imagesउदयपुर, लेकसिटी के बारिश ने इन दिनों दूषित पेयजल पीने में मजबूर कर दिया है।
जलदाय विभाग इन दिनों शहरी उपभोक्ताओं को दूषित जल परोस रहा है। शहर के बारिश ने कई बार विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी करवा चुके है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
शहर के अंदरूनी इलाके खेरादीवाडा, मुखर्जीचौक, भाटियानी चोहट्ट, मोचीवाडा , इसके अलावा अम्बामाता, सज्जन नगर, मुल्लातलाई आदि कई क्षेत्रों मे गंदा और दूषित पानी, और कही पानी का इतना कम दबाव कीं एक समय की जरूरत भी पूरी नहीं हो पाती
शहर मे अधिकतर जगह सीवरेज का काम चल रहा है सीवरेज का कार्य मेन्यूअनली न हो कर बडी बडी जेसीबी से खुदाई हो रही है, जिससे आये दिन पाइप लाइने फुट जाती है जो सीवरेज का काम करने वाले ही रेपेयर कर देते है वे लोग ध्यान नहीं रखते और पाइप मे गंदगी चली जाती है। शहर की अधिकतर पाइप लाइने पुरानी हो कर सड चुकी है, और लीकेज मे से सीवरेज का दूषित पानी घरो तक पहुच जाता है जो शहर वासी पीने पर मजबूर है अधिकतर लीकेज के सही समय पर पूरा नहीं होने पर पानी का दबाव बस्तियों मे आपूर्ति के समय कम रहता है
पिछले वर्ष जलदाय विभाग की इसी लापरवाही के कारण घंटा घर के आसपास के कई क्षेत्र मे सीवरेज का दूषित पानी महीने भर तक सप्लाई की थी जिसकी वजह से हजारो लोगों को पीलिया व अन्य कई बीमारियों ने घेर लिया था।
इनका कहना…..
सीवरेज की वजह से कई बार लीकेज होने से दबाव कम होजाता है। दूषित पानी की जहां से शिकायत आती है तुरंत कारवाई करवाते है। पुरानी पाइप लाइने बदली जा रही है।
नाथू सिंह राठोड – ए ई एन शहर प्रथम

Previous articleपुलिस के खैमे से न तो मालिकों को मिलते है वाहन और ना ही होती है निलामी
Next articleडूुंगरपुर जारहे व्यक्ति कि उदियापोल बस स्टेण्ड पर जेब कटी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here