मुंबई. शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे का लंबी बीमारी के बाद आज अपराह्न साढे तीन बजे निधन हो गया।  ठाकरे का इलाज करने वाले डाकटर ने शाम पांचबजे संवाददाताओं को बताया कि श्री ठाकरे  को हृदय की परेशानी हो गयी जिसे ठीक करने की कोशिश की गयी लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाये।

श्री ठाकरे के निधन की घोषणा आज शाम पांच बजे उनकाइलाज करने वाले डाकटर ने की।  श्री ठाकरे के निधन की घोषणा के पूर्व श्री ठाकरे के घरमातोश्री में उनके भतीजे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अपनी पत्नी के साथ पहुंचे गये।
श्री राज के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागोपीनाथ मुंडे, शर्मीला ठाकरे, विनोद तावडे और एकनाथ शिंदे भी मातोश्री पहुंचा गये। शिवसेना सांसद संजय राउत भी मातोश्री पहुंच गये हैं।
सूत्रों के अनुसार सभी बडे नेता मातोश्री पहुंच रहे हैं।  मातोश्री के बाहर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है।

Previous articleएफडीआई पर पीएम की डिनर डिप्लोमेसी
Next articleपहनों तो कपडा, उतारो तो सूटकेस!
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here