DSCN3945हरावल साईकल मैराथन संपन्न
सुबह की बारिश के बावजूद 115 लोगो ने भाग लिया
उदयपुर, साईकल चलाओ और स्वस्थ रहो का सन्देश देने हेतु “हरावल साईकल इनिशिएटिव” द्वारा आयोजित मानसुन साईकल मैराथन आज संपन्न हुई।
संयोजक मनीष कटारिया ने बताया कि हरावल साईकल मैराथन कोई प्रतियोगिता या हार जीत के लिए नहीं बल्की साईकल चलाओ और स्वस्थ रहो का सन्देश देते हुए साइकिलिंग को प्रोत्साहन करना है। मैराथन आज सूचना केंद्र, लवकुश स्टेडियम से शुरू करते हुए सहेलिमार्ग, देवाली, राजीवगांधी उद्यान, हवाला, बड़ी, सीसारमा, एकलिंगढ़ होते हुए दूध तलाई पर संपन्न हुई जो लगभग 30 कि.मी. थी, जिसमें लगभग 115 लोगो ने भाग लिया जिसमे स्थानीय प्रतिभागियों के साथ-साथ 7 विदेशी मेहमानों ने भी भाग लिया।
कटारिया ने बताया कि सुबह की मुसलाधार बारीष के बावजूद युवाओं का उत्साह चरम पर था इसी वजह से लगभग 115 से ज्यादा लोगो ने भाग लिया जगह-जगह रिफ्रेषमेन्ट पॉइंट भी थे खासकर बड़ी गांव के गांववासियो ने सभी का स्वागत भी किया। इस मैराथन में स्थानीय प्रषासन का सहयोग भी सराहनीय रहा।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन-चार वर्षो से वर्ष मे तीन बार हरावल साईकल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे स्थानीय प्रतिभागियों के साथ-साथ विदेशी भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते है।

Previous articleतेईस बाइकर्स पहुंचे रणकपुर, दिया सैन्य सेवा का संदेश
Next articleरिमझिम बौछारो के बीच नुक्कड़ ‘अनचाही’ के दो मंचन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here