mayuri (5)

उदयपुर। भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘मयूरी‘‘ के अंतिम दिन बेस्ट स्टूडेंट के चयन के साथ समापन हुआ। इस साल की बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर आयुषी चुंडावत रही।
मयूरी के आखरी दिन का मुख्य आकर्षण श्रेष्ठ छात्रा चयन प्रतियोगिता रही। श्रेष्ठ छात्रा के चयन हेतु छात्राओं की वर्ष भर की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं योग्यता के आधार पर वरीयता सूची बनाकर पात्र छात्राओं को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जाता है। यह छात्राएं ज्यूरी के समक्ष तीन चरणों में प्रतियोगिता के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करती है। जो छात्राएं ज्यूरी के समक्ष अपनी कसौटी पर खरी उतरती है, उन्हीं में से एक छात्रा को श्रेष्ठ छात्रा एवं दो छात्राओं को फर्स्ट एवं सेकैण्ड रनरअप का खिताब दिया जाता है। डॉ. आशीष सूद, डॉ. सिमी सूद, डॉ. अंशु कोठारी, डॉ. मनीष श्रीमाली एवं श्री जयदीप सिंह चण्देला ने ज्यूरी के सदस्यों के रूप में श्रेष्ठ छात्रा चयन में निर्णायक भूमिका निभाई। ज्यूरी सदस्यों द्वारा बेस्ट स्टूडेन्ट (सर्वश्रेष्ठ छात्रा) के रूप में सुश्री आयुषी चूण्डावत का चयन किया गया। फर्स्ट रनरअप सुश्री आकांक्षा मेहता एवं सेकण्ड रनरअप सुश्री शैल्वी राव रही। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष महोदय, विश्वविद्यालय अध्यक्ष एवं कुलसचिव तथा संस्था परिवार के साथ पधारे हुए गणमान्य अतिथियों ने श्रेष्ठ छात्रा एवं रनर्सअप को क्राउन एवं शेशे धारण करवाकर पुरस्कृत किया।

mayuri (3)

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् प्रो. उमा शंकर जी शर्मा (कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान् लोकेश कुमार जी शर्मा (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, उदयपुर) एवं श्रीमान् महावीर सिंह जी राणावत (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयपुर), श्रीमती बसन्ती देवी (पूर्व विधायक, सलूम्बर) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान् रघुवीर सिंह मीणा (पूर्व सांसद, उदयपुर एवं उपाध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस समिति) ने की। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर महेन्द्र सिंह जी आगरिया एवं भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह जी राठौड़ भी उपस्थित थे।

mayuri (1) mayuri (2) mayuri (4) mayuri6

Previous articleलेकसिटी में पहली बार नॉनवेज थाली मात्र 180/- रूपये में
Next articleद एडवेंचर ऑफ पलचिनगिरी हुई रिलीज पहले ही दिन से मिला फिल्म को जोरदार रिस्पोंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here