भाजपा नेता की दबंगई बीच रोड में खड़ा कर दिया अतिक्रमण

Date:

IMG-20140929-WA0012

उदयपुर २९ सितम्बर ( का.स.) । निकाय चुनाव क्या आ रहे हैं, भाजपा बोर्ड जाते-जाते ऐसे ऐसे काम कर रहा है, मानों अगली बार आना ही नहीं हो। शहर के संकरे इलाके छोटी ब्रह्मपुरी स्थित भाजपा नेता ने अपने फायदे के लिए आसपास के लोगों को मुसीबत में दाल दिया और अपने घर के आगे की जमीन पर अतिक्रमण कर नगर निगम से मुहर और लगवा दी |
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता लोकेश द्विवेदी ने अपने घर के बाहर सडक़ पर करीब 20 फीट तक अतिक्रमण कर वहां पौधे रोप दिए। इसके बाद नगर निगम ने उस पर मुहर लगाते हुए उन पर ट्री गार्ड और लगाकर उनके अतिक्रमण को पुख्ता कर दिया।
क्षेत्रवासियों के अनुसार गत दिनों हुई बोर्ड बैठक में महापौर रजनी डांगी ने बहुत जोर-शोर से कहा था कि जनहित के काम इस बोर्ड ने बहुत किए हैं और जनता का बहुत समर्थन मिला है। जनहित के तो पता नहीं लेकिन पार्टी के नेताओं के हित के जरूर काम हुए हैं। निगम के कार्यक्रमों में समाजसेवी द्विवेदी से आए दिन कार्यक्रमों का शिलान्यास और लोकार्पण कराया जाता रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वैसे ही इलाका संकरा है। इस पर द्विवेदी ने घर के बाहर पौधे रोपकर उन पर ट्री गार्ड और लगवा दिए। पहले जहां चौपहिया वाहन आसानी से निकल जाता था, वहां अब काफी परेशानी आएगी। मोहल्ले वासियों ने बताया कि उनके घर के आगे की खाली जगह में रात को मोहल्ले वासी अपने चर पहिया वाहन खड़े करते थे जिनको दूर रखने के लिए द्विवेदी ने अपने पावर का इस्तेमाल कर सड़क को ही गार्डन बना दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Victory Real money during the All of our On-line casino Enjoy Now!

ContentTotally free Choice BlackjackMore Mobile Gaming KnowledgeInternet casino the...

Best 20 Online casinos inside United states of america Greatest Casino Web sites to possess Great Blue casino 2025

PostsBetter Gambling enterprise Web sites 2025 Greatest Casinos on...