उदयपुर में हुआ ब्लास्ट तीन मंजिला मकान ही उड़ गया .

Date:

उदयपुर पोस्ट . बेडवास के गायत्री नगर में गुरुवार की शाम को एक मकान में एसा ब्लास्ट हुआ कि तीन मंजिला मकान ही ढह गया . जब ब्लास्ट हुआ उस वक़्त घर में ना मकान मालिक मोजूद थे ना ही कोई किरायदार मोजूद था. आशंका जताई जा रही है कि ब्लास्ट गैस सिलेंडर फटने से हुआ है लेकिन एक गेस सिलेंडर सही सलामत मलबे में से निकला, पुलिस मामले की जांच कर रही लोगों ने ब्लास्ट के ठीक पहले कीसी युवक को मकान के बाहर निकलते हुए और चिल्लाते हुए देखा था कि मकान में ब्लास्ट होने वाला है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने उस युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है .

यह विडियो भी देखिये 

https://www.youtube.com/watch?v=ofl9yschybc&t=7s

बेड़वास के गायत्री नगर निवासी भंवर सिंह पुत्र बालू सिंह शक्तावत के मकान में गुरुवार शाम ब्लास्ट हो गया। तब घर में कोई नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई। हालांकि बाहर से गुजर रही दो राहगीर महिलाएं जख्मी हुई हैं। पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया एलपीजी सिलेंडर फटना सामने आ रहा है, लेकिन ऐसा कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिला है। मलबे से एक सिलेंडर सुरक्षित निकला है। आसपास के लोगों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि इसे दो किलोमीटर दूर प्रतापनगर चौराहे तक सुना गया। पूरी कॉलोनी मेंं झटका महसूस किया गया। क्षतिग्रस्त मकान के सामने ही एक दुकान का शटर टूट गया और कुछ घरों में बर्तन गिर गए। मौके पर पूरी कॉलोनी आ जुटी। दो थानों की पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस भी आई। किसी के दबे होने की आशंका में देर तक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चला। हालांकि कोई हताहत मलबे में नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि भंवर सिंह अपने बेटे फतह सिंह और प्रहलाद सिंह के साथ यहां रहता है। वह ट्रक ड्राइवर है और पत्नी विष्णुकुंवर घर में आटा चक्की चलाती है। शाम को विष्णुकुंवर बड़े बेटे फतह सिंह के घर गई थी। मकान के बाहरी हिस्से की दुकान ट्रांसपोर्ट कंपनी को किराए दे रखी है, जो बंद थी। किरायेदार तीन छात्र भी किसी दोस्त के घर थे।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- युवक चिल्लाते हुए निकला था घर से दूर रहना… और 10 मिनट बाद धमाका
आसपास के लोगों का कहना है कि घटना से पहले कोई युवक शक्तावत के घर से भागते हुए निकला था। वह चिल्ला रहा था कि घर से दूर रहना, ब्लास्ट होने वाला है। इसके 10 मिनट बाद धमाका हो गया। सूत्रों के अनुसार इस युवक को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन पुष्टि नहीं हुई है। क्षेत्रवासियों का अनुमान है कि डेटोनेटर से घर में ब्लास्ट किया होगा, क्योंकि मलबे में एलपीजी का एक सिलेंडर सही सलामत मिला है। घर वाले भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि उनके पास एक ही सिलेंडर था या या दो। बताया जाता है कि भंवर और छोटे बेटे प्रहलाद के बीच सुबह घर को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद भंवर काम से निकल गया। घटना के बारे में लाेगों से पता लगने के बाद भी वह देर रात तक नहीं लौटा था। इधर, फतह सिंह मौके पर आया, लेकिन प्रहलाद नहीं था।
आशियाने काे मलबे में तब्दील देख बिलखती विष्णुकुंवर (बाएं) और मलबे से निकला एलपीजी सिलेंडर।

पुलिस ने बताया कि मलबे से एक सिलेंडर निकला है। पुलिस घरेलू विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि यह विस्फोट का कारण नहीं हो सकता। एफएसएल टीम शु़क्रवार सुबह घटना स्थल का मुअायना और जांच करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Bankroll Management Secrets: How to Play Longer and Win More

Managing your bankroll is the single most powerful skill...

Bankroll Management Secrets: How to Play Longer and Win More

Managing your bankroll is the single most powerful skill...

Bankroll Management Secrets: How to Play Longer and Win More

Managing a bankroll is the single most important skill...

Bahis Casino

Contents Canlı Casino Sitesi Bahiyasal Geçerli Lisansı Casino Eğlenceler PinUp Casino Favori Slotlar Bahis...