Headlines :-

खबर 1 – नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस ने खोले पत्तेभाजपा ने पहले ही सेंध लगा बदले 6 प्रत्याशी

खबर 2 – सीएचओ परीक्षा आज, 43 केंद्रों पर 9 हजार अभ्यर्थी देंगे पेपर,कांस्टेबल भर्ती के एक दिन बाद ही फिर बड़ी परीक्षा

खबर 3 – 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन 15 तक,बालिकाओं और महिलाओं के लिए सरकार की विशेष योजना

खबर 4 – भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमाली सहित कोरोना के 38 नए रोगीएक मौत,अब तक रिकवर होने के बाद भर्ती का एक भी केस नहीं

खबर 5 – उदयपुर में होगी एक्ट्रेस के भाई अक्षत की शादीसोशल मीडिया पर कार्ड शेयर करके दी कंगना ने जानकारी

खबर 6 – जनता सेना ने 08 पंचायत समिति व 07 जिला परिषद के साथ ही  भीण्डरवल्लभनगरकुराबड़ सहित 8 पंचायत समितियों में उतारे 54 उम्मीदवार

खबर 7 पूर्व प्रधान चावड़ा ने उड़ाई कांग्रेस की नींदस्वयं सहित 10 समर्थकों ने ठोकी ताल निर्दलीय नामांकन भरे।

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस ने खोले पत्तेभाजपा ने पहले ही सेंध लगा बदले 6 प्रत्याशी

Udaipur. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिले के अंतिम दिन काफी उठापटक रही। जहां बगावत के डर से कांग्रेस ने नामांकन की समय सीमा पूरी हाेेने के आधे घंंटे बाद अपने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक की। वहीं भाजपा ने इस सूची में सेंध लगाते हुए एनवक्त पर आनन-फानन में अपने छह प्रत्याशी बदल दिए। कांग्रेस को भी अपना एक प्रत्याशी बदलना पड़ा। मंगलवार काे जांच हाेगी और बुधवार दाेपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। ज जिला परिषद सदस्य के लिए कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी के रूप में वार्ड 34 के लिए मावली क्षेत्र से सीमा काे प्रत्याशी बनाया, लेकिन बाद में पता चला कि तय सीमा की उम्र एक दिन कम है और उसका नामांकन निरस्त हाे सकता है। आनन-फानन में देहात के निवृत्तमान जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने प्रभारी जगदीशचंद्र शर्मा और क्षेत्र के नेताओं से बात की और साेवनी बाई का नाम तय किया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार काे सूची जारी की थी उनमें से 6 नाम साेमवार काे बदल दिए गए। इनमें वार्ड 4 मेें ललिता की जगह माेदी देवी, वार्ड 6 में मनीराम की जगह रणजीत लाल, वार्ड 10 में प्रमीला की जगह अरुणा देवी, वार्ड 17 में रमेश की जगह वेलचंद, वार्ड 20 में श्रवण की जगह कुरीलाल मीणा, वार्ड 32 में भावना की जगह फेफा देवी काे प्रत्याशी बनाया। कांग्रेस प्रत्याशी काे देखकर भाजपा काे यह कदम उठाना पड़ा। हालांकि भाजपा के देहात अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार का तर्क है कि कुछ अन्य कमियां रहने से पार्टी काे प्रत्याशी बदलने पड़े हैं।

 

खबर 2 –  सीएचओ परीक्षा आज, 43 केंद्रों पर 9 हजार अभ्यर्थी देंगे पेपर,कांस्टेबल भर्ती के एक दिन बाद ही फिर बड़ी परीक्षा

Udaipur. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एक दिन बाद फिर बड़ी परीक्षा की तैयारी है। शहर के 43 केंद्रों पर मंगलवार दोपहर एक से 2.30 बजे तक कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा होगी। इसके लिए 9 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी एनरोल हैं। हर केंद्र पर कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग कमरा होगा, जहां पीपीई किट पहने इनविजिलेटर ड्यूटी देंगे।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फिकार काजी ने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। प्रवेश दोपहर 12.15 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। दोपहर 1 बजे बाद किसी को भी प्रवेश नहीं देंगे। उपनिदेशक निदेशक डॉ. संजीव टांक और सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी ने सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों का जायजा लिया। बता दें, शहर के 22 केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार को ही पूरी हुई थी। तीन दिन की इस परीक्षा में पंजीकृत 78 हजार में से 46 हजार 563 अभ्यर्थियों ने हर दिन दो पारियों में इम्तिहान दिया था।कक्ष में 6-6 फीट की दूरी पर अभ्यर्थियों को बैठाया जाएगा। एक कमरे में 16 ही अभ्यर्थियों को बैठाया जाएगा। प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग कर हैंड सेनेटाइज कराए जाएंगे। मास्क पहनाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

