बताते हुए रोक लगाने की बात कही है। अर्चना सिंह ने कहा की वह फिल्म पर तब तक कोई प्रतिक्रया नहीं दे सकती जबतक इस फिल्म को वह नहीं देख लेती। उन्होंने बाकी लोगों से भी एसा ही करने की सलाह दी है।

अर्चना ने इस तमाशे पर रोक लगाने की बात कही है। अर्चना ने कहा कि मुझे लगता है कि पद्मावती मामले को पूरी तरह पेचीदा बना दिया गया है। मैं एक ऐसे लडक़े को जानती हूं, जिसने इस फिल्म पर काम किया है, उसका कहना है कि फिल्म में एक भी ऐसा सीन नहीं है, जिसमें कोई दिक्कत हो और वो ख़ुद भी एक राजपूत है।

>गौरतलब है कि राजपूतों, राजनेताओं और सामाजिक संगठनों के बाद राजस्थान के कई पूर्व राजघराने भी इस फिल्म के विरोध में खुलकर सामने आए हैं। इन पूर्व राजघरानों का कहना है कि संजय लीला भंसाली को इतिहास की समझ नहीं है। भंसाली ने पूरे इतिहास को तोड़-मरोड़ कर फिल्म में दर्शाया है। जो वे कतई सहन नहीं करेंगे।

Previous articleमेवाड़ की राजनीति का ठेका एक ही व्यक्ति का नहीं है – उदयपुर से रखूंगा विधानसभा चुनाव में दावेदारी
Next articleकॉमर्स कॉलेज में छात्र नेताओं की गुंडई – वाहनों में की तोड़फोड़ पुलिस से की हाथपाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here