IMG-20150526-WA0015

उदयपुर। उदयपुर के पास झामरी डेम के समीप स्थित दो मंजिला फ़ार्म हाउस पर पुलिस ने मंगलवार को दबिश देकर वेश्यावृत्ति के आरोप में ग्यारह युवतियों एवं एक दलाल को गिरफ्तार किया।
जिलापुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुराबड थाना क्षेत्र में झामरी डेम के समीप स्थित दो मंजिला जंगल झोपडा नामक फ़ार्म हाउस पर रात के समय लग्जरी गाड़ियों के आने जाने ग्राहकों की मांग पर वेश्यावृत्ति के लिए युवतियों की सप्लाई करने की सूचना मुखबीर से मिली थी। इस पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर में कास्टेबल लोगर लाल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। कुछ समय बाद इशारा मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा रानू शर्मा के नेतृत्व में कुराबड थानाधिकारी श्यामसिह, हेड कास्टेबल हरिसिंह, रसीद खां, कास्टेबल महेन्द्र, भगवतसिंह, लोगरलाल मय टीम ने दबीश देकर दो मंजिला फ़ार्म हाउस के निचले तल पर बने कमरे की तलाशी लेकर ११ लड़कियों को गिरफ्तार किया तथा आसींद चित्तोडगढ निवासी दलाल चांदमल पुत्र दीपचंद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि कलकत्ता, बंगाल, आसाम क्षेत्र से इन युवतियों को दिल्ली, मुम्बई मार्ग से लाकर झामरी डेम के समीप फ़ार्म हाउस में रखा जाता था। गत दस दिन से युवतियां यहां ठहरी थी । वेश्यावृत्ति गिरोह के मुख्य सरगना जयपुर निवासी राहुल रावत गत दस वर्षो से इस कारोबार से जुडा हुआ है, तथा वह अपने साथी दलाल चांदमल, भीलवाडा निवासी सलीम पुत्र मुबारिक हुसैन, महेन्द्र नामक व्यक्ति के माध्यम से शहर में युवतियों को सप्लाई करता है। दलाल ग्राहकों को वाटसप पर युवतियों की फोटो भेजते तथा जवाब मिलने पर बताए स्थान पर उन्हे ग्राहकों को सौप दिया करते थे। रात भर ग्राहक के पास रहने के बाद दूसरे दिन युवतियां वापस फ़ार्म हाउस पर लौट आती जहां उनके रहने एवं खाने की पूरी व्यवस्था है। इसके अलावा आरोपी महेन्द्र, सलीम, चन्दु ग्राहकों की डिमांड पर अम्बेरी मोड पर मुख्य रूप से युवतियों की सप्लाई किया करते थे। ग्राहकों द्वारा युवतियों को कुभलगढ , माउन्ट आबू तक ले जाने की जानकारी सामने आई है। प्रारभिक पूछताछ में पता चला कि फ़ार्म हाउस कुराबड निवासी राजेन्द्र सांखला का बताया जाता है जिससे गिरोह का मुख्य सरगना जयपुर निवासी राहुल रावत ने किराए पर ले रखा है। जहां पर युवतियों को बाहर से बुलाकर रखता है तथा ग्राहकों की मांग पर सप्ताई करने का कारोबार किया करता है। पुुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस गिरोह के सरगना राहुल रावत, फ़ार्म हाउस मालिक राजेन्द्र सांखला, दलाल महेन्द्र, सलीम की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस उप अधीक्षक रानू शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने यह अब तक तीसरी कार्यवाही की है।

Previous articleहेलमेट भी नहीं बचा सका युवक की जान
Next articleमेवाड़ में सुलगने लगी गुर्जर आंदोलन की आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here