चाक़ू से पहले किया पत्नी पर ताबड़तोड़ वार – फिर खुद के पेट में घोंपा चाक़ू .

Date:

Udaipur Post. बीकानेर में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल में पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया। बाद में उसने खुद के पेट में भी चाकू घोंप कर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह वारदात बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास में मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे घटी। अचानक हुए घटनाक्रम से घर के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। बाद में परिजन दोनों घायलों को स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां उन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ सीआइ प्रदीपङ्क्षसह चारण ने बताया कि बीकानेर के गोगागेट निवासी संतोष पुत्र शंकर गिरी मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ के कालू बास अपनी ससुराल पत्नी संतोष देवी को लेने आया था। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई और झगड़ा बढ़ गया। तभी संतोष ने घर में सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बाद में खुद भी घटना से घबरा गया और खुद को भी चाकू मार लिया।
पहले सरकारी अस्पताल
सीआइ ने कहा कि महिला की हालत गंभीर है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई, लेकिन तब तक परिजन दोनों को श्रीडंंूगरगढ़ के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर दोनों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया। तब श्रीडूंगरगढ़ थाने से एएसआई यहां पहुंचे। उन्होंने महिला के बयान लेने की कोशिश की, लेकिन वह बयान नहीं दे पाई।
बेटी व मां के रोने पर पहुंचे लोग
पुलिस के मुताबिक घटना के समय संतोष देवी की १५ वर्षीय बेटी और उसकी मां मौजूद थी। चाकू के वार जब संतोष निढाल होकर आंगन में गिर पड़ी तो वे बुरी तरह घबरा गई और जोर-जोर से रोने लगी। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुचे। पड़ोसियों की सहायता से दोनों को अस्पताल ले गए और घर के पुरुषों व पुलिस को वारदात की सूचना दी।
बच्चे, महिलाएं थी घर पर
सीआइ चारण ने बताया कि संतोष देवी एक-डेढ़ महीने से पीहर में रह रही थी। दोनों के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। दोनों की शादी को १९ साल हो गए हैं। उनके चार बच्चे हैं। वारदात के समय बच्चे और महिलाएं ही घर पर थी। संतोष ने पत्नी पर चाकू से वार किए तो घर में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Lucky 8 Line Spielautomat kostenlos aufführen ohne Jackpot Jester 50000 Online -Slot Registrierung 1 Win Casino

ContentJackpot Jester 50000 Online -Slot | Spezielle Slots: Spielautomaten...

Triple Dragons Ports, Real gold ahoy 150 free spins money Casino slot games & Free Enjoy Demo

ArticlesAbout the Online game: gold ahoy 150 free spinsDragonz...

Lobstermania Slot Opinion: RTP and Trial and you can Tips

PostsInfo and you may Where you can Wager Real...