post news . भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की योजनानुसार देश भर में नवमतदाता युवाओं को खेल के माध्यम से पार्टी में जोड़ने का नया प्रयोग लागू करने जा रही है।28 सितम्बर शहीदे आजम भगतसिंह की जयंती से लेकर 24 नवम्बर गुरु नानकदेव जयन्ति के मध्य 38 दिनों तक देश भर में भाजपा अपने नवमतदाताओं को और 16 से 25 वर्ष तक के युवाओं को कबड्डी के खेल से जोड़ भाजपा उन्हे आने वाले समय के लिए तैयार करने जा रही है।इसी क्रम में भाजपा शहर जिला उदयपुर की बैठक शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें प्रतियोगिता संयोजक देवनारायण धाबाई,श संयोजक कन्हैयालाल धाबाई, रणजीतसिंह दिगपाल,सत्यनारायनसिंह,युवामोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़ ने संबोधित किया।

संयोजक देवनारायण धाबाई ने पूरी रचना बताते हुए कहा कि सर्वप्रथम भाजपा में कार्य करने वाला कार्यकर्ता अनुशासन,मेलजोल से रहने,सबको साथ लेकर चलने की भावना से कार्य करे इसके लिए कबड्डी जैसा खेल संगठन ने चयन कर युवाओं को इसके माध्यम से पार्टी में जोड़ने की योजना बनाई है।इसमें प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो टीम बनेगी जिसमे प्रत्येक में 9 खिलाड़ी होंगे जिनकी उम्र 16 से 25 वर्ष की होगी।यह प्रतियोगिता 7 से 9 अक्टूम्बर तक सम्पन्न करनी होगी।यह से विजयी टीमो का मण्डल स्तर पर मुकाबला होगा जो 27 से 29 अक्टूम्बर तक सम्पन्न करना होगा।मंडलो से विजयी टीमो का मुकाबला जिला स्तर पर4 से 5 नवम्बर तक आयोजित करने होगा तत्पश्चात राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम मुकाबले होंगे।
सहसंयोजक कन्हैयालाल धायभाई ने प्रदेश संगठन की सम्पन्न बैठक में लिए गए निर्णयों और इन प्रतियोगिता के नियम कायदे,स्थान चयन,बैनर, पोस्टर और सभी आवश्यक निर्देश प्रदान किये।शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने तय समय सीमा ओर दिए गए निर्देशों की पालना के साथ युवा मोर्चा के द्वारा प्रत्येक बूथ पर अनुशासन,मर्यादा,खेल भावना के साथ पार्टी के मण्डल अध्यक्षो एवम उनकी टीम कक सहयोग लेते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने की बात कही।उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर 16 से 25 वर्ष के नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्यक्रम युवा मोर्चा ने अभियान के रूप में चल रखा है।उन्ही में यह प्रतियोगिता करानी है।सत्यनारायनसिंह ने भी खेल के बारे में विचार रखे,प्रदेश उपाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़ ने प्रदेश बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को संगठन द्वारा किट प्रदान किये जायेंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश जीनगर, मण्डल अध्यक्ष चंचलकुमार अग्रवाल, अतुल चण्डालिया,दीपक बोल्या,गिरीश शर्मा,नन्दलाल वैद,अमृत मेनारिया,दिनेश धायभाई,युवा मोर्चा महामंत्री मोहन गुर्जर,गोपाल जोशी,मांगूसिंह रावत,आशीष कोठारी,हेमन्त दया,नितिन जैन,जगदीश गौड़,वैभव भंडारी,महेशपुरी गोस्वामी,महेंद्र भगोरा,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Previous articleपेट्रोल के दामों में वृद्धि, बढाती महगाई को लेकर उदयपुर कांग्रेस का प्रदर्शन
Next articleबांसवाडा में ठेकेदार से सरपंच ले रहा था रिश्वत – एसीबी से एन मोके पर धर दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here