डेनियल डे लुइस सर्वश्रेष्ठ अभिनेता,ऑस्कर में इतिहास रचा

Date:

85वें ऑस्कर समारोह में जेनिफर लॉरेंस और डेनियल डे लुइस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता का ऑस्कर मिला है.
85वें ऑस्कर समारोह में जेनिफर लॉरेंस और डेनियल डे लुइस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता का ऑस्कर मिला है.

बेस्ट ऐक्टर का पुरस्कार तीसरी बार जीतकर डेनियल डे लुईस ने इतिहास रच दिया है. 22 साल की जेनिफर लॉरेंस को सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक के लिए पुरस्कार दिया गया. ये उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड था.

समारोह का पहला पुरस्कार क्रिस्टोफ वाल्टज़ को गया. उन्हें जैंगो अनचेनड के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला. जबकि सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार ऐन हैथवे को मिला है फिल्म ला मिज़रेबला के लिए.

 

प्रतिष्ठित बेस्ट फिल्म वर्ग में बाज़ी मारी निर्देशक बेन एफलेक की फिल्म आर्गो ने जबकि आंग ली को लाइफ ऑफ पाई के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला.

 

भारतीय कलाकारों को लेकर बनी फिल्म लाइफ ऑफ पाई को कुल चार ऑस्कर मिले हैं जिसमें सिनेमेटोग्राफी और विज़्युल इफेक्ट शामिल है. विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ऑस्ट्रिया की फिल्म अमोर को दिया गया है.

 

क्लिक करें किसने जीते हैं सबसे ज़्यादा ऑस्कर

 

ब्रितानी गायिक एडेल को बॉन्ड फिल्म स्काईफाल के लिए ऑरिजनल सॉन्ग वर्ग में ऑस्कर मिला. वहीं टैरनटीनो को ऑरीजनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर दिया गया फिल्म जैंगो अनचेनड के लिए.

 

इस बार सबसे ज़्यादा नामंकन स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म लिंकन को मिले थे- 12 नामांकन जबकि लाइफ़ ऑफ़ पाई को 11 नामांकन मिले थे.

 

इस बार कोई भारतीय फिल्म तो विदेशी फिल्म वर्ग में नहीं पहुँच पाई है लेकिन क्लिक करें ऑस्कर नामांकित कई फिल्मों का भारतीय कनेक्शन था

 

आंग ली के निर्देशन में बनी लाइफ़ ऑफ पाई में भारतीय अभिनेताओं सूरज शर्मा, इरफ़ान खान और तब्बू ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं. सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में अनुपम खेर ने काम किया है.

 

ओसामा को मारने से जुड़े अभियान पर बनी अमरीकी फिल्म ज़ीरो डार्क थर्टी भारत में शूट की गई है.

 

वैसे इतिहास की बात करें तो सबसे ज़्यादा बार अभिनेत्री कैथरीन हेपबर्न ने ऑस्कर अपने नाम किया है.

 

उन्होंने चार बार ये पुरस्कार जीता-1934, 1968, 1969 और 1982 में. वहीं अभिनेता जैक निकॉल्सन 1976, 1998 और 1984 में अलग अलग श्रेणियों में अवॉर्ड जीत चुके हैं.

 

विजेता
विजेता

सर्वश्रेष्ठ फिल्म- आर्गो

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- आंग ली, लाइफ ऑफ पाई के लिए

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- डेनियल डे लुईस

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- जेनिफर लॉरेंस

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता -क्रिस्टोफ वाल्टज़

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री -ऐन हैथवे, फिल्म ला मिज़रेबला के लिए

लाइफ ऑफ पाई को चार ऑस्कर, आर्गो और ला मिज़रेबला को तीन

सो. बी बी सी

 

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Aztek Spielanlage über Spielturm ferner Kletterwand, Besteigen, Spielplatzgeräte

ContentAztec Power – Symbole aus ein aztekischen HochkulturAztek Spielanlage...

Beach Taverne seriöser Link Online-Durchlauf

ContentZum besten geben Sie beach life echtes Piepen: Willst...

Online slots Apps: Real cash Android & Apple’s ios

Applications signed up because of the legitimate authorities comply...

Aztekengold

ContentDrehe dich durch mama Zivilisationen via diesseitigen Top-Spielautomaten unter...