udaipur 1818-02-2014-12-28-99Nउदयपुर। उदयपुर में बजरी की दर 490 रूपए प्रति टन ही रहेगी। इस दर के निर्घारण के बाद रेती ट्रक यूनियन ने दरें बढ़ाने की मांग की थी। सोमवार को हुई बैठक में यूनियन ने भी इन दरों पर सहमति जताई।

जिला कलक्टर के निर्देश पर जिला रसद अधिकारी [शहर] एमएल चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्पष्ट कर दिया गया कि 490 रूपए प्रति टन से अधिक दर वसूली की शिकायत आने पर राजस्थान माल अधिनियम 2014 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उदयपुर रेती ट्रक यूनियन के अध्यक्ष नत्थे खां व अन्य सदस्यों ने भी सहमति जताई। बजरी की दरों के लिए बजरी विक्रय स्थलों पर बैनर भी लगाए जाएंगे ताकि जनता को स्पष्ट पता रहे कि दर कितनी निर्घारित की गई है।

उल्लेखनीय है कि यह दर पूर्व में निर्घारित हो चुकी थी, लेकिन यूनियन ने इसे पौने छह सौ रूपए प्रति टन करने की मांग की थी।

यहां मिलती है बजरी
-रेती स्टैंड प्रतापनगर, कृषि उपज मंडी, टेकरी, मल्लातलाई चौराहा, रामपुरा चौराहा, भुवाणा चौराहा, ईसवाल चौराहा आदि।

Previous articleसंजय दत्त को फिर मिली पैरोल, घर में मनाएंगे होली
Next articleएमबी अस्पतालः संविदा नर्सेज ने खून से लिखी मांगें, सीएम को भेजी चिट्ठी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here