उदयपुर. हाल ही में संपन्न पंचायतराज के उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी के मटून पंचायत के पूर्व सरपंच औनारसिंह देवड़ा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने एवं वार्ड 29 की अधिकृत पार्टी प्रत्याशी को पराजित करने में अपनी अहम भूमिका निर्वहन करने पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा के पूर्व सरपंच ने चुनाव में खुले आम पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी को हराने का कार्य किया।कांग्रेस के एजेंट के तौर पर कार्य करते हुए  विधायक द्वारा सतत अपनी विधानसभा में विकास के कार्य कराने उपरांत संघर्ष समिति बनाकर लोगो को सरकार के विरोध हेतु तैयार किया।इन सब को देखते हुए गिर्वा के पदाधिकारियों, प्रधान आदि ने पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने की जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट से मांग की, जिस पर कार्यवाही करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने औनारसिंह देवड़ा को भाजपा से निष्कासित कर दिया।

Previous articleहाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए फतहसागर के किनारे हो रहा है निर्माण – यूआईटी सब कुछ जानते हुए नहीं कर रही कार्रवाई।
Next articleअवैध बंदूकबाजों को बाहर निकालने वाला झांसेबाज नटवर लाल अभी भी खाकी की पंहुच से दूर .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here