 

खबर 3 – 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन 15 तक,बालिकाओं और महिलाओं के लिए सरकार की विशेष योजना

Udaipur. महिलाओं और बालिकाओं के लिए राज्य सरकार की इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना (शिक्षा सेतु) के तहत कक्षा 10वीं एवं 12वीं मे प्रवेश लेने की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी है। इसमें बिना शुल्क नजदीकी संदर्भ केन्द्र के जरिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर के पोर्टल पर पंजीयन और आवेदन किया जा सकता है। जिले में 27 केंद्र हैं। महिला अधिकारिता उपनिदेशक ने बताया कि यदि कोई बालिका किसी अन्य बोर्ड से 10वीं, 12वीं के कुछ विषयों में उत्तीर्ण हैं तो बाकी विषयों में पास होने के लिए स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से प्रवेश के लिए 100 रुोपए प्रति विषय टीओसी शुल्क देना होगा। अध्ययन के लिए अतिरिक्त विषयों का चयन करने की स्थिति में कक्षा 10वीं के लिए 280 प्रति विषय और 12वीं के लिए 340 प्रति विषय का भुगतान करना होगा। बता दें, योजना के तहत 10वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 14 और 12वीं के लिए 15 वर्ष न्यूनतम आयु होनी जरूरी है।

 

खबर 4–  भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमाली सहित कोरोना के 38 नए रोगीएक मौत,अब तक रिकवर होने के बाद भर्ती का एक भी केस नहीं

Udaipur. उदयपुर में साेमवार को 38 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इनमें भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली भी शामिल हैं। वहीं चित्रकूट नगर स्थित ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती संक्रमित सेक्टर-11 निवासी 62 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। जिलाध्यक्ष श्रीमाली को एसिंप्टोमैटिक होने की वजह से होम आइसोलेट किया गया है। इससे पहले राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पूर्व विधायक वंदना मीणा भी संक्रमित निकल चुके हैं। इधर, लगातार बढ़ते केसों के बीच राहत की बात यह है कि गत 25 अक्टूबर से अभी तक कोई भी पूर्व कोरोना संक्रमित गंभीर बीमार नहीं हुआ है। एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि एमबी में स्थापित पोस्ट कोविड सेंटर पर गत 25 अक्टूबर से अभी तक 50 से कम पूर्व संक्रमित इलाज कराने पहुंचे हैं। 50 में से कोई भी पूर्व संक्रमित गंभीर बीमार नहीं मिला है। ऐसे में अभी तक किसी भी पूर्व संक्रमित को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। जबकि जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कई पूर्व संक्रमित हृदय रोग, सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं के चलते भर्ती किए जा रहे हैं। जिले में अब कुल केस 7591 हो गए हैं। इनमें से 147 रोगी दम तोड़ चुके हैं। वहीं 7185 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं

 

खबर 5 – उदयपुर में होगी एक्ट्रेस के भाई अक्षत की शादीसोशल मीडिया पर कार्ड शेयर करके दी कंगना ने जानकारी

Udaipur. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने भाई अक्षत की शादी को लेकर उत्साहित हैं। कंगना ने अपने प्रशंसकों के साथ भाई की शादी की डिटेल शेयर की है। यह शादी उदयपुर में होगी। कंगना ने यह भी बताया कि अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 10 नवंबर को उनका परिवार उदयपुर आ रहा है। कंगना के घर में शादी का माहौल है। कंगना शादी की तैयारियों में लगी हुई है। अक्षत की डेस्टिनेशन शादी के बारे में कंगना ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे परिवार के लिए बहुत ही अच्छा समय है। मैं मेरे भाई की शादी उदयपुर में होस्ट करने वाली हूं। कोरोना के चलते उत्सव छोटा होगा। लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं होगी। उदयपुर में भाई की शादी की तैयारियां कर वह बहुत खुश है।’ कोरोना के चलते ज्यादा लोगों को शादी में नहीं बुलाया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 10 नवंबर को उनका परिवार उदयपुर पहुच कर  शाम 4:00 बजे का रिसेप्शन भोज करेंगे और यह शीश महल में होगा। डिनर के बाद सभी घरवाले महल का नौका विहार के जरिए आनंद लेने वाले हैं।बता दें की लेक सिटी उदयपुर बॉलीवुड की हस्तियों के साथ ही देश की नामी-गिरामी हस्तियों की भी शादी का गवाह बन चुका है। इस पहले देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी भी उदयपुर में हुई थी। जिसमें देश दुनिया के कई जाने पहचाने कलाकार उदयपुर पहुंचे थे।

