मस्जिद और चर्च बचाएगी बीजेपी !

Date:

shri_rajnath_singh10
राजनाथ ने क्रअन्य समुदायञ्ज से की हिंदुओं की भावना समझने की अपील
नई दिल्ली। बीस साल पहले जिस पार्टी के सक्रिय आंदोलन और भागीदारी से अयोध्या की बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी आज आम चुनाव से पहले उसी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मस्जिदों को बचाने का संकल्प लिया है.
उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी मस्जिदों और गिरजाघरों की रक्षा करने के लिए आगे आएगी.
प्रेस से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा, “मस्जिद पर भी यदि किसी वर्ग का कोई व्यक्ति आक्रमण करेगा तो भारतीय जनता पार्टी उस मस्जिद की रक्षा के लिए भी आएगी. गिरजाघर पर भी यदि कोई आक्रमण करने की कोशिश करेगा तो उसकी रक्षा के लिए भी भारतीय जनता पार्टी आएगी.”
उन्होंने अलबत्ता “अन्य समुदाय” के लोगों से हिंदू समाज की भावनाओं को समझने की अपील भी की है और कहा है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ माना जाता है. उन्होंने कहा कि हर धर्मावलंबी की आस्था और विश्वास के केंद्र की रक्षा करना मानव धर्म है और यही भारतीय धर्म भी है. ये पूछने पर कि अगर वो प्रधानमंत्री बने तो उनकी पाँच प्राथमिकताएँ क्या होंगी, राजनाथ सिंह ने कहा कि “मैं काल्पनिक प्रश्न का उत्तर नहीं देता और प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनना, केवल इतना ही मेरे जीवन का उद्देश्य नहीं है.” लेकिन अगले ही वाक्य में उन्होंने कहा, “राजनीतिक क्षेत्र में जब मैं काम कर रहा हूँ तो जो भी भूमिका मिलेगी, जो भी ईश्वर को मंज़ूर होगा, उसे सही तरीक़े से निर्वाह करने अथवा इस राष्ट्र के लिए योगदान करने में जो भी हो सकता है वैसी भूमिका हमारी होगी.”
बीजेपी के पूरे चुनाव प्रचार से राम जन्मभूमि का मुद्दा इस बार सिरे से ग़ायब है. पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक बार भी अयोध्या नहीं गए. आखिरी इसकी वजह क्या है? आखिरी भारतीय जनता पार्टी मंदिर मुद्दे पर ख़ामोश क्यों है? सत्ता में आने पर क्या वो राम मंदिर बनाएगी?
इन सवालों के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा, “कोई भी राजनीतिक पार्टी मंदिर या मस्जिद नहीं बनाती. जहाँ तक राम जन्मभूमि का प्रश्न है हाई कोर्ट ने एकमत से फ़ैसला दिया है कि अयोध्या में जहाँ रामलला विराजमान हैं वहीं राम का जन्म हुआ.” राजनाथ सिंह पिछली लोकसभा में दिल्ली के पास ग़ाजिय़ाबाद से चुने गए थे लेकिन इस बार वो इस सीट को छोड़कर लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं. ख़बरें हैं कि बीजेपी सांसद रहे लालजी टण्डन को लखनऊ से हटना पड़ा है और इस कारण वो काफ़ी नाराज़ हैं.राजनीति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा और बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हुई विस्तृत बातचीत के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने गुजरात दंगों के लिए मोदी को जि़म्मेदार ठहराए जाने के ग़लत बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

20 Awesome Gorgeous Slot Wager A real income United kingdom

PostsAwake so you can €a lot of, 150 Free SpinsMore...

Enjoy Queen Cashalot Jackpots 100 deck the halls online slot percent free

PostsDeck the halls online slot | Progressive Jackpots Content:...

20 Very Hot Slot Games Totally free Enjoy: Trial by EGT Free and for real Money

PostsEquivalent GameSuper Sexy - modern - enVery Hot Position...