mls1उदयपुर । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविधयालय और ईमित्र के तालमेल की कमी का खामियाजा मंगलवार को बीएड परीक्षा के आवेदन करने वाले छात्रों को भुगतना पढ़ा। बीएड परीक्षा आवेदन की आखरी तारीख पर सैकड़ों छात्र ईमित्र पर सुबह से भटकते रहे, ना फार्म जमा हुए ना ही रसीद मिली |
एमएलएसयू और ईमित्र के बीच में हुआ अनुबंध छह अप्रेल को समाप्त होगया था। यह बात सुखाड़िया विश्वविद्यायल को पता ही नहीं, इधर मंगलवार ७ अप्रेल को बीएड परीक्षा के फ़ार्म जमा करवाने और फीस जमा करवाने की आखरी तारीख थी । शहर भर भर से सैकड़ों छात्र सुबह ८ बजे से शाम तक ईमित्र पर ऑनलाइन आवेदन भरने की कोशिश करते रहे, लेकिन ईमित्र पर ना तो फ़ार्म भरे गए, ना ही फीस जमा हुई । ईमित्र कियोस्क पर सुखाड़िया की साइट ही नहीं खुली। सुखाड़िया विश्वविद्यालय इसको तकनीकी खराबी बता कर दिनांक आगे बढ़ाने की बात कर रहा है, जब कि हकीकत कुछ और ही है। जानकारी के अनुसार सुखाड़िया विश्वविद्यालय और ईमित्र के बीच का अनुबंध कल छह अप्रेल को समाप्त होगया था। इस अनुबंध को ना तो ईमित्र वालों ने आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय से कोई संपर्क किया ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन के किसी जिम्मेदार ने ईमित्र के अधिकारियों से कोई संपर्क किया। विश्वविद्यालय प्रशासन को तो यह पता ही तब चला जब कई छात्रों द्वारा इस तरह की परेशानी की सूचना विशव विद्यालय के जिम्मेदारों को दी।
विशवविद्यालय के प्रवक्ता कुंजन आचार्य का कहना है कि तकनीकी खामी के चलते बीएड की आखरी तारीख में फ़ार्म जमा नहीं हो पारहे थे अभी सब सही हो गया है । इधर छात्र फ़ार्म जमा करवाने के लिए ई मित्र के हर केंद्र पर शाम तक चक्कर काटते रहे। उन्हें तो इस बात की जानकारी भी नहीं है कि आखिर ये समस्या क्या है, और आगे इसकी डेट बढ़ाई भी जायेगी या नहीं ।

वर्जन

तकनीकी समस्या के चलते बीएड के फ़ार्म जमा नहीं हो पारहे है । इसलिए छात्रों के हितों को देखते हुए बीएड परीक्षा आवेदन की आखरी तारीख आगे बधाई जायेगी । कुंजन आचार्य, प्रवक्ता सुखाड़िया विश्व विद्यालय

Previous articleवकीलों की धमाल – क्या ऐसे मिलेगा हाईकोर्ट बैंच
Next articleवेदान्ता गर्ल्स कॉलेज रिंग्स कर रहा है 3000 ग्रामीण लड़कियों का सपना साकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here