 

खबर 6– जनता सेना ने 08 पंचायत समिति व 07 जिला परिषद के साथ ही  भीण्डरवल्लभनगरकुराबड़ सहित 8 पंचायत समितियों में उतारे 54 उम्मीदवार

Udaipur. जनता सेना राजस्थान की चुनाव समिति ने सोमवार को पंचायती राज चुनाव 2020 के अधिकृत उम्मीदवारों को हरी झंडी दे कर नामांकन दाखिल करवाए हैं। जनता सेना ने भीण्डर, वल्लभनगर, कुराबड़, गोगुन्दा, मावली, सलूम्बर, जयसमंद, सेमारी पंचायत समिति में उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं 07 जिला परिषद सीटों पर भी  उम्मीदवार उतार कर नामांकन भरे गए हैं। इसी के साथ जनता सेना ने 8 पंचायत समितियों में अपना दबदबा कायम करने के लिए बड़ा दांव खेला है। हालांकि कुराबड ,वल्लभनगर , भिंडर पंचायत समिति में जनता सेना किंग मेकर बनकर उभर सकती है। वही बचे पंचायत समितियों में जनता सेना भाजपा कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ सकती है।   जनता सेना प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा ने बताया कि जनता सेना राजस्थान ने पंचायती राज चुनाव 2020 की तैयारियां पूरी करते हुए 09 नवंबर 2020 सोमवार को उदयपुर जिले की विभिन्न पंचायत समिति के सदस्य चुनाव एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए अधिकृत उम्मीदवारों की  घोषणा की और नामांकन भरवाए हैं। जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के दिशा-निर्देश पर चुनाव समिति ने अनुमोदित कर सूची जारी की।

 

खबर 7 – पूर्व प्रधान चावड़ा ने उड़ाई कांग्रेस की नींदस्वयं सहित 10 समर्थकों ने ठोकी ताल निर्दलीय नामांकन भरे।

Udaipur. उदयपुर जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों चुनावी अखाड़ा बनी हुई है भिंडर पंचायत समिति क्षेत्र की 19 सीटों के लिए। मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। यहां पर भाजपा कांग्रेस के साथ ही जनता सेना मैदान में है तो वही कांग्रेस से बगावत होना तय माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस के बड़े नेताओं की मान मनोहार बाकी है। इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन वर्तमान स्थिति पर नजर डाली जाए तो भिंडर   पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए 10 सीटों पर कांग्रेस के पूर्व प्रधान पति कुबेर सिंह चावड़ा के नेतृत्व में  10 चावड़ा समर्थकों ने  निर्दलीय नामांकन दाखिल कर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। हालांकि भाजपा व जनता सेना  को भी इनसे नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही कांग्रेस की धड़कनें तेज हो गई है यह सभी निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से ही ताल्लुक रखते हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है।  ऐसे में कांग्रेस को बगावत का डर सताने लगा है। कांग्रेस की पूर्व प्रधान पति कुबेर सिंह चावड़ा को मनाने के लिए कांग्रेस के बड़े दिग्गज लग सकते हैं।  इसी के साथ सोमवार को  48 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं जिसमें अभी तक 19 सीटों पर  कांग्रेस से 24, भाजपा से 23, जनता सेना से 20 व 16 निर्दलीयों ने नामांकन दाखिल किए हैं। जनता सेना ने अपने 19 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस और भाजपा में गुटबाजी के डर से अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। सोमवार को वार्ड 18 धारता चारगदिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कुबेर सिंह चावड़ा ने अपने सैकड़ों समर्थकों और अपने खेमे के 10 निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। बुधवार को नामांकन पत्र वापसी के बाद सिंबल आवंटन किए जाएंगे। अब देखना यह होगा कि कौन रहेगा मैदान में और कौन लोटे का अपने घर की ओर देखने वाली बात होगी। हालांकि अभी तक यही कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई भी अपना नामांकन उठाने को तैयार नहीं है लेकिन ऊंट किस ओर करवट बैठेगा वह कहा नहीं जा सकता है क्योंकि यह राजनीति है

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/ZkLzrPWxelc

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

Previous articleनर्सिंग कर्मि और शिक्षा कर्मि ने किया प्रदर्शन || Wagad Post Bulletin || 09-11-2020 || Cbc News Rajasthan
Next articleनकली घी बनाने वाली फेक्ट्री का हुआ भांडाफोड़, भूमि का इकरारनामा और रजिस्ट्री में बड़ा झोल || Wagad Post Bulletin || 10-11-2020 || Cbc News Rajasthan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here