गर्मियों का मौसम अपनी चरम सीमा पर है, इस समय अपने चेहरे और हाथ-पांव का खास ख्‍याल रखना चाहिये। गर्मियों में बाहर तो निकलना होता ही है तो ऐसे में अपने चेहरे की खास देखभाल कर पाना थोड़ा मुश्‍किल काम है। चेहरे को तो छोडिये, बालों का क्‍या। अक्‍सर महिलाएं अपने बालों पर बिल्‍कुल ध्‍यान नहीं देती, जिस वजह से गर्मियों में बाल अधिक झड़ने लगते हैं। इन सब परेशानियों से आप तब ही बच सकती हैं जब आप अपने चेहरे और बालों की देखभाल मौसमी फलों से करें। इन दिनों आम, पपीता, तरबूज और संतरे की बिक्री बढ़ गई है। तो आइये जानते हैं कि गर्मी से राहत पाने के लिये फ्रूट फेस पैक कैसे बनाएं।

 

 

गर्मी में राहत दिलाए ये फ्रूटी फेस पैक

03-fruit-facepack1. ऑरेंज पील : संतरे में विटामिन सी होता है जो कि चेहरे से झुर्रियों का नाश करता है। फेस पैक बनाने के लिये 1 अंडे का पीला भाग, 1 चम्‍मच शहद और 1/8 कप संतरे का रस मिलाइये और चेहरे पर 20 मिनट के लिये लगाइये। 2. मौंगो मॉइस्‍चाराइजर : पके हुए आम को मैश कीजिये और उसमें आधा चम्‍मच शहद मिलाइये। इसे मिश्रण को बालों में लगाने से बाल मजबूत बनेगें और उसमें चमक आएगी। इसे 1 घंटे तक लगा रहने दें और बाद में शैंपू से बाल धो लें। 3. तरबूज : अगर आपको दमकता हुआ चेहरा चाहिये तो, तरबूज उसमें आपकी मदद कर सकता है। इसको लगाने से ठंडक का एहसास होता है। साथ ही त्‍वचा के रोमछिद्र छोटे होते हैं। 4. पाइनएप्‍पल मास्‍क : इसमें ऐसे बहुत से तत्‍व पाये जाते हैं जो आपकी स्‍किन की खूबसूरती को निखारते हैं। इसको लगाने से पिंपल और झाइयां दूर होती हैं। अनानास के गूदे को लेकर उसका पेस्‍ट बना लीजिये। उसमें 1 चम्‍मच ऑलिव ऑयल की डालिये और चेहरे पर लगाइये। इससे चेहरे पर नमी आएगी और स्‍किन भी साफ होगी।

 

 

Previous articleआनंदी और शिव के लिए कश्मीर में प्रेम का अंकूर फूटा
Next articleऑस्ट्रेलियाई खिलाडी ब्रैड हॉज ने सिखाये गेंद बाजी के गुर